Photographer Kaise Bane?| Photography Career In India

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और नए आर्टिकल में, यदि आप Photographer Kaise Bane? इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो बिल्कुल सही स्थान पर आए है।

इसमें फोटोग्राफी के साथ इस फील्ड से संबंधित जरूरी स्किल्स भी बताने वाला हूँ, जिससे आप इस करियर में आगे बढ़ पाएंगे और कामयाब फोटोग्राफर बन सकेंगे।

फोटो से हमारी कई यादें जुड़ी रहती है। आजकल छात्रों को फोटोग्राफी में अधिक दिलचस्पी है। वह इसमें अपना करियर बनने की सोचते है। यदि आपको तरह तरह से फोटो खींचना अच्छा है तो यह कैरियर आपके लिए सही रहेगा।

आजकल के इस डिजिटल दुनिया में फोटोग्राफी की डिमांड बहुत स्थानो में बढ़ते ही जा रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे डिमांड के साथ साथ यह उतना आसान करियर भी नहीं है। फोटोग्राफी आजकल  बहुत competitive फील्ड हो गया है, जिसमें स्किल के साथ टैलेंट भी जरूरी है।

फोटोग्राफी की फील्ड में अपना नाम बनाने के लिए काफी मेहनत लगती है। इस आर्टिकल द्वारा मैं आपको एक प्रोफेशनल Photographer बनाने के जो भी जरुरी जानकारी मालूम होनी चाहिए, वो सब इस आर्टिकल को पढ़कर मिल जायेगा। इसलिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे ताकि सभी चीज़ें अच्छे से समझ आ सके।  

फोटोग्राफी क्या है? – (What is Photography in Hindi)

यह व्यक्ति जो किसी ख़ास मौके पर विभिन्न प्रकार की फोटो खींचता है। कई लोगो की रुचि रहती है फोटो खींचते रहने की लेकिन इसमें अपना करियर बनाने के लिए आपको कोर्स द्वारा इसकी स्किल सीखनी पड़ेगी।

एक फोटोग्राफर को टेक्निकल स्किल के साथ साथ फोटोग्राफी के सभी equitments को इस्तेमाल करना आता है। इसके साथ ही उनका दिमाग क्रिएटिव होता है जिससे उनको अलग अलग प्रकार की फोटो खींचने में मदद मिलती है।

अच्छे फोटोग्राफर के गुण 

एक अच्छे फोटोग्राफर के अंदर कई गुण होते है जो उन्हे इस क्षेत्र में कामयाब बनाते है। कई फोटोग्राफी में आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। ख़ासकर यदि आप वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी कर रहे हो। इसमें ये जरूरी नहीं है की आपको बेहतरीन फोटो खींचने के लिए परफेक्ट एंगल मिलेगा। कई बार तो महीनो का इंतजार करना करना है एक फोटो लेने के लिए। इस दौरान फोटोग्राफर के अंदर धैर्य होना अनिवार्य है तभी वह इस कार्य को कर पाएगा।

फोटोग्राफर कैसे बने? – (Photographer Kaise Bane)

Photographer kaise bane

फोटोग्राफर बनाना कोई आसान कार्य नही है। सभी कैरियर की भांति इसमें भी मेहनत लगती है। चलिए जानते है, फोटोग्राफर बनने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस –

Education Qualification   

इसमें कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले 12वीं में अच्छे मार्क से पास करे। उसके बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए डिप्लोमा या बैचलर डिग्री की तैयारी किसी अच्छे  कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते है।

प्रतिदिन अभ्यास करे 

फोटोग्राफी एक कला है। इस कला का जितना अभ्यास किया जाए उतना ही इसमें बेहतर हो सकते है।

आपको लगातार फोटोग्राफी स्किल की practice करते रहनी है ताकि आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन पाए। इसके साथ ही जो कैमरा और अन्य वास्तुए फोटोग्राफी में इस्तेमाल होता है उसको भी अच्छे से समझ ले। प्रतिदिन फोटो खींचे इससे आपकी स्किल इंप्रूव होती रहेगी।

कैमरा Equipments का चयन 

एक बेहतरीन फोटोग्राफी तभी हो सकती है जब उसके लिए सही कैमरा और इक्विपमेंट्स मौजूद हो। इसके बिना चाहे आप कितने ही अच्छे फोटोग्राफर क्यों न हो आप अच्छी फोटो नही खींच पाएंगे। इसलिए इसका सही चयन बहुत ध्यान से करे। जिस तरह की फोटोग्राफी आप करते है उसके अनुसार अपना equipments खरीदे।

फोटोग्राफी Segment चुने 

फोटोग्राफर बनने के लिए जो कोर्स और इंटर्नशिप आपने किया है उससे आपको फोटोग्राफी की technique को इंप्रूव करने में मदद मिलती है। अब समय आता है अपने niche को चुनना और खुद का फोटोग्राफी स्टाइल डिवेलप करना। क्योंकि फोटोग्राफी में बहुत चीजें होती है ट्रैवल, शादी विवाह, फैशन इन सब में से किसी का चयन करके काम करना है।

उदाहरण के लिए – यदि आपको ट्रैवल फोटोग्राफी अच्छी लगती है तो उसके बारे में रिसर्च करे और उसे सीखे।

ऑनलाइन कोर्स से सीखे 

इंटरनेट पर आपको कई फोटोग्राफी के कोर्स मिल जायेगे जहां से आप basic से लेकर advance स्किल सीखने मिल जाती है। कुछ कोर्स फ्री हाेगीं तो कुछ के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है। ऑनलाइन कई कोर्स मिल जायेगा जिसमें फोटोग्राफी से बेसिक चीजें बताई जाती है। 

Professional Photographers के साथ काम करे 

यदि आपके हाल ही में अपनी फोटोग्राफी शुरू की है तो बेहतर यदि रहेगा की आप किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर के नेटवर्क में रहे जिससे की आपको बहुत कुछ सीखने मिलेगा। उन लोगो से जानने मिलेगा की ये फोटोग्राफी में किस किस प्रकार का कार्य होता है, क्लाइंट से कैसे बात किया है साथ ही इसमें अपना बिजनेस कैसे बनाएं, इत्यादि जानने का मौका मिलता है।

जब आप किसी बड़े फोटोग्राफर के साथ काम करते है तो उनके अनुभव और कार्य कुशलता से काफ़ी महत्वपूर्ण बातें सीखने मिलती है, जो किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नही मिलती है। इसलिए यदि किसी अनुभवी फोटोग्राफर के साथ कार्य करने का मौका मिलता है तो उसे जाने न दे। 

Photography Portfolio बनाये 

आप खुद का एक ऑनलाइन पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाए जिसमें आपके द्वारा खींची गई फोटो हो। इससे लोग आपकी स्किल दिखेंगे की आप कितनी अच्छी फोटोग्राफी करते है। वेबसाइट बनाते वक्त उसकी डिजाइन और यूजर experience का ध्यान रखे ताकि जब कोई विजिटर वेबसाइट में आए तो उसको सभी फोटो आसानी से दिख सके।

Pixpa एक प्रसिद्ध portfolio वेबसाइट है जिसके इस्तेमाल दुनिया भर के प्रोफेशनल पोर्टफोलियो बनने में उपयोग करते है।

फोटोग्राफी Price सेट करे 

आपने फोटोग्राफी तो सीख ली अब समय आता है इस स्किल से पैसे कमाने का। यदि जॉब नही करना है तो अपने क्लाइंट से सही प्राइस लेना जरूरी है।

यदि आपको कोई अनुमान नही है की कितना चार्ज करना चाहिए अपने क्लाइंट से तो आप मार्केट में मौजूद अन्य फोटोग्राफी से आइडिया ले सकते है की वो इस कार्य के लिए कितना लेते है।

शुरुआती में अपना पोर्टफोलियो बनाने के लिए आपको कई बार कम कीमत में भी करना पड सकता है। लेकिन जैसे जैसे आपका काम शानदार होता जाता है लोग आपको अधिक पैसे भी देने लगते है।

काम की मार्केटिंग करे

सही से फोटोग्राफी तो गई लेकिन क्लाइंट और कस्टमर आपके पास तभी आयेगे जब उनको आपके बारे में पता होगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग करना पड़ेगा। आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक द्वारा अपनी फोटोग्राफी स्किल को लोगो को दर्शा सकते है, यदि लोगो को यह पसंद आया तो वह आपको संपर्क जरूर करेंगे और आपको काम भी मिलेगा।

Photography Groups में जुड़े

ऑनलाइन फोटोग्राफर के कई groups है, जहां से कई फोटोग्राफी टिप्स सिखने मिलता है। साथ ही यदि आपकी नेटवर्क स्किल अच्छी है तो आप इनसे अच्छा संबंध बना सकते है जो आपकी आगे बढ़ने में मदद करेगे। 

फोटोग्राफर के महत्वपूर्ण स्किल्स  (Skills of a Photographer) 

यदि आप फोटोग्राफी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते है तो इसके लिए कुछ स्किल का होना अनिवार्य है जो आपको कैरियर में आगे बढ़ने में मदद करेगी –

पारखी नज़र 

एक शानदार फोटो लेने के लिए फोटोग्राफर की नज़र बिल्कुल पारखी वाली होनी चाहिए तभी वो इस प्रकार की फोटो खींच पाएगा। एक टैलेंटेड फोटोग्राफर उन स्थानो में भी छुपी हुई वस्तुओं को देख लेता है जो किसी आम आदमी के लिए देखना संभव नहीं है।

Technical स्किल 

फोटोग्राफी में कैमरे के अलावा अन्य वस्तुओ का भी इस्तेमाल होता है जिनमें कंपोजिशन, लाइटिंग सेटअप, adobe फोटोशॉप सॉफ्टवेयर, एक्सप्लोजर कंट्रोल, इत्यादि शामिल है। इन सब की जानकारी अनिवार्य है।

ये भी देखे :- Technical Skill Kya hai?

Creativity स्किल 

क्रिटीविटी इस फील्ड में बहुत जरूरी है। फोटोग्राफी एक कला का प्रदर्शन है जिसमें आप जितना क्रिएटिव होते है आपके द्वारा खींचा गया फोटो उतना ही बेहतर होगा। इन सब के लिए आपका क्रिएटिव होना आवश्यक है तभी आपको सफलता मिलती है और लोग आपके फोटो से आपकी पहचान बनती है।

इसी भी देखें – Creativity skill क्या होता है?

कम्युनिकेशन स्किल 

यदि आप क्लाइंट या कस्टमर के लिए फोटोशोट कर रहे है तो उसके लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। अगर ये सॉफ्ट स्किल आपके अंदर नही है तो कस्टमर या क्लाइंट जिसके लिए आप काम कर रहे है उनसे बात करने में आपको बहुत परेशानी हो सकती है। फोटोग्राफी कई मॉडल्स, एक्टर्स से काम के संबंध में मिलता है और उनको अपने काम के बारे में बताता है।

ऐसे में यदि वह सही से अपनी बात नही समझा पता है तो उनको कैसे कोई काम मिलेगा। इसलिए इस क्षेत्र में कामयाब होना है तो अपनी कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दे और इंप्रूव आगे ताकि आगे चलकर परेशानी न हो।

फोटोग्राफर के विभिन्न फील्ड ( Field of Photography In Hindi)   

जब मैं बात फोटोग्राफर की कर रहा हूं तो ये मत समझएगा की इसमें सिर्फ मॉडल और एक्टर्स का ही फोटोशूट किया जाता है। बिल्कुल नही, इसके अलावा भी फोटोग्राफर के फोटो क्लिक करते है।।सभी की अपनी एक स्किल होती है जिसके अनुसार उनका कार्य रहता है। चलिए देखते है की फोटोग्राफर उस प्रकारों के बारे में – 

Photojournalist Photography

इस फील्ड में आप अपनी फोटोग्राफी द्वारा कहानी दर्शाते है। जहां एक journalist कलम से अपनी कहानी बताता है वही photojournalist के फोटो से लोगो को कहानी पता चलता है।

Fashion & Advertising Photography 

इस तरह के फोटोग्राफी में आपको फैशन इंडस्ट्री में काम करना होता है। मॉडल की तस्वीरे खींचना फैशन फोटोग्राफी में शामिल है। इसके अलावा 

Wildlife Photography 

इस फील्ड में आपको जंगलों में जाकर विभिन्न प्रकार के जानवरों की फोटो क्लिक करना है। इस प्रकार के फोटोग्राफी में एक बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए फोटोग्राफर को बहुत मेहनत लगती है क्योंकि इसमें जानवरों की परफेक्ट फोटो लेना थोड़ा मुश्किल रहता है।

Freelancing Photography

इसमें आपको नौकरी नही करना होता है। इसमें पहले आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट में अपना प्रोफाइल बनाना पड़ता है और आपकी जो स्किल है वो लिखना पड़ता है। जब किसी को फोटोग्राफर की जरूरी होती है तो आपसे सम्पर्क करता है। काम होने पर आपको इसका पैसा भी दिया है। 

पैसा आपको कितना मिलेगा ये आपका अनुभव तय करता है यदि आप फोटोग्राफी बहुत सालो से कर रहे है और आपका काम क्लाइंट को पसंद लगता है तो आपको एक नौकरी से अधिक फ्रीलांसिंग करके कमा सकते है।

Event Photography 

शादी-विवाह, जन्मदिन, pre wedding, जैसे कई मौकों पर event photography होती है। फोटोग्राफी इसमें इवेंट के अनुसार अपनी फीस चार्ज करता है। कई फोटोग्राफर तो सिर्फ इवेंट में ही फोटोग्राफी करते है।

फोटोग्राफी द्वारा कितने तरह से पैसे कमा सकते है?

फोटोग्राफी एक कला है। इस कला से कितना कमाया जा सकता है उसकी कोई सीमा नही है। यदि आप नौकरी करते है तो सीमा होगी लेकिन अपना कुछ करतें है कुछ सीमा नहीं।

सोशल मीडिया द्वारा – आजकल फोटोग्राफर भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे है अपनी मार्केटिंग करने के लिए, जहां वे फोटोशूट के टिप्स देते है। साथ ही कोई फोटोशूट का एक वीडियो बना दिया। इनको देख कई क्लाइंट फोटोग्राफर को मिल जाता है बिना पैसे खर्च किए।

फोटोग्राफर का वेतन – (Photographers Salary In India)

आमतौर पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर कई नौकरी करने के बजाए खुद काम करके पैसे कमाने पर अधिक रुचि रखते है। उनका खुद का फोटोग्राफी बिजनेस रहता है जिससे वह काफी अच्छा पैसे कमा लेते है। 

Top Photography Colleges in India

  • National Institute of Design, Ahmedabad
  • Asian Academy of Film and Television, Noida
  • Osmania University, Hyderabad
  • Delhi College of Photography, Delhi 

Top Photography Courses

यदि आप फोटोग्राफी में अच्छा कैरियर बनाने के लिए कोर्स की कोर्स करते है तो यह बहुत अच्छा तरीका है सीखने का। जैसा कि मैंने आपको बताया फोटोग्राफी में अनेक तरह के फील्ड होते है सभी में अलग अलग स्किल की आवश्यकता पड़ती है।

कोर्स का चयन करने से पहले आप तय कर ले, फोटोग्राफी के किस क्षेत्र में आपको करियर बनाना है? उसके अनुसार कोर्स का चयन करना बेहतर होता है। इसमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कई तरह के कोर्स मौजूद होते है।

यदि आप किसी कोर्स की ओर जाते है तो इसकी अवधि लगभग 3 से 6 महीने तक रहती है। जिसमें लगने वाली फीस भी बहुत कम होती है।  

ये कुछ फेमस फोटोग्राफी कोर्स है जिसको आप कर सकते है –

  • Associate Degree in Photography
  • Diploma in Professional Photography
  • BA Hons in Fashion Photography
  • BA Hons in Photojournalism
  • Diploma in Camera and Lighting Techniques
  • BA Visual Arts and Photography
  • MFA in Photography
  • Foundation course in Wildlife Photography
  • An introductory course in Wedding Photography
  • Professional Diploma in Art Photography

फोटोग्राफी में करियर

जैसे की मैंने आपको पहले ही बताया कि फोटोग्राफी एक कला है। इसमें आप तभी कामयाब हो पाएगा जब इस कार्य में आपका पैशन होगा। यदि किसी की देखा देखी में इस करियर को चुनते है तो ज्यादा आगे तक नही जा पाएंगे।

अगर आप करे फोटोग्राफी के स्कोप की तो यह बहुत अच्छा है। आजकल शादी से लेकर जन्मदिन सभी इवेंट में एक फोटोग्राफर नज़र आ जाता है। यदि इसमें आपका काम बहुत अच्छा हैं और आपके फोटो लोगो को पसंद आते है तो आप इसमें बहुत आगे तक सकते है।

Photography के लिए टिप्स – (Photography Tips In Hindi)

फोटोग्राफी के वो टिप्स जिसके इस्तेमाल से आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर पाएंगे। 

नज़दीक खड़े हो 

यदि आपकी फोटोग्राफ अच्छी नहीं आ रही है तो जिसकी फोटो ले रहे है उसके थोड़ा नज़दीक आकर प्रयास करे आपकी फोटो क्लियर दिखाई देगी।

ट्राइपॉड का उपयोग करे 

फोटो में सही फोकस बनाने के लिए कैमरा एंगल सही और स्थिर होना जरूरी है तभी फोटो की क्वालिटी अच्छी रहेगी। इसके लिए आपको फोटो खींचते दौरान ट्राइपॉड (tripod) का उपयोग करना आना चाहिए।

प्रतिदिन अभ्यास करे 

फोटोग्राफी की प्रतिदिन अभ्यास करके ही आप इस स्किल में बेहतर बन सकते है।

विभिन्न फोटो खींचे

जब आप इसमें अपना करियर बनने रहे है तो आपको अलग अलग प्रकार की फोटो अलग अलग कैमरा एंगल से खींचना है। इससे आपको पता चलता है की सबसे अच्छा फोटो किस एंगल से क्लिक होता है। इससे आपको सभी तरह के एंगल की जानकारी बढ़ती है।

दुनिया के टॉप फोटोग्राफर के नाम 

  • अंटोनी कसपरज़ाक
  • डेविड मैथलैंड
  • दावे वाट्स
  • पीटर चैडविक
  • ब्रायन स्केरी
  • स्टीव
  • एंडी रूस
  • सिरिल रूओसो
  • स्टेफनो उंतेर्थिनेर
  • डैनियल

FAQs 

फोटोग्राफी का कोर्स कितने साल का होता है?

ये निर्भर करता है आपके कोर्स के ऊपर। समान्यता 4 से 3 साल तक की अवधि तक फोटोग्राफी का कोर्स हो सकता है।

क्या फोटोग्राफर बनना मुश्किल है?

इसमें बहुत कंप्टीशन है जिसमें टिकने के लिए आपके अंदर कुछ यूनिक और क्रिएटिविटी दोनो होनी चाहिए तभी आपका इसमें नाम बन पाएगा। 

क्या मुझे टेक्निकल स्किल आनी चाहिए? 

फोटो की एडिटिंग के लिए कंप्यूटर स्किल और कैमरा का उपयोग करना आना चाहिए तभी आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन पाएंगे। 

फोटोग्राफी कोर्स लेते वक्त किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए? 

जो भी कोर्स या सर्टिफिकेट करते है उसमें सिखाई जाने वाली स्किल और टिप्स अपडेटेड होना चाहिए क्योंकि पुरानी टिप्स से अधिक कोई फायदा नही होता। कोर्स लेने से पहले इसकी जांच जरूर कर ले।

क्या फोटोग्राफी सीखने के लिए कोई आयु सीमा है?

जी नहीं, आपकी उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस स्किल को आप किसी भी उम्र में सिख सकते है और कैरियर की शुरुआत कर सकते है।

आर्टिकल से क्या सीखा?

इस आर्टिकल में हमने प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने? (Photographer kaise bane), कितना वेतन मिलता है? फोटोग्राफर कितने तरह के होते है? सभी से संबंधित चर्चा करी है। उम्मीद है, आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

यदि इसको लेकर मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में आप हमे बता सकते है। आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने दोस्तो के साथ आवश्यक शेयर करे और ऐसे ही कैरियर के बारे में जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग पोस्ट को जरूर पढ़े।

Leave a Comment