Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
Dogecoin Cryptocurrency

Dogecoin Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है ?

Posted on November 8, 2021February 16, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on Dogecoin Cryptocurrency क्या है और यह कैसे काम करती है ?

Dogecoin Cryptocurrency, Dogecoin kya hai: डोगीकॉइन cryptocurrency जिसमे पिछले महीने अक्टूबर में काफी उछाल देखा गया। जिसने इस करेंसी की market वैल्यू को और ज्यादा बढ़ा दिया है। आज हम इसी cryptocurrency के बारे में बात करने जा रहे है की आखिर इस digital cryptocurrency की शुरुआत कैसे हुई और कैसे ये दिन ब दिन और ज्यादा प्रचलित(famous) होती जा रही है।  

Table of Contents

  • Dogecoin है क्या? (Dogecoin Cryptocurrency kya hai)
  • dogecoin काम कैसे करती है?
  • dogecoin कैसे ख़रीदे?
    • dogecoin के uses 
    • Dogecoin और Bitcoin में अंतर (Dogecoin vs Bitcoin )
    • Dogecoin क्रिप्टो करेंसी का भविष्य 
    • dogecoin क्या है?
    • क्या dogecoin भारत में मान्य है?
    • dogecoin cryptocurrency को किसने बनाया?
    • dogecoin cryptocurrency किस टेक्नोलॉजी पर काम करती है?
    • dogecoin की market value क्या है?

Dogecoin है क्या? (Dogecoin Cryptocurrency kya hai)

dogecoin एक प्रकार की डिजिटल Blockchain करेंसी होती है। यानी ऑनलाइन उपयोग किये जाने वाला रुपया जिसे आप कही भी और कहीं से भी उपयोग कर सकते है। जो नाम है shiba inu ये उस doggy का नाम है जिसकी फोटो इस cryptocurrency के ऊपर लगी है। सॉफ्टवेयर engineers, Billy markus और Jackson palmer ने इस cryptocurrency को 2013 में बनाया bitcoin क्रिप्टो करेंसी का मजाक बनाने के लिए। 

dogecoin क्रिप्टोकरेंसी एक fun या meme के purpose से बनाई गई ताकि cryptocurrencies का मजाक बनाया जा सके। इसलिए cryptocurrency को मजाक में dogecoin कहने लगे।  उसका meme create करके यहाँ तक की इसकी वेबसाइट भी बना दी गयी।  और फिर finally इसको official cryptocurrency ही घोषित कर दिया। जैसा की हमने ऊपर बताया है की dogecoin cryptocurrency को “meme or joke” बनाने के लिए बनाया गया था।

dogecoin के बनने के ek se do महीनो के अंदर ही इसकी हर जगह ज़िक्र या चर्चा होने लगा aur ये काफी popular हो गयी। इसकी official website पर भी millions के करीब लोग आने लगे तभी जो इस करेंसी का मालिक है उसने इसे official currency घोषित कर दिया। मार्कस (billy markus) ने इस cryptocurrency को litecoin or luckycoin के base पर डिज़ाइन किया। इस cryptocurrency का कोड DOGE है और इसका symbol D है। आये दिन ये cryptocurrency सोशल मीडिया पर छाई रहती है। इस क्रिप्टोकरेंसी को “fun and friendly internet currency” भी जाता है ये इस बात का अभिप्राय देता है की इस क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत एक मजाक के रूप में हुई थी। 

Cryptocurrency Dogecoin cryptocurrency
किसने बनाई?(Founder)Billy Markus और Jackson palmer
कब बनाई?दिसंबर 2013 में 
कोड(Code) DOGE
dogecointechnology ब्लॉकचेन(Blockchain Ledger)
वेबसाइट(website) www.dogecoin.com 

dogecoin काम कैसे करती है?

आप dogecoin खरीदना(buy) चाहते है तो aapke लिए ये जानना बेहद important हो जाता है। की आखिर dogecoin क्रिप्टोकरेंसी काम kaise करती है, नीचे हम इसी बारे में जानेंगे – 

  • सभी cryptocurrency की तरह dogecoin भी ब्लॉकचेन(Blockchain Ledger) जैसी टेक्नोलॉजी 

पर काम करती है। 

  • ये blockchain ledger, एक तरह का digitally ledger होता है जो सभी transactions को एकदम सुरक्षित व उनका पूरा record रखता है। 
  • blockchain सभी cryptocurrency की बुनियाद होती है जिस पर हर digital currency निर्भर करती है।
  • dogecoin के blockchain ledger की कॉपी सभी dogecoin holders के पास होती है। जो हर नयी transaction से अपडेट होती रहती है। आप ये भी कह सकते है की dogecoin blockchain हर तरह की transaction का अपने पास रिकॉर्ड रखता है ताकि एक तरह से proof रहे।   

dogecoin कैसे ख़रीदे?

dogecoin खरीदना इतना मुश्किल नहीं है कोई भी इस digital cryptocurrency को ऑनलाइन cryptocurrency exchange से आसानी से खरीद सकता है। कुछ cryptocurrency exchange apps जैसे binance या kraken में कुछ डॉलर का फंड (funds) add करके कोई भी cryptocurrency खरीद सकता है या इन्वेस्ट कर सकता है। बहुत से ऐसे भारतीय apps है जहा से आप dogecoin cryptocurrency खरीद सकते है जैसे CoinDCX, Zerodha, buyucoin और Wazirx आदि। 

cryptocurrency buy करने के लिए सबसे पहले तो आप सब को मोबाइल के playstore से cryptocurrency से जुड़े download करने होंगे उसके बाद उनमे अपने बैंक की पूरी bank details add करनी पढ़ती है। और उसके बाद इनमे आप रुपए add करके cryptocurrency खरीद सकते है। और जब आपको लगे की आपको फायदा हो रहा है, तब आप खरीदी हुई cryptocurrency को सही दाम पर बेच कर रुपए कमा सकते है।

ये भी पढ़े :-NFT Token Kya Hai

dogecoin के uses 

डोगी कॉइन (dogecoin cryptocurrency) को आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते है –

  • डोगी कॉइन cryptocurrency को आप कही भी पेमेंट (payment) करने के purpose से भी इस्तेमाल कर सकते है। 
  • शॉपिंग (shopping etc.) करने के लिए भी इस cryptocurrency का उपयोग किया जा सकता है। 
  • घर से जुड़ा जरुरी सामान (household related products) या खाना खरीदने (purchase) के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है। 
  • आजकल वेबसाइट (websites) के domain name खरीदने के लिए भी डोगी कॉइन (dogecoin) cryptocurrency का अधिकतम use किया जा रहा है। 
  • dogecoin का यूज़ tipping में भी किया जाता है। उदाहरण के लिए dogetipbot, जिसका उपयोग twitch aur reddit जैसे social media platforms पर transaction के लिए किया जाता है। 

Dogecoin और Bitcoin में अंतर (Dogecoin vs Bitcoin )

डोगी कॉइन(Dogecoin)बिटकॉइन (Bitcoin)
इस cryptocurrency का price और cryptocurrencies से कम होता है।  ये सबसे महंगी cryptocurrency है। 
Dogecoin currency को बनाने के पीछे कोई मकसद नहीं था ये तो बस बिटकॉइन का मजाक बनाने के लिए बनायी गयी। बिटकॉइन cryptocurrency एक विश्वसनीय cryptocurrency है जो ऑनलाइन transaction आसानी से हो सके इसलिए बनाई गयी। 
Dogecoin currency बिटकॉइन के मुक़ाबले में अभी बहुत पीछे है और बहुत कम लोग इस cryptocurrency में invest करते है। bitcoin का नेटवर्क बहुत बढ़ा है और अच्छे से काम भी करता है। 

Dogecoin क्रिप्टो करेंसी का भविष्य 

इस साल इस cryptocurrency ने कई बार लोगो को फायदा दिया जैसे की april के month में इस क्रिप्टोकोर्रेंसी में उछाल देखा गया था। और अभी पिछले महीने भी पहले ज्यादा उछाल देखा गया जैसे की पहली अक्टूबर को Rs.16.48 था जो बाद में बढ़ के Rs.25.39 हो गया। यानी की अक्टूबर 2021 में dogecoin में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया।

ऊपर दी गयी जानकारी इस बात को दर्शा रही है की आने वाले समय में इसमें निवेश करने वालों को काफी फायदा होगा। 

dogecoin क्या है?

dogecoin एक प्रकार की डिजिटल करेंसी (digital currency) होती है। यानी ऑनलाइन उपयोग किये जाने वाला रुपया जिसे आप कही भी और कहीं से भी उपयोग कर सकते है। 

क्या dogecoin भारत में मान्य है?

जी नहीं, किसी भी प्रकार की cryptocurrency भारत में मान्य नहीं है। फिर चाहे वो dogecoin ही क्यों न हो।

dogecoin cryptocurrency को किसने बनाया?

Billy markus और Jackson palmer ने इस cryptocurrency को 2013 में बनाया bitcoin का मजाक बनाने के लिए, लेकिन ये इतनी मशहूर हो गयी की बादमे इसको


dogecoin cryptocurrency किस टेक्नोलॉजी पर काम करती है?

इस तरह की ज्यादातर cryptocurrency blockchain technology के द्वारा काम करती है।

dogecoin की market value क्या है?

dogecoin की market value कभी एक सी नहीं रहती हमेशा बदलती रहती है। फ़िलहाल इसकी मार्केट price $0.2693 है जो हर second बदल रहा है market के up down की वजह से।

क्या है ? Tags:dogecoin cryptocurrency kya hai hindi mein, dogecoin cryptocurrency kya hai in hindi, dogecoin kaise kharide, dogecoin kya hai, dogecoin price in india, dogecoin कीमत, dogecoin कीमत भविष्यवाणी

Post navigation

Previous Post: Online Courses By IIT | Certificate Courses सीखे free में
Next Post: Graphic Designer Kaise bane । कॉलेज, कोर्स, सैलरी

Related Posts

21st century skills in hindi 21st Century Skills क्या है और यह क्यों जरूरी है? स्किल्स
msme full form in hindi MSME से free में online course करे | Msme full form in Hindi क्या है ?
mera naam kya hai Mera naam kya hai-गूगल मेरा नाम क्या है क्या है ?
brain fingerprinting technology Brain fingerprinting technology क्या हैं और यह कैसे काम करती हैं? क्या है ?
Finance Management kya hai जानिए Finance Management क्या है और कैसे करे ? क्या है ?
emotional intelligence in hindi Emotional intelligence क्या होता है ? क्या है ?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile
  • Tron Thunder Token क्या है और कैसे काम करता है?
  • Pearlvine International की पूरी जानकारी-Login,Profile,Plan
  • Osmose Technology: Login Process, Profile, Plan
  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme