Is the Lazada project fake or real? पूरी जानकारी

Lazada Project:- आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम एक ऐसे प्रोजेक्ट के बारे में बात करने वाले हैं जो कि लोगों को हर जगह ठगने का काम कर रही है। इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Lazada Project kya hai, 

Lazada company profile, Is the Lazada project fake or real? Lazada project message के बारे में जानने वाले हैं। अगर आप इसमें इंटरेस्टेड हैं तो इस आर्टिकल को आँखरी तक जरुर पढ़ें यह आपके काम जरूर आएगी। कहीं आपके साथ यह घटना तो नहीं हुई है चलिए जानते हैं कि आपके साथ भी यह कारनामा हुआ है तो उसको कैसे हैंडल करना है। चलिए शुरू करते हैं।

Lazada Project kya hai

Lazada ग्रुप एक international e-commerce company है यह साउथ एशिया का सबसे बड़ा e-commerce operators में से एक कंपनी है। इसके कम से कम थर्ड पार्टी सेलर 10,000 हैं। सितंबर 2019 में इसके 50 million annually Active यूजर थे खरीददार के रूप में। Lazada कंपनी का ऑफिशयल वेबसाइट Lazada.com है यह इसका डोमेन नेम के रूप में हैै।

इसकी शुरुवात Maximilian Bittner नामक व्यक्ति ने 27 मार्च, 2012 को की थी। Lazada कंपनी की हेडक्वार्टर सिंगापुर में स्थित है। यह ग्रुप बहुत फैला हुआ है। यह 6 देशो में फैला हुआ है जिसमे – INDONESIA, VIETNAM, MALAYSIA, THAILAND, SINGAPORE, THE PHILIPPINES है।

जानकारी के मुताबिक इस कंपनी की 51 प्रतिशत हिस्सा 2016 में अलीबाबा कि कंपनी के स्टेक में आ गया था। बाद में चलकर alibaba ने इस कंपनी को पूरी तरह से खरीद लिया। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह Lazada कंपनी की डिटेल है लेकिन इस कंपनी का Lazada Project से किसी भी तरह का लेना देना नहीं है। 

इस प्रोजेक्ट को कुछ ऐसे लोग चला रहे हैं जो की पैसे लूटने की ताक में हैं। ये दावा करते हैं कि यह आपको ऑनलाइन नौकरी देंगे। यह आपको हर दिन के 300 डॉलर से 500 डॉलर देने की दावा करते हैं जिसके लिए आपको कुछ पैसे डिपोजिट करने के लिए कहा जाता है जैसे ही आप पैसे Send करते हैं यह आपसे unreachable हो जाते हैं। हालाकि मुख्य कंपनी ने यह warning भी दे दिया है कि इस प्रकार की कोई भी चीज इनसे संबंधित नहीं है और इस प्रकार की आकर्षक ऑफर से आपको बचने के लिए नसीहत दी है।

Lazada company profile

किसी कंपनी की जानकारी हासिल करने के लिए हमें सबसे पहले कंपनी की प्रोफ़ाइल देखना चाहिए। लेकिन इसपर इस बात का ध्यान दें कि Fraud कंपनी बड़ी बड़ी कंपनियों का नाम लेकर लोगों को बेवकूफ बनाती है। इसलिए किसी भी आकर्षक या डिस्काउंट ऑफर पर हमे यकीन नहीं करना जिसमे हमारा माइंड या दिल फ्रॉड समझ रहा हो उसे बिल्कुल भी दुर रहना चाहिए। चलिए कंपनी की प्रोफाइल के बारे में जानते हैं।

Company NameLazada Group Company
Typeprivate limited company
FounderMaximilian Bittner
FoundedMarch 27, 2012; 10 years ago
Area servedSingapore, Malaysia, Indonesia, Thailand, Vietnam, and the Philippines
HeadquartersSingapore
Company Main peopleJames Dong(Group CEO),Lucy Peng(Executive Chairwoman), Jiang Fan (Group Chairman)
OwnerAlibaba Group
ServicesE-commerce(Online shopping)
SubsidiariesLazada VietnamLazada Singapore Pte. Ltd
Websitewww.lazada.com

Lazada Project से कैसे बचें?

इससे बचने के लिए हमको अवेयर रहने की जरूरत है आपको हर दम पर संभल कर चलना है किसी भी ऑनलाइन काम के लिए रजिस्टर नहीं कर देना है। सबसे पहले कंपनी के बारे में समझना है क्यों यह काम कर रही है? क्यों यह हमको जॉब दे रही है। अगर कोई भी व्यक्ति जिसे आप नहीं जानते हैं और वो आपको बड़े बड़े सपने दिखाए नौकरी के, गाड़ी के सपने, घर के सपने आप सीधे ही समझ जाना की यह अपना काम निकलवाने आया है आपका इस्तेमाल करने आया है।

अगर आपको मैसेज या कॉल नौकरी के आ रहे हैैं और आपको वो फ्रॉड लग रहे हैं तो आपको पुलिस को साइबर सिक्योरिटी को इनफॉर्म करना चाहिए। आपको कभी भी ओटीपी, पिन नंबर इत्यादि किसी को नहीं बताने चाहिए। यह सारे फ्रॉड कॉल होते हैं। इस तरह आप फ्रॉड से बच सकते हैं।

ये भी पढे:- Ads exchange login कैसे करे?

Lazada Project part time job Fake or Real

इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि Lazada Project Fake है लेकिन Lazada Group कंपनी fake नहीं है। कुछ लोग भारत में इस कंपनी का नाम यूज करके लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। जिसे वे खुद की कंपनी बताते हैं और वो इसके कुछ फेक प्रूफ भी आपके सामने दिखाते हैं जिससे आपको यकीन हो जाता है। अगर आपको कहीं इससे सम्बंधित कहीं भी नौकरी देने की दावा करें तो समझ जाना की यह फ्रॉड है। आपको सीधे ही जाकर FIR कर देना चाहिए। अतः Lazada Project फेक है जो कि नौकरी देने का दावा करते हैं।

Lazada Project कैसे बनाती है बेवकूफ

सबसे पहले तो यह आपकी डाटा को ट्रैक करते हैं कि आप कहीं ऑनलाइन के माध्यम से नौकरी तो नहीं ढूंढ रहे हैं और यह आपकी need का गलत फायदा उठाते हैं। वह आपको ad के माध्यम से या मोबाइल नम्बर या मैसेज के माध्यम से नौकरी देने का दावा कराते हैं और आपकी सारी जानकारी आपसे लेकर आपको कुछ पैसे डिपोजिट करने को कहते हैं और जैसे ही आप इनको पैसे डिपोजिट करते हैं

ये लोग आपसे आउट ऑफ संपर्क हो जाते हैं। इस प्रकार ये लोग अपनी ठगी का काम चला रहे हैं इसलिए कभी भी लालच में आकर किसी को भी नौकरी के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है। यह सब फ्रॉड कंपनी होता है। जिनका काम आपसे पैसे लूटने का होता है।

Lazada Project में पैसा फंस गया है?

अगर आपका पैसा इसमें फंस जाता है या फंस गया है तो इसे निकालना तो बहुत मुश्किल होता है। इससे आपको आर्थिक नुकसान हो जाता है लेकिन आपके साथ भविष्य में या दूसरों के साथ भविष्य में इस प्रकार की गलती न हो जाए इसलिए आपको पुलिस स्टेशन जाकर Complain करना चाहिए जिससे वे इस मामले पर एक्शन लें सकें। अगर अपराधी पकड़ा जाता है तो आपके पैसे मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। ध्यान रखें, सुरक्षित रहें।

Lazada project message

Lazada Group जो कि एक बड़ी ऑनलाइन e commerce कंपनी है उन्होंने इस फ्रॉड के बारे में aware रहने के लिए कहा है उस मैसेज में यह बताया गया है कि यह किसी भी प्रकार की नौकरी देने का दावा नहीं करती हैै और आपसे पैसे तो बिल्कुल भी नहीं लेती हैं। इसलिए मुख्य कंपनी ने आपको इस तरह के फ्रॉड से बेचने के लिए inform किया है। कहीं आप भी इसके शिकार न हो जाएं इसलिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए और अच्छी तरह  समझना चाहिए।

सारांश(Conclusion):

आपको अगर कहीं इस तरह की फ्रॉड की भनक लगे तुरंत ही पुलिस को सूचित करें। Lazada project एक ठगी कंपनी है इससे आपको बचकर रहना है लोगों को भी इससे सावधान रखना है। यह भारत में ठगी कर रहे हैं यह कई लोगों के साथ यह घटना घट चुकी है। इसलिए अपने परिवार, रिश्तेदारों को इसके बारे में जरूर बताएं। इसके लिए आप इस आर्टिकल को शेयर कर सकतें जिससे वे इस ठगी के शिकार न बन जाएं।

Lazada Project से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न(FAQ’s)

Lazada Group founder कौन हैं?

लाजादा ग्रुप के फाउंडर Maximilian Bittner हैं।

Lazada group CEO कौन हैं?

इस कंपनी के chief executive officer Chun Li हैं।

क्या भारत में लजादा काम करता है?

हा, भारत में यह ऑनलाइन रूप में अपने प्रोडक्ट सेल करती है यह ऑनलाइन के माध्यम से उचित दाम पर अगरबत्ती सेल करने का काम कर रही है इंडिया में।

Leave a Comment