My Recharge Business क्या है-Product, Plan, Profile

दोस्तों इस पोस्ट में आपलोगो को बताने वाले है My Recharge Ayurveda के बारे में वो भी बिस्तार में। My Recharge किया है , इसके business प्लान किया है , My Recharge के प्लान से कैसे पैसा कमा जा सकते है इन सभी के बारे में बिस्तार में चर्चा करने वाले है।

My Recharge क्या है?

My Recharge एक भारतीय प्रोडक्ट बेस MLM Networking कंपनी है। जिसे My Recharge Ayurveda के नाम से भी जाना जाता है।

ये कंपनी एक अच्छा और सफल MLM कंपनी के रूप में पिछले 10 सालो से बिज़नेस कर रहा है। इस कंपनी को जयपुर, राजस्थान से रजिस्टर की गए है। इस कंपनी के डायरेक्टर के पद में है अशोक कुल्हारी और देवेन्द्र कुमार। 

MY RECHARGE PRIVATE LIMITED के खास बात है की इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति डायरेक्ट सेलर के रूप में भी ज्वाइन कर सकता है। इसके सभी प्लान के बारे में निचे चर्चा करेंगे।

My Recharge Ayuerveda का Owner कौन है?

My Recharge Ayuerveda कंपनी के डायरेक्टर के पद में है अशोक कुल्हारी और देवेन्द्र कुमार। अशोक कुल्हारी कंपनी के MD (Managing Director) भी है।

My Recharge के प्रोडक्ट्स

My Recharge Ayurveda में काफी सरे प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाता है। जैसे HEALTH CARE, PERSONAL CARE, HOME CARE, FOOD & GROCERY, AYURVEDA, AGRICULTURE इन सरे श्रेणी के प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाता है। ये कंपनी अपने साइट पर रिचार्ज के सुबिधा भी प्रदान करते है।

My Recharge Ayurveda कंपनी के बिज़नेस प्लान में शामिल होने से पहले इस कंपनी का प्रोडक्ट के एकबार जरूर परख लीजेगा , क्युकी इसको आगे आपको बेचना भी है।

My Recharge Ayurveda के बिज़नेस प्लान

इस कंपनी के बिज़नेस प्लान के बारे में बात करने से पहले इनके 2 विशेषताऐ जान लीजिये। 

  1. इस कंपनी से आप महीने का 5 बार पे आउट (Pay – Out) निकल सकते है। 
  2. अगर आपके डाउन लाइन में कोई व्यक्ति आपसे ज्यादा बिज़नेस करते है तो ऐसे केस में आपको उनसे भी कमीशन अता रहेगा।

Income Plan

इस कंपनी में 8 तरह का Income Plan मजूद है। 

  1. Retail Profit
  2. Self Purhase Performance Bonus
  3. Silver Director Bonus
  4. Leadership Bonus
  5. Travel Fund
  6. Car Fund
  7. House Fund
  8. Brand Ambassador Bonus

Retail Profit

My Recharge Ayurveda अपने ग्राहकों को मतलब अपने डिस्ट्रीब्यूटर को प्रोडक्ट्स MRP रेट से 10% – 30% छूट में देता है। जिन्हे आगे बेचकर डिस्ट्रीब्यूटर रिटेल प्रॉफिट कमा सकता है।

Highrich Kya Hai | Highrich Business Plan

Self Purhase Performance Bonus

इस प्लान में अगर आप अपने अकाउंट से पुनर्खरीद यानि Repurchase करते है तो PBV के अनुसार इनकम होते है। PBV का मतलब है Personal Business Volume.

निचे के चार्ट के अनुसार आपको पुनर्खरीद पर PBV इनकम मिलेगा।

PBVBonus
₹1 – ₹1499 में Repurchase पर6%
₹1500 – ₹2999 में Repurchase पर8%
₹3000- ₹5999 में Repurchase पर 9%
₹6000 से उप्परि Repurchase पर 15%

ADS Exchange kya hai -Login details, Company Plan, Profile

इस प्लान में Performance Bonus भी शामिल है। आपके निचे के डाउन लाइन पे व्यक्ति की Repurchase पर भी आपको अच्छा खासा इनकम मिलेगा।

जैसे मान लीजे आप अपने निचे 5 व्यक्ति जोड़े। उनमे से मान लीजे 5 व्यक्ति का नाम है – A, B ,C, D और E.

A ने 20000 रूपए के बिज़नेस की है।

B ने 18000 रूपए के बिज़नेस की है।

C ने 15000 रूपए के बिज़नेस की है।

D ने 1000 रूपए के बिज़नेस की है।

E ने 6000 रूपए के बिज़नेस की है।

इनमे से A और B का BV मैच करेगा और इनके टोटल बिज़नेस की 10 प्रतिशत आपको मिलेगा मतलब 1800 रूपए। 

C के कुल बिज़नेस का 12 प्रतिशत आपको मिलेगा मतलब 1800 रुपए। 

D के कुल बिज़नेस का 14 प्रतिशत आपको मिलेगा मतलब 1400 रुपए। 

और E के कुल बिज़नेस का 15 प्रतिशत आपको मिलेगा मतलब 900 रुपए। 

और ये 4 लेग के बाद आप जितने भी व्यक्ति जोड़ेंगे उन सबके इनकम के 15 प्रतिशत करके आपको मिलेगा। अंतिम में आपके खुद के बिज़नेस का 15 प्रतिशत आपको मिलेगा। मान लीजे अपने खुद 600 रुपए का बिज़नेस की है। इसके बदले आपको 15 प्रतिशत मतलब 90 रुपए मिल जायेगा। तो इस उदाहरण से आपको कुल इनकम होते है 5990 रुपए का। 

Silver Director Bonus

इस प्लान से इनकम करने के लिए आपको 33750 रुपए का बिज़नेस करना होगा। उसके बाद ही आप Silver Director Bonus प्लान के द्वारा कुल बिज़नेस का 6 प्रतिशत इनकम कर सकते है। 

Leadership Bonus

आप जितने लेवल आगे जायेंगे उसी हिसाब से आपको इनकम मिलते रहेगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निचे की PDF को देख सकते है।

इसके अलावा Travel Fund में 3 प्रतिशत, Car Fund 3 प्रतिशत, House Fund में 2 प्रतिशत, Brand Ambassador Bonus में 1 प्रतिशत इनकम मिलेगा। 

My Recharge Ayuerveda बिज़नेस प्लान की PDF – Download Now

My Recharge Ayuerved के बारे में सबाल जबाब

My Recharge Ayuerved क्या है ?

My Recharge एक प्रोडक्ट बेस MLM कंपनी है। एक बढ़िया Network बनाके इस कंपनी से सामान खरीदके आसानी से लाखो पैसा कमा सकते हो।

My Recharge Ayuerved से जुड़ना सही है की नहीं ?

My Recharge Ayuerved से जुड़ने में कोई रिस्क यह एक प्रोडक्ट बेस MLM कंपनी है। और बहुत सालो से मार्किट पे चले भी आ रहा है। लेकिन जुड़ने से पहले इसके प्रोडक्ट के क्वालिटी जांच करना बोहोत जरुरी है किउकी आगे आपहिको इसके प्रोडक्ट बेचना होगा।

My Recharge Ayuerved से जुड़ने के लिए कितना पैसा चाहिए ?

इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ने पिसा नहीं चाहिए। बस आपको इनके प्रोडक्ट्स खिरीदने होता है।

My Recharge Ayuerved से महीने का कितना इनकम कर सकते है ?

अगर आप इसमें अच्छे से काम करते है तो महीने में 1 लाख से भी ज्यादा पैसा इनकम कर सकता हो। 

My Recharge Ayuerved कोई फ्रॉड कंपनी है की नहीं ?

नहीं , My Recharge Ayuerved कोई फ्रॉड कंपनी नहीं है। ये एक प्रोडक्ट बेस MLM कंपनी है।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट में My Recharge Ayuerved kya hai इसके बारे में चर्चा करने के साथ साथ इस कंपनी के बारे भी पूरी जानकारी दी गए है। उम्मीद करता हूं इस प्रतिवेदन को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से फेसला ले सकते है My Recharge Ayuerved में काम करना सही है की नहीं । फिर भी अगर आपके मन पर इसे लेकर कोई सुझाव या फिर कोई सवाल है तो हमें जरूर कमेंट के माध्यम से हमें बताएं। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई देने का कोशिश करेंगे।

Leave a Comment