आज के इस आर्टिकल में हम Ads exchange Registration के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम इसके पूरी डिटेल बताने वाले हैं। अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा इस आर्टिकल में हम Ads exchange kya hai, Ads Exchange कंपनी कैसे काम करती है, Ads exchange company profile details, Ads exchange में लॉगिन कैसे करें, Ads Exchange के फायदे और नुकसान जैसी जरूरी टॉपिक्स के ऊपर आपको जानकारी देंगे। चलिए शुरू करते हैं।
Ads exchange क्या है?
जैसे आप टीवी पर एड देखते हैं उसी प्रकार इस प्लेटफॉर्म पर आप ad देखेंगे और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको हर दिन एक नया नया टास्क मिलता रहता है जिसके बेस पर आप पैसा कमाते हैं। इसमें Ads exchange की सुविधा होती है, यह MLM से ही सम्बन्धित है जिसमे अगर आप लोगों को जोड़ते हैं और उन्हें ad दिखाते हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं। जिसमें एक विज्ञापन विज्ञापक के द्वारा उपलब्ध अन्य विज्ञापन विनिमय करने के लिए दिया जाता है।
इस प्लेटफॉर्म का उपयोग विज्ञापन नेटवर्क और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों के लिए किया जाता है, जो अपने ग्राहकों के लिए विज्ञापन स्थान खरीदना चाहते हैं। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से, ads Exchange विभिन्न ads Network और प्रदाताओं के बीच संभव होता है और विज्ञापन खरीदार उचित रेट पर अपने ग्राहकों के लिए स्थान खरीद सकते हैं।
Ads Exchange विज्ञापन विनिमय के लिए एक सुरक्षित और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है जो विज्ञापकों को अपने विज्ञापन बजट को प्रबंधित करने में मदद करता है और उन्हें विज्ञापन अनुभव की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करता है।
Ads Exchange कंपनी कैसे काम करती है?
Ads Exchange कंपनी एक आधुनिक विज्ञापन प्लेटफॉर्म होती है जो विभिन्न विज्ञापन नेटवर्क और प्रदाताओं के बीच एक मार्केटप्लेस के रूप में काम करती है। इसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि आप अपने ब्रांड को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और विज्ञापन खरीदारों को विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्मों में उनके टारगेट ऑडिएंस तक पहुंचने में मदद करता है।
इस प्रक्रिया में, विज्ञापन नेटवर्क और प्रदाताओं अपने विज्ञापन जानकारी को Ads Exchange पर संग्रहित करते हैं। उन्हें अपने विज्ञापन की टारगेटिंग और बजट जानकारी के साथ सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाती है।
Ads Exchange कंपनी उन विज्ञापनों को आगे बढ़ाती है जो Target से मेल खाते हैं और इसे यूज़र को दिखाने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्मों के साथ एकत्र करती है। विज्ञापन नेटवर्क और प्रदाता आमतौर पर अपनी बुकिंग की जानकारी, टारगेट ऑडिएंस के लिए कदम और बजट के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
Ads exchange company profile details
किसी भी कंपनी की डिटेल जानकारी जानने के लिए हमें कंपनी का प्रोफाइल देखना बहुत जरूरी होता है इस कारण से हम कंपनी के कुछ महत्त्वपूर्ण डिटेल को आपके सामने रख रहे हैं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी है।
App Name | Ads Exchange |
Published By | Ads Exchange Official Authorities |
Company Mission | Enable Earning money For everyone |
Application Mode | Online |
Official Website | www.adsexchange.in |
App Available | Play Store |
Registration Process | Online Mode |
App Started In | 2015 |
Downloads | 10T+ |
Reviews | 4.3 |
App Size | 7.9 MB |
Withdraw | Daily |
Withdrawal Time limit | Within 1 to 4 Hours |
Ads Exchange payment method | NEFT/ IMPS |
No.1 | India No.1 Network Marketing company |
Ads Exchange पर अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप Ads Exchange official पर एकाउंट क्रिएट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और इसमें बहुत आसानी से एकाउंट बना सकते हैं।
1. Ads Exchange की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. “Sign Up” पर क्लिक करें।
3. अपनी वेबसाइट और संपर्क जानकारी जैसे नाम, ईमेल, और पासवर्ड दर्ज करें।
4. अपनी वेबसाइट के लिए विज्ञापन बनाने के लिए जरूरी जानकारी दें।
5. उन निर्देशों का पालन करें जो आपको दिखाई देते हैं, जैसे कि आपके ad बनाने का तरीका।
6. आपको इसमें एक भुगतान करने कि जरूरत होगी जैसे ही आप इसको पूरा कर लेंगे आपको वह अमाउंट आपके वॉलेट में दिखाई देने लगेगा।
7. उसके बाद आप दुबारा डैशबोर्ड पर जाकर लॉगिन करने कि प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
Ads exchange में Registration कैसे करें?
Ads Exchange में लॉगिन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा इसमें आपको कुछ चीजों का ध्यान भी देने की जरूरत है कि आप अपना सही जानकारी भरे तभी आप लॉगिन हो पायेंगे। ads Exchange Login kaise kare
1. अपने वेब ब्राउज़र में Ads Exchange की वेबसाइट खोलें।
2. साइट के होमपेज पर ऊपरी दाहिने कोने में “Log In” विकल्प पर क्लिक करें।
3. अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
4. “लॉग इन” पर क्लिक करें।
अगर आपने पहले से ही खाता बनाया हुआ है तो आप अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करके सीधे लॉग इन कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक खाता नहीं बनाया है, तो साइट पर खोलते ही आपको साइन अप विकल्प मिलेगा, जिसे आपको पूरा करना होगा।
Bank Account में पैसा ट्रांसफर कैसे करें?
अगर आप Ads Exchange के माध्यम से अपने पैसे को बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो किस प्रकार कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एकाउंट से कम से कम दो लोगों को अपने आइडी के माध्यम से इसमें जोड़ना होगा। पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है। अगर आपके पास यह दो डॉक्यूमेंट मौजूद हैं तो अपने बैंक में ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं। चलिए देखते हैं कि आप किस प्रकार पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
1. सबसे पहले आपको ऑफिशयल वेबसाइट से लॉगिन कर लेना है और डैशबोर्ड पर आ जाना है।
2. आपको लेफ्ट साइड पर three Line नजर आएगी आपको इसपर क्लिक करना है और उसमें एडिट का आप्शन आपको नजर आएगा।
3. अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको जो लाइन खाली दिखेगा उसपर जो जानकारी पूछ रही है उसे भर देना है।
4. इसके बाद आपको KYC की डिटेल को कंप्लीट करना है। आपको अपना अकाउंट नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ी जरूरी जानकारी भरनी होगी। जिससे आपके अकाउंट में सफलतापूर्वक पैसे क्रेडिट हो सकें।
Ads Exchange से कमाई के तरीके
इसमें हम सब चीजों के बारे में लगभग बात कर चुके हैं लेकिन हमने इस बारे में अभी तक बात नहीं की है कि इससे हम किन किन तरीकों से कैसे पैसे कमा सकते हैं। चलिए इसके बारे में कुछ चीजों को जानते हैं कि इसमें हम किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको कई प्रकार के इनकम के तरीके देखने को मिलेंगे।
1. Self ADS View Income
जैसे कि इसके नाम से ही सब क्लियर हो जा रहा है कि आप इससे खुद से ही ad देखकर पैसे कमा सकते हैं। आप इसके प्लान को लेकर 20 से 30 ads देखकर 75 रुपए तक का इनकम केवल एक दिन में कर सकते हैं। यह बेकार YouTube, Instagram video देखने से अच्छा ही है। यह आपको एक ads देखने पर 3 से 5 रुपए देते ही ऐसे ही आप धीरे धीरे करके इससे हजारों रूपए तक कमा सकते हैं।
2. Direct Sponsor Income
आप इस प्लान के अंतर्गत में अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को जोड़कर उनसे 999 रुपए लेकर उनको इसमें भागीदारी बना सकते हैं और इसके माध्यम से आप कमिशन कमा सकते हैं और इससे आपका इनकम और ज्यादा बढ़ जाता है। आप ऐसे करके कितने भी लोगो को अपने साथ जोड़ सकते हैं और आपके साथ वे लोग भी पैसे कमा सकते हैं।
3. Level Income
इस प्लान के अन्तर्गत आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे मिलने के चांस होते हैं इसमें आपको आपके downline के 4 पीढी तक पैसे मिलती है।
4. Daily Level Income
इस प्लान के अंतर्गत इसमें आपको लाखों तक का पैसा मिलता है जैसे ही आपकी टीम बहुत बड़ी हो जाती है। आपके सारे मेंबर लाखों में पैसे कमाना शुरू कर देते हैं तब आप इस प्लान में एंटर हो सकते हैं जिससे आप हर दिन लाखों में पैसे कमा सकते हैं।
5. Rank And Rewards Income
यह एक ऐसा प्लान है जिसमे आपको अपने रैंक के अनुसार रिवॉर्ड दिया जाता है। यह ads Exchange का सबसे लास्ट प्लान है। जब आप मेहनत करने के बाद ऐसे एक लेवल पर पहुंच जाते हैं जहां आपके downline member और आपकी टीम बहुत बड़ी हो जाती है तब आपको इस प्लान का रिवॉर्ड आना शुरू हो जाता है। यह आपको हर दिन लाखों का फायदा करवा सकता है अगर आपने एक टीम बिल्ड कर ली हो।
Download Ads Exchange App For Android PC
अगर आप इसको download करना चाहते हैं तो आपको कुछ प्रोसेस को फॉलो करके आराम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ads Exchange Login APK download आपको निम्न तरीके से करना है –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाना है यह वहां से डॉउनलोड हो जाएगा।
- उसके बाद आपको सर्च बार पर ads Exchange App लिखना है और इसे सर्च करना है।
- जैसे ही आप सर्च करेंगें आपके सामने टॉप पर जो ऑप्शन और Logo आएगा उसको आपको डाउनलोड कर लेना है।
- जैसे ही आप इंस्टाल पर क्लिक करेंगे यह आपके फोन में कुछ ही मिनट में आ जाएगा।
- आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं ओर इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
Ads Exchange के कुछ जरूरी सावधानी
अगर आप ads Exchange चला रहे हैं या भविष्य में चलाना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जिसमे आपको किसी प्रकार की प्रॉबलम न हो इस कारण यहां हम आपको कुछ सावधानियों के बारे में बताएंगे जिसे आप ध्यान रख सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं –
1. यदि कोई भी व्यक्ति आपसे आइडी और पासवर्ड मांगता है तो उसे कभी न दें। Ads Exchange ऐसे कॉल कभी नहीं करती है। आपको इससे बचना है।
2. इसमें केवल एक Gmail account से केवल एक ही एकाउंट बनाया जा सकता है इसलिए आपको दो एकाउंट बनाने की कोशिश नहीं करना है।
3. शुरुवात में रजिस्ट्रेशन के समय पर कंपनी आपसे पैसे लेती है उसे आपको दुबारा नहीं दिया जाता है आपको उस दुबारा पाने की कोशिश नहीं करना है।
4. जब आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तब आपके एकाउंट में कम से कम 600 होने ही चाहिए तब ही आप पैसे को निकाल सकते हैं और आपके आइडी से किसी दी व्यक्ति को जुड़ना बहुत जरूरी है तभी आप पैसे को निकाल सकते हैं।
5. इसमें पैसे निकालने के समय पर को अमाउंट आप withdraw करते हैं उसपर टैक्स और चार्ज जुड़कर वह पैसे कट जाते हैं। आपको बचे हुए पैसे मिलते हैं।
6. ज्यादा कमाई के लिए आपको अपने लिंक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है और अपनी टीम को बढ़ाना है।
7. इस बात का जरुर ध्यान दें कि आप जिस नंबर से ads Exchange चला रहे हैं उसी से आपको फोन पे, गूगल पे नहीं चलाना है कई बार कंपनी आपका डाटा चोरी कर लेती है। इस बात पार ध्यान जरूर दें।
8. अपने जोड़ने वाले लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे चैनल पर आपको लिंक डालना चाहिए जिससे ज्यादा कमाई करने में मदद मिले।
Ads Exchange Real or Fake
हा, यह अभी तो कुछ समय के लिए चल रहा है लेकिन आगे चलकर यह कंपनी बंद होने वाली है इस कारण से यह कंपनी बिल्कुल फ्रॉड है और रियल नहीं है यह एक फेक कंपनी है। कई लोगों को लग सकता है कि इससे पैसे बनाना बहुत सरल और आसान है लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है अगर आप इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैै या लगाते हैं तो आप अपना हार्ड earn मनी गवाने वाले हैं। आपको ऐसी कंपनी में बिल्कुल भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।
यह एक पहला ऐसा स्कीम चला रही है जो की अपना ad के माध्यम से लोगों को ठगने की कोशिश में लगा हुआ है। आप कुछ महीने के बाद इसे देख पाएंगे कि यह कंपनी बिल्कुल ही ठप्प पड़ जाएगी। ऐसी लुभाने वाली कंपनी आती ही रहती है और आती ही रहेगी लोगों को ठगने के लिए आपको ऐसे झांसा में नहीं पड़ना है आपको ऐसी कंपनी से बिल्कुल भी दुर रहना है।
Ads Exchange के फायदे
Ads Exchange के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में हम बात करने वाले हैं उसके बाद हम इसके नुकसान के बारे में बात करने वाले हैं चलिए पहले हम इसके फायदे क्या क्या हैं इसके बारे में जानते है –
Mobile Recharge
आप इसके ऐप के माध्यम से अपना मोबाईल रिचार्ज भी कर सकते हैं। यह आपको prepaid सुविधा भी प्रदान करता है। यह आपको पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी देती है लेकिन हमारा ऐसा मानना है कि जब तक हमारे पास ट्रस्टेड ऐप हैं हम ऐसे ऐप्स को क्यों इस्तेमाल करें। आपको भी ऐसे किसी भी ऐप को इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसमें आपको आपके अकाउंट से पहले वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने होते हैं उसके बाद आप वॉलेट के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।
DTH recharge
यह DTH recharge जैसी सुविधा भी ऑफर करती है यह आज के समय का सबसे डिमांडिंग रिचार्ज है। अगर आपको करना है तो आप ट्रस्टेड ऐप से रिचार्ज करें। अगर आप एक बार try करना चाहे तो कर सकते हैं लेकिन आपको रेगुलर रिचार्ज नहीं करना चाहिए ऐसी कंपनी कभी भी कुछ भी कर सकती है।
Bill payment facility
यह आपको और भी कई तरह के बिल को पे करने के लिए ऑप्शन देता है आप इसके माध्यम से इलेक्ट्रिसिटी बिल, water Bill, Gas Bill इत्यादि इससे भुगतान कर सकते हैं। यह एक variety रेंज फैसिलिटी प्रदान करता है लेकिन आपको इसका यूज नहीं करना चाहिए।
Ads Exchange के नुकसान
Ads Exchange के फ़ायदे के बारे में हमने बात किया अगर हम इसके नुकसान के बारे में बात नहीं करेगें तो यह हमारे लिए और लोगों के लिए सही नहीं होगा। चलिए इसके नुकसान के बारे में जानते हैं –
1. यह कंपनी नई है इस कारण इस पर ट्रस्ट नहीं किया जा सकता है।
2. ऐसे लुभाने वाली कंपनी हमेशा भाग जाती है और लोगों को ठगी कर जाती है।
3. यह MLM से जुडे़ होने के कारण इसपर और भरोसा नहीं किया जा सकता है।
4. इसमें लोगों को जोड़ना बहुत मुश्किल है लोगों को यकीन दिलाना बहुत मुश्किल होता है।
5. इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
6. कोई इस कंपनी के बारे में जानता नहीं है जो कि इससे पता चलता है कि यह एक फ्रॉड कम्पनी है क्योंकि अगर ऐसे फायदा दे रही है तो लोगों के सामने यह कम्पनी नजर आ जाती।
सारांश(Conclusion):
Ads Exchange के बारे में डिटेल जानने के बाद हम समझ सकते हैं कि यह किस प्रकार की कंपनी है। इसमें हमने इस कंपनी के सभी टॉपिक्स को टच किया है अगर आपको इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी और चाहिए तो आप हमें कॉमेंट कर सकते हैं। इसमें हमने सभी पॉइंट्स के बारे में बात की है। अगर आप इसके बड़ भी जॉइन होना चाहते हैं तो कर सकते हैं यह आपकी खुद की कॉल होनी चाहिए। हमारा काम सिर्फ नॉलेज प्रोवाइड करना है।
Ads exchange से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न(FAQ’s)
Ads Exchange का मालिक कौन है?
अभी इसके ओनर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन यह बिजनेस राजस्थान के जयपुर से ऑपरेट किया जा था है।
Ads Exchange कहाँ की कंपनी है?
यह एक इंडियन कंपनी है जो कि जयपुर में स्थित है।
Ads Exchange रियल है या फेक है?
Ads Exchange एक फेक कंपनी है आपको इसमें रजिस्टर नहीं करना चाहिए।
Ads Exchange से सच में पैसे कमा सकते हैं?
हा, शुरूवात में बेसक पैसा कमा सकते हैं लेकिन यह long-term में फायदेमंद नहीं होता है।
Ads exchange पर अकाउंट बनाने के लिए कितना पैसा लगता है?
इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए 999 रूपए की जरूरत होगी उसके बाद इसमें आप लॉगिन कर सकते हैं।