नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट में स्वागत है आज हम आपको डायरेक्ट सेलिंग कंपनी Modicare Product के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं जैसे कि: Modicare Company in Hindi, Modicare Business Plan in Hindi के बारे में बताएंगे।
Modicare Kya Hai:
Modicare भारत में मौजूद एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जोकि पर्सनल केयर, होम केयर, वैलनेस, फूड एंड बेवरेज जैसे प्रोडक्ट्स को Sell करने का कार्य करती हैं आपको बता दें कि इस कंपनी की स्थापना सन 1996 में हुई थी और तब से यह भारत की सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक बन गई है।
Modicare के प्रोडक्ट का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य और वैलनेस को बढ़ावा देना है जिसमें Suppliments, Herbal Remedies, Personal Care Products और घर की साफ सफाई करने वाले प्रोडक्ट शामिल है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्राकृतिक तरीके से बनाने पर जोर देती है जोकि अत्यधिक टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल रहती है।
Company Name | MODICARE |
CIN | U72200DL1973PLC110617 |
Registration Number | 110617 |
ROC Code | RoC-Delhi |
Class of Company | Public |
Company Category | Company limited by Shares |
Registered Address | 5, COMMUNITY CENTRE, NEW FRIENDS COLONY, NEW DELHI DL 110025 IN |
Date of Incorporation | 12/07/1973 |
Directors | BALBIR SINGH, SAMIR MODI, CHARU MODI, BINA MODI, RAJESH NAIR, ANIL KUMAR UPRETI, SHIKHA SHARMA |
[email protected] |
मोदी केयर प्रोडक्ट को नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से बेचा जाता है, कंपनी अपने Sellers या फिर डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपने बिजनेस में सफल होने में मदद करने के लिए ट्रेनिंग और सहायता प्रदान करते हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो Modicare Product अपनी गुणवत्ता और प्रभावशीलता के लिए जानी जाती है इसके साथ ही कंपनी अपने डायरेक्ट सेलिंग मॉडल के माध्यम से भी उच्च गुणवत्ता वाले Healthy and Wellness प्रोडक्ट प्रदान करने के लिए भारत की एक महत्वपूर्ण कंपनी बन गई है।
Modicare Product List:
Modicare Limited कंपनी स्वास्थ्य से लेकर एग्रीकल्चर के प्रोडक्ट बनाती है जिनमें कुछ प्रोडक्ट निम्नलिखित है:
Health and Wellness Products:
- Well Noni Juice:
यह यह जूस अपने एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है।
- Fruit of The Earth:
यह प्राकृतिक हेल्थ सप्लीमेंट है जोकि बेरी, गोजी, मैंगो स्टीन जैसे 10 सुपर फ्रूट का मिश्रण होता है।
- Cardioactive:
यह डाइटरी सप्लीमेंट होता है जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और अन्य तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
Personal Care:
पर्सनल केयर में भी कुछ प्रोडक्ट शामिल है जैसे कि:
- Velocity Men’s Grooming Range:
इसमें Men’s के लिए शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव लोशन और डिओडरेंट जैसे प्रोडक्ट मौजूद हैं।
- Fresh Moments Range:
इसमें एलोवेरा, नीम जैसे तत्वों के साथ बॉडी वॉश, बॉडी लोशन और अन्य पर्सनल केयर के प्रोडक्ट शामिल है।
Home Care Products:
Home Care यानी कि घर की देखभाल करने के लिए भी कुछ प्रोडक्ट को शामिल किया गया है जो कि निम्नलिखित हैं:
- Envirochip:
यह एक ऐसा डिवाइस है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन जैसे कि मोबाइल फोन, कंप्यूटर के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- Washmate:
यह एक कपड़े धोने का डिटर्जेंट है जोकि हानिकारक केमिकल से मुक्त रहता है।
Agriculture:
- Green Revive:
यह पौधों को बढ़ने में मदद करता है जिसमें समुद्री शैवाल और पौधों के प्राकृतिक तत्व होते हैं।
- Fruit Plant:
यह एक प्रकार का उर्वरक है जो फलों को बढ़ने में मदद करता है।
Modicare Product की अन्य कैटेगरी:
- Food and Grocery
- Electronics
- Jwellery
- Fashion
- Gadgets
वैसे देखा जाए तो मोदी केयर कंपनी के पास और भी प्रोडक्ट मौजूद है यह केवल उनमें से कुछ नमूना है।
Modicare Business Plan in Hindi:
अगर बात करें हम Modicare के बिजनेस प्लान की तो यह कंपनी MLM यानी कि Multi Level Marketing पर काम करती है, और इस कंपनी का MLM प्लान भी कुछ इस प्रकार से है:
Product Purchase and Sale:
Modicare कंपनी से जुड़ने के लिए सबसे पहले तो आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदना होगा एक बार आप इस कंपनी का प्रोडक्ट खरीद लेते हैं तो आप भी इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाएंगे और अपना बिजनेस करना यानी कि इनके प्रोडक्ट को Sell करना शुरू कर पाएंगे।
आपको बता दे कि आप मोदी केयर प्रोडक्ट को Sell करके भी Retail जैसा प्रॉफिट कमा सकते हैं परंतु इसके लिए भी आपको अपने साथ अन्य लोगों को इस बिजनेस में ज्वाइन कराना होगा।
Recruitment:
अपने नेटवर्क को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे लोगों को अपने बिजनेस में ज्वाइन करना होगा जितनी ज्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे उतना ही ज्यादा आप प्रोडक्ट को Sell कर पाएंगे और जितना ज्यादा प्रोडक्ट Sell होंगे उतने ही ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। .
नेटवर्क मार्केटिंग में यह प्रक्रिया चलती रहती है और जब आपकी बहुत बड़ी टीम बन जाती है तो आप इसमें से बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके साथ ही एक पैसिव इनकम का भी सोर्स बन जाता है।
Passive Income यानी कि आपको उस समय ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी फिर भी आपके पास पैसे आते रहेंगे।
Modicare Income Plan:
Modicare कंपनी के इनकम प्लान के बारे में जानने के बाद चलिए अब जानते हैं कि Modicare Income Plan क्या है:
Modicare 10 तरह से इनकम देती है जो कि इस प्रकार से है:
- Saving On Consumption (20%)
- Retail Profit (20%)
- Accumulative Performance Bonus (7% – 16%)
- Director Bonus (4%)
- Team Builder Bonus (14%)
- Leadership Productivity Bonus (15%)
- Dream Travel Fund (3%)
- Dream Vehicle Fund (5%)
- Dream House Fund (3%)
- Atoot Bandhan Bonus (2%)
आपको बता दें कि शुरुआत में आपकी इनकम Saving on Consumption और Retail Profit से होगी, जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे कंपनी आपको प्रमोट कर दी जाएगी और आपके Earning के और भी तरीके खुलते जाएंगे।
Modicare से जुड़ने के फायदे (Benefit to Join Modicare):
किसी भी कंपनी से जुड़ने की कई सारे फायदे होते हैं ठीक उसी प्रकार मोदी केयर कंपनी से भी जोड़ने के कुछ फायदे हैं जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:
1. Direct Selling Company होने की वजह से आपको इसमें अपने लक्ष्यों के आधार पर पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करने की सुविधा मिलती है।
2. मोदी केयर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए स्टार्टअप लागत अन्य व्यवसाय की तुलना में बहुत ही कम होती है।
3. मोदी केयर प्रोडक्ट को उच्च गुणवत्ता वाले और अधिक प्रभावशीलता के लिए जाना जाता है।
4. Modicare कंपनी से जुड़ने के बाद आपके पास Earning की ढेर सारी स्रोत और संभावनाएं खुल जाती है।
5. इस कंपनी में आपको अपने बिजनेस को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण और सहायता भी प्रदान किया जाता है जिनमें ऑनलाइन प्रशिक्षण, ऑफलाइन सेमिनार शामिल है।
6. Modicare Company में आप Distributor बनकर अपने अंदर कुछ नए स्किल को डिवेलप कर सकते हैं जैसे कि Sales, Marketing, Leadership.
Modicare Ke Nuksan:
मोदी केयर कंपनी से जुड़ने के कुछ फायदे तो हमने देख लिए चली अब देखते हैं कि इस कंपनी से जुड़ने की क्या नुकसान हो सकते हैं या फिर किस व्यक्ति को इस कंपनी के साथ नहीं जुड़ना चाहिए:
1. Modicare या किसी अन्य MLM कंपनी के साथ उन व्यक्तियों को नहीं जुड़ना चाहिए जिनमें सीखने की लगन नहीं होती है, क्योंकि एक डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर आपको Sales, Marketing और Leadership जैसे गुण को सीखना ही पड़ता है।
2. नेटवर्क मार्केटिंग में या फिर बिजनेस में कोई भी फिक्स सैलरी नहीं होती है अतः इस बिजनेस या नेटवर्क मार्केटिंग में उन व्यक्तियों को नहीं आना चाहिए जिन्हें यह उम्मीद होती है कि उन्हें हर महीने फिक्स सैलरी मिलेगी।
3. किसी भी बिजनेस को सफल होने में समय लगता है निरंतर प्रयास और काम करते रहने की वजह से ही कोई भी बिजनेस सफल हो पाता है अतः जिन्हें यह लगता है कि आज शुरुआत करेंगे और कुछ ही समय बाद उन्हें सफलता मिल जाएगी उन्हें इस प्रकार के बिजनेस या फिर नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं आना चाहिए।
Modicare Company Kaise Join Karen:
अब मोदी केयर कंपनी के बारे में इतनी सारी जानकारी लेने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर मोदी केयर कंपनी को ज्वाइन कैसे करें?
तो मेरे दोस्तों चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से मोदी केयर कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं?
Modicare कंपनी को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले तो आपको मोदी केयर कंपनी के लीडर या फिर डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा एक बार आपकी बात लीडर या फिर डिस्ट्रीब्यूटर से हो जाती है तो उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी कार्ड या कोई अन्य आईडी कार्ड देकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट में अपनी जानकारी का विवरण देकर Modicare Company में अपना आईडी बनवा सकते हैं।
तो इस प्रकार से आप भी बड़ी ही आसानी से मोदी केयर कंपनी को ज्वाइन कर सकते हैं।
Conclusion:
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में आपने समझा कि Modicare Company Kya, मोदी केयर कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट क्या है, Modicare Company Ka Business Plan in Hindi, मोदी केयर कंपनी को ज्वाइन करने के फायदे और उसके साथ ही उसके क्या नुकसान हो सकते हैं साथ ही हमने यह भी समझा कि आप मोदी केयर कंपनी को किस तरीके से ज्वाइन कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा इसी प्रकार यदि आपके मन में इस टॉपिक के प्रति कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।