Learning Skills क्या होती हैं और इन्हे इम्प्रूव कैसे करे?

Join Us On Telegram

कुछ Skills ऐसी होती हैं जो हम सभी के लिए जरुरी होती हैं और ऐसी ही एक जरुरी स्किल Learning Skills भी हैं। Learning Skills के जरुरी होने का एक बड़ा कारण यह हैं की यह स्किल्स हमें चीजों को जल्दी से समझने में मदद करती है। इसके अलावा किसी भी तरह की पढाई के लिए हमरे पेशनेट बनाने का काम भी Learning Skills ही करती हैं।

लर्निंग स्किल्स के बारे में कहा जाता हैं की जिन लोगो के पास Learning Skills होती हैं वह हमेशा अन्य लोगो से आगे रहते हैं और यह बात काफी हद तक सही भी हैं। लेकिन अगर आप यह मानते हो की एक उम्र निकलने के बाद Learning Skills को इम्प्रूव नहीं किया जा सकता तो यह थोड़ा गलत होगा क्युकी यह पूरी तरह से आपकी रूचि पर डिपेंड करता हैं।

इस लेख में हम Learning Skills के बारे में ही बात करेंगे और ‘लर्निंग स्किल्स क्या होती हैं’ (What is Learning Skills in Hindi) और ‘लर्निंग स्किल्स को कैसे इम्प्रूव करते हैं’ (How to Improve Learning Skills in Hindi) अदि विषयो के बारे में जानेंगे।

लर्निंग स्किल्स क्या हैं? (What is Learning Skills in Hindi)

अगर सबसे सरल भाषा में Learning Skills को समझा जाये तो यह मुख्य रूप से वही स्किल्स होती हैं जो किसी चीज को पढ़ते या फिर समझते वक्त काम आती हैं। लर्निंग स्किल्स के अंतगर्त टाइम मैनेजमेंट स्किल्स, नोट-टेकिंग स्किल्स, इफेक्टिव तरीके से पढ़ने की तरकीबे, स्टडी करने की स्किल्स आदि शामिल होती हैं। इस तरह की स्किल्स जो लर्निंग या फिर कहा जाये तो किसी चीज को समझने या फिर किसी कॉन्सेप्ट को समझने में मदद करती हैं, Learning Skills कहलाती हैं।

अगर अपने पहले कभी सूना हो तो कई लोग का पढ़ने का तरीका अन्य से अलग होता हैं। हम यह भी कह सकते हैं की सभी लोग अपनी अपनी स्टाइल से चीजों को याद करते है तो यह उन लोगो की लर्निंग स्किल्स होती हैं। कम शब्दों में Learning Skills को समझा जाये तो यह वह स्किल्स होती हैं जो लोगो को सिखने या फिर याद करने में मदद करती हैं।

Learning Skills को इम्प्रूव कैसे करे? (How to Improve Learning Skills in Hindi)

लार्निंग स्किल्स वह स्किल्स होती है जो व्यक्ति के पास जीवन के हर मोड़ पर होनी जरुरी हैं चाहे वह छात्रावस्था में शिक्षा को लेकर हो या वृद्धावस्था में धार्मिक पाथो को लेकर बाकि युवावस्था में भी इन स्किल्स की प्रोडक्टिव वर्क में सख्त जरुरत होती हैं। काफी सारे  लोग अक्सर लर्निंग स्किल्स को लेकर यह सवाल पूछते हैं की आखिर लर्निंग स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करते हैं (Learning Skills Ko Improve Kaise Kare)! अगर सच बात की जाये तो यह आपके खुद के अभ्यास और अनुभव से ही अपने आप बेहतर होती चली जायेगी तो ऐसे में आपको पढ़ने पर और अभ्यास करने पर फोकस करना हैं।

लेकिन अगर आप Learning Skills Ko Improve करने के लिए Tips जानना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए लाभदायक हैं। इंटरनेट पर लम्बी रिसर्च और कुछ विद्वानों की बुक के माध्यम से हमने वह लिस्ट तैयार की हैं जिसके माध्यम से आप अपनी लर्निंग स्किल्स को बेहतर बना सकते हो। यह लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं:

ये भी पढ़े :-Numeracy skills क्या होती है ?

 critical thinking skills क्या होती है ?

अपनी लर्निंग रूटीन, लोकेशन और मेटेरियल को बदले

यह बात आपको थोड़ी अजीब लग सकती हैं लेकिन रिसर्चेस में यह बात साबित हुई हैं की अगर आप रोजाना किन्ही निश्चित जगहों, निश्चित समय और किसी एक ही मेटेरियल से पढ़ते हो तो इन चीजों में थोड़ा सा बदलाव करने से आपकी स्टडी अधिक इफेक्टिव हो सकती हैं। आप अपने घर में किसी दूसरे रूम में जाकर पढ़ सकते हो, स्कूल की लाइब्रेरी में किसी अलग जगह पर पढ़ सकते हो अपनी किताबो को बदल सकते हो, अपने साथ दुसरो के नोट्स को भी पढ़ सकते हो। इस तरह से आप अपनी लर्निंग स्किल्स को इफेक्टिव बना सकते हो।

रात को अच्छी नींद ले

आप में से काफी सारे ऐसे लोग होंगे जो इस विचारधारा के बलबूते पर जी रहे होंगे की रात में अच्छी पढाई होती है और रात में पढाई करके आप अधिक पढाई कर सकते हो। लेकिन शायद यह एक गलत अवधारणा हैं। अगर आप रात के समय पर अच्छी नींद नहीं लेते तो फिर अगले दिन आपके शरीर में वह जोश नहीं रहता जो रहना चाहिए जिससे की आपकी प्रोडक्टिविटी काम होती हैं यानि की आप ना तो ढंग से कोई काम कर पाते हो और ना ही पढ़ पाते हो। कहने का मतलब यही हैं की अपनी लर्निंग स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए आपको रात में अच्छी नींद लेनी होगी।

अपने पढ़ने के समय में स्पेस दे

अगर आप चाहते है की काम समय में आप ज्यादा चीजों को सिख पाए और आप इफेक्टिव तरीके से पढ़ सको तो इसके लिए आपको अपने स्टडी टाइम में थोड़ा स्पेस देना होगा। सरल भाषा में इस कॉन्सेप्ट को समझना चाहते हो तो यह उदाहरण ले सकते हो की आप लगातार दो घंटे पढ़ने की जगह 2 एक एक घंटे के सेशन में पढोगे तो आप उतने ही समय में अधिक पढ़ पाओगे और इस तरह से आपकी लर्निंग स्किल्स में भी इम्प्रूवमेंट होगी।

परीक्षाओ में रटना भी सही हैं

आपने काफी सारे लोगो को को यह कहते हुए सुना होगा की परीक्षाओ के समय में रटने से ज्यादा समझने में ध्यान दिया जाये तो अधिक बेहतर रिजल्ट प्राप्त किये जा सकते हैं लेकिन यह कितना सही हैं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता हैं क्युकी रटना भी काफी हद तक सही हैं। दरअसल चीजों को रटना सही नहीं हैं क्युकी रटी हुई चीजे दिमाग अधिक समय तक याद नहीं रखता लेकिन क्युकी यहाँ बात परीक्षाओ की हो रही हैं तो शायद रत्न भी सही है न क्युकी क्या पता आपकी लास्ट टाइम पर पढ़ी हुई चीज एग्जाम में आ जाये।

अपने आपका टेस्ट करना शुरु करे

लर्निंग स्किल्स को इम्प्रूव करने के लिए जितने भी तरीके हैं उनमे से ‘अपने आपको टेस्ट करना’ सबसे बेहतरीन तरीको में से एक हैं। अपने आपको टेस्ट करना एक मजबूत और साबित की हुई टेक्निक हैं जो आपकी लर्निंग स्किल्स को बेहतर बनाती हैं। अपना खुद का इम्तिहान लेने से जो सबसे बड़ा फायदा होता हैं वह यह होता हैं की आपको तुरंत पता लग जाता हैं की आप सही हो या फिर गलत हो। ऐसे में अगर आप अपनी लर्निंग स्किल्स को बेहतर बनाना चाहते हो तो अपना खुद का टेस्ट करना शुरू कर दे।

आज आपने क्या सीखा?

उम्मीद हैं कि हमारा लेख आपको पसन्द आया होगा। इस लेख मे हमने लर्निंग स्किल्स क्या हैं (What is Learning Skills in Hindi) और लर्निंग स्किल्स को इम्प्रूव कैसे करे (How to Improve Learning Skills in Hindi) जैसे विषयों पर बात की थी। सरल भाषा मे कहा जाए तो इस लेख में हमने उन 5 टिप्स की बात की जिनका उपयोग करते हुए आप अपनी लर्निंग स्किल्स को इम्प्रूव कर सकते हो।

2 thoughts on “Learning Skills क्या होती हैं और इन्हे इम्प्रूव कैसे करे?”

Leave a Comment