Happy health India। happy health india login। happy health india products List। happy health india kya hai। happy health india certificate
आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जो पिछले कुछ सालों में काफी अच्छे ग्रो की है, यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसका नाम हैप्पी हेल्थ इंडिया मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड है। इस लेख में हम इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेंगे की यह कंपनी क्या काम करती है, इसके क्या क्या प्रोडक्ट है,और इसमें रजिस्टर करके आप कैसे पैसे कमा सकते हैं।
इन जैसे सभी सवाल जो आपके मन में उठ रहे होगे उसके जवाब हम आज के इस लेख में लेंगे तो अंत तक इसे जरूर पढ़ें।
What is Happy health India company? | हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी क्या है?
हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी, सन 2016 में रजिस्टर की गई थी। इसकी शुरुआत पंजाब के चंडीगढ़ से हुई थी। इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन TH HHI मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड इस कंपनी ने की थी।
हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी पूरी तरह से भारत में लीगल तरीके से काम कर रही है, और इसके कई सारे सर्टिफिकेट सौर डॉक्यूमेंट वेरीफाई है। यहां तक की यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग कंपनीज के लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है,और भारतीय सरकार द्वारा जारी सभी कानूनों का पालन करते हुए और कंपनी कई सालों से काम करती आई है।
इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट ज्यादातर हेल्थ सेक्टर से ही होते हैं, जो कि भारतीय आयुर्वेदा को बढ़ावा देने के लिए इस कंपनी की नींव रखी गई है।
हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेशन में लीगल तरीके से रजिस्टर की गई है, और फेडरेशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन में भी इस कंपनी ने अपना नाम दर्ज करवाया है।
Happy health India company Biodata | हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी बायोडाटा
Official Website | www.happyhealthindia.co.in |
Office Address | B-31, 129/247, St. No. 7, Guru Arjan Dev Nagar, Near Samrala Chowk, Ludhiana – 141008, Punjab |
Contact Info | 0161-5031026 |
Date of Registration | 1st of August 2015 |
CIN No. | U51909PB2016PTC040009 |
Directors & MD | Smt. Reema Jain (Dir.) & Sardar Santokh Singh (CMD) |
Paide up Capital | 5 Lakh |
Company CEO | Santosh Singh |
How to Join Happy Health India Business plan
हैप्पी हेल्थ इंडिया मैं जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बिना आप इस कंपनी से जुड़कर पैसे नहीं कमा सकते। कंपनी से जुड़ने के लिए आपको केवाईसी करनी आवश्यक है इसके लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। आपकी केवाईसी अप्रूवल होने के बाद आप इस कंपनी से प्रोडक्ट लेकर अपनी HHI आईडी को शुरू करवा सकते हैं। जिससे आपको आगे कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े और आप इस कंपनी से लाइफटाइम जुड़कर अच्छा रिटेल बिजनेस चला सकते हो।
Happy Health India Activation Plan
हैप्पी हेल्थ इंडिया ने आपकी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए एक्टिवेशन प्लान जाहिर किया गया है, जिसके मुताबिक आपको कम से कम 800 पीव्ही के प्रोडक्ट लेने आवश्यक है जिससे आपकी आईडी एक्टिवेट होगी। यह एक्टिवेशन प्लांट कम से कम तीन प्रकार के होते हैं, चलिए जानते हैं विस्तार से कौन से तीन तरह के एक्टिवेशन प्लांट हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी ने जाहिर कीये है।
एक्टिवेशन प्लान 1
प्लान के मुताबिक आपको 1750 रुपए का भुगतान करने के बाद 800 पीव्ही के 14 प्रोडक्ट मिलेंगे। इस पैकेज के साथ जॉइन करने के लिए आपको बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होगी जिसमें कि आपको वीकली कैपिंग 100000 तक मिल सकती है।
एक्टिवेशन प्लान 2
यह थोड़ा मेहंगा प्लान जिसमें आपको 5900 में 3000 पीव्ही के 19 प्रोडक्ट मिलेंगे। इस पैकेज के साथ ज्वाइन होकर आप 500000 तक की वीकली कैंपिंग पा सकते हो।
एक्टिवेशन प्लान 3
यह काफी नया एक्टिवेशन प्लान HHI ने जाहिर किया है, जिसके मुताबिक आपको कोंबो पैक लेना होगा इस पैकेज में आपको 650 में 12 पीव्ही के प्रोडक्ट मिलेंगे अगर आप यह प्लान तो आपको 600 पीव्ही के प्रोडक्ट मिलेंगे। शादी में अगर आप 1650 का प्लान लेते हो तो आपको 800 पीव्ही के प्रोडक्ट मिलेंगे।
Happy Health India Joining process
अगर आप भी हैप्पी हेल्थ इंडिया से जुड़ कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए फॉलोइंग स्टेप्स पूरी तरह से फॉलो करने होंगे ताकि आपको साइन अप करते समय कोई भी तकलीफ का सामना ना करना पड़े, अगर आपको फिर भी कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमें कमेंट करें हम जरूर से आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे।
चलिए जानते हैं हैप्पी हेल्थ इंडिया जॉइनिंग प्रोसेस के स्टेप्स:-
- से पहले आपको हैप्पी हेल्थ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है जिसका लिंक हमने आपको शुरुआत में ही प्रदान कर दिया था।
- वह आपको साइन अप का बटन दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक कर देना है और वहां से ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाती है।
- वह आपको रेफरल आईडी भी डालना है,और उसी के साथ आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि आपका नाम, आपका पता, आपका मोबाइल नंबर और ऐसी कई अन्य जानकारी आपको वहां डालनी है।
- डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस, और उनके रूल्स के मुताबिक आपको किसी भी एम एल एम कंपनी में जुड़ते वक्त आपको किसी भी प्रकार की फीस देनी नहीं है। लेकिन अगर आपको इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है तो उसके लिए आपको पे करना होगा।
- आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी सारी डीटेल कंपनी के पास वेरीफाई होने के लिए चली जाएंगे, आपके रिटर्ंस वेरीफाई हो जाती है, आपका अकाउंट हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में बन जाएगा।
- और इसी के साथ आपका हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, और आप इस कंपनी से जुड़कर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं, अब आप नीचे जान लेगी इनकम जनरेशन प्लान किया है इस कंपनी का।
Happy Health India Income Genration Plan
performance bonus | 10%-20% |
star fund | 4% |
Leadership Bonus | 13% |
super bonus | 15% |
travel fund | 2% |
bike fund | 2% |
car fund | 2% |
House fund | 2% |
loyalty fund | 4% |
direct sponsor | 7% |
rank bonus | 5% |
CB Bonus | 8% |
crown ambassador | 1% |
Happy Health India Product Deatils
हैप्पी हेल्थ इंडिया एक तरह का हेल्थ सेक्टर प्रोडक्ट बेचने का काम करती है जो कि ज्यादातर भारतीय आयुर्वेदा के अनुसार बनाए जाते हैं। जिससे हमारे शरीर को ना कोई नुकसान है, बल्कि उससे कई सारे बड़े-बड़े रोग दूर हो जाते हैं।
इस कंपनी का मिशन है कि लोगों को स्वास्थ्य और सेहतमंद बनाया जाए, ताकि लोग कम से कम बीमार पड़े और अपना जीवन कुशलता से मनाएं। और हर एक व्यक्ति को तो अच्छा और सेहतमंद जीवन की आशा होती ही है लेकिन कई कारण वर्ष वह पूरा नहीं हो पाता जिसके लिए हैप्पी हेल्थ इंडिया कंपनी मार्केट में आई है।
फिलहाल हैप्पी हेल्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास 530 से भी ज्यादा प्रोडक्ट है, जिसमें से करीब डेढ़ सौ प्रोडक्ट वह खुद बनाती है और बाकी के प्रोडक्ट दूसरी कंपनियों से इंपोर्ट करती है। आप इन प्रोडक्ट्स को रीसेल करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
कंपनी केवल हेल्थ सेक्टर में नहीं बल्कि कई अन्य सेक्टर में भी अपने प्रोडक्ट भेजा करती है जिसमें से कई सेक्टर के नाम कुछ निम्न प्रकार के हैं:-
- Health Products
- Food Products
- Bio Energy Products
- Garments Products
- Personal Care Products
- Home Care Products
- Agriculture, etc.
ऐसे कई अन्य सेक्टर के प्रोडक्ट है जो यह कंपनी आम नागरिकों तक पहुंचाती है, अगर आप चाहे तो किसी एक प्रॉपर सेक्टर्स को लेकर उसके प्रोडक्ट को रिसेल कर सकते हैं या तो आप सभी सेक्टर्स में वर्क कर सकते हैं।
ये भी पढे :-Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile
Gst no
Royal health India business plan