Kredit Bee Personal Loan Kaise Le

Join Us On Telegram

कई बार हमे अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास उतना समय नही होता है की बैंक में लोन के लिए आवेदन करे क्योंकि उस प्रक्रिया में लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में आप Instant loan Apps का इस्तेमाल करके लोन प्राप्त कर सकते है। बैंक की तुलना में यहां से लोन मिलना काफी आसान है।

आज हम आपको एक ऐसे ही बेहतरीन Loan App के बारे में बताएंगे, जिसका नाम है Kredit Bee जो पिछले कई सालों से लोगो को पर्सनल लोन प्रदान कर रही है। इस पोस्ट में हम आपको Kredit Bee Personal Loan Kaise Le In Hindi की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। इसके अलावा Kredit Bee कितने तरह के लोन देता है, लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज अनिवार्य है तथा कितना प्रतिशत ब्याज दर लगता है? ये सभी हमने आपको विस्तार से आगे बताया है।

Kredit Bee Personal Loan Kya Hai

Kredit Bee काफी प्रसिद्ध Instant loan app है जिसे साल 2018 को शुरू किया गया था, जिनका legal नाम Finnovation Tech Solution Private Limited है। इसके जरिए आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है। चाहे आप भारत के किसी भी स्थान में रहते है, इस App का इस्तेमाल करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। Google Play Store पर 10 मिलियन से अधिक बार इनके ऐप को डाउनलोड किया जा चुका है।

Kredit Bee App NBFC द्वारा अप्रूव्ड है जिसका इस्तेमाल करके लोन प्राप्त करना पूरी तरह से सुरक्षित है। ये कंपनी RBI के सभी नियमों व कानूनों का सख्ती से पालन करती है। Kredit Bee के जरिए आप 1000 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। 

Kredit Bee Personal Loan के प्रकार

Kredit Bee app में लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह जानना आवश्यक है की Kredit Bee कितने तरह का लोन देता है। फिर आप अपने जरूरत के अनुसार लोन ले सकते है, जिसके बारे में नीचे निम्न बताया है –  

Flexi Personal Loan

इसके तहत आप 1000 रूपर से लेकर 10 हजार रुपए तक का लोन ले सकते है। अगर आपका लोन Approved हो जाता है, तो कुछ ही घंटों में पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है। लोन वापस करने की अधिकतम अवधि 6 महीनो तक रहता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो 1 लाख रुपए तक का भी लोन प्राप्त कर सकते है। इस लोन में आवेदन करने के लिए आपकी सैलरी न्यूनतम 10 हज़ार प्रति माह होनी ही चाहिए, तभी आप लोन ले सकेंगे। छोटे मोटे खर्चों को पूरा करने के लिए Flexi Personal Loan बिल्कुल सही है।

Salaried Personal Loan

यह लोन खासकर नौकरी करने वाले लोगो के लिए है, जिसके जरिए 10 हजार से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपए तक का लोन ले सकते है। लोन को चुकाने की अवधि 3 महीने से 15 महीने तक का होता है, जिसके अंदर ब्याज समेत आपको पूरी राशि वापस कर देनी है। यहां से लोन प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम वेतन 15,000 रुपए होनी चाहिए, तभी लोन के लिए आप आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करते समय पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप दिखाना अनिवार्य है।

Online Purchase Loan

जैसा की नाम से ही मालूम हो रहा है, की इस तरह का लोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, इत्यादि से जब आप ऑनलाइन खरीदारी करते है। उसके भुगतान में इस्तेमाल किया जाता है।   

Kredit Bee Personal Loan Kaise Le In Hindi 

Kredit Bee से लोन लेना काफी आसान है कोई भी इन स्टेप को फॉलो करके लोन के आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकता है।

1. सबसे पहले अगर आपके फोन में Kredit Bee App नही है, तो Google Play Store से तुरंत इंस्टॉल कर ले।

2. Kredit Bee App ओपन करते ही यहां अपनी भाषा चुनने का विकल्प आएगा, अपने अनुसार आप भाषा चुनकर “Continue” कर दें। 

3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Sign Up” कर लेना है, फिर नीचे Continue पर क्लिक करे। 

4. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे डालकर Terms and Condition को क्लिक करके Continue पर क्लिक कर दे। 

5. फिर आपका Email Address मांगा जायेगा, उसे टाइप करके Continue पर क्लिक करे। ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद Kredit Bee App में आपका अकाउंट बन जायेगा। 

6. अब आपको Kredit App के homepage में आना है, यहां नीचे Check Eligibility का ऑप्शन मिलेगा, जिससे यह पता चलेगा कि आप लोन आवेदन कर सकते है या नही। 

अगर आप लोन में आवेदन के लिए Eligible है तो लोन की राशि आपको चुन लेना है। उसके बाद आपसे कुछ जानकारियां माँगी जाएगी, जिसे आपको सही से भर देना है। Kredit App से लोन स्वीकार होने के बाद लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।  

Kredit Bee से कितना लोन मिलेगा  

Kredit Bee के जरिए आप 1000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। और इस लोन की राशि का अपने किसी भी कार्य में इस्तेमाल कर सकते है। ये लोन की राशि आपके वित्तीय लेन देन पर भी निर्भर करता है। अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप अधिक लोन पा सकते है, वहीं अगर क्रेडिट स्कोर कम है तो लोन की राशि थोड़ी कम मिलेगी।  

Kredit Bee Personal Loan Eligibility 

Kredit Bee App हर किसी को लोन नही देती है। इसके लिए कुछ योग्यता होती है, जिसके होने पर ही आप लोन में आवेदन कर सकते है। ये सारी योग्यता कुछ इस प्रकार से है –

इस लोन के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते है, जिनकी आयु 21 वर्ष से अधिक है। साथ ही आपके पास आय का एक स्रोत होना चाहिए, तभी आप ब्याज समेत लोन वापस कर पाएंगे। आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति की ये सभी योग्यता है, उसके बाद ही उनका Kredit Bee App Personal Loan का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसके अलावा अगर सिबिल स्कोर 650 से अधिक है तो लोन मिलने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है। 

Kredit Bee Personal Loan Interest Rate 

किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से जब आप लोन लेते तो सबसे पहले यही सवाल आता है कि लोन लेने पर हमे कितना प्रतिशत ब्याज दर देना पड़ेगा, ये जानना बहुत जरूरी है। इससे जब आप लोन चुकाते समय आपको कोई समस्या नहीं आती है। अगर हम बात करे Kredit Bee Personal Loan में लगने वाले ब्याज दर की तो ये 12.29% प्रतिवर्ष से शुरू होता है और अधिकतम 29% सालाना तक जाता है। आपके सिबिल स्कोर और लोन की राशि के अनुसार ये ब्याज दर कम या अधिक भी हो सकता है।

Kredit Bee Loan प्रोसेसिंग फीज और अन्य चार्जेज

कहीं से भी लोन लेने से पहले यह अच्छे से समझ ले कि उसमें आपको कितना प्रोसेसिंग फीस या कितने तरह से चार्ज देना पड़ता है। जब आप यहां से लोन प्राप्त करते है तो इसके लिए आपको कुछ फीस देनी पड़ती है, जो की 2% से 15% के आस पास हो सकती है। इसके अलावा अगर आप लोन की किस्त देरी से चुकाते है तो आपके ऊपर penility चार्ज लगाया जाता है, तो इसलिए इस बात का ध्यान रखे में समय पर लोन की किस्त भर दे। इससे आप इस अतिरिक्त चार्ज देने से बच जायेंगे। 

Kredit Bee पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

क्रेडिट में लोन के लिए आवेदन करते वक्त सबसे पहले आपसे जरूरी दस्तावेज मांगे जाते है जिसके बाद ही आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इन दस्तावेजों के नाम निम्न है –

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पता प्रमाण के लिए बिजली बिल या गैस का बिल 
  • आय प्रमाण के लिए आपकी सैलरी स्लिप 
  • बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Kredit Bee Customer Care Number 

Kredit Bee के जरिए लोन लेने से संबंधित या आवेदन करते वक्त अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो इनके कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करके सहायता ले सकते है। 

Email Address – Help@KreditBee.In

फोन नंबर – 08044292200

वेबसाइट – https://www.Kreditbee.In/

निष्कर्ष  

उम्मीद करता हूं कि जो जानकारी हमने Kredit Bee Personal Loan Kaise Le In Hindi के बारे में बताया है, उससे आप लोन लेने की प्रक्रिया अच्छे से समझ गए होंगे। अगर फिर भी इस पोस्ट को लेकर आपके मन में किसी भी प्रकार का सावल है तो कॉमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सभी सवालों के जवाब देंगे। 

FAQs 

क्या एक साथ दो पर्सनल लोन लिया जा सकता है?

बिल्कुल नहीं, जब तक आप अपने पहले लोन का भुगतान पूरा नहीं भर देते है, तब तक दूसरे लोन के लिए आवेदन नहीं सकते है।  

Kredit Bee Personal Loan लेने के बाद उसका भुगतान कैसे करे? 

KreditBee से लिए गए पर्सनल लोन को ब्याज समेत वापस करने के लिए आप कई माध्यम जैसे Net Banking, डेबिट कार्ड और UPI के जरिये आसानी से कर सकते है। 

Kredit Bee से लोन मिलने में कितना समय लगता है ? 

अगर आपका लोन स्वीकार हो जाता है तो कुछ ही घंटों के अंदर लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।  

Leave a Comment