ICT full form,ICT क्या है,ICT के क्या महत्व है?

Join Us On Telegram

( ICT ) Information and Communication Technology। ict meaning। ict in education

यह युग आधुनिक है, और इस आधुनिक युग में सब लोगों को टेक्नोलॉजी की जरूरत तो होती ही है।  और लगभग काफी जगहों में टेक्नोलॉजी ने अपना विस्तार काफी आगे बढ़ा लिया है।  ऐसे कई सारे क्षेत्र है जहां टेक्नोलॉजी के बिना काम काफी मुश्किल हो जाता है।  टेक्नोलॉजी को बनाया ही इसलिए गया था ताकि वह इंसानों का काम काफी आसानी और सरलता से करें जिससे इंसानों का काफी समय बच सके।  खासकर शिक्षण विभाग में टेक्नोलॉजी ने पिछले 10 सालों में काफी उन्नति की है।  कई सारे बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि टेक्नोलॉजी के बिना हमारा भविष्य काफी अधूरा रह जाएगा, क्योंकि बिना टेक्नोलॉजी के हम भविष्य में कुछ भी नहीं कर सकते। 

 इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक नया टॉपिक लाए हैं जिसका नाम है इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, जिसमें हम आपको इसके बारे में पूरी तरह से विस्तार में और  डिटेल में जानकारी देंगे।  अगर आपको भी ऐसे नहीं नहीं जानकारी जानने में बहुत अच्छा लगता है तो आप हमारे इस वेबसाइट को रोजाना विजिट किया करें जिसकी मदद से आप को रोजाना कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा।  तो चलिए शुरू करते हैं:- 

What is ICT?-ICT क्या है?

 जैसे ही आप आईसीटी का नाम सुनते हो आपके मन में एक सवाल तो जरूर ही आया  होंगा की आईसीटी क्या है? आईसीटी का फुल फॉर्म इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी।  जैसे अगर शुद्ध हिंदी में कहा जाए तो सूचना एवं संप्रेषण तकनीक ऐसा कहा जाता है।  इस टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने विचार यहां अपने भाव दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकते हो, वह भी काफी कम टाइम में। 

आईसीटी के मदद से आप अपने विचारों का आदान-प्रदान काफी आसानी से कर सकते हो, जिसमें आप अपने  विचारों और भावों को काफी आसानी से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचा सकते हो।  इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत बहुत सारे उपकरण आते हैं  जैसे:- रेडियो, टेलीविजन, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, मोबाइल फोन, टैबलेट, और कई सारी ऐसी चीजें जो हम रोजाना अपनी जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। 

 खासकर शिक्षा विभाग में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने अपना वर्चस्व स्थापित किया है,  क्योंकि शिक्षा विभाग में आईसीटी की एक बहुत ही अहम और जिम्मेदारी भूमिका है।  हम इस तकनीक के इस्तेमाल से शिक्षा को काफी सरल और आसान तरीके से लोगों तक पहुंचा सकते हैं।  यह तो हो गया कि आईसीटी क्या है? लेकिन अब हम इसकी महत्वपूर्णता और जरूरत जानेंगे। 

आईसीटी की जरूरत एवं महत्वपूर्णता

ऐसे तो मारो जीवन में आईसीटी की एक बहुत ही अहम और  काफी बड़ी भूमिका है।  मानव जीवन  में आईसीटी एक वस्तु बनकर नहीं बल्कि मानव जीवन का एक अंग बन कर रह चुकी है।  क्योंकि इसके बिना मानव का जीवन अधूरा हो जाता है।  आप मानव जीवन में कोई भी क्षेत्र ले कर देख लीजिए उसमें इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी   के बिना वह क्षेत्र  काफी अधूरा है। 

 चलिए अब हम जानते हैं कि आईसीटी क्या महत्वता है मानव  जीवन में। 

Importance of ICT | आईसीटी का महत्व?

वैसे तो मानव जीवन में आईसीटी की काफी अधिक और कई सारी महत्वता है लेकिन हम सभी को नहीं ले सकते, लेकिन हमने आपके लिए जो जरूरी है वही महत्वता ली है:-

  •  छात्रों का एक जगह ध्यान एकत्रित करने के लिए आईसीटी एक काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 
  •  शिक्षा विभाग में बच्चों को आसानी से पढ़ने के लिए और टीचरों को आसानी से पढ़ाने के लिए आईसीटी भी एक अहम रोल निभाती है। 
  •  कोरोना जैसे संकट में, ऑनलाइन एजुकेशन के माध्यम से आपने जो पढ़ाई की थी वह आईसीटी के माध्यम से ही हुई थी, अगर आज आईसीटी नहीं होता तो आप घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई ना कर पाते  जिससे आपके 2 से 3 साल आराम से बर्बाद हो जाते हैं। 
  • जिन छात्रों को पाठ्यक्रम याद करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है वह आईसीटी की मदद से काफी सरलता से और आसानी से पूरा पाठ्यक्रम अपने दिमाग में आसानी से याद कर सकते हैं। जिसका उपयोग विदेशी देशों में काफी मात्रा में किया जा रहा है, जल्द ही भारत में भी यह टेक्नोलॉजी पूरे स्कूलों में अपनाई जाएंगी। 
  • इसकी मदद से पढ़ाई  करते समय बच्चों को बोर नहीं होता और पढ़ाई में मन लगता है,  जिससे पढ़ाई  करने में काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलता है। 

यह तो हमने जान लिया कि आईसीटी की क्या-क्या महत्वता और जरूरत होती है, लेकिन अब इनकी कुछ खामियां भी है जिसे जानना आपको आवश्यक है। 

आईसीटी की खामियां

वैसे तो काफी कम मात्रा में आईसीटी की खामियां है, जिसमें से कुछ निम्नलिखित प्रकार के हैं:-

  • सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी खामियां आईसीटी की यह है कि इसके उपकरण काफी मांगे आते हैं जिसकी मदद से आम आदमी इसे खरीद नहीं सकता, जैसे कि प्रोजेक्टर इंटरनेट कनेक्शन मशीन और कई सारी अन्य चीजें हैं आईसीटी में जो कि काफी मांगी मांगी आती है, जिसे एक साधारण परिवार अफोर्ट नहीं कर सकता। 
  • आईसीटी का इस्तेमाल काफी कम जगह किया जाता है जिसकी मदद से सभी लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती, इसीलिए इसका विस्तार भारत में काफी धीमी से हो रहा है । 
  • इस तकनीक का इस्तेमाल कई सारे गलत गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भी किया जा रहा है जैसे कि कई सारे साइबर  क्राइम इसी टेक्नोलॉजी के मदद से किए जा रहे हैं जिसे रोकना काफी आवश्यक है। 

 क्योंकि टेक्नोलॉजी की बहुत सारे फायदे भी और नुकसान भी होते हैं लेकिन यह  पूरी तरीके से हमारी सोच और इस्तेमाल पर निर्भर करता है। 

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि आईसीटी  क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं।  यह काफी लाभदायक टेक्नोलॉजी है जिसका लाभ इंसानों को काफी हद तक मदद करता है, लेकिन इसे हमें सही जगह और सही वक्त पर ही इस्तेमाल करना चाहिए।  गलत हाथों में लग कर यह टेक्नोलॉजी काफी भयानक रूप ले सकती है जिसका खामियाजा इंसानों को भविष्य में उठाना पड़ सकता है। तो अभी से इस टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर रोक लगानी चाहिए, जिससे काफी कम नुकसान की आशंका हो। 

 अगर आपका भी कोई सुझाव हो  जिसे आपको किस आर्टिकल में डलवाना  है तो हमें कमेंट करें या फिर हमारे मेल पर अपना टॉपिक भेज दे, अगर हमें वह पसंद आया तो हम जरूर से अपने इस आर्टिकल में एडिट कर कर डाल देंगे। 

 अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करा करें ताकि उनको भी नहीं जानकारी हासिल  हो।  इस आर्टिकल के बारे में कोई भी शंका या सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें हम जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

ये भी पढे:-CDPO Full Form In Hindi | सीडीपीओ क्या है 

1 thought on “ICT full form,ICT क्या है,ICT के क्या महत्व है?”

Leave a Comment