Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
bharat skills

Bharat skill क्या है और किस के लिए है ?

Posted on May 13, 2021December 12, 2021 By Sanjeev Kardwal 1 Comment on Bharat skill क्या है और किस के लिए है ?

आज के टाइम में आपके पास  लाइफ में आगे बढ़ने के लिए Skills  होना जरूरी है. वह  कोई भी skills  हो सकती है जैसे कि Interpersonal,Electrician, Fitter, Plumber, Carpenter,computer या और भी अन्य कोई skills इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार Bharat Skill नाम से एक ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम सुरु किया है जहां पर आप को इन स्किल्स के बारे मे वर्चुअल (Online)सिखाया जाता है । 

 

Table of Contents

  • Bharat skill मे  क्या शामिल है ?
  • Bharat Skill मैं क्या क्या कोर्स है?
    • Bharat Skill किसके लिए है?
    • Bharat Skill से course करने के लिए योग्यता 
    • Bharat Skill के लाभ?
      • Bharat skill course से कैसे जुड़े ?
    • भारत स्किल वेबसाइट से कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
    • क्या भारत स्किल वेबसाइट government website है?
    • क्या Bharat skill वेबसाइट कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है?
    • क्या इन courses की कोई validity होती है?
    • Skill courses करने से क्या फायदा होता है?

Bharat skill मे  क्या शामिल है ?

Bharat Skills एक केंद्रीय कौशल है जो ITI / NSTI छात्रों और शिक्षकों के लिए NSQF पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम सामग्री, वीडियो, Question bank और मॉक टेस्ट आदि प्रदान करता है। यह उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।

वर्तमान में मंच में  Craftsmen Training Scheme एवं  Crafts Instructor Training Scheme से संबंधित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाते हैं।

प्रत्येक पाठ्यक्रम के तहत, निम्नलिखित उपलब्ध कराए जाते हैं।

Multilingual अध्ययन सामग्री

रोजगार कौशल (Employability skill )

Question Bank

mock test 

योग्यता पैक और पाठ्यक्रम

Bharat Skill मैं क्या क्या कोर्स है?

Bharat skill वेबसाइट से जुड़कर आप कोई भी कोर्स सीख सकते है। भारत स्किल वेबसाइट काफी सारे कोर्स का ऑप्शन देती है नीचे हमने लगभग उन सभी कोर्स के बारे में लिखा जो आप उस वेबसाइट से कर सकते है – 

 

  • इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer operator & Programming assistant)
  • Sewing टेक्नोलॉजी (Sewing technology) 
  • फैशन डिज़ाइन व टेक्नोलॉजी (Fashion design & technology)
  • वेल्डर (Welder)
  • प्लम्बर (Plumber)
  • हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर (Health sanitary inspector)
  • स्टेनोग्राफर (Stenographer)
  • कारपेंटर (Carpenter)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग (Computer hardware & network)  

Information टेक्नोलॉजी (Information technology) 

और भी बहुत कुछ. आप ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर देख सकते है क्या क्या कोर्स है

 

 

Bharat Skill किसके लिए है?

भारत के उन सभी भारत के लोगों के लिए है जो कुछ सीखना चाहते हैं और अपने आप को एक अलग पहचान देना चाहते हैं कोई भी व्यक्ति अपने आपको यहां पर रजिस्टर कर सकता है और फ्री में सीखना शुरू कर सकता है आपको जो कोर्स अच्छा लगे, आप  वह कोर्स कर सकते है. अगर आपको एक कोर्स की बाद और एक कोर्स करना है तो भी आप कर सकते हो बहुत आसानी से.

Bharat Skill से course करने के लिए योग्यता 

 

भारत स्किल वेबसाइट से कोर्स सीखने के लिए योग्यता के बारे में नहीं बताया इससे ये तात्पर्य है, की आप किसी भी age के हो या किसी भी कक्षा के या भले ही आपने अपनी पढाई छोड़ ही क्यों न दी हो तब भी आप इस वेबसाइट पर जाके किसी भी पसंदीदा कोर्स को सीख सकते है।

 

Bharat Skill के लाभ?

  • यह पूरी तरीके से ऑनलाइन है यानी आप इन कोर्स(courses) को कही से और कभी भी कर सकते है। 
  • ये courses फ्री (Free) है ताकि किसी भी वर्ग का व्यक्ति इसे कर सके। 
  • इन courses को इस तरीके से बनाया गया है की ये हर किसी को समझ आ सके इनको एकदम Basic से बनाया गया है। 
  • इसमें कोई limitation नहीं है, मतलब आप जितने चाहे उतने कोर्स कर सकते है। 
  • इन कोर्सेज (courses) को पूरा करने के बाद आपको ऑनलाइन सर्टिफिकेट (E-certificate) भी दिया जाता है। ताकि आप जब कभी कहीं जॉब के लिए apply करे तो आप ये दिखा सके की आपको ये स्किल अच्छे से आता है जो सर्टिफिकेट दिया जाता है वो सरकार (Government) से मान्यता प्राप्त होता है। 

 

Bharat skill course से कैसे जुड़े ?

आप Bharat Skills के प्रोग्राम से जुड़ने के लिए official website से शामिल हो सकते हो – https://bharatskills.gov.in/. ..  

Step 1 सबसे पहले आपको भारत स्किल की वेबसाइट open करनी है। 

 

Step 2 अब आपके सामने दो तरह के विकल्प होंगे – CTS (Craftsmen training scheme) और CITS (crafts instructor training scheme)

 

Step 3 इन दोनों विकल्पों में अलग अलग तरह के कोर्सेज होंगे आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक choose कर सकते है। 

 

Bharat skill वेबसाइट पर एक और ऑप्शन होता है Useful Links का, जहां पर आपको और भी advanced courses सीखने का मौका मिलता है साथ ही वहां आपको  NSDC, NIMI, DGT और MEITY NASSCOM जैसे options मिलते है जिसमे से आप कोई भी choose करके कोर्स सीख सकते है।   

या तो फिर Google Play Store से App डाउनलोड करके खुद को रजिस्टर करके  किसी भी कोर्स मैं शामिल हो सकते हो.

इस वेबसाइट पर मोबाइल Application दोनों पर आपको ITI,CITS, Apprenticeship की short term  कोर्सेज  के तहत Live online class  के संपूर्ण कोर्स की व्यवस्था NIMI द्वारा संचालित मिलेगी

उमीद करते है आप को हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आप को अच्छा लगा हम ऐसे ही courses से जुड़े आर्टिकल लिखते रहते है हमारी वेबसाइट पर और भी ऐसे ही online skill courses और ऑनलाइन earning से जुड़े आर्टिकल article है जिन्हे पढ़कर आप भी अपना ज्ञान बढ़ा सकते है आप हमारी वेबसाइट को अभी subscribe कर लीजिये ताकि आपको latest updates मिलते रहे। 

FAQ 

 

भारत स्किल वेबसाइट से कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

इनके लिए कोई योग्यता नहीं है ये courses कोई भी जन कर सकता है।

क्या भारत स्किल वेबसाइट government website है?

जी है भारत स्किल government website है जो अलग अलग प्रकार के स्किल से जुड़े कोर्स करवाती है।

क्या Bharat skill वेबसाइट कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान करती है?

जी है जैसे ही आप किसी भी कोर्स को अच्छे से पूरा करते है। उसके बाद एक Mock test होता है जिसके बाद आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाता है जिसे आप प्रिंट करवा कर अपने resume के साथ रख सकते है।

क्या इन courses की कोई validity होती है?

नहीं, ये कोर्सेज आप कभी भी और कितने भी समय में पूरा करके सर्टिफिकेट हासिल कर सकते है।

Skill courses करने से क्या फायदा होता है?

आज कल ज्यादातर कंपनी स्किल देखती है न की डिग्री क्योंकि उसी स्किल के द्वारा कंपनी को फायदा होता है इसलिए skill course करने से जॉब जल्दी लगती है या फिर आप अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते है अगर आप उस स्किल के बारे में अच्छे से जानते है। 
 

स्किल्स Tags:bharat skill course, bharat skill employability skills, bharat skill hindi, bharat skill.gov.in, bharat skills, bharat skills.gov.in hindi, iti courses, nimionlineadmission, skill india

Post navigation

Previous Post: Article Writing कैसे करे । Article Writing Format
Next Post: Email productivity tips जो आपकी कार्य की उत्पादकता को बढ़ा देगी ।

Related Posts

critical thinking skills Critical thinking skills क्या होती है ? विद्यार्धी जीवन में इसका महत्त्व स्किल्स
presentation skills in hindi Presentation Skills क्या हैं और इन्हे इम्प्रूव कैसे करे? क्या है ?
entrepreneur skills hindi Entrepreneur Skills: परिभाषा और उदाहरण स्किल्स
stocks options in hindi स्टॉक्स ऑप्शन क्या है :Stocks Options से लाखों पैसे कैसे कमाये ? स्किल्स
self management skills Self Management skills क्या हैं? स्किल्स
Top Soft skill Learn In 2022 In Hindi Soft Skill क्या है? | Top Soft Skill Learn In Hindi 2022 स्किल्स

Comment (1) on “Bharat skill क्या है और किस के लिए है ?”

  1. Roma Shivprasad Bose says:
    June 30, 2021 at 11:48 pm

    Dietitian/ nutritionist course

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Learn new skills सीखना क्यू जरूरी है और कैसे सीखे ?
  • Best Online Learning Platform 2022
  • Strategic Planning क्या है ? | What Is Strategic Planning In Hindi
  • कक्षा (class) 10th 12th की मार्कशीट पर लोन कैसें लें?
  • What is Emergency Fund। Meaning & Importance?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme