Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
Tron-thunder-token-hindi

Tron Thunder Token क्या है और कैसे काम करता है?

Posted on May 22, 2022May 23, 2022 By nitesh prajapati No Comments on Tron Thunder Token क्या है और कैसे काम करता है?

आजकल भारत में नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित लोगो के बीच Tron Thunder Token (TTT) कि चर्चा काफी सुनने मिल रही है. ऐसे में आपका सवाल होगा की आखिरकार ये Tron Thunder क्या है? लोग इसकी इतनी बातें क्यों कर रहे और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है.

इन सभी के जवाब मैंने इस आर्टिकल मे बताया है, तो अंत तक जरूर पढ़े. ताकि tron thunder से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप जान सको, तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के. 

Tron Thunder Token क्या है– (Tron Thunder In Hindi)

Tron-thunder-token- hindi

यह एक प्रकार का cryptocurrency है.

आपने कभी न कभी MLM या नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जरूर सुना होगा, जिसमें लोगो को एक community में जोड़ा जाता है. नेटवर्क मार्केटिंग की तरह इसमें भी लोगो को जोड़ना पड़ता है, लेकिन इसमें कोई प्रोडक्ट बेचना नहीं होता है. 

Tron thunder की अधिकारी वेबसाइट भी है जहाँ कंपनी के बारे में सारी जानकारी बताई गयी है. इस वेबसाइट की शुरुआत जुलाई, 2021 में हुआ था. अगर बात करे वेबसाइट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में तो इसमें लगभग 10,000 का daily traffic आता है जो महीने में 3 लाख के आस पास होता है.

इस Tron Thunder के संथापक का नाम J.P Rademeyer है. ऐसा कहा जाता है की इन्हे क्रिप्टो करंसी के छेत्र में लगभग 30 सालो का अनुभव है साथ ही क्रिप्टो इन्वेस्टिंग से संबंधित विषयो की भी काफी जानकारी रखते भी है.

यह प्रोग्राम (TTT) tron thunder token के नाम से जाना जाता है. इसका पूरा सिस्टम blockchain टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित होता है.

बिटकॉइन की तरह यह भी एक क्रिप्टोकोर्रेंसी कॉइन है. जिन लोगो को नहीं पता की बिटकॉइन क्या है? उन्हें इसके बारे में थोड़ा बता देता हूँ. बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेन्सी कॉइन का नाम है. अभी के समय मे सबसे बड़ी crypto coin है, ये डिजिटल रूप में होता है.

आप बिटकॉइन को छू नहीं सकते और न ही यह क्रिप्टोकोर्रेंसी कॉइन में किसी देश की सरकार का नियंत्रण होता है. यह पूरी तरह से decentrialed system पर कार्य करता है. बिटकॉइन का लेन-देन blockchain technology द्वारा होता है जो सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है. इसमें गड़बड़ी होने कि संभावना न के बराबर होती है. हालांकि, इसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहते है. इस समय बिटकॉइन की कीमत अन्य दूसरे क्रिप्टोकोर्रेंसी कॉइन से सबसे ज़्यादा है. 

Tron Thunder क्या है? (Tron Thunder Token In Hindi) ये तो आपने जान लिया अब बात आती है, अगर कोई इसके साथ जुड़ना चाहता है तो इसकी प्रक्रिया क्या है? और शुरू में कितने पैसे लगाने पड़ते है? इन सभी के जवाब आपको आगे पढ़कर मिल जाएगा.  

Joining और Package

इस प्रोग्राम में कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है. इसके लिए किसी skills या डिग्री की जरुरत नहीं है. यदि आप इसमें जुड़ना चाहते है तो इसके लिए मैंने विस्तार से इसकी प्रक्रिया बताई है. जिसे आप नीचे पढ़ सकते है  

इसके लिए सबसे पहले आपको Tron Thunder की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा. वहाँ आपको 5 तरह के पैकेज मिलते है. इन पैकेज को खरीदने के लिए टोकन कि आवश्यकता होती है, जो पैसे दे ख़रीदा जाता है. सभी पैकेज टोकन कि संख्या और कीमत भी अलग होती है. इसकी पूरी विस्तृत जानकरी आप नीचे पढ़ सकते है- 

चाहे आप कोई भी पैकेज ख़रीदे सभी में पैकेज के अनुसार टोकन जमा करना पड़ता है. ये टोकन तभी मिलता है जब आप पैसे लगाते है पैकेज को खरीदने में. टोकन न्यून्तम 400TRX से शुरू होकर 2400TRX तक होता है.

  • Silver 
  • Gold 
  • Saphire 
  • Emerald 
  • Ruby 

इस समय एक TRX की कीमत लगभग 5 रूपए के आस पास है, इसके अनुसार यदि आप 400 TRX वाला पैकेज खरीदते है तो इसकी कीमत 2000 रूपए होगा. यह कीमत घटते बढ़ते रहती है. इसलिए खरीदने से पहले कीमत पता कर ले. 

Tron Thunder Income Plan

Tron thunder program में जुड़ने के बाद दूसरे लोगो को भी ज्वाइन करवाना होता है, ताकि हर joining से आपको उसके बदले में कमीशन इनकम (commission income) मिल सके और आपकी कमाई शुरू हो सके.

अब बात आती है सबसे जरुरी जानकारी की जिसके लिए आप tron thunder program के साथ जुड़े है, वो है कमाई का प्लान की इससे पैसे किस प्रकार कमाने है? आप इसके जरिए पांच से कमाई कर सकते है. 

  • Community Membership Income 
  • VIP Ranking
  • Leadership Rewards 
  • Community Re-Contribution Rewards 
  • Referrals Rewards 

तो चलिए जानते है सभी income plan को विस्तार से और समझने कि कोशिश करते है आखिर इससे आपकी कमाई कैसे होती है

Community Mebership Rewards

इस Reward में आपकी 20 लेवल तक की इनकम होती है. यदि कोई व्यक्ति आपके द्वारा इसमें जुड़ता है और कोई पैकेज खरीदता है तो उसमें से 1%TRX आपको कमिशन के रूप में मलता है. 

VIP Ranking

इस प्रोग्राम में लोगो के कार्य की performance के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी जाती है. जिनकी रैंक जितनी अच्छी होगी उनकी कमाई भी अधिक होगी. ये रैंकिंग आपको कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के बाद मिलता है, जो आप नीचे चार्ट में देख सकते है.

Leadership Rewards 

इस प्रोग्राम में लोगो के कार्य की performance के अनुसार उन्हें रैंकिंग दी जाती है. जिनकी रैंक जितनी अच्छी होगी उनकी कमाई भी अधिक होगी. ये रैंकिंग आपको कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के बाद मिलता है, जो आप नीचे चार्ट में देख सकते है. 

यह केवल VIP-3 से कम वाले मेंबर के लिए है, जिनके downline में न्यून्तम 10 डायरेक्ट मेंबर मौजूद है. इस इनकम प्लान के अनुसार, एक दिन में जुड़ने वाले सभी मेंबर द्वारा निवेश TRX का 10% हिस्सा बाँटा जाता है.

Community Re-Contribution Rewards

इस Community Reward में आपके पहले जो लोग ज्वाइन हुवे है और आपके बाद जो लोग जुड़ेंगे सबकी रिवॉर्ड इनकम आपको पैकेज के अनुसार मिलेगा. जैसे Ruby पैकेज में 20 Level Up और 20 Level Down यानी 40 लोगो का कमीशन TRX  के रूप में मिलता है. इसके साथ ही यदि कोई दूसरी बार टोकन खरीदता है उसमें भी 1% कमीशन मिलता है.  

Referral Rewards

इसमें आप जितने लोगो को ज्वाइन करवाते है उतनी आपकी कमाई भी होती है, अगर आपके द्वारा ज्वाइन हुआ व्यक्ति कोई पैकेज खरीदता है तो उस पैकेज की कीमत का 20% Direct Referrals Commission पहले Level में मिलेगा.

Tron Thunder Token Review In Hindi

Tron thunder in hindi, tron thunder क्या है? और इस प्रोग्राम में कैसे जुड़े? इनकी जानकारी जानने के बाद बात आती है tron thunder review के बारे में ताकि आप जान सको की इसके साथ मे ज्वॉइन होना चाहिए या नहीं.

सभी लोगो की अपनी अपनी राय है कोई इसे स्कैम समझते है तो कोई इसे पैसे कमाने का अच्छा जरिया. इनमें क्या सच है और क्या झूठ सभी चीज़ें आगे review पढ़कर पता चल जाएगा.

यह प्रोग्राम स्कैम हो सकता है

क्योकि यह कंपनी भारत सरकार द्वारा रजिस्टर नहीं है, जिसके कारण अगर कभी कंपनी आपका पैसा लेकर भाग जाती है तो आप कुछ नहीं कर सकते इसके ख़िलाफ़ और न ही सरकार आपकी मदद कर सकती है आपके पैसे वापस दिलाने में. इसीलिए सोच समझकर ही इसमें अपने पैसे लगाए. कोई नहीं जानता की कंपनी कब क्या कर दे अपने प्रोग्राम में .

Tron Thuder Token Price In India

अगर बात करे इसकी कीमत की, तो भारत में अभी इसकी कीमत लगभग 5 रूपए प्रति Tron thunder token है. जो समय के साथ घटता बढ़ता रहता है, इसलिए पैसे उतना ही लगाए जितना आप लगा सकते है, ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अपनी छमता के अधिक पैसा लगाना सही नहीं है. इससे बाद में आपका ही नुकसान होगा.

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है, आपको मैंने जो Tron Thunder क्या है? (Meaning Of Tron Thunder In Hindi) की जानकारी बताई है, वो आपको अच्छी लगी होगी और tron thunder token के बारे में बहुत चीजें जानने मिली होगी.

अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी tron thunder token की सही जानकरी मिल सके. 

स्किल्स Tags:dualtron thunder, dualtron thunder 2, tron thunder business plan, tron thunder kya hai, tron thunder login, tron thunder price, tron thunder token, tron thunder token price prediction

Post navigation

Previous Post: Pearlvine International की पूरी जानकारी-Login,Profile,Plan
Next Post: Oriflame Business की पूरी जानकारी-Plan, Product, Profile

Related Posts

Multigrain Atta benefits hindi Multigrain Atta क्या है (बनाने का तरीका,फायदे ,दाम ) स्किल्स
personal development skills hindi personal development skills क्या होती है और life के लिए क्यू जरूरी है ? स्किल्स
hard skills and soft skills स्किल्स क्या है। Hard Skills and Soft Skills स्किल्स
team management Team Management क्या है। टीम मैनेजमेंट की जरूरत क्यू होती है ? स्किल्स
business perposal Business proposal क्या होता है और इसे कैसे लिखते है ? स्किल्स
good parenting skills in hindi 6 स्किल्स जो अच्छे माता-पिता में होती हैं ! | Good Parenting skills in hindi क्या है ?

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Personnel Management क्या होता है और इसे कैसे करते है ?
  • Financial statement क्या होती है इसे कैसे पढ़ते है ?
  • Business proposal क्या होता है और इसे कैसे लिखते है ?
  • Adaptability Skills क्या है और यह जीवन मे कैसे काम आती है ?
  • सामाजिक उद्यमिता क्या है? | What is Social Entrepreneurship?

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme