13 Free Content Writing Course In Hindi 

हालंकि, कई तरीके है अपनी स्किल्स बेहतर करने के. जिनमें से एक तरीका है ऑनलाइन कोर्स क्योंकि इसके जरिए उन अनुभवी लोगो से सीखने मिलता है जो सालो से वह काम कर रहे है.

जब आप ऑनलाइन सर्च करते है best online writing course तो कई courses मिलते है जिसे देख समझ नही आता की कौन सा कोर्स आपके लिए सही है. आपके पास यदि अच्छी राइटिंग की स्किल है तो आप ब्लॉगिंग भी कर सकते है क्योंकि इसमें राइटिंग की जरूरत होती है. 

कंटेंट राइटिंग मांग काफी है. कई कंपनियाँ अपनी सर्विस और प्रोडक्ट मार्केटिंग के लिए राइटिंग का उपयोग सबसे ज्यादा करती है. यही कारण है एक अच्छे कंटेंट राइटर जो बेहतरीन कंटेंट लिखे ऐसे लोगो की जरूरत हमेशा से रहती है. कंटेंट राइटिंग आप अपने जॉब के साथ ही कर सकते है और साइड इनकम के तौर पर कमाई भी कर सकते है. 

एक अच्छा कंटेंट लिखना भी स्किल्स है जिसे आप ऑनलाइन कोर्स द्वारा सिख सकते है. बहुत सारी ज़रूरी बातों का ध्यान रहना होता है अच्छा कंटेंट लिखने के लिए. अगर आप इस स्किल में अच्छे नहीं है 

तो ये ऑनलाइन कई कोर्स है जो राइटिंग स्किल्स सीखती है. आज इस आर्टिकल में मैंने 13 ऐसे content writing courses बताए है जो बिल्कुल फ्री है. तो शुरू से अंत तक आर्टिकल को पढ़े जिससे इन सभी कोर्स की पूरी जानकारी आपको मिल सके. 

सही writing course का कैसे चयन करे? 

एक कोर्स चुनने का सबसे अच्छा तरीका है की आपको पहले समझना होगा की आप कौन सी स्किल सीखना चाहते है. Technical writing, creative writing, legal writing, academic writing जैसे कई राइटिंग के प्रकार है इनमें से कौन सी skills सीखनी है. पहले ये सोच ले और उसी के अनुसार कोर्स देखना आपके लिए उचित रहेगा. 

ये writing course कहां मिलेंगे?

Courses के लिए ऑनलाइन कई प्लेटफार्म है जैसे Skillshare, Coursera, Udemy ये कुछ लोकप्रिय प्लेटफार्म है. बहुत लोग इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है नई स्किल सीखने के लिए. 

इनमें सभी प्रकार के कोर्स मौजूद है जैसे technical skills, soft skills, कम्युनिकेशन स्किल, इत्यादि. 

इसमें से कुछ कोर्स फ्री और कुछ paid होते है. शुरुआत आप फ्री से करे और advanced लेवल की जानकारी के लिए बाद में paid course की ओर जा सकते है. इस आर्टिकल में मैने सभी free writing कोर्स की बात की है.

इसी भी पढ़े Top Social Skills In Hindi

Content Writing Course In Hindi 

अब चलिए देखते है उन सभी राइटिंग कोर्स के बारे में और जानते है की आपको इनमें क्या सिखने मिलता है

Free Content Writing Course In Hindi 

Content Marketing: Blogging for growth

यह कोर्स beginner राइटर के लिए सही है. इसके काफी पॉजिटिव रिव्यू भी है जो इस बात का सबूत है की यह कितना शानदार कोर्स है.

यह कोर्स Single Grains के CEO और Growth Everywhere के फाउंडर Eric Sui ने डिजाइन किया है. हर राइटर को यह कोर्स देखना चाहिए अपनी राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए. 

लगभग 80 मिनट की में Eric Sui ने राइटिंग से जुड़ी महत्पूर्ण चीजों की बात की है  topic brainstorming करना, blogging writing style, topic idea इत्यादि शामिल है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है की ब्लॉग के लिए feature इमेज और शानदार हेडलाइन कैसे बना सकते है. इन सभी विषयों के बारे में आपको इस कोर्स में सीखें मिल जाएगा.

Become a better Blogger

Andrea Goulet द्वारा बनाया गया इस कोर्स में राइटिंग से संबंधित काफी अच्छी सिखाई गई है साथ ही कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग राइटिंग के बार में भी. Andrea Goulet की एक्सपर्ट लोगो की एक टीम भी है.

Content Marketing for B2B Enterprises 

यह कोर्स विशेष रूप से B2B कंपनी के लिए सबसे उपयोगी है. यह कोर्स फ्री में Udemy पर मिल जाएगा. 

इस कोर्स को William Flanagan ने बनाया है जो Audienti कंपनी की CEO और फाउंडर भी है. इन्हे बहुत अच्छी जानकारी है कंटेंट राइटर के बारे में. इन्होंने कई क्लाइंट के साथ काम किया है. कोर्स को 6 एस 6 सेक्शन में बांटा गया है. 

Essential of writing Content 

अगर आप राइटिंग में बिल्कुल नए है तो Girijian Raghavan द्वारा बनाई गई इस कोर्स से आपकी बहुत मदद होगी. एक घंटे के इस कोर्स में beginner राइटर को काफी अच्छी चीजें सीखने मिलती है. राइटिंग स्किल को कैसे बेहतर किया जाए. इसके लिए उपयोगी टिप्स भी बताई गई है. 

यह कोर्स udemy में फ्री में मौजूद है. कोर्स को आप देखे और बताई हुई बातों को अप्लाई करे ताकि आप एक अच्छे कंटेंट राइटिंग बन सके. 

Read this :- Game Developer Kaise Bane?

Content Marketing: Blogging for Business By LinkedIn 

यह content writing course आता है LinkedIn की तरफ से. जिसमें बताया जाता है की बिजनेस में ब्लॉगिंग कितना जरूरी है. ख़ासकर इसमें ब्लॉगिंग के बारे में अधिक बताया है की आप कैसे guest ब्लॉगिंग कर सकते है? अपनी खुद की टीम कैसे बना सकते है, इत्यादि. कोर्स के हर lessons में आपको कुछ न कुछ नया सीखने मिलता है. इस कोर्स के Instructor है Martin Waxman. लगभग 50 मिनट के इस कोर्स में ऑनलाइन मार्केटिंग, सोशल मीडिया कंटेंट प्रमोशन, और भी कई चीजें के बारे में बताया है जो आपकी स्किल बेहतर करता है.

Editing and Proofreading Masterclass By Skillshare 

जितना महत्वपूर्ण एक अच्छा कंटेंट लिखना है उतना है उसे proofread करना. कई बार कंटेंट लिखते वक्त छोटी-छोटी शब्दों में गलतियां हो जाती है, जिसे सही करना अनिवार्य है तभी वह कंटेंट बेहतरीन कहलाएगा. 

Proofreading में उन शब्दों को सुधारते हो जो कंटेंट में सही नही लग रहा है. तीन घंटे का कोर्स जिसके instructor Nitay L है. Proofreading से जुड़ी सभी जरूरी बातें बताई गई है, साथ ही कुछ ऑनलाइन टूल्स के बारे में भी जो proofreading के कार्य को आसान बनाता है. इसके अलावा freelancing के techniques सीखने मिलता है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सके अपने राइटिंग के बदले. 

Secret Sauce of Great Writing

40 मिनट के इस कोर्स में इसके Instructor जिनका नाम Shani Raja है. वो writing के fundamentals बहुत ही सरल भाषा में समझाते है. इसमें इन तरीकों की भी बात की गई है जो आपकी मदद करेगा अपनी राइटिंग स्किल को और अधिक बेहतर करने में. 

How to make a living Writing Articles By Udemy 

इस कोर्स से सीखने मिलता है किस तरह ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते है. कोई भी beginner जिन्हे अपनी राइटिंग से पैसे कमाने है तो उनके लिए ये कोर्स सही है. Mohammand Tahir Taous इस कोर्स के Instructor है जिन्होंने 2 घंटे के अपने इस कोर्स में freelance writing career कैसे बनाए? साथ ही उपयोगी वेबसाइट के उदाहरण दिए है जहां से आपको राइटिंग का काम मिलेगा. 

Technical Writing Course by Henry Harvin 

Content writing कई प्रकार होते है जिनमे से एक है technical writing. इसमें राइटर को टेक्नोलॉजी से जुड़ी मुश्किल से मुश्किल बातों को आसान भाषा में इस तरह से लिखना होता जिसे कोई भी पढ़कर समझ सकें. 

Technical writing में राइटर अगर अनुभवी होता है तो उसके लिए काम मिलना आसान रहता है. कोर्स में कई technique की बात की गई है और advanced tools जो राइटिंग के दौरान मदद करेगी उसे इस्तेमाल करना भी बताया गया है. अगर आप technical राइटर बनाना चाहते है तो यह कोर्स आपको जरूर देखना चाहिए जिसमें बहुत ज्ञान सीखने मिलता है.

Get Paid to write by Elna Cain

अगर आप एक freelancer कंटेंट राइटर बनना चाहते है लेकिन आपको समझ नही आता की कैसे और कहां से शुरू करे तो यह कोर्स बहुत अच्छा है. 

यह 6 दिनों का कोर्स है जो हर दिन आपने email में आता है. Elna Cain ने इस कोर्स को बनाया है जो की एक freelancer राइटर है. वो कई सालो से राइटिंग कर रही है. इन्होंने कई बड़ी बड़ी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखा है. 

कोर्स में फ्रीलांसर कंटेंट राइटर की एक पूरी गाइड बताई जाती है जिसे फॉलो कर आप एक अच्छे राइटर बन कर ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है. नई राइटर जो अपनी राइटिंग स्किल से पैसे कमाने चाहते है उन्हे यह कोर्स जरूर देखना चाहिए. 

Content Strategy Course By Hubspot 

यह कोर्स Hubspot academy की तरह से आता है जहां सभी वो technique सिखाई जाती है जो ज़रूरी है एक high क्वालिटी कंटेंट बनाने के लिए. content analysis से लेकर promotion और storytelling सभी स्किल बताई गई है. लगभग 3 घंटे का यह कोर्स है जिसमें कई instructors है Lindsay Thibeault, Sujan Patel, Justin Campion, AJ beltis, Corey Braccialini. जो ये स्किल्स सिखाते है. 

Online Creative Writing Classes (Skillshare) 

यह कोर्स आपकी मदद करेगा creative writing के बारे में समझने में. साथ ही tools और technique भी बताया जाएगा ताकि आपकी राइटिंग अच्छी हो सके. टॉपिक के आधार पर कोर्स को छोटे छोटे lessons में बांटा गया है. कोर्स द्वारा आप poetry, fiction, इत्यादि लिखने सीख सकते है. फ्री में मौजूद इस कोर्स में valuable बातें बताई गई है. 

English Writing Skill – Revised 

लगभग तीन घंटे के इस कोर्स में english writing skill पर अधिक ध्यान दिया गया है एक अच्छा कंटेंट वही होता है जो लोगो को समझ आ सके. अगर आप अपनी राइटिंग के दौरान grammer mistake करते है तो कोई भी उसे पढ़ना पसंद नही करेगा. जिन लोगो को इंग्लिश थोड़ी कमजोर है और वे अपनी बातों को सही से समझा नही पाते है तो उनके लिए यह बहुत उपयोगी कोर्स है.

आज आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया उन सभी free content writing course के बारे में जो आपकी स्किल को बेहतर करेगा। इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी best writing course in hindi के बारे में पता चल सके. 

अगर आपके मन मे writing course से संबंधित कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स में आप हमें बता सकते है. 

इसी भी पढ़े 11 Web Development Courses

3 thoughts on “13 Free Content Writing Course In Hindi ”

  1. बहुत जबरदस्त लेख है, शुरू कैसे करें, कृपया मदद करें।

    Reply
  2. बहुत सुंदर भाव से प्रस्तुत किया हैं।

    Reply

Leave a Comment