Finance Ai क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Join Us On Telegram

Finance Ai: रोबोटिक बनावट अथवा कृत्रिम तरीके से विकसित होने वाले दिमाग की या बौद्धिक क्षमता को Artificial intelligence कहाते है जिसको जाॅन मैकार्थी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की सहायता से इंसानों के कामों को आसान बनाने के लिए बनाया था जींस artificial intelligence finance ai मैं भी काम लिया जाता है

artificial intelligence finance AI कंप्यूटर साइंस की मदद से सभी इंसानों के श्रम को बहुत ही आसान कर के मैनुअल काम कराने के रूप में लिया जाता है जिससे कि इंसानों के किसी भी कार्य को robotics और automation engineering  द्वारा आसान बनाया जा सके

Artificial intelligence finance ai क्या है?

artificial intelligence से हम किसी भी रोबोटिक इंजीनियरिंग में इंसानों जैसे सोचने समझने व कठिन या सरल समय होने पर निर्णय लेने की क्षमता होती है लेकिन कहीं ना कहीं आपके जीवन में है बात जरूर आई होगी कि यह क्या है यह कैसे काम करता है और इसके साथ हमारे दैनिक जीवन में क्या उपयोग हो सकते हैं 

क्या इसका भविष्य हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी अच्छा होगा या artificial intelligence finance AI या फिर यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी खतरा बन सकता है हम आपको सारी बातें विस्तार से समझाते हैं

artificial intelligence or finance AI यह मानव द्वारा बनाया गया एक बहुत ही अच्छा और लाभदायक अविष्कार है 

जिसका यूज़ हाल ही में बहुत सारी फेमस कंपनियां कर रही है जिनमें से कुछ है टेस्ला की कार इलेक्सा गूगल असिस्टेंट और भी बहुत सारी एप्लीकेशन जो कि प्ले स्टोर पर अवेलेबल है जैसे हेमा जॉन और हॉटस्टार जैसे नेटफ्लिक्स एवं प्रौद्योगिक को के कुछ बेहतरीन उदाहरण भी उपलब्ध है जिनमें बहुत सारी साइंस फिक्शन साइंटिस्ट की मदद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस Artificial intelligence finance ai के साथ रोबोटिक और ऑटोमेशन इंजीनियर में भी काफी ज्यादा इसकी मदद से लाभ उठाया जा रहा है तथा आने वाले समय में इसका एक बहुत ही अच्छा बड़ा कैरियर है जिसमें फेसबुक के मेटा वर्ष में भी बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की है 

Ai Artificial intelligence

  • आप अपने दैनिक जीवन में अनेक प्रकार के स्मार्टफोन कंप्यूटर प्रिंटर को लैपटॉप उसके साथ में जिनमें अनेक प्रकार की चीजों का यूज करते हैं उनमें आप ज्यादातर चीजों में artificial intelligence ai का इस्तेमाल किया जाता है कि उन्हें ऑपरेट करना पड़ता है इसलिए हमें जरूरत है ऐसी मशीनों की जो बिना इंसानों की मदद के काम कर सके इसीलिए हम artificial intelligenceका सहारा लेते हैं
  • इंटरनेट पर अनेक प्रकार की वेबसाइट और स्टोर से के ऊपर भी artificial intelligence का इस्तेमाल किया जाता है इनमें सोचने समझने की असीमित क्षमता होती है जिससे उस केवल काम को नहीं करती जिससे उन्हें करना चाहिए हालांकि वह सभी प्रकार के कार्यों को आसानी से सरल कर देती है और एक बार उनको किसी भी कार्य को समझाने के बाद उन पर इंसानों की मदद की जरूरत भी नहीं पड़ती

Artificial intelligence AI important bases 

  • artificial intelligence designs
  • cloud computing
  • artificial intelligence programming 
  •  artificial intelligent based applications
  • network analysis
  • robotic artificial intelligence

Profits of artificial intelligence finance AI

artificial intelligence की अनेकों फायदे हैं जिसका मनुष्य exponential growth  को बढ़ाने और मशीनों की कैपेसिटी से अपने किसी भी काम को ज्यादा स्पीड में करने के लिए यूज़ किया जाता है जिसमें इंसानों का बहुत सारा समय बच सकता है

हम आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनेक फायदे हैं तभी इसकी आजकल सभी जगह पर चर्चा भी हो रही है लेकिन हम आपको बता दें कि यह उतना ज्यादा अच्छी बात भी नहीं है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा रोबोटिक मशीन हमसे ज्यादा हमारे बारे में जानती हैं और उसी के चलते गूगल एड्स और फेसबुक एड्स जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां एआई के द्वारा हमारे जैसे पसंद होने वाली चीजों को हमारे सामने ले आती है उसी प्रकार से या artificial intelligence अगर कभी गलत हाथों में पड़ गई तो उसका एक बहुत ही ज्यादा गलत यूज़ हो सकता है 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा मनुष्य अपने काम को computer science की मदद से बहुत ही आसान कर देती है जिसमें क्ष artificial intelligence machine खुद ही अपने डिसीजंस भी ले सकती है और सही गलत भी चुन सकती है 

Career in Google : गूगल में जॉब कैसे पाए?

Future of Artificial intelligence in Hindi

वैज्ञानिकों और फेमस सलाहकारों की माने तो Artificial intelligence आने वाला भविष्य है जिस में बड़ी और मशहूर कंपनियां इसका खूब फायदा उठा रही है जो कंपनियां यूजर्स का बड़े पैमाने पर डाटा चुरा कर रख लेती है और उसको कुछ पैसों के लिए मिलियंस आफ डॉलर्स में बेज देती है  

बहुत ही जल्द जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है एक न्यू जनरेशन के साथ में artificial intelligence की भी मांग बढ़ रही है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग अभी विदेशों में बहुत ही ज्यादा है और आने वाले टाइम पर इंडिया में भी बढ़ने  वाली है

बहुत से बहुत सारी रिसर्च और म जाने-माने वैज्ञानिकों का माने तो 2035 तक हाई टेक्नोलॉजी के द्वारा वित्तीय विकास दोगुना से भी ज्यादा हो जाएगा

 artificial intelligence के द्वारा रोबोट्स को ही नहीं उसके अलावा भी अनेक चीजों में यूज किया जा रहा है जिसमें से कुछ मुख्य है शेयर मार्केट ट्राफिक कंट्रोलिंग सर्जरी कृषि क्षेत्र रोबोटिक मोबाइल एप्लीकेशंस ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मे भी किया जा रहा है 

Applied AI ( अप्लाइड एआई ) 

इसी टेक्नोलॉजी का यूज करके हेमा जॉन की एलेक्सा गूगल का गूगल असिस्टेंट और टेसला की सेल्फ ड्राइविंग कार तथा अनेकों AI based applications

मैं यूज किया जा रहा है 

artificial intelligence जोकि इंसानों के सोचने तथा कार्य करने में अत्यधिक तेजी सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार की जा रही है जिसके बाद आप सभी लोग इन सॉफ्टवेयर का यूजर अलग अलग तरीके से कर सकते हैं जो कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा द्वारा लिखे जाते हैं

जैसे एलेक्सा द्वारा ऐमा जोन से कहकर कि एलेक्सा ऑर्डर शूज और वह शूज ऑर्डर कर देती है 

Game Developer कैसे बने? इसमें अपना करियर कैसे बनाए?

How Learn AI 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सीखने के अनेकों तरीके आपको इंटरनेट में और ऑफलाइन भी मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप लोग इसका फायदा उठा सकते हैं और अनेकों  एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर बना सकते हैं

  • interaction to artificial intelligence 
  • artificial intelligence for robotics 
  • machine learning
  • computation neuroscience
  • neural network for machine learning 

Career options in artificial intelligence 

वैसे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उत्पत्ति इंसानों के कार्यों को सरल बनाने और ज्यादातर कार्यों को आसान करने के लिए बनाया गया है परंतु इसमें भी आपके लिए बहुत सारी जॉब ऑफर्स मिल सकती है आने वाले समय में जिसमें आने वाले समय में यह भी माना जाता है कि आपको आर्मी में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैस रोबोटिक्स से लड़ाई कर सकते हैं जिसमें काफी अच्छा पद मिल सकता है उसके साथ ही एरोप्लेन में ऑटो पायलट ड्राइवर जो जैसा होता है उसी प्रकार से आने को रेलगाड़ियों में भी उसी ऑप्शन स्कूल नहीं आया जाएगा और अनेकों तरह से उसका फायदा उठाएंगे

  • Big data engineers
  • robotics programmer
  • robotics engineer
  • business development officer
  • machine learning engineer
  • search engine analytics
  • data scientist

और भी अनेकों पद है जो कि आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने पर इनकी जॉब मिल सकती है 

Important questions about artificial intelligence

क्या हमारा आने वाला भविष्य artificial intelligence पर चलेगा ?

हां यह सही है कि 2035 तक ज्यादातर चीजों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आ जाएगी 

क्या artificial intelligence आने से मनुष्यों की jobs चली जाएंगी ?

ऐसा नहीं है लेकिन इसके आने से ज्यादातर मजदूरों पर फर्क पड़ सकता है 

क्या artificial intelligence आने वाले भविष्य के लिए सही है या गलत है ?

हां यह बहुत अच्छा है लेकिन भविष्य का कुछ नहीं कह सकते जिस प्रकार दुनिया में अच्छे और बुरे लोग होते हैं तो कोई एक इंसान इसका बुरा इस्तेमाल भी कर सकता

Leave a Comment