Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
business perposal

Business proposal क्या होता है और इसे कैसे लिखते है ?

Posted on June 21, 2022June 21, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on Business proposal क्या होता है और इसे कैसे लिखते है ?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपके पास Business proposal होना जरूरी है। Business proposal बिजनेस का प्लान या फिर उस बिजनेस का Blueprint होता है। इस प्रपोजल मैं बिजनेस का या फिर स्टार्टअप का हर एक चीज जैसे बिजनेस की जानकारी, बिजनेस का लक्ष्य, उन लक्ष्य को प्राप्त करने का तरीका, बिजनेस में कितना लागत लगने वाले हैं, मार्केटिंग स्ट्रेटजी और भी बहुत सारे पॉइंट लिखा रहता है, जो बिजनेस को आगे बढ़ने में मदद करता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग सीखेंगे Business proposal कैसे लिखे जाते हैं। तो चलिए जान लेते हैं एक अच्छा बिजनेस या फिर स्टार्टअप खड़ा करने के लिए बिजनेस प्लान कैसे लिखे जाते हैं। 

Table of Contents

  • Business proposal कैसे लिखे?
  • बिजनेस प्रपोजल की आवश्यकता
    • Business proposal क्यों जरुरी हैं?
    • बिजनेस प्रपोजल का मतलब क्या होता है?
    • Business proposal कैसे लिखे?

Business proposal कैसे लिखे?

बिजनेस को बड़ा करने के लिए एक अच्छा बिजनेस प्रपोजल बहुत ही गुरुत्व पूर्ण भूमिका निभाते हैं। और एक बेहतरीन बिजनेस प्रपोजल लिखने के लिए 5 पॉइंट को ध्यान में रखना होता है।

  1. Company Profile – जब कभी आप आपके स्टार्टअप के लिए कोई इन्वेस्टर ढूंढने की कोशिश करेंगे या फिर आपके बिजनेस का फ्रेंचाइजी देने की कोशिश करेंगे या फिर स्टार्टअप या तो बिजनेस के लिए बैंक मैं लोन लेने जाएंगे तब आपको एक सवाल का सामना करना पड़ेगा। वह सवाल है “आपका कंपनी का प्रोफाइल क्या है?” बिजनेस प्रपोजल के अंदर इसी सवाल के जवाब के रूप में आपकी कंपनी का पूरी जानकारी होना चाहिए जैसे आपकी कंपनी का नाम क्या है? कब स्थापित हुई? आपके कंपनी का उद्देश्य क्या है? आपकी कंपनी का फाउंडर या फिर कोई को- फाउंडर रहे तो उनके डिटेल्स होना जरूरी है। इन सारे सवालों के साथ अगर आप आपकी कंपनी का टर्नओवर, यह कंपनी का टारगेट ऑडियंस या फिर आप अपने बिजनेस के बारे में शॉर्ट डिस्क्रिप्शन देते हैं तो आपकी कंपनी के प्रोफाइल और भी ज्यादा मजबूत हो जाते हैं। 
  2.  निवेश – अगर आप आपके स्टार्टअप या फिर बिजनेस के लिए कोई इन्वेस्टर ढूंढ रहे हैं या तो बैंक में लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस पॉइंट को अगर आप अपने बिजनेस प्रपोजल में जोड़ते हैं तो आपको आसानी से इन्वेस्टर या फिर बैंक में लोन मिल सकते हैं। बिजनेस प्रपोजल के इस पॉइंट पर आप अपनी कंपनी में कितने रुपए इन्वेस्ट कर चुके हैं और कितना रुपए इन्वेस्ट चाहते हैं वह सारी बातें लिख सकते हैं। इन्वेस्टर को कितने दिनों के बाद उन सारे पैसों का रिटर्न मिलने का संभावना है वह भी लिख सकते हैं। किसी भी इन्वेस्टर फिर बैंक से पैसा मिलने के बाद आपकी कंपनी में क्या बदलाव आने वाले हैं वह भी लिख सकते हैं। 
  3. संचालन व्यय – बिजनेस प्रपोजल में आपके कंपनी के संचालन करने के लिए कितने खर्चा है वह आसान शब्द में बताने के लिए यह पॉइंट जरूरी है। इस खर्चे में आते हैं रेंट, इलेक्ट्रिसिटी, स्टाफ सैलेरी और बाकी के सारे खर्चे। अगर आपकी कंपनी को कोई इन्वेस्टर मिल जाए तो वह इन्वेस्टर इन सारे खर्चों को देखना चाहेगा। अगर आपके बिजनेस प्रपोजल में इन सारे बातों का पहले से ही उल्लेख रहता है तो इन्वेस्टार के सामने आपके कंपनी के अच्छा प्रभाव जमता है।
  4. Profitability – आपके बिजनेस प्रपोजल को और भी ज्यादा रंगीन करने के लिए इस पॉइंट में विस्तार में लिखने की कोशिश करिए। इस पॉइंट में आप बिस्तर में बताएंगे आपके कंपनी कब तक उन सारे इन्वेस्टर को पैसा रिटर्न करेगा या फिर अगर आप बैंक से लोन लिया है तो बैंक को कब पैसा मिलेगा। इस पॉइंट पर आने वाले दिनों में आपके बिजनेस या स्टार्टअप कैसे परफॉर्म करेगा वह लिखना जरूरी है। जैसे आप का सेल कितना होगा, ग्रॉस मार्जिन कितना होगा, इन सारी बातों को विस्तार में लिखना जरूरी है। 
  5. Support – आपके बिजनेस में या फिर स्टार्टअप में आप कैसे सर्विस देंगे या फिर कैसे कस्टमर सपोर्ट करेंगे वह भी विस्तार में लिखना जरूरी है क्योंकि यह आपके बिजनेस मॉडल को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाने मैं मदद करेगा।

इन सारे बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप एक अच्छा खासा बिजनेस प्रपोजल लिखते हैं तो आपके बिजनेस या फिर स्टार्टअप जरूर एक अच्छा मुकाम हासिल करेगा। और उसके साथ आपको आसानी से बैंक के लोन या फिर कोई निवेशक मिल सकते हैं। बिजनेस प्रपोजल लिखते वक्त जरूर ध्यान में रखें कि कभी भी आप आपके कंपनी के बारे में बढ़ा चढ़ा कर ना बोले, यह आपके कंपनी के प्रपोजल पर गलत प्रभाव दे सकती है। 

बिजनेस प्रपोजल की आवश्यकता

एक सफल बिजनेस या फिर स्टार्टअप खड़ा करने के लिए बिजनेस प्रपोजल के बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

बैंक- आप जब भी बैंक पर लोन लेने जाएंगे तभी आपको बिजनेस प्रपोजल की आवश्यकता होंगे। एक आकर्षित, बेहतरीन बिजनेस प्लान आपको बिजनेस या फिर स्टार्टअप के लिए लोन पाने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होने वाले है। 

निवेशक- आप अपने कंपनी के बिजनेस प्रपोजल के जरिए आसानी से निवेशक ढूंढ सकते हैं। 

सह संस्थापक- अगर आप अपने बिजनेस प्लान में आपके बिजनेस या फिर स्टार्टअप के प्रोफाइल को अच्छे तरीके से स्पष्टीकरण की है तो आप एक अच्छे सह संस्थापक ढूंढने में सक्षम होंगे।

ये भी पढे :-Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile

Entrepreneur Skills क्या है ? |

Business proposal कैसे लिखे के बारे में प्रश्न जवाब (FAQ )

Business proposal क्यों जरुरी हैं?

आपके कंपनी के उन्नति के लिए बिजनेस प्रपोजल गुरुत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंक से लोन पाने के लिए या फिर एक निवेशक ढूंढने के लिए बिजनेस प्रपोजल बहुत जरूरी है।

बिजनेस प्रपोजल का मतलब क्या होता है?

बिजनेस प्रपोजल आपके कम्पनी के बिजनेस का प्लान या फिर Blueprint होता है। जिसमे आप आपके कम्पनी को दुसरो के सामने स्पष्ट करन करते है। 

Business proposal कैसे लिखे?

 एक अच्छे बिजनेस प्रपोजल लिखने के लिए आप ऊपर के पैरों को अच्छे से पढ़ सकते हैं। वहां पर हम लोग विस्तार में आलोचना की है कैसे एक आकर्षित बिजनेस प्लान लिखे जाते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस प्रतिवेदन के माध्यम से आप आसानी से आपके लिए, आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए एक आकर्षित बिजनेस प्रपोजल तैयार कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको इस प्रतिवेदन के माध्यम से बिजनेस प्रपोजल कैसे लिखे जाते हैं का जवाब आशान भाषाओं में मिले होंगे। फिर भी अगर आपके मन पर कोई सुझाव या फिर कोई सवाल है तो हमें जरूर कमेंट के माध्यम से बताएं।

स्किल्स Tags:business proposal cast, business proposal drama, business proposals

Post navigation

Previous Post: Adaptability Skills क्या है और यह जीवन मे कैसे काम आती है ?
Next Post: Financial statement क्या होती है इसे कैसे पढ़ते है ?

Related Posts

Learn new skills in hindi Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ? स्किल्स
online courses by iit Online Courses By IIT | Certificate Courses सीखे free में स्किल्स
Financial statement Financial statement क्या होती है इसे कैसे पढ़ते है ? स्किल्स
hard skills and soft skills स्किल्स क्या है। Hard Skills and Soft Skills स्किल्स
Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi स्किल्स
numeracy skills Numeracy Skills क्या होती हैं और यह क्यों जरूरी है? स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Personnel Management क्या होता है और इसे कैसे करते है ?
  • Financial statement क्या होती है इसे कैसे पढ़ते है ?
  • Business proposal क्या होता है और इसे कैसे लिखते है ?
  • Adaptability Skills क्या है और यह जीवन मे कैसे काम आती है ?
  • सामाजिक उद्यमिता क्या है? | What is Social Entrepreneurship?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme