Skip to content

Skill Info:कौशल जानकारी

School Of Education

  • Home
  • स्किल्स
    • Blogging
  • करिअर
  • क्या है ?
    • योजनाएं
  • Certificate
  • Toggle search form
Jaa lifestyle

Jaa lifestyle क्या है-Income Plan, Profile & Review

Posted on July 13, 2022July 13, 2022 By Sanjeev Kardwal No Comments on Jaa lifestyle क्या है-Income Plan, Profile & Review

eehhaaa jaa lifestyle login। jaa lifestyle sign up। jaa lifestyle india। jaa lifestyle registration। jaa lifestyle eehhaaa app। jaa lifestyle real or fake

आप में से कई लोग Jaa lifestyle के बारे में जानते होंगे या कहीं ना कहीं इस कंपनी का नाम सुना होगा। हालांकि फिर भी आपके मन में सवाल आ रहे होगा कि Jaa lifestyle कैसी कंपनी है, कैसे काम करती है या इसके इनकम प्लान क्या है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें इस कंपनी का नाम हीं पहली बार सुन रहे होंगे। ऐसे में उनके मन में भी ख्याल आ रहा होगा कि आखिर

Table of Contents

  • Jaa lifestyle kya hai?
  • Jaa lifestyle kya hai
  • Jaa lifestyle income plan
  • Jaa Lifestyle का मालिक कौन है?
  • Jaa Lifestyle Company की शुरुआत कब हुई?
  • Jaa Lifestyle Websiteमें रजिस्टर कैसे करें?
  • Jaa Lifestyle में Login कैसे करें?
  • Jaa Lifestyle Website पर मोबाइल नंबर update कैसे करें?
  • Jaa Lifestyle में Password रिसेट कैसे करें?
  • Jaa Lifestyle eehhaaa (app.eehhaaa.com) पंजीकरण प्रक्रिया
  • Jaa Lifestyle eehhaaa लॉगिन प्रक्रिया
  • क्या Jaa Lifestyle वेबसाइट से जुड़ना सुरक्षित है?
  • Jaa lifestyle कंपनी से जुरने के फायदे 
  • Jaa lifestyle रियल है या फेक है?
  • Conclusion / निष्कर्ष-

Jaa lifestyle kya hai?

वर्तमान समय में कई लोग ऑनलाइन बिजनेस करके पैसा कमा रहे हैं तो कुछ लोग ऑनलाइन गेम खेल कर कमाई कर रहे हैं। इसी तरह से अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेट पर Jaa lifestyle वेबसाइट काफी ज्यादा सुर्खियों में थी जो कि आपको कुछ कमाई करने का मौका दे रही है। आज के अपने इस लेख में हम आपको Jaa lifestyle kya hai, Jaa lifestyle income plan, Jaa Lifestyle eehhaaa, यह काम कैसे करती है के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Jaa lifestyle kya hai

आप सभी एडवर्टाइजमेंट के बारे में तो जानते ही होंगे और बड़े-बड़े ब्रांड अपने प्रोडक्ट के एडवर्टाइजमेंट करते हैं। अगर आपके पास एडवर्टाइजमेंट की जानकारी है तो आप Jaa lifestyle को अच्छे से समझ कर उसके साथ काम कर सकेंगे। दरअसल यह एक प्राइवेट एडवरटाइजमेंट कंपनी है, जो अपने कस्टमर्स को एडवरटाइजमेंट देखने के बदले कुछ पैसा देती है। इस कंपनी की खासियत यह है कि इसमें आपको ना ही कोई प्रोडक्ट बेचना है, ना खरीदना है और ना ही इनके किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।

Jaa lifestyle कंपनी ने खुद को नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग कंपनी भले ही नहीं बताया लेकिन यह कंपनी काम उसी आधार पर कर रही है। यह एक तरह का सिंपल और पावरफुल MLM (Multi-Level Marketing) प्लान है, जहां ना कोई बायनरी सिस्टम है ना कोई मैचिंग सिस्टम है और ना ही कोई कैंपिंग की दिक्कत है।

Renatus Nova क्या है -खुराक,फायदे ,नुकसान

Jaa lifestyle income plan

Jaa lifestyle कंपनी के दो इनकम प्लान है, और दोनों ही एक-दूसरे से काफी अलग है, पहला प्लान free income plan है और दूसरा paid income plan है। चलिए इसके दोनों इनकम प्लान के बारे में थोरा विस्तार से जान लेते हैं। 

1. Free income plan (फ्री इनकम प्लान)

इस प्लान के जरिए आप 2 तरह से अपनी कमाई कर सकते हैं। पहला आप रेफर करके कमाई कर सकते हैं, और जब आप अपनी फ्री Jaa lifestyle आईडी से किसी दूसरे व्यक्ति को इस वेबसाइट से जुड़ेंगे तो आपको रेफरल इनकम के तौर पर ₹83 दिए जाएंगे। दूसरा आप इनकी वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट देखकर पैसा कमा सकते हैं, इस प्लान के अनुसार आपको हर दिन 60 ऐंड दिखाए जाएंगे जिसके लिए आपको ₹83 दिया जाएगा। इस प्लान से जुड़ने के लिए आपको eehhaaa.com पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करते वक्त ध्यान रखें कि जो यूजर नेम Jaa lifestyle में डाला है वही यूजरनेम इसमें भी डालें।

2. Paid income plan (पेड इनकम प्लान)

पेड इनकम प्लान में आपको KYC कंपलीट कराने के लिए 1106 रुपए की राशि जमा करनी होगी। पेड इनकम प्लान में आप अगर 1106 रूपये देकर KYC complete कर लेते हैं तो आप तिन तरीके से इनकम कर सकते हैं। 

  1. फ्री ऐड व्यू इनकम:- इस पेड इनकम प्लान के अंदर कंपनी आपको 60 ऐड देखने के आपको 200 यूरो देती है, मतलब की महीने के करीब 7000 रुपए। इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स को डाउनलाइन बढ़वाने का अलग से कुछ पैसा देती है।
  2. फ्री फ्यूचर शेयर इनकम:- फ्री फ्यूचर शेयर इनकम में कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ शेयर फ्री में देती है, कंपनी ने ऐसा दावा किया था कि जो भी यूजर्स कंपनी को लांच होने से पहले अपनी आईडी और KYC करवा लेते हैं तो उन्हें कंपनी के 18000 के शेयर्स फ्री में मिलेंगे। यदि कोई यूजर अपने जरिए किसी दूसरे व्यक्ति को कंपनी से जुड़वा कर उसकी KYC कंपलीट करवाता है तो उसके लिए भी उस यूजर को 100 JAA crypto coin इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।
  3. मंथली लेवल इनकम:- इसके अंदर यूजर को लेवल के हिसाब से इनकम मिलती है। सरल भाषा में समझे तो जैसे किसी यूज़र ने अपने जरिए level-1 में किसी दूसरे व्यक्ति को कंपनी से जुड़वा कर KYC कंप्लीट करवाया तो उसे 5 यूरो की इनकम होगी। ऐसे ही लेवल 7 तक यूजर को हर बार किसी नए व्यक्ति को कंपनी से जोड़कर उसकी KYC कंपलीट कराने पर अधिक इनकम होगी, यानी कि सीधा सा मतलब है कि आप जितना ज्यादा नेटवर्क बना सकेंगे उतना ज्यादा कमाई कर सकेंगे।

ADS Exchange kya hai -Login details, Company Plan, Profile

Jaa Lifestyle का मालिक कौन है?

Jaa lifestyle के मालिक Shain Hymon है, Jaa lifestyle के जरिए जानकारी दी गई थी की इनके डायरेक्टर Francis John है, जिन्होंने 8 दिसंबर 2020 को अपना रेजिग्नेशन लेटर दे दिया था और अभी इस कंपनी के डायरेक्टर Martin Terence Blackwood है। 

हालांकि कुछ सोर्सेज के मुताबिक पता चला है Shain Hymon कि कंपनी और इसके प्लान के प्रमोटर के तौर पर काम करते हैं और इन्होंने इससे पहले The Perfect solution और The Javita Coffee Company के प्रमोटर के रूप में काम किया है। ये दोनों ही कंपनी हांगकांग में काम करती थी और फिलहाल बंद हो गई है।

Jaa Lifestyle Company की शुरुआत कब हुई?

वर्ष 2020 यूके में Jaa Lifestyle private limited कंपनी की शुरुआत हुई और हमारे देश में इस कंपनी को 3 दिसंबर 2020 में मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के द्वारा बेंगलुरु शहर में रजिस्टर्ड किया गया। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके 50% यूजर्स भारतीय हैं। Jaa lifestyle का फुल फॉर्म “Jumpstart An Amazing Lifestyle” है। 

Jaa Lifestyle Websiteमें रजिस्टर कैसे करें?

इसकी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा तभी आप वेबसाइट पर लॉगिन कर सकेंगे। यदि आप इनकी वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले jaa lifestyle की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन आइकन पर क्लिक करके साइनअप पेज पर आए।
  • इसके बाद अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें जैसे कि नाम पता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि।
  • अब आपकी डाले हुए नंबर पर एक OTP आएगा उसको OTP को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपका इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको KYC कंपलीट करने के लिए 1106 रुपए का भुगतान करना होगा।

My Recharge Business क्या है-Product, Plan, Profile

Jaa Lifestyle में Login कैसे करें?

Jaa Lifestyle की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इस वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद लॉगिन आइकन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद अपनी रजिस्टर्ड आईडी डालकर पासवर्ड डाले और लॉगिन करें।

Jaa Lifestyle Website पर मोबाइल नंबर update कैसे करें?

यदि आप इस वेबसाइट पर अपना पुराना नंबर बदलकर नया नंबर अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी सरल से स्टेप है जिन्हें फॉलो करके आप यह कर सकते हैं।

  • नया नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करें।
  • अब अकाउंट सेक्शन पर जाकर माय डिटेल वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नया मोबाइल नंबर डालकर अपडेट बटन पर क्लिक कर दें।

Jaa Lifestyle में Password रिसेट कैसे करें?

यदि कोई यूजर रजिस्ट्रेशन के बाद अपने डाले हुए पासवर्ड को भूल चुका है, तो परेशान होने वाली बात नहीं है आप अपना पासवर्ड रिसेट भी कर सकते हैं। अपना पासवर्ड रिसेट करने के लिए हमारे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपना पासवर्ड रिकवरी के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लॉगिन पेज खुलने पर नीचे आपको फॉरगेट पासवर्ड का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलकर आएगा उसमें आपको अपना नाम लिखकर सबमिट कर देना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड किए हुए नंबर पर OTP आएगा उस OTP को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर सकते हैं।

Jaa Lifestyle eehhaaa (app.eehhaaa.com) पंजीकरण प्रक्रिया

Jaa Lifestyle eehhaaa वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी आपको हमारे बताएं 4 से 5 स्टेप फॉलो करने हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं।

  • इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए Jaa Lifestyle eehhaaa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद नीचे आकर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप “नहीं, मैं जेएए लाइफस्टाइल सदस्य नहीं हूं” वाली विकल्प का चयन करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा उसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

Jaa Lifestyle eehhaaa लॉगिन प्रक्रिया

EEHHAAA पोर्टल में लॉगिन के लिए हमारे बताए हुए सरल से इसका को करते जाएं।

  • Jaa Lifestyle eehhaaa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद नीचे dropdown-menu में आकर लॉगिन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

क्या Jaa Lifestyle वेबसाइट से जुड़ना सुरक्षित है?

आपको किस वेबसाइट से जोड़ना चाहिए या नहीं छोड़ना चाहिए यह बात पूरी तरह से यूजर्स पर निर्भर करती है, वर्तमान समय में बहुत ही ऐसी वेबसाइट है जो आपको कई तरह के फायदे देती हैं लेकिन उसके साथ ही कुछ नुकसान भी होते हैं। इसलिए यदि आप किसी वेबसाइट से जोड़ रहे हैं तो उस वेबसाइट के बारे में अच्छी खासी जानकारी प्राप्त करें और तभी वेबसाइट से जुड़े।

Jaa lifestyle कंपनी से जुरने के फायदे 

इस वेबसाइट से जुड़ने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जो कि निम्न प्रकार से नीचे बताए गए हैं।

  • आप अपने खाली समय में दुनिया के किसी कोने में भी बैठ कर इसमें काम कर सकते हैं।
  • इस वेबसाइट का फ्री प्लान सभी यूजर्स के लिए फ्री है।
  • इस वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको अपने पूरे दिन में से सिर्फ 40 से 50 मिनट देना होता है।
  • इस वेबसाइट पर सिर्फ और सिर्फ एडवर्टाइजमेंट देखने से पॉकेट मनी निकल आती है।

कुछ समय पहले कंपनी की तरफ से यूजर्स के लिए एक नोटिस निकाली गई थी जिसमें बताया गया था कि एक फोन पर एक ही आईडी से लॉगिन करके एड्स को देखें जिससे कि आपकी आईडी सुरक्षित रहेगी और साथ ही यदि एक फोन में कई आईडी चलाने की जानकारी मिली तो आपकी आईडी को कंपनी की तरफ से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Pearlvine International की पूरी जानकारी-Login,Profile,Plan

Jaa lifestyle रियल है या फेक है?

किसी भी वेबसाइट को असली और नकली कहना तब तक सही नहीं है जब तक हमारे पास कोई पुख्ता सबूत ना हो इसलिए बिना पक्की खबर कुछ कहना ठीक नहीं है।

Conclusion / निष्कर्ष-

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की मेरे द्वारा इस लेख में Jaa Lifestyle के दिए गए जानकारी को पढ़ कर Jaa Lifestyle के बारे में आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। 

मैं अपने तरफ से इस लेख में Jaa Lifestyle के बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में देने की कोशिश किया हूँ। फीर भी आपको लगे की इस लेख में कोई त्रुटी है या कुछ छुट गया है तो आप मुझे कमेंट करके अवश्य बताइए, मैं उस त्रुटी की सही करने की कोशिश करूँगा। 

Finance, स्किल्स Tags:eehhaaa jaa lifestyle login, jaa lifestyle eehhaaa app, jaa lifestyle india, jaa lifestyle login, jaa lifestyle registration, jaa lifestyle sign up

Post navigation

Previous Post: Renatus Nova क्या है -खुराक,फायदे ,नुकसान,कीमत 2022
Next Post: Dewsoft Overseas: पूरी जानकारी | History, Plan, Products

Related Posts

Financial statement Financial statement क्या होती है इसे कैसे पढ़ते है ? स्किल्स
communication skills in hindi Communication Skills को कैसे बढ़ाएं-कम्युनिकेशन स्किल हिंदी स्किल्स
organizing skills hindi organizing skills क्या है और इसको कैसे इम्प्रूव करे । स्किल्स
stocks options in hindi स्टॉक्स ऑप्शन क्या है :Stocks Options से लाखों पैसे कैसे कमाये ? स्किल्स
Top Social Skills In Hindi Top Social Skills In Hindi और इस skill को बेहतर कैसे करे ? स्किल्स
Top 10 engineering colleges in Hyderabad Top 10 engineering colleges in Hyderabad( हैदराबाद के 10 सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज) स्किल्स

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Suncity Solar Business प्लान कैसे काम करता है? इसके फायदे और नुकसान
  • Asclepius Wellness की पूरी जानकारी-AWPL Login, Product, Plan
  • Vestige business क्या है और यह कैसे काम करता है ?
  • TSS Business क्या है यह असली है या घोटाला ?
  • Dewsoft Overseas: पूरी जानकारी | History, Plan, Products

Copyright © 2022 Skill Info:कौशल जानकारी.

Powered by PressBook Grid Blogs theme