Paysense Personal Loan Kaise Le? पाए पूरी जानकारी

आजकल अनगिनत Online Loan Apps आ चुके है, जिसके जरिए loan पा सकते है। इनमें से कई Apps सही नही होती है, उनका इस्तेमाल करना भी सुरक्षित नही रहता है। वहीं कुछ ऐसी भी loan app है जिनको इस्तेमाल करना बिल्कुल सुरक्षित है, और जो सच में लोगो को आवश्यकता पड़ने पर लोन प्रदान करती है। उनमें से ही एक Instant loan app के बारे में हम आपको बताएंगे जिसका नाम है Paysense App, जो काफी भरोसेमंद Loan App है।

आपने शायद ये नाम कई बार सुना भी होगा, लेकिन इससे लोन प्राप्त कैसे करते है, इसकी प्रक्रिया आपको मालूम नही होगी। तो इसलिए आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Paysense Personal Loan Kaise Milta Hai तथा इससे जुड़ी और भी कई सारे जानकारी जैसे लोन में आवेदन करने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए, लोन के लिए कौन कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, तथा Paysense में लोन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया क्या है? इन सबके बारे में हमने बताया है, तो ध्यान से पूरा पोस्ट पढ़े। 

Paysense App Kya Hai 

Paysense एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जहां से जरूरत पड़ने पर तुरंत लोन मिला जाता है। Paysense App साल 2015 से लोगो को लोन प्रदान कर रही है।इसके लिए कोई बैंक नही जाना पड़ता है। घर बैठे बहुत ही आसानी से सिर्फ अपने का फ़ोन का इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर सकते है। आसान प्रक्रिया है।

इसमें आपका क्रेडिट या सिबिल स्कोर नही देखा जाता है। अब तक कई लोगो को Paysense App द्वारा लोन मिल चुका है। यह App पिछले काफ़ी सालो से मार्केट में मौजूद है। जब आपका लोन आवेदन स्वीकार हो जाता है, तो कुछ ही घंटों में लोन की राशि सीधा आपके दिए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

यहाँ से लोन पाने के लिए सबसे पहले आपको अपना KYC करवाना पड़ता है। भारत में आप चाहे कहीं पर भी हो, इसमें लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Paysense App की सबसे ख़ास बात यह है की ये RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है, यानी इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है। लोन के लिए आवेदन करने से लेकर आपके बैंक में लोन की राशि ट्रांसफर होने तक, ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे हो जाता है। Paysense कंपनी द्वारा आप अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।  

इसे भी पढ़े – क्रेडिट बी से लोन कैसे मिलता है? जाने पूरी जानकारी

Paysense Loan Details in Hindi 

App NamePaysense Loan App 
लोन राशि5 हज़ार से 5 लाख तक 
न्यून्तम मासिक वेतन20 हज़ार से अधिक
Processing Feesलगभग 2.5%
आयु सीमा21 से 60 वर्ष के बीच
Tenure3 महीने से 60 महीने तक
Who can ApplySalaried Person और Self – Employed
Interest Rate16% से 36% वार्षिक ब्याज दर 
App Download5 मिलियन से अधिक 

Paysense Personal Loan Kaise Le Online 2023  

अब हम देखेंगे की कैसे आप Paysense में लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया बहुत आसान है। नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है, जिसे ध्यान से फॉलो करे। 

1. सबसे पहले Paysense App ओपन करना है। अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करे, उसमें एक OTP आयेगा, जिसे डालकर मोबाइल नंबर verify कर लेना है।  

2. अब आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे अपना नाम, जन्म तिथि, पता, इत्यादि ये सब सही से दे देनी है। 

3. उसके बाद एक नया Page आयेगा। इसमें Employment Type के नीचे दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला “Self Employed” और दूसरा “Salaried” अगर आप कहीं नौकरी करते है, और वहां से हर महीने सैलरी आती है, तो पहले वाले पर क्लिक करना है। लेकिन यदि आपका खुद का कोई बिजनेस है तो दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। 

4. इसके बाद आपको अपनी मासिक वेतन बताना पड़ता है, की हर महीने आप कितनी कमाई होती है। फिर अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और साथ मे अपना Address और पिन कोड भी।  

5. अब आपने जो जानकारी दिया था, वो इस पेज में दिख जायेगा। अगर कुछ गलत रहता है तो आप जानकारी को बदल भी सकते है। सब सही होने पर सबमिट पर क्लिक कर दें। 

6. इसके बाद Paysense App की टर्म एंड कंडीशन को accept कर लेना है। फिर आपने द्वारा दी गई सभी जानकारी को Verify किया जाता है। साथ में आपका सिबिल स्कोर भी देखा जाता है जिसके अनुसार लोन मिलता है। 

7. अगर आप लोन पाने के लिए Eligible है तो अगले पेज पर आपको इसका मैसेज दिख जाता है। जितना आप लोन लेंगे, उसके अनुसार ही EMI और ब्याज दर रहता है। अब आपको जितना लोन चाहिए, उसे सिलेक्ट कर ले। 

सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

Paysense Loan Eligibility

Paysense से लोन सिर्फ उन्ही को मिलता है जो इसके लिए योग्य (Eligible) है। कौन कौन लोन इस लोन में आवेदन कर सकते है, वो हमने आपको आगे बताया है। जो भी आवेदनकर्ता लोन के लिए आवेदन कर रहा है, उसकी एक आयु सीमा तय की है, तभी लोन में आवेदन कर सकेंगे। ये आयु सीमा 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच है। यह लोन सिर्फ भारतीय नागरिको के लिए ही है। इसके अलावा आपकी मासिक कमाई कम से कम 20, 000 रुपए होनी चाहिए, तभी लोन मिलेगा। 

Paysense में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज 

Paysense में जब लोन के लिए आप आवेदन करेंगे तो आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाते है जिसे हमें नीचे बताया है – 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • इनकम प्रूफ 
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस

Paysense Personal Loan Interest Rate

Paysense द्वारा लोन लेने से पहले सबसे जरूरी है इसमें लगाने वाला ब्याज दर। जिसके बारे में पता होना अनिवार्य है, ताकि लोन चुकाते समय कोई समस्या न आये। हालांकि, ब्याज दर कितना लगेगा, यह इसपर निर्भर करता है की लोन राशि कितनी है और वो कितने समय के लिए लिया जा रहा है। इसी के अनुसार यह ब्याज दर तय होता है। इसकी ब्याज दर प्रति माह 1.4% से 2.3% रहता है। जो की सलाना लगभग 16 % से लेकर 36% तक हो सकता है। 

Paysense Personal Loan Charges 

आप जितना भी लोन ले रहे है। उस कुल राशि का लगभग 2.5% तक आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देना पड़ता है। 

Paysense Customer Care Number

अगर लोन से संबंधित आपको कोई जानकारी लेनी हो या आवेदन करते दौरान परेशानी आती है तो 

इनके कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क करके सहायता ले सकते है। 

Email – support@gopaysense.com

Paysense Personal Loan की अवधि क्या रहती है?

लोन प्राप्त करने के के बाद, उसे समय पर ब्याज समेत चुकाना भी अनिवार्य है। ऐसा नही करने पर आपके ऊपर अतिरिक्त चार्ज लागया जाता है जिसको देना होता है। 2 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीनो तक की अवधि मिलती है जिसके अंदर आपको ब्याज समेत पूरे लोन का भुगतान करना होता है।  

Paysense से मिलने वाले पैसे को किन कार्यों में खर्च कर सकते है? 

Paysense से लोन प्राप्त करने के बाद आप उस राशि का इस्तेमाल अपने किसी भी कार्य में कर सकते है। चाहे आप घर बनवा रहे हो, कोई गाड़ी खरीद रहे हो, यह किसी से कर्ज़ लिया है, उसे चुकाना हो, आप इन राशि का बिना किसी परेशानी का उपयोग कर सकते है। 

आज आपने क्या सीखा? 

इस पोस्ट में हमने Paysense App personal loan के बारे में समझा। पोस्ट को पढ़कर अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Paysense Personal Loan Kaise Lete Ha इस बारे में हमने पूरे विस्तार से बताया है, जिसके द्वारा अब आप आसानी से Paysense में लोन के लिए आवेदन कर सकते है। अगर फिर भी इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल है या समझने में कहीं पर परेशानी आ रही है, तो कमेंट में आप हमे बता सकते है।  

FAQs

क्या Paysense से लोन लेते दौरान क्रेडिट स्कोर प्रभावित करता है ?

हालांकि, Paysense से लोन प्राप्त करते वक्त क्रेडिट स्कोर उतना जरूरी नहीं है। लेकिन यदि आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करते है तो क्रेडिट स्कोर खराब पर प्रभाव पड़ता है। 

अप्लाई करने के कितने समय बाद लोन की राशि प्राप्त होती है? 

जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो उसके कुछ ही घंटों बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है। 

क्या Paysense App का उपयोग करना सही है?

हां, Paysense पूरी तरह से सुरक्षित है, क्योंकि ये RBI और NBFC के नियमो का पालन करता है, जिस पर आप भरोसा कर सकते है। 

Paysense के जरिए कितना का मिल सकता है?

यहां से आप 5000 रुपए से लेकर अधिकतम 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment