Employability skills क्या होती है और हमारे जीवन मे इसका क्या महत्व है ?

Join Us On Telegram

हम सभी को यह बेहतर तरीके से पता हैं कि आज रोजगार पाना कितना मुश्किल हो गया हैं। पर तब भी कुछ लोग होते हैं जिन्हें नौकरी पाने में कोई ज्यादा मुश्किल नहीं होती।  

वे लोग कंपनी में जाते हैं एवं इंटरव्यू देते हैं तथा company या interview लेने वाला उन्हें नौकरी के लिए चुन लेता हैं ।  मानो वो कंपनी इन्ही लोगो को जॉब देने का इंतज़ार कर रही थी। और ऐसे भी लोग होते हैं जिन्हें बहुत प्रयासों के बाद भी किसी कम्पनी में जॉब नहीं मिलती। अगर मिलती भी  हैं तो वो जल्दी वहाँ से निकाल दिए जाते हैं या वो कंपनी में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पातें। 

जो लोग कंपनी में जाने से पहले या कम्पनी में जाने के बाद में बेहतर परिणाम नही दिखा पाते उनमे रोजगार कौशल या employability skills की कमी होती हैं। ये स्किल हर उस व्यक्ति में होनी चाहिए जो ज़िन्दगी में खुद को एक सफल इन्सान बनते हुए देखना चाहता हैं। आइये employability skills in hindi के ब्लॉग में इस स्किल के बारे में अच्छे तरीके से जानते हैं ताकि हम इस से मिलने वाले फ़ायदो से वंचित ना रहे ।  

रोजगार कौशल क्या हैं ? | What are employability skills in hindi

रोजगार कौशल या एम्पलोयाबिलिटी स्किल्स किसी व्यक्ति की वह आवश्यक स्किल्स, गुण, व्यक्तित्व या वैल्यू होती हैं जो उसे कार्यस्थल पर एक कामयाब कर्मचारी बनाती हैं !

यही कारण हैं कि interview लेने वाला आपकी इन स्किल्स को जानकार यह पता करता हैं कि आप उनकी कंपनी के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे। यदि उन्हें लगता हैं कि किसी व्यक्ति में ये स्किल्स नहीं हैं तो कंपनी ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर नहीं रखती क्योंकि ऐसा इन्सान उनके लिए अधिक फायदेमंद साबित नहीं होंगा।  

इन employability skills को enterprise skills, communication skills या workplace skills भी कहते हैं। 

Types of employability skills in Hindi (रोजगार कौशल के प्रकार)

रोजगार स्किल्स कई प्रकार के होती हैं। आइये जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण रोजगार स्किल्स के बारे में – 

  • Communication Skills 

हर संस्था चाहे, वो राष्ट्रीय हो या अंतरराष्ट्रीय अपने लिए ऐसा कर्मचारी चाहती हैं जिसकी communication skill बेहद अच्छी हो। जिस इंसान को यह पता हैं कि किस से क्या, और कैसे बातचीत करनी हैं ऐसा इंसान किसी भी कंपनी के लिय बहुत फायदेमंद हो सकता हैं। कंपनी के मालिक ऐसे काम करने वाले की तलाश में रहते हैं जिसमें लिखने की, बोलने की एवं बिना बोले ही दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता होती हैं। यदि आपमें communication skills  कूट-कूट कर भरी हैं तो आप किसी भी कंपनी में जल्द ही शीर्ष के व्यक्तियों में शामिल होंगे। 

कम्युनिकेशन स्किल्स में ये स्किल्स भी शामिल होती हैं – 

स्किल्स का ही हिस्सा हैं। अगर हम अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं । मतलब हमें अपनी इन सभी स्किल्स को बेहतर करना होगा।

 

  • Creative Skills

Critical Skills का मतलब  होता हैं किसी चीज को समझना, फिर उसका अच्छे से विश्लेषण करना और तब कही जाकर परिणाम पर आना। जब हम इस तरह से किसी समस्या का निवारण करते हैं तो गलती होने के सम्भावना बेहद कम हो जाती हैं। तथा यही एक कंपनी को चाहिए होता हैं कि उनके पास एक ऐसा employee हो जो किसी भी समस्या को बहुत अच्छे से हल कर सके बिना कोई गलती किये हुए। यदि आपने ऐसी स्किल हैं तो कोई भी कम्पनी आपको जॉब देने के लिए लाखो खर्च करने के लिए तैयार हो जाएगी। यदि आप में यह स्किल्स हो तो आप कंपनी पर बोझ नहीं बल्कि कंपनी के लिए संपत्ति बन जाते हैं। 

Creative स्किल्स में ही शामिल और स्किल्स –

  • Analytical Skills
  • Creativity
  • Problem Solving skills
  • Inductive Reasoning
  • Teamwork Skills 

आप कोई भी काम करते हो वहाँ आपके साथ काम करने वाले और लोग हमेशा रहेंगे। इसलिए आवश्यक हैं कि आप में team में काम करना आता हो व टीम से काम करवाना आता हो। साधारण सी बात हैं दुसरो कर्मचारियों के साथ आपसी तालमेल के साथ काम करना या उनसे विनयपूर्वक काम करवाना एक महत्वपूर्ण स्किल्स हैं। हर एक इन्सान जो किसी संस्था में आने वाले समय में काम करेगा या फिर अभी कर रहा हैं यह skills होनी बहुत जरूरी हैं। 

टीम वर्क स्किल्स अपने साथियों के साथ काम करना या उनसे काम कराना ही नहीं हैं यह इस से कुछ अधिक हैं। जैसे कि

  • Collaboration
  • Conflict Management
  • Managing Expectations
  • Professional
  • Authenticity
  • Ethics

Ethics एक बेहद ही जरूरी गुण हैं जो हर एक इन्सान में होना ही चाहिए। यदि आप एक कम्पनी में काम करते हो तो आप के लिए एथिक्स की वैल्यू बहुत अधिक बढ़ जाती हैं। एथिक्स एक बहुत बड़ा गुण हैं जिसमे अत्यंत सारी चीजे सम्मलित होती हैं। 

Ethics में शामिल कुछ स्किल्स – 

  • Conformity
  • Honesty
  • Empathy
  • Discernment

ये सभी गुण किसी व्यक्ति की आचार नीति को व्यक्त करते हैं जिनका employability skills में बहुत अधिक योगदान हैं। 

  • Computer Skills

शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो इस कौशल की महत्वता को नहीं जानता। इस internet के युग में आप कही भी हो कोई भी पैसे कमाने वाला काम करना चाहते हो कंप्यूटर स्किल्स वहाँ जरूरी होगी। किसी भी organization में interview लेने से पहले यह देखा जाता हैं कि उस व्यक्ति को कंप्यूटर का कितना ज्यादा ज्ञान हैं ? जिस आवेदक को कंप्यूटर का ज्यादा ज्ञान होता है उसके job पाने की आशंका अधिक होती हैं। 

Computer skills में सम्मलित स्किल्स – 

  • Microsoft Office Suite
  • Mobile Devices
  • Word Processing
  • Digital Calendar Management
  • Information and Communications Technology 
  • Email Management
  • Social Media
  • Search Engine Research

इस लेख में शामिल की गई ज्यादातर employability skills को आप अपने सहभागियों को देखकर सीख सकते हैं परन्तु computer skills  के लिए आपको अपना काफी समय निकालना होगा। बिना इस स्किल को सीखे आप किसी भी कंपनी के लिए शायद ही महत्वपूर्ण साबित हो। किसी जॉब में गहन कंप्यूटर के ज्ञान की जरुरत होती हैं पर अगर ऐसा नहीं हैं तो भी बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान तो होना ही चाहिए। 

Four best books to develop employability skills

  • Self-development and Professional Excellence

John Peter द्वारा लिखित यह किताब हर उस एक व्यक्ति के लिए बहुत अधिक उपयोगी साबित हो सकती हैं जो किसी कंपनी में जॉब कर रहा हैं। यदि आप सीखना चाहते हो कि दुसरे लोगो के साथ मिलकर काम कैसे किया जाता हैं व अपनी कार्यक्षमता में बढ़ावा कैसे किया जाता हैं ? तो यह किताब आपको जरूर पढनी चाहिए। इस किताब को पढ़कर ना केवल आप अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं बल्कि बहुत सारी रोजगार की स्किल्स भी सीख सकते हैं।

  • Developing Graduate Employability Skills : Your Pathway to Employment

यह किताब मैनेजमेंट प्रोफेसर Mercy V. Chaita द्वारा लिखी गई हैं। अगर इस किताब पर मैं आपको मेरी राय बताऊ तो इस से अच्छी किताब मुझे employability skills पर कोई नहीं लगी हैं यह सबसे बेहतरीन किताबो में से एक हैं। पर जैसे कि यह किताब बहुत शानदार हैं उसी तरह इसकी कीमत भी काफी ज्यादा हैं। आप अगर इस किताब को ख़रीदने की सोच रहे हैं तो आप इस किताब का Kindle Edition सस्ते में ले सकते हैं और इसे kindle app पर पढ़ सकते हैं। 

  • Soft Skills: An Integrated Approach to Maximise Personality

Sangeeta Sharma व Gajendra Singh Chauhan द्वारा लिखित सॉफ्ट स्किल्स पर यह किताब नौकरी कर रहे लोगो के लिए बहुत लाभदायक हैं। इस किताब को रोजगार व वर्तमान की पीढ़ी को ध्यान में रखकर लिखा गया हैं। अगर आप रोजगार के कौशल सीखने के लिए कोई किताब ढूँढ रहे हैं तो यह किताब आपकी इस तलाश को ख़त्म करती हैं। किताब में बताए गए स्टेप्स आपको कार्यस्थल पर एक बेहतर कर्मचारी बनाती हैं। 

 

  • The Ace of Soft Skills: Attitude, Communication and Etiquette for Success

इस किताब के लेखक Gopalaswamay Ramesh हैं। Gopalaswamay की लिखी गई इस किताब में आप कम्युनिकेशन को बेहतर बनाए के बारे में सीखते हैं आप यह भी सीखते हैं कि कैसे कम्युनिकेशन का बेहतर तरीका आपको कम्पनी में सभी कर्मचारियों से अलग बना देता हैं। इस किताब में हम सीखते हैं कि कैसे हम हमारे देश की companiyo में दबाब व इस्पर्धा के बाबजूद एक बेहतर परिणाम देने वाला कर्मचारी बन सकते हैं। यदि आपका कोई व्यवसाय हैं तो भी आपके लिए यह किताब बहुत काम आने वाली हैं इसलिए इसे एक बार जरूर पढ़े। 

यदि आप अपनी रोजगार की स्किल्स को बढ़ाना चाहते हैं ताकि आप एक अच्छी job पा सके व अपने workplace पर अधिक फलदायक कर्मचारी बन ससके तो आप ऊपर दी गई किताबो के नाम पर क्लिक करके कोई भी किताब खरीद सकते हैं। 

आशा हैं कि आपको हमारा employability skills in hindi पर यह ब्लॉग बेहद पसंद आया होगा। कृपया हमे comment करके बताए कि आप और कौन सी स्किल के बारे में जानना चाहते हैं तथा इस आर्टिकल को दुसरो से साझा करना ना भूले।

Leave a Comment