Navi App Personal Loan कैसे ले? जाने इसकी पूरी प्रक्रिया पूरी

अगर अचानक कभी आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए, तो कई ऐसी ऑनलाइन प्लेटफार्म आजकल मौजूद है जहां से आप तुरंत लोन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको बैक जाने की जरूरत नही है, सारा काम घर बैठे आप अपने फोन से ही कर सकते है, लेकिन कई लोगो की लोन लेने की प्रक्रिया सही से मालूम नही है, इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको  एक ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे, जिसका नाम है Navi App. इस app से बहुत लोगो ने लोन लिया है, लेकिन कुछ लोगो को Navi App Personal Loan Kaise Le ये उन्हे नही पता होता है, टीम इसलिए आज हमने इसकी पूरी जानकारी जैसे navi app में लोन के लिए आवेदन करते वक्त किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है? लोन लेने के लिए क्या योग्यता है? ये सब अच्छे से समझाया है तो ध्यान से पढ़े ताकि बिना किसी परेशानी के आप Navi App से लोन प्राप्त कर सके। 

Navi App क्या है?

Navi App एक बहुत ही फेमस मोबाइल एप्लीकेशन है जो लोगो को instant loan प्रदान करती है। इसके जरिए लोन लेना बिल्कुल सुरक्षित है, क्योंकि ये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनी है। इसमें किसी भी तरह का धोखाधड़ी होने का खतरा नही रहता है। Navi App एक भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके जरिए बहुत लोग लोन प्राप्त करते है। इसमें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है, इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नही है। Google प्ले स्टोर पर Navi App के 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इनकी ऑफिशियल वेबसाइट भी है जहां पर पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Navi App Personal Loan Kaise Le

अगर आपके फोन में Navi App इंस्टॉल नही है तो पहले कर ले। फिर Navi App में रजिस्टर करके अपना अकाउंट बना ले। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में कुछ ही मिनट लगते है। लोन approved होने के बाद लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। Navi से मिलने वाला लोन का इस्तेमाल आप किसी भी कार्य में जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, EMI भरना, बिल का भुगतान करना हो, इत्यादि में कर सकते है।

किसी बैंक में लोन के लिए आवेदन करते समय बैंक को हमे कोई asset गिरवी रखना पड़ता है, जिसके बाद ही लोन मिलता है, लेकिन Navi App के साथ ऐसा कुछ भी नही है। यहां आपको बिना किसी guarantor के भी लोन मिल जाता है। यहां लोन लेने के लिए बहुत ही कम कागजी कार्यवाही करना होता है, जिससे लोन हमे तुरंत मिलता है। Navi app से लिया हुआ लोन का भुगतान आप Paytm, PhonePe, Google या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते है। 

Navi App से आप कितना लोन ले सकते है? 

हमने Navi App के बारे में तो समझ लिया की ये क्या है और यहां से कैसे लोन मिलता है। अब हम जानेंगे की आप अधिकतम कितना लोन ले सकते है। आपको बता दे, यहां से आप 10 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल जाता है। इस बात का ध्यान रखे की लोन की राशि आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है, स्कोर अधिक है तो लोन की सीमा भी अधिक रहेगी। क्रेडिट स्कोर सही रहने पर लोन तुरंत मिल जायेगा। हालांकि, शुरु में नए ग्राहकों को कम ही लोन मिलता है फिर जैसे जैसे आप इनके पुराने ग्राहक होते जाते है और पिछले लोन का भुगतान समय से किया है तो आपकी लोन की लिमिट बढ़ जाती है। 

Navi App Personal Loan Interest Rate 2023 

Navi ऐप से लोन लेने से पहले ये जानना बहुत जरूरी है की लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज लगता है। चूंकि, यह एक Unsecured Loan है इसलिए बैंक की तुलना में अधिक ब्याज दर देना पड़ता है। यह दर सलाना लगभग 9.9% से 30% रहता है। ब्याज की दरें आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर भी निर्भर करती है, जिसके अनुसार कम या अधिक हो सकती है। 

Navi में लोन चुकाने की अवधि क्या है? 

Navi App में लोन लेने के बाद उसे समय से चुकाना आवश्यक है, जिसकी अवधि 90 दिन से 6 साल तक रहती है। लोन की राशि के अनुसार आपको अवधि मिलती है, जिसके अंदर ब्याज समेत लोन की राशि का भुगतान कर देना है। समय पर लोन न चुकाने पर आपके ऊपर अतिरिक्त चार्ज भी लगाया जाता है। 

Navi Personal Loan Eligibility

Navi App से लोन प्राप्त करने लिए आप उसके योग्य होने चाहिए तभी आपको लोन मिलेगा। आवेदनकर्ता की आयु सीमा 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसका एक स्थाई इनकम का सोर्स अनिवार्य है। इसके अलावा सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक रहना चाहिए। आपको बता दें ये लोन सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए ही है। लोन लेते दौरान जो भी दस्तावेज आपसे मांगे जाते है, वो सभी आपके पास तैयार रहना चाहिए। 

Navi Personal Loan Fees 

प्रोसेसिंग फीस लगभग 2% से 5% के बीच रहती है। इसके अलावा अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपके ऊपर penalty लगाया जाता है। जो आपको देना ही पड़ता है। 

Navi App Personal Loan Documents 

Navi App में जब आप लोन के लिए आवेदन करेंगे तो सबसे पहले आपसे दस्तावेज मांगे जाते है। सभी दस्तावेज सही होने पर ही आपके लोन की प्रक्रिया आगे बढ़ती है। ये सभी दस्तावेज लोन के लिए अप्लाई करते समय हमारे पास होने चाहिए, इससे लोन मिलना आसान हो जाता है। इन दस्तावेजों के नाम हमने आपको नीचे बताए है – 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट 
  • एड्रेस प्रूव 
  • सैलरी स्लिप (अगर आप नौकरी करते है)
  • फोन से लिया गया एक फोटो

Navi App Personal Loan Online Apply 2023 

Navi ऐप में आवेदन की प्रक्रिया आप अपने स्मार्टफोन से ही बड़ी ही आसानी से कर सकते है जिसकी प्रक्रिया हमने आगे बताया है – 

1. सबसे पहले अपने फोन में Navi app को install करके अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है। Navi App ओपन करते ही आपको सभी लोन ऑफर देखने मिल जायेगे। 

2. इसके बाद KYC के लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ एक फोटो अपलोड कर देना है।  

3. फिर जिस बैंक अकाउंट में लोन लेना चाहते है, उसकी डिटेल भर देना है।

4. अब Navi App के terms & conditions को अच्छे से समझकर उसे स्वीकार कर ले। जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, उसे भरकर verify कर ले। 

5. ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही घंटो के अंदर लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। 

Navi App Customer Care Number

Navi Personal loan को लेकर अगर आपका कोई सवाल या लोन लेते दौरान समय कोई समस्या आती है तो इनके कस्टमर केयर से संपर्क करके मदद ले सकते है, जिसकी सुविधा 24/7 उपलब्ध रहती है।

Email  – help@navi.com 

फोन नंबर – 08010833333, 8147544555

Navi App Personal Loan से जुड़ी ध्यान देने वाली बातें 

Navi App के जरिए लोन प्राप्त करने से पहले कई महत्वपूर्ण बातें है जिनका आपको ध्यान रखना है – 

1. आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए तभी उसे लोन मिल पायेगा। 

2. यहां से आपको लोन तभी लेना चाहिए जब आपको सच में पैसों की जरूरत हो, बिना जरूरत के अगर आप लोन लेते है तो बाद में उसका भुगतान करते समय आपको काफी दिक्कत आती है। 

3. Navi app अधिकतर अपने उन्ही ग्राहकों को लोन देती है जो मेट्रो सिटी से आते है। यदि कोई ग्रामीण क्षेत्र से है तो उसका आवेदन रिजेक्ट होनी की संभावना रहती है। 

निष्कर्ष 

Navi काफी फेमस ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसके द्वारा जरूरत पड़ने पर लोग लोन लेते है। इस लोन को लेने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस पोस्ट में बताया है की Navi App Personal Loan Kaise Lete Hai जिसे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे। फिर भी अगर कोई सवाल या समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके आप हमे बता सकते है।

FAQs 

क्या ये प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना सुरक्षित है ? 

जी हां, Navi app को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त है, इसलिए फ्रॉड होने का कोई खतरा नही, इसका इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है। 

Navi से मिले लोन राशि को किन कार्यों में उपयोग कर सकते है? 

लोन लेने के बाद आप लोन राशि को किसी भी कार्य में इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी इसपर कोई पाबंदी नही लगाती की आप सिर्फ इन्ही कार्यों में लोन की राशि इस्तेमाल कर सकते है। 

Navi App में कितने प्रकार लोन मिलते है?

इसके जरिए आप दो तरह के लोन ले सकते है पहला है होम लोन और दूसरा पर्सनल लोन।

Leave a Comment