Jio AirFiber vs Airtel AirFiber: एक दूसरे से कैसे अलग है ये डिवाइस, कीमत से स्पीड तक, जानें सारी डिटेल

Join Us On Telegram

Jio airfiber VS Airtal airfiber:आज के आर्टिकल में हम जानेंगे फाइबर के बारे में के दोनों में से कौन सा ज्यादा बैटर है हम आपको इसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप जान सके कौन सा ज्यादा अच्छा है ताकि आपको फाइबर को खरीदने में आसानी हो इसके बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है ताकि आप बाद में कंफ्यूज ना हो।

आजकल के डिजिटल जमाने में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत इंपॉर्टेंट है और इंडिया में जियो और एयरटेल दोनों ही बड़े टेलीकॉम कंपनी है जो हाई क्वालिटी इंटरनेट कनेक्शन प्रोवाइड कर रहे हैं हम आपको Jio AirFiber और Airtel AirFiber के बीच की डिटेल में तुलना करेंगे ताकि आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही चॉइस कर सके।

रिलायंस ने अपने यूजर्स के लिए Jio AirFiber को लॉन्च किया है रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने इसकी घोषणा कंपनी के 46वीं AGM मिटिंग के दौरान की थी। अपने फिक्स्ड वायरलेस एक्सेसन को 19 सितंबर को लॉन्च किया है। आज हम आपको बताएंगे कि जियो के एयर फाइबर और एयरटेल के एयर फाइबर में क्या फर्क है।

रिलायंस अपने यूजर्स को लेकर काफी एक्टिव रहता है ताकि वह उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस दे सके हाल ही में कंपनी ने अपनी सालाना मीटिंग में जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने की बात कहीं थी।कंपनी ने 19 सितंबर को अपने जिओ फाइबर को लांच कर दिया है। 

FWA फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस क्या होता है

FWA की बात करें तो यह एक तरह की 5G या 4G LTE वायरलेस तकनीक है जो केबल के बजाय रेडियो फ्रीक्वेंसी का use करके फिक्स्ड ब्रॉडबैंड एक्सेस की सुविधा लोगों को देती है बात करें तो FWA घरों और बिजनेस को इंटरनेट से जोड़ने में बहुत ज्यादा मददगार है।

Jio AirFiber vs Airtel Xstream AirFiber 

Jio की लेटेस्ट फाइबर सर्विस से उम्मीद यह की जा रही है कि वह एयरटेल को FWA सॉल्यूशन Airtel Xstream AirFiber को टक्कर देने में सक्षम होगी बात करें कि एयरटेल के फाइबर को अगस्त में लॉन्च किया गया था एयरटेल के प्लान एंड प्ले 5G राउटर की तरह Jio AirFiber भी अपने यूजर को बेहतर कनेक्टिविटी का option देगा इसके अलावा यह टीवी के साथ-साथ ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए एक भी एडवांस एक्सपीरियंस पेश करेगा हम आपको Airtel और Jio के बारे में कंपैरिजन करने वाले हैं कि कौन ज्यादा स्पीड वाला है और कौन ज्यादा बेहतर है।

Jio AirFiber vs Airtel AirFiber की सुविधाएं कहां-कहां उपलब्ध है

  • Jio AirFiber की सर्विस को 8 शहरों में दिया गया था जिसमें शामिल है,अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे  है।
  • बात करें हम Airtel AirFiber सर्विस की इसमें कौन-कौन से शहर शामिल है हम आपको बताते हैं अभी तो फिलहाल यह सर्विस दिल्ली और मुंबई में एयरटेल 5G यूजर्स के लिए अवेलेबल है और कंपनी अपनी सर्विस बाकी शहरों में भी जल्दी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।

Jio AirFiber vs Airtel AirFiber के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं

  •  Speed 

एक अच्छी इंटरनेट कनेक्शन की पहचान उसकी स्पीड से होती है जियो और एयरटेल दोनों ही हा डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ आते हैं लेकिन इसमें थोड़ा अंतर हो सकता है Jio ज्यादा डाउनलोड स्पीड के साथ अवेलेबल होता है जबकि Airtel मार्केट में ज्यादा अपलोड स्पीड के साथ अवेलेबल हो सकता है।

  •  Plans 

जियो और एयरटेल दोनों ही अलग-अलग प्लांस प्रोवाइड करते हैं जो अलग-अलग डाटा और value offers के साथ आते है आपके बजट और usage के हिसाब से आपको सूटेबल प्लान choose करना होगा।

  • Service Quality 

आपके इंटरनेट कनेक्शन की सर्विस क्वालिटी भी बहुत इंपॉर्टेंट रखती है Jio और Airtel दोनों कंपनी की अच्छी सर्विस की रेपुटेशन मार्केट में बहुत है लेकिन आपके area में कौन सी कंपनी की सर्विस अवेलेबल है यह भी देखना बहुत इंपॉर्टेंट फेक्टर में से एक है।

  • Customer Support

आपके इंटरनेट कनेक्शन के बाद customer support भी बहुत इंपॉर्टेंट factor में से एक होता है Jio और Airtel दोनों ही customer support में बहुत अच्छी services प्रोवाइड करती हैं users को जो आपकी प्रॉब्लम को quickly सॉल्व कर सकते हैं।

READ ALSO:- Lotus365 क्या है? Lotus365 से पैसे कैसे कमाए? 

Jio AirFiber vs Airtel AirFiber के प्लान के बारे में जानकारी

1.jio AirFiber प्लान की शुरुआत

  • Plan-599 से होती है
  • Use-जिन का इस्तेमाल 6 या 12 महीने के लिए आप कर सकते हैं।
  • Speed-इस प्लान के साथ कंपनी आपको 30 Mbps तक की स्पीड मिलती हैं।

2.इसके साथ आपको अल्ट्रा फास्ट कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। 

  • कहां लगेगा-जिसके लिए आपको इसे छत या घर के बाहर एक आउटडोर यूनिट इंस्ट्राल करनी होगी 
  • Installation charge-इसका इंस्टॉलेशन केवल 1000 रुपये में किया जा सकता है,

3.अगर आप साल भर का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपका इंस्टॉलेशन चार्ज खत्म हो जाएगा।

 4.आप मंथली पेमेंट करने के लिए क्रेडिट/ डेबिट कार्ड- आधारित EMI का लाभ भी ले सकते हैं । 

5.Jio AirFiber इसके अलावा दो और प्लान भी पेश करेगा

  • Plan-899 रुपये और 1199 रुपये
  • Speed– users को 100mbps स्पीड मिलेगी
  • क्या मिलेगा इसमें-इन दोनों प्लान के साथ आपको 550 डिजिटल चैनल्स और 14 अन्य ऐप मिलेंगे।इसमें Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम के लिए सब्सक्रिप्शन बी शामिल किए गए है।

6.इसके अलावा Jio ने AirFiber Max प्लान को भा पेश किया है

  • Plan-1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,999 रुपये के प्लान शामिल किए गए हैं।
  • Speed-users को 300Mbps, 500Mbps और 1000Mbps स्पीड मिलती हैं।

Airtel AirFiber

1.Monthly plans

  • Plan-799 रुपये
  • Speed-100Mbps तक की स्पीड मिलती है

2.6 months plan

  • Plan-4,435 रुपये

FAQ

एयरटेल या जिओ फाइबर कौन सा बेहतर है?

हेलो जिओ फाइबर में से कौन सा आता बेहतर है हम जानते हैं इसके बारे में स्पीड प्लान की बात आती है तो एयरटेल एक्सस्ट्रीम पैसे के लिए बहुत ज्यादा महंगा होता है और जहां जिओ की बात करें तो किफायती दाम होते हैं।

दुनिया का सबसे अच्छा सिम नेटवर्क कौन सा है?

एयरटेल।

जिओ फाइबर कितने रुपए में मिलता है?

1197 रुपये का प्लान मिलता है।

जिओ फाइबर का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?

30mbps प्लान है जिओ का सस्ता प्लान है इसकी  कीमत 599 रु है।

Jio फाइबर का मतलब क्या है?

भारत की पहली 100% जो ऑल-फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस है। 

Conclusion

Jio AirFiber vs Airtel AirFiber दोनों ही बड़े टेलीकॉम कंपनी के द्वारा provide की गई हाई क्वालिटी services है आपकी requirements, budget, और आपके एरिया में available services के आधार पर आप चॉइस कर सकते हैं और ध्यान रहे कि आपके एरिया में कौन सी services available है यह भी बहुत जाना जरूरी है।उम्मीद करते है Jio AirFiber vs Airtel AirFiber के बारे में अपने आज बहुत कुछ जाना होगा एंड आपको ये इनफार्मेशन समझ आयी होगी।

आपको ये इंफोमशन इन्फोर्मटिवे लगी होतो आप हमारे article को शेयर करे और हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

Leave a Comment