11 Web Development Course In Hindi

Join Us On Telegram

जितने भी बिज़नेस आजकल ऑनलाइन अपना व्यापार कर रहे है उन सभी को एक वेबसाइट की जरूरत पड़ती है क्योंकि उन्हें पता है की वेबसाइट कितना जरूरी है उनके बिज़नेस को ऑनलाइन ग्रो करने के लिए. इसी मांग को देखते है काफी लोग web development सीख रहे है लेकिन कई लोगो को यह पता ही नही है की इस स्किल को कैसे और कहां से सीखे? अगर आपके भी यही सवाल है तो बने रहिए इस आर्टिकल में।

आज के इस आर्टिकल में best web development course in hindi के बारे में बताया है जिसके द्वारा आप यह स्किल सीख सकते है. इंटरनेट में ढूंढने पर कई web development course  मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कौन सा आपके लिए है. ऐसे भी अगर आप किसी गलत कोर्स में enroll करते है तो आपका समय और पैसे दोनो बर्बाद होंगे. इसी समस्या को दूर करने के लिए आज इस आर्टिकल में मैंने beginner से लेकर advanced level तक सभी कोर्स की जानकारी दी है. इनमें से आप अपने अनुसार कोई भी चयन कर सकते है.

11 Best Web Development Courses In Hindi

web development courses

Web develpment एक growing industry है. यह स्किल्स की मांग काफी अधिक है जो लगातार बढ़ते ही जा रही है ऐसे में यही आप इसे सीख लेते है तो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

इस आर्टिकल में मैने 11 best web development course के बार में बताया है. इनमें से कुछ कोर्स फ्री है कुछ के लिए पैसे देने पड़ते है.

Computer Programming

जब कभी भी कोडिंग या प्रोग्रामिंग सीखने की बात आती है तो khan academy प्लेटफार्म के बारे में आपने जरूर सुना होगा. यह बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते है. 

जिन लोगो को प्रोग्रामिंग एकदम नही आता है और वे सीखना चाहते है तो उनके लिए शानदार course साबित हो सकता है. Khan Academy में आपको HTML, CSS, Python, और अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के basic fundamental पर ध्यान दिया जाता है। इसके साथ ही गेम डिजाइनिंग, SQL, इत्यादि की भी जानकारी मिलती है.

Beginner के लिए यह कोर्स पहला कदम है जिसके जरिए वे web development की ओर आगे बढ़ते है. कोर्स से आपको काफी कुछ चीजें सीखने मिलेगी. सबसे अच्छी यह बात है की यह सब बिल्कुल फ्री है.

The Easiest Way To Learn to Code: Pro

इसमें पहले HTML और CSS के कुछ lessons है उसके बाद अन्य दूसरे programming language जैसे python, SQL सिखाया जाता है. web development से संबंधित सभी आवश्यक fundamental concepts की जानकारी सीखने मिलती है. यह कोर्स लगभग की अवधि 30 हफ्तों की है. जिसे आप अपने समय के अनुसार पूरा कर सकते है. हालांकि, यह एक premium कोर्स है जिसके लिए  कुल $39.88 / महीना देना होता है.

Learn Web Development (Mozilla) 

कोर्स में आपको learning lessons द्वारा सीखने तो मिलेगी ही साथ में उससे जुड़े resources भी दिया जाता है जिससे आपको additional concepts विस्तार से जानने में मदद मिलेगी. चाहे आप कोडिंग में नए है या थोड़ी बहुत जानकारी है, यह कोर्स सभी के लिए है. एक और जरूरी बात इस कोर्स के बार में की इसमें अधिक वीडियो नही मिलते है बाकी के दूसरे कोर्स की तुलना में. यानी अगर आप reading करके कोडिंग सीख सकते है तो यह कोर्स आपके लिए सही रहेगा. यह कोर्स बिल्कुल फ्री में मिलता है. 

Web Developer Bootcamp

एक और शानदार Web development course जो Udemy प्लेटफार्म की तरह से आता है. जिन्हे भी अपना करियर web development में बनाना है उनको इस कोर्स से बहुत सारी valuble चीजें सीखने मिलेगी. इसमें लगभग 64 घंटे का वीडियो कोर्स कंटेंट साथ ही साथ 116 dowloadable resourse मिलता है. जो कुछ भी आपने सीखा उसकी pratice के लिए कुल 62 exercises मिलता है जिसको पूरा करने पर आपकी स्किल और बेहतर होगी. कोर्स में कोर्स में Javascript, HTML, CSS3, AJAX, आदि सिखाई जाती है. कोर्स पूरा करने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलता है.

यदि आप कहीं जॉब लेने जाते है उस दौरान यदि आपके पास ये सर्टिफिकेट होगा तो काफी मदद मिलेगी. कई लोग है जिन्हे web develpment में कुछ नहीं आता है लेकिन इस कोर्स द्वारा उन्होंने अच्छी तरह से सीखा और अपना अच्छा करियर भी बनाया. अगर आपको भी वेब डेवलपमेंट में अपना करियर बनाना है तो यह course आपकी बहुत मदद करेगा. यह प्रीमियम कोर्स की कीमत $149.99 है.

Javascript Fundamental

Web development सीखने के लिए javascript महत्वपूर्ण प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. जिसे आप udemy प्लेटफार्म पर मिलने वाले इस फ्री कोर्स से सीख सकते है. इसमें कई lessons है हर एक lesson में  valuble जानकारी मिलती है. कोर्स की शुरुआत में javascript के basic fundamental सिखाया जाता है. ताकि आगे बताई जाने वाले चीजें बेहतर समझ आ सके. कोर्स में अधिक ध्यान javascript की लर्निंग के ऊपर दिया गया है. अगर आपको javascript शुरू से सीखना है तो आप इस कोर्स की ओर जा सकते है. 

Programming Fundamental With Python 

Python एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तमाल सिर्फ web development में ही नहीं बल्कि  A.I और data analytics में भी होता है. काफी कंपनी में python की मांग बढ़ रही है. यह कोर्स आपको Udemy प्लेटफार्म पर है. इसमें Looping statement, Decision making जैसे python के basic concept बताए जाते है. 

कोर्स को लगभग 10 – 10 मिनट के छोटे छोटे lessons में टॉपिक के अनुसार बांटा गया है. ताकि हर एक चीज़ समझ आ सके. जिनको भी Python सीखना है उन्हे यह कोर्स जरूर करना चाहिए.  

HTML, CSS and Javascript for Web Developer

यह फ्री कोर्स Coursera प्लेटफार्म पर मौजूद है. इसमें HTML, CSS और Javascript के basic tools को इस्तेमाल करना सिखाया जाता है जो एक web development के दौरान जरूरी होता है. Javascript से एक fully functionality web application कैसे बनाया जाए, ये भी स्किल सिखाई जाती है. कोर्स में HTML5 और CSS3 के fundamental की जानकारी मिलती है. इस कोर्स को Yaaken Chalkin ने बनाया है.

इस कोर्स को 4.7 की rating मिली है जो ये बतलाता है की कोर्स कितना बेहतरीन है. लगभग 7 लाख से अधिक लोग कोर्स में enroll कर चुके है. इसके साथ ही कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है.

Javascript Algorithm and Data Strutures

अगर किसी को javascript का algorithm और उसका data struture सीखकर इस langauge में एक्सपर्ट बनना है तो यह कोर्स बहुत जरूरी है. जो आपको बिलकुल मुफ़्त मिलता है लेकिन इसके अंदर मिलने वाली जानकारी शानदार है. जो आपकी मदद करेगा एक बेहतरीन web developer बनाने में. 

Advanced Web Developer Boot Camp

यह एक paid कोर्स है जिसकी कीमत $124.99 रखी गई है. इसमें लगभग 34 घंटे का वीडियो कंटेंट और 121 downloadable resources मिलता है. इसके साथ कोडिंग की pratice के लिए 18 exercise भी है जिसके जरिए आपकी बहुत मदद होगी अपनी स्किल को बेहतर करने में. कोर्स पूरा करने के बाद certificate भी मिलेगा है जिसे आप अपने resume strength के तौर पर रिज्यूम में लगा सकते है. 

इसमें advanced web technologies जैसे Redux, React 16, CSS Flexbox, AJAX, इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है. इन सभी को professional bootcamp intructor सिखाते है जिन्हे कोडिंग में सालो का अनुभव है. Advanced CSS, Advanced Javascript, NodeJS, भी सिखाई जाती है जो काफी कम कोर्स में देखने मिलता है.

आपको HTML और CSS की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए. तभी आप जान पायेगा की variable कैसे create होता है, arrays, functions और looping javascript के द्वारा. इसलिए बेहतर होगा की आप ऊपर बताए गए web development course से HTML & CSS सिख ले उसके बाद ही यह कोर्स को देखे. 

C50’s Web Programming with Python and Javascript

इस कोर्स में fundamental सिखाया जाता है. इसमें in -depth जानकारी मिलती है designing, web apps implementing, Javascript और SQL के बारे में. इसके साथ ही आपको APIs create करना और उसका इस्तेमाल करना सिखाया जाता है. कोर्स में कई advanced lessons भी है. पूरे कोर्स की अवधि 12 हफ्तों की है. ऑनलाइन में मौजूद यह सबसे लोकप्रिय web development course है. कोर्स को 9 lectures में भांटा गया है. हर एक lecture का समय 1 से 2 घंटे का है.

इसमें कुछ प्रोजेक्ट मिलता है जिसमें आपको खुद की वेबसाइट बनानी पड़ती है. जितनी भी जानकारी है सभी फ्री है. कोर्स पूरा करने पर आपको  वेबसाइट बनाने की स्किल आ जाती है. 

Understanding Web Devolopment: A Beginner Guide to the Web 

एक और बेहतरीन web development course जो आपको basic चीजें सीखती है जिसकी जानकारी होनी चाहिए यदि आप वेब डेवलपमेंट की ओर जाना चाहते है. कोर्स से आप समझ जाएगा की web development कैसे काम करता है? और आपको साफ साफ पता चल जाएगा की इस in demand skill का इस्तेमाल अपने करियर में कैसे करे?

कुछ टॉपिक जैसे Frontend vs. Backend, WordPress, MYSQL, PHP, इत्यादि सीखने मिलती है. कोर्स पूरा करने पर आप सर्टिफिकेट भी ले सकते है फ्री में. यह कोर्स Skillshare प्लेटफार्म में मौजूद है जिसको आप सीधा वेबसाइट से या app डाउनलोड कर अपने फोन से ही access कर सकते है.

आज अपने क्या सीखा? 

उम्मीद करता हूं, मैने जो web development course in hindi की जानकारी दी है उससे पढ़कर आपको जरूर कुछ सीखने मिला होगा.

मैंने आपको इतने सारे web development course in hindi के बारे में बताया. जो भी कोर्स आपको अच्छा लगे, उसे देखे और अपनी journey शुरू कीजिए. इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह जानकारी सीखने मिले. इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप कॉमेंट करके बता सकते है.

इसे भी पढ़ेSoftware Developer कैसे बने?

1 thought on “11 Web Development Course In Hindi”

  1. यह फ्री कोर्स Coursera प्लेटफार्म पर मौजूद है. इसमें HTML, CSS और Javascript के basic tools को इस्तेमाल करना सिखाया जाता है muje Shikha na ha

    Reply

Leave a Comment