(Numeracy skills)वर्तमान में लगभग सभी क्षेत्रों में तेजी से कॉम्पटीशन बढ़ता जा रहा हैं। आज के समय मे सफल बनने के लिए और अपने जीवन को आसान बनाने के लिए केवल आपकी साधारण पढ़ाई और कॉलेज या यूनिवर्सिटी से मिलने वाली डिग्री काफी नहीं होगी क्योंकि वर्तमान में कंपनीया ना केवल आपके डिग्री बल्कि आपकी स्किल्स को भी देखती है। इसके अलावा अगर आप कोई व्यवसाय या स्टार्टअप शुरु करते हैं तो भी आपको काफी सारी जरूरी skills की जरूरत होगी।
वर्तमान में ऐसे काफी सारी skills है जिन्हें आपको जरूर सीखना चाहिए और उन्हीं में से एक Numeracy Skills भी है। काफी सारी कंपनियां और ब्रांड्स भी आज के समय में न्यूमेरेसी स्किल्स को एंप्लोई की एक जरूरी क्वालिटी मानती है। अगर आप उन लोगों में से एक हो जो नहीं जानते कि ‘न्यूमेरेसी स्किल्स क्या होती है और यह क्यों जरूरी हैं’ (What is Numeracy Skills in Hindi) तो यह लेख आपके लिए ही हैं।
न्यूमेरेसी स्किल क्या होती हैं? (What is Numeracy Skills in Hindi)
आज के समय मे गणित एक जरुरी विषय हैं। गणित मे काफी आरे लोग कमजोर होते हैं, लेकिन वह थोड़ी एडवांस गणित के कारण होते हैं। सामान्य गणित में हम सभी को बेहतर होना चाहिए ताकि हम हमारे रोजमर्रा के काम और ऑफिस वर्क आसानी से कर सके। कक्षाओ से बाहर असल दुनिया की प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए गणितीय जानकारी का उपयोग सहित व्याख्या और कम्यूनिकेट करने की एबिलिटी को ही न्यूमैरेसी स्किल्स कहते हैं।
न्यूमेरेसी में जोड़, बाकी, गुणा और भाग जैसे बेसिक गणित को समझने की क्षमता शामिल है। सरल भाषा मे न्यूमेरेसी स्किल्स को समझ जाए तो सामान्य जीवन की समस्याओं का हल करने के लिए गणित में मजबूत होना ही न्यूमेरेसी स्किल्स हैं। यानी कि बेहतर न्यूमेरेसी स्किल्स के लिए आपकी बुनियादी गणित मजबूत होनी चाहिये।
ग्राफिकल, स्पाटीएल और स्टेटिकल कॉन्सेप्ट्स को समझना और किसी के द्वारा तैयार किये गए डाटा को समझाने और असल दुनिया की विभिन्न स्थतियो पर लागू करने की क्षमता को न्यूमेरेसी स्किल्स में गिना जाता हैं। इस प्रकार की एडवांस स्किल्स आपके ऑफिस वर्क में काफी काम आती है।
न्यूमेरेसी स्किल्स में संख्याओं की सामान्य जानकारी, कैलकुलेशन करने की स्किल्स, बजट तैयार करने की क्षमता, सामान्य गणित प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की क्षमता, संख्याओं के बीच के सम्बन्धो को समझने का कौशल, ट्रेंड्स को समखने का कौशल और data analytics का मिजरमेंट करने की क्षमता आदि को गिना जाता हैं। इस प्रकार की स्किल्स ना केवल बेहतरीन नौकरी प्राप्त करना है बल्कि आपके काम को आसान बनाने में और आपके दैनिक जीवन में भी काफी काम आती है।
न्यूमेरेसी स्किल्स क्यों जरूरी हैं? (Importance of Numeracy Skills in Hindi)
Numeracy skills वर्तमान में सबसे जरूरी और आवश्यक स्किल्स में से एक मानी जाती हैं। भले ही बात आफिस वर्क की हो या फिर रोजमर्रा के दैनिक कार्यो की, गणित हमारे रोजाना काम होती हैं। ऑफिस में डाटा के एनालिसिस से लेकर और घर के कामो के लिए बजट तैयार करने तक न्यूमेरेसी स्किल्स आपके कामो को आसान बनाने में मदद करती हैं। न्यूमेरेसी स्किल्स में गणित को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाता हैं। न्यूमेरेसी स्किल्स का मतलब गणित पर मजबूती से हैं लेकिन इसमे गणित को समझना होता है और बुनियादी गणित का इस्तेमाल करते हुए अपनी दैनिक समस्याओ का समाधान करना होता हैं।
ये भी पढ़े :-personal development skills क्या होती है ?
न्यूमैरेसी स्किल्स को इंप्रूव कैसे करें? (How to Improve Numeracy Skills in Hindi)
Work Life और Regular Work दोनो में ही न्यूमेरेसी स्किल्स जरूरी होती है। इन Skills का उपयोग करते हुए काफी कुछ संसाधन हल किये जा सकते हैं। न्यूमेरेसी स्किल्स अपने दैनिक जीवन और गणित में आपकी रुचि से अपने आप इम्प्रूव होती हैं। लेकिन अगर आपकी न्यूमेरेसी स्किल्स अब तक कमजोर हैं तो आप कुछ टिप्स का उपयोग करते हुए इन्हें इम्प्रूव कर सकते हो। इसके लिए आपको स्टेप बाय स्टेप काम करना होगा। लेकिन कैसे चलिये जानते हैं:
आकलन करे आपको किस तरह की स्किल्स चाहिए :
न्यूमैरेसी स्किल्स कई स्तर की हो सकती है और आपको यह आकलन करना होगा कि किस स्तर की न्यूमेरेसी स्किल्स आपके काम आएगी। न्यूमेरेसी स्किल्स आपके उपयोग के अनुसार विभिन्न स्तर पर हो सकती हैं और यह ऑफिस में डेटा एनालिसिस से लेकर घर मे सामान्य बजट को तैयार करने तक आपके काम आ सकती हैं। यदि आपको Big Data को बेहतर ढंग से समझने और अपनी वर्क के अंदर फैसला लेने के लिए एक्सप्लेनैशन की आवश्यकता है, तो आपको डाटा और रिपोर्ट को समझने के लिए बेहतर मैथ्स नॉलेज होनी चाहिए। यदि आप एक Salesperson हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपना कमीशन गिनना आना चाहिये ताकि आप नुक्सान में ना जाओ।
एक ट्रेनिंग कोर्स चुने जो आपके लिए बेहतर रहे :
न्यूमैरेसी स्किल्स में पूरा खेल आपके गणित पर मजबूती पर टिका रहता है। अति skills को बेहतर बनाने के लिए आप को कम से कम बुनियादी गणित में दमदार होना पड़ेगा। इसके लिये आप कोई कोर्स कर सकते हो। आज के समय मे YouTube और इंटरनेट पर भी अपनी गणित को मजबूत करने और उसे सटीक बनाने के लिए विभिन्न Free और Paid Courses उपलब्ध हैं। कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जो Week में कुछ दिन क्लास लेते हैं और इस तरह के कोर्स करके आप अपन बेहतरीन समय प्रबन्धन कर सकते हैं।
प्रैक्टिस करे :
अगर आप गणित में बेहतरीन प्रबंध और पकड़ चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रैक्टिस पर करते रहना होगा। वर्तमान में अगर आप किसी जॉब इंटरव्यू में जाओगे तो वहां पर आपकी न्यूमेरेसी स्किल्स चेक करने के लिए आप से डाटा एनालिसिस या फिर आपके क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोई भी गणित का सवाल पूछा जा सकता है। ऐसे में आपको उस सवाल के बेहतरीन जवाब या फिर कहा जाए तो बेहतरीन प्रेजेंटेशन के लिए अपनी न्यूमेरेसी स्किल्स की प्रैक्टिस करते रहने होगी।
सवालों को तेजी से सॉल्व करना सीखें :
अपनी न्यूमैरेसी स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए आपको ना केवल काफी प्रैक्टिस करनी होगी बल्कि सवालो को तेजी से सॉल्व करना भी सीखना होगा। इसके लिए आप शार्ट ट्रिक्स का उपयोग कर सकते हो जिनके बारे में आपको इंटरनेट पर जानकारी मिल जाएगी। या फिर अपनी खुद की ट्रिक्स भी आप अपने अनुसार बना सकते हो। अगर आप सवालो को तेजी से सॉल्व करने लगोगे तो आपकी Numeracy Skills काफी बेहतर हो जाएगी।