Stocks Options क्या है और इससे लाखों पैसे कैसे कमाये ?

what is options in stocks, Stocks options से paise kmana seekhe कम समय में: पिछले कुछ सालो से stocks की और लोगो की रूचि बढ़ती जा रही है। अब लगभग हर कोई stock में पैसे इन्वेस्ट करना चाहता है ताकि वो कुछ मुनाफा कमा सकें अगर आपको stock का अच्छा ज्ञान है तो आप भी stock के द्वारा पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आप स्टॉक के बारे में कुछ भी नहीं जानते तब पैसे इन्वेस्ट करना घाटे का सौदा(loss) होगा। इसलिए इस तरह की मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से पूरी जानकारी ले ले जैसे की कौन से फलां स्टॉक लेने से कितना फायदा होगा आदि।

आगे पढ़ते रहिये क्योकि आगे हमने स्टॉक्स के बारे में सब कुछ समझाया है। 

जो आपको स्टॉक को समझने और उसमे पैसे कैसे इन्वेस्ट करे इसमें भी मददगार साबित होगा। 

वैसे तो स्टॉक का मतलब एक equity होता है या security जो किसी कंपनी की ओनरशिप के हिस्से को दर्शाता है। मतलब अगर आपने किसी कंपनी का कोई स्टॉक ख़रीदा है तो आपके पास उस कंपनी की थोड़ी सी ownership है 

Stocks options क्या होते है (what is options in stocks)

stocks options एक तरह का security या किसी कंपनी की ownership होती है जो आपको ये विकल्प देता है, की आप किसी भी stock को एक दी गई तारीख(fix date) और समय(fix price) पर ही stock को बेच या खरीद सकता है। यानी उस पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती ये उसकी मर्ज़ी होती है option एक तरह का financial derivative होता है।

Option Buyer

जो option contract खरीदता है उसे option buyer या option holder बोला जाता है। 

Option Seller 

जो option contract को बेचता है उसे option seller या option writer बोला जाता है। 

option buyer को एक लिमिट का ही नुकसान होता है। जितना उन्होंने premium दिया बस इतना ही लेकिन जो option seller ya option writer होता है उसे unlimited नुकसान होता है।  

Example – हम यहाँ आपको एक उदाहरण देकर समझा रहे है ताकि आप इसे जल्दी समझ सके, आप इसे ऐसे समझ सकते है। की मान लीजिये की आप किसी movie theatre में मूवी देखने जाकर वह टिकट लेते है। अब इस condition में आप option buyer होंगे और जो मूवी की टिकट बेच रहा है वो option seller होगा। 

एक option buyer के रूप में आप अपनी मर्ज़ी के मालिक होंगे की आप मूवी देखे या नहीं। लेकिन जो टिकट बेचने वाला है उसे एक ऑप्शन सेलर के रूप में आपको मूवी दिखानी ही होगी। क्योकि उसने आपसे टिकट के पैसे लिए है तो ये उसका दायित्व है आपको मूवी दिखाना।

Stocks Options के प्रकार 

stocks options दो प्रकार के होते है – पहला calls option और दूसरा puts option 

calls option

जब आप किसी fix date या किसी fix price पर option खरीदते या buy करते है। उसे call option बोला जाता है यानी स्टॉक बढ़ेगा और समय आप option खरीद सकते है। 

put option 

जब आप किसी fix date या fix price पर option sell करते है, तो उसे put option बोला जाता है। 

इसका मतलब की स्टॉक गिरेगा तब aap bech भी सकते है।  

कुछ और भी options होते है –

अमेरिकन ऑप्शन (American option) 

अमेरिकन ऑप्शन(american option) उन ऑप्शन ko bolaa जाता है जहा आप किसी भी स्टॉक option को केवल उसके खरीदने की तिथि से लेकर उसके expire होने की तिथि तक ही यूज़ कर सकते है उसके बाद नहीं।

european option

ये वाला ऑप्शन american option से पूरी तरह से अलग होता है, इन्हें आप सिर्फ expire होने की date पर ही उपयोग कर सकते है।  

ये भी पढ़े :-NFT Token क्या है और यह Token कैसे काम करता है ?

Stocks Options से जुड़ी जरुरी परिभाषाये

Expiration Date 

  • ये वो date होती है जिस दिन आपका option contract ख़त्म हो जाता है या terminate हो जाता है उस डेट को expiration date बोलते है। 
  • हमारे भारत में हर महीने के आखिर का जो गुरुवार (Thursday) होता है उसी दिन expiration डेट होती है। 

contracts 

contract का मतलब होता है की आप किस stock में यानी किस option में पैसे invest (trade) कर रहे है।

Strike

ये वो price होता है जब आप expiration date या उससे पहले किसी भी stock option को खरीद या बेच (buy or sell) सकते है। 

Premium 

जब कोई option buyer कोई option contract करने के लिए एक प्राइस पास करता है। तब उस प्राइस को ऑप्शन प्रीमियम या option price बोला जाता है। 

stock option से मुनाफा कैसे कमाए (stock se paise kaise kamaye )

अभी हमने ऊपर what is options in stocks के बारे सब कुछ अच्छे से पढ़ा अब हम ये जानेंगे की आखिर आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है।

जिस तरह stock option के दो प्रकार होते है call aur put, ठीक उसी तरह इसमें मुनाफा कमाने के भी दो ऑप्शन मिल जाते है call पर और put पर।

call से profit कमाए – जहाँ आपने स्ट्राइक प्राइस (strike price) से ऊपर कॉल buy करी है। अगर स्टॉक का प्राइस उस call से ऊपर चला जाए तो मुनाफा होता है, इसे हम bullish भी बोलते है। 

put से profit कमाए – जहाँ आपने स्ट्राइक प्राइस से ऊपर put को buy किया है। अगर स्टॉक का प्राइस उससे नीचे चला जाए तो मुनाफा होता है इसे आप bearish भी बोल सकते है।

FAQ – what is options in stocks

stock option किसे बोला जाता है?

stock option एक तरह का financial derivative होता है जिसका मतलब होता है की कोई भी निवेश करने वाला या investor के पास विकल्प होता है। की वो किसी भी stock option को एक दी गई तारीख और समय पर ही स्टॉक को बेच या खरीद सकता है। यानी उस पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं होती ये उसकी मर्ज़ी होती है।


stock option के कितने प्रकार होते है?

stock options दो प्रकार के होते है – calls option और puts option


जो call खरीदी जाती है उन्हें bullish बोलेंगे या bearish?

आप जो भी call खरीदते है उन्हें bullish बोला जाता है क्योकि इसका मतलब ये होता है की आपने जो भी कॉल खरीदी है वो आपको मुनाफा दे रही है क्योकि  वो आपके strike price के ऊपर जो आपने call खरीदी थी उससे ऊपर है मतलब की profit होगा। 

भारत में expiration date कब होती है?

भारत में हर महीने(month) के आखिर का जो गुरुवार (Thursday) होता है। उसी दिन expiration तारीख होती है उसी दिन option contract ख़त्म हो जाता है।

stock option में नुकसान कितना होता है?

जो option खरीदने वाला होता है उसे बस उतना ही नुकसान होता है जितने का उसने option buy किया था। लेकिन जो option seller होता है उसे काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है।

Leave a Comment