Ghar baithe paise kaise kamaye| स्टूडेंट और महिलाएं

Join Us On Telegram

आज के इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में डिटेल बात करने वाले हैं ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिससे Ghar baithe paise kaise kamaye यह जान सकते हैं। आज के इस डिजिटल दुनिया में सब कोई ऑनलाइन घर बैठकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन किस तरह पैसा बनाना है यह किसी को सही मायने में पता ही नहीं है। 

इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे तरकीब के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप थोड़ा मेहनत करके उससे पैसा कमा सकते है। अगर आप सच में घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरे आखरी तक पढ़ना है जिससे आपको तरीका पता चल जाएगा। और आप जिस फील्ड में ज्यादा अच्छे आप इसको चूस कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।

Table of Contents

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका: Ghar baithe paise kaise kamaye

  1. YouTube channel बनाकर पैसे कमाएं
  2. खुद का प्रोडक्ट सेल करके
  3. Content Writing द्वारा पैसे कमाए
  4. Instagram Reels के माध्यम से पैसा बनाएं
  5. Reselling Business द्वारा पैसे कमाए
  6. Online Classes द्वारा पैसे कमाए
  7. Video Editing द्वारा पैसे कमाए
  8. Share Market द्वारा पैसे कमाए
  9. Digital Marketing से पैसे कमाए
  10. Affiliate Commission से पैसे कमाए
  11. OLX India से पैसे कमाए
  12. घर बैठे पैकिंग(Packing) करके पैसे कमाए
  13. Short Video बनाकर पैसे कमाए
  14. Facebook से पैसे कैसे कमाए
  15. WhatsApp से Online पैसे कमाए
  16. Social Media Influencer बन कर पैसे कमाए
  17. Blogging करके पैसे कमाए  
  18. Freelancing से पैसे कैसे कमाए
  19. ऑनलाइन इंग्लिश सिखाकर(Online) पैसे कमाएं
  20. ऑनलाइन कंसल्टेशन देकर पैसे कमाए
  21. ड्रॉपशिपिंग करके पैसे कमाए

घर बैठे पैसा कमाने के लिए कौन सी स्किल्स की जरूरत है?

घर बैठे पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना कि आप सोचते हैं इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। जब आपके पास कोई स्किल होगा तभी जाकर ही आप घर पर रहकर ही पैसा बना पायेंगे आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। अगर आप पैसे से पैसा कैसे कमाए या घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके अंदर ये सारी स्किल होनी चाहिए।

  • Video Editing
  • Graphics Designing
  • Content Writing
  • Social Media Marketing (SMM)
  • Copywriting
  • Blogging
  • SEO
  • SEM
  • Website Designing

अगर आपके अंदर ये सारी क्वालिटी या स्किल है तो आप घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आपके अंदर यह स्किल नहीं है तो आप इसे सीख भी सकते हैं। इसे सीखना उतना भी मुश्किल नहीं है इसे कोई भी सीख सकता है। और सीखकर के पैसे कमा सकता है।

घर बैठकर कमाने के लिए कौन सी चीज का होना जरुरी हैं?

किसी भी काम को शुरु करने के लिए आपके पास कुछ न कुछ होना बहुत जरूरी है तभी आप वह काम शुरू कर सकते हैं। अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास निम्न चीजें होना चाहिए।

  • एक स्मार्टफोन/ लैपटॉप है तो बेहतर है।
  • इंटरनेट कनेक्शन बहुत जरूरी है। आप सारे काम ऑनलाइन करने वाले हैं इसलिए आपके काम के लिए यह जरूरी है।
  • बैंक/UPI/पेटीएम खाता 
  • आपको कोई स्किल आनी चाहिए जिससे आप पैसा कमा सकें। आपको बस स्किल अपग्रेड करते ही रहना है।

Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye (स्टूडेंट और महिलाएं)

आज की इस इंटरनेट कि दुनिया में कई तरह से हम पैसे कमा सकते हैं इन्टरनेट की तेजी आने की वजह से यह पॉसिबल हो पाया है कि लोग तरह तरह के इनकम सोर्स के साथ जी पा रहे हैं। इसी तरह अगर आप भी महीने के लाखों कमाना चाहते हैं तो आपको भी अपने स्किल के ऊपर काम करना होगा। 

अगर आप अपने स्किल के ऊपर काम करते हैं तो आप भी मेहनत करके पैसे कमा पायेंगे। आज कई ऐसे लोग आपने YouTube पर देखा होगा जो कि 0 से शुरूवात करते हैं और आगे चलकर लाखों कमाते हैं। आप भी कमा सकते हैं अगर आप भी अपने अंदर जुनून, जज्बा रखें। चलिए जानते हैं कि कौन कौन से तरीके हैं जिससे हम पैसा कमा सकते हैं।

1. YouTube channel बनाकर पैसे कमाएं

आजकल ज्यादातर लोग YouTube से जुड़ गए हैं और लाखों रुपया अपने YouTube channel से कमा रहे हैं। पहले लोगों को पता नहीं होता था कि हम YouTube से भी पैसा कमा सकते हैं। लेकिन अब इन्टरनेट की आने की वजह से सब जानकारी तेजी से फैल जाती है चाहे वह अच्छी जानकारी हो या फिर बुरी जानकारी हो। आपको इसमें पैसा कमाने के लिए आपको जो आता है और पब्लिक आपसे जिस तरह के कंटेंट चाहती है आपको उसी तरह के कंटेंट बनाना होगा। जिस दिन आप YouTube Adsense के क्राइटेरिया को बीट कर जाओगे आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह गूगल का ही एक प्लेटफॉर्म है। 

अगर आपके YouTube पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे watchtime है तो आप एडसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। इसमें आप कई तरह से पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है। आप जितना जल्दी एक YouTube channel खोलोगे आप उतना ही जल्दी बोलने की कला सीख पाओगे तभी आप एक अच्छे YouTuber की श्रेणी में आ पाओगे।

Google AdSense

अगर आप गूगल एडसेंस के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दे की यह YouTube में पैसे बनाने के लिए सबसे जरूरी होता है। जब आप YouTube के कुछ क्राइटेरिया को फ़ॉलो कर लेते हैं तब आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता है। तब जाकर ही आपके channel पर एड चलते हैं और उसी के थ्रू आप पैसा कमाते हैं। अगर आपका चैनल monetize नहीं हो पाया तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं।

स्पांसर वीडियो(Sponsor Video)

अगर आपके फ़ॉलोअर ज्यादा हैं तो आपके पास कंपनी के ब्रांड्स के sponsorship के कॉल आते हैै जिसमे आपको उनके ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए रिक्वेस्ट किया जाता है। उसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं। आप ज्यादातर पैसा स्पॉन्सर से ही कमाते हैं। इसमें आपको बड़ी बड़ी डील मिलती है। आपकी सबसे बड़ी इनकम इसी से मिलती है। 

Affiliate Marketing 

Affiliate marketing भी एक बहुत अच्छी चीज है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको किसी प्रोडक्ट या ऐप का लिंक देना होता है। अगर उस लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है या ऐप जॉइन करता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है। यह भी पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। अगर आपके पास ज्यादा ऑडिएंस ओर सब्सक्राइबर है तो आप affiliate marketing से लाखों पैसा भी कमा सकते हैं।

YouTube से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

YouTube से हम लाखो पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप शुरुवाती फेस में तो आप शुरुवाती में एक से दो हजार ही कमा सकते हैं लेकिन आप इसमें लगातार काम करते रहें तो आप इससे लाखो पैसे कमा सकते हैं। आप YouTube पर जाकर इसके Example भी देख सकते हैं जिसमे बहुत से लोग लाखो पैसे कमा रहे है जो YouTube पर चैनल चला रहे हैं।

2. खुद का प्रोडक्ट सेल करके

आप इसमें खुद के है प्रोडक्ट बेच सकते हैं। अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे भी बेच सकते हैं। आप अपने टीशर्ट जीन्स इत्यादि भी बेच सकते हैं जिसमे आपका फोटो,नाम, Logo हो सकता है। अगर पब्लिक आपको जानती है पहचानती है तो आपसे जरुर प्रोडक्ट खरीदेगी। ऐसे करते करते आप इससे हजारों से लेकर लाखों तक पैसा कमा सकते हैं।

3. Content Writing द्वारा पैसे कमाए 

अगर आपको लिखने कि कला आती है तब आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। यह आर्टिकल भी एक कंटेंट राइटिंग ही है। आप जितने भी चीजे इन्टरनेट पर पढ़ते हैै वह कंटेंट राइटिंग ही कहलाता है। ऐसे कई लोग होते हैं जिनकी बड़ी बड़ी वेबसाइट होती है। वह कंटेंट राइटिंग हॉयर करते हैं और आप अगर उनके लिए कंटेंट लिखते हैै तो आपको उसके लिए पैसे pay किया जाता है।

इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी काम कर सकते हैं। इसके लिए टाइम फिक्स नहीं होता है। ऐसे कई लोग होते हैं जो इसके लिए जॉब पोस्ट इंस्टाग्राम, फेसबुक और टेलीग्राम जैसे चैनल पर करते है जिनपर आपको अप्लाई करना होता है। इसके लिए आप डिटेल में YouTube से जानकारी ले सकते हैं। अगर आपको हिंदी, इंग्लिश, ओडिया और मराठी किसी भी लैंग्वेज में कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं जिसमे आप अच्छे होते हैं। इससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इससे आपका पॉकेट Money का खर्चा निकल सकता है।

Content writing के द्वारा हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप कंटेंट राइटिंग ने अच्छे है और इससे आप पैसा बनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप इससे 15 हजार से लेकर 35 हजार तक कमा सकते हैं। इससे आप एक टीम भी बना सकते हैं जो कि एक सभी कंटेंट राइटर का ग्रुप होगा जिसमे आप साथ मिलकर काम कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकेंगे। आप अपना Firm भी खोल सकते हैं आगे चलकर।

4. Instagram Reels के माध्यम से पैसा बनाएं

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया platform हैै। जहां पर आप अपना विडियो, फोटो पोस्ट कर सकते हैं। आज लोग अपना ज्यादा समय ऐसे ही सोशल मीडिया platform पर बिता रहे हैं। यह आपको रील बनाने की सुविधा देती है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप इसमें रील बनाने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। आप इससे paid प्रोमोशन कर सकते हैं। आज ऐसे कई लोग हैं जो इंस्टाग्राम के माध्यम से फेमस हो रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं। आज के समय में रील देखने वालो की तादात बड़ती ही जा रही है।

इस कारण से इसमें आपके फेमस होने के चांस हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और साथ ही साथ पैसा बनाने के चांस भी हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इसलिए आपका अकांउट और कंटेंट इंस्टाग्राम पर जरुर होना चाहिए आप कभी भी वायरल हो सकते हैं।

Instagram Reels के माध्यम से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप इंस्टाग्राम से हज़ारों से लाखो तक कमा सकते हैं। इसमें आपका पॉपुलरिटी और फॉलोअर जीतने ज्यादा हैं आप उतना ही ज्यादा पैसा भी बना पायेंगे क्युकी जितने ज्यादा आपके लोग विडियोज देखेंगे उतने ही ज्यादा आपको स्पॉन्सरशिप मिलेगा।

5. Reselling Business द्वारा पैसे कमाए 

जब हम किसी प्रोडक्ट को खरीदते हैं और उसमें अपना कमिशन जोड़कर उस प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते हैं तो इसे हम Reselling के नाम से जानते हैं। यह एक अच्छा online तरीका है। इससे आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। Meesho एक एक कंपनी है जो आपको इस तरह की सुविधा देती है जिससे आप प्रोडक्ट को दुबारा सेल कर सकते हैं। महिलाएं अपने द्वारा बनाए गए किसी चीज को बनाकर Meesho पर उसे सेल कर देती हैं जिससे उनकी अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।

6. Online Classes द्वारा पैसे कमाए 

आज के समय ने हर कोई पढ़ने के लिए ऑनलाइन तरीके से पढ़ रहा है ऐसे में एक variety की टीचर की जरूरत हिता है जो आपको अच्छा लगे जिसके लेक्चर आपको समझ में आए ऐसे टीचर की जरूरत होती है ऐसे में आप एक ऑनलाइन टीचर बनाकर बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। इसका चलन Lockdown के बहुत बढ़ गई है। ऐसे सिचुएशन में अगर आप एक टीचर बनकर लोगों को पढ़ाए तो अगर उनको आपका लेक्चर और आप पसंद आ गए तो आप पैसे बना सकते हैं। आज पढ़ाने में बहुत लोग फेमस हो रहे हैं। वह इंडिया के टॉप टीचर में उनकी गिनती की जा रही है।

7. Video Editing द्वारा पैसे कमाए 

आज के इस डिजिटल जमाने में सबको विडियो, फोटो डालनी है ऐसे में कई बार विडियो अच्छा नहीं हिता है या फिर फोटो अच्छा नहीं होता है तो ऐसे स्थति में एक विडियो एडिटर या फोटो एडिटर की जरूरत पड़ती है। आज के समय में विडियो एडिटर की मांग YouTube पर बहुत ज्यादा है। अगर आपको विडियो एडिटिंग आती है तो आप यह काम कर सकते हैं अगर नहीं आती है तो आप इसे एक महीने से दो महीने के अंदर आसानी से सीख सकते हैं। एक प्रोफेशनल एडिटर Monthly 25K से 50K तक कमाता है। अगर आप विडियो एडिटिंग सीखना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित की जरूरत हो सकती जिसमे आपको Pro होना है –

  • Final Cut Pro
  • Cyberlink Powerdirector 365
  • KineMaster For Mobile
  • Adobe premiere Pro
  • Filmora

ये ऐसी स्किल हैं जो आपको विडियो एडिटर बनने के लिए सीखने ही होंगे। तब जाकर ही आप एक प्रोफेशनल विडियो एडिटर बन सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

8. Share Market द्वारा पैसे कमाए 

अगर आपने शेयर मार्केट के बारे में सुना है तो आप यह भी जानते हैं कि इसमें हम कितने रूपए तक पैसा कमा सकते हैं। इसमें आप डिविडेंड के थ्रू भी पैदा कमा सकते हैं दुसरा अगर आपको ट्रेडिंग आती है तो आप डेली ट्रेड करके भी पैसा कमा सकते हैं। शेयर मार्केट एक कुआं है जिसमे सभी की प्यास बुझ सकती है। आपने इस डायलॉग को तो सुना ही होगा और यह डायलॉग नहीं है यह सच भी है आप इससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास पैसा होना भी जरूरी है तभी आप इनवेस्ट कर पाएंगे, ट्रेड कर पायेंगे।

अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में डिटेल नॉलेज लेनी शुरू कर देनी चाहिए तभी जाकर ही आप एक अच्छे ट्रेडर या एक इन्वेस्टर बन सकते हैं।

9. Digital Marketing से पैसे कमाए 

आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग का एक अनोखा तरीका है। डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है कि आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन तरीके से बेचते हैं तो उसे डिजिटल मार्केटिंग के नाम से जानते हैं। अगर आप खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के लिए आज के समय में बड़ी बड़ी कंपनी Firm होती है जो इस तरह के काम करती है। और लोगों से इसके पैसे चार्ज करती है। आप भी आसानी से ही डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे कोर्स ले सकते हैं लेकिन आज के समय में नॉलेज हर जगह फ्री है। आप चाहें तो इसे आप YouTube में जाकर भी सीख सकते हैं। इससे आप हज़ारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

10. Affiliate Commission से पैसे कमाए 

Affiliate कमिशन एक ऐसा तरीका होता है जिसमे आप दुसरे के प्रोडक्ट को अपने साइट पर, इंस्टाग्राम , फेसबुक पर लिंक देकर किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए मजबुर करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। अगर वह खरीदने वाला व्यक्ति अगर आपके लिंग के थ्रू किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका एफिलिएट कमिशन मिलता है। आपके दिए गए लिंक से जितने लोग उस प्रोडक्ट को Purchase करते है आपको उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है।

11. OLX India से पैसे कमाए 

OLX एक ऐसी वेबसाइट या ऐप है जिसमे आप अपने पुराने या नए सामान को ऑनलाइन तरीके से बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते है। हमारे घर पर कुछ ऐसे सामान होते हैै जो पुराने होते है और यूज भी नहीं हो रहे होते हैं। आप उनको OLX पर डालकर बेच सकते हैं।

इसके साथ ही आप OLX पर अपने घर को रेंट पर भी से सकते हैं और घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। OLX पर सामान बेचने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर एड करना होता है जिससे वह व्यक्ति जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस को लेना चाहता है तो वह आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आपको पहले फोन करेगा तब ही वह आपके घर तक आएगा और आपसे वह प्रोडक्ट लेकर जाएगा।

12. घर बैठे पैकिंग(Packing) करके पैसे कमाए 

घर पर बैठकर हम पैकिंग का भी काम कर सकते हैं यह काम बिना पढ़े लोगो और पड़े लोग दोनो तरह के लोग कर सकते हैं। इसके लिए हमें अपना ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं होती है। आप गिफ्ट, सामान पैकिंग का काम कर सकते हैं। इससे भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं होती है। आप इसमें कस्टमाइज गिफ्ट भी पैकिंग कर सकते हैं जिससे लोग आपसे कॉन्टेक्ट करके आपसे एक पर्सनलाइज गिफ्ट पैकिंग करवा सकते हैं। Amazon, Flipkart, Meesho जैसे बड़ी बड़ी कंपनी भी आज अपने किसी भी सामान को पैकिंग करने के लिए लोग हॉयर करती है। आप उनसे टाइप कर सकते हैं।

13. Short Video बनाकर पैसे कमाए 

शॉर्ट विडियो का चलन अभी ही YouTube ne शुरू किया है। अगर आपको विडियो बनाना अच्छा लगता है तो आप शॉर्ट विडियो बनाकर भी YouTube पर, फेसबुक, इंस्टाग्राम में डाल सकते हैं और अपने चैनल को आप monetization कर सकते हैं। यह फीचर केवल YouTube ने दिया है। अगर आप शॉर्ट विडियो बनाने में फेमस हो जाते हैं तो आप हजारों से लाखों तक पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको रेगुलर ही विडियो अपलोड करना होगा। यह कंटेंट लोगों ये इंट्रेस्ट के अनुसार ही होना चाहिए तब ही लोग इसको देखेंगे।

14. Facebook से पैसे कैसे कमाए 

फेसबुक तो आप जरुर ही यूज करते होंगे यह एक बहुत बड़ी कंपनी है। यह एक सोशल मीडिया है जिसमे लोग विडियो और फोटो अपलोड करते हैं। फेसबुक आज नंबर 1 प्लेटफॉर्म है जिसमे लोग आते हैं और अपना फोटो और विडियो शेयर करते हैं। यह सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले प्लेटफार्म में से एक है। फेसबुक में आप कई तरीकों से पैसा कमा सकते हैं लेकिन आप कहेंगे क्या ? मुझे तो पता ही नहीं था। 

लेकिन यह सच ही कि आप इससे कई तरीके से पैसा कमा सकते हैं। अगर आप खोजना चाहेंगे तरीके तो आपको तरीका मिल जायेगा लेकिन आपने खोजना जरूरी नहीं समझा है लेकिन आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह चीज बताने वाले हैै की आप फेसबुक से किन किन तरीको से पैसा कमा सकते हैं। चलिये जानते है कि आप किन किन तरीको से पैसा कमा सकते हैं।

  • कोर्स सेल करके आप पैसा कमा सकते हैं।
  • आप sponsorship करके पैसे कमा सकते हैं।
  • आप free launching Service प्रोवाइड कर सकते हैं।
  • आप फेसबुक पर भी paid प्रोमोशन कर सकते हैं।

15. WhatsApp से Online पैसे कमाए 

व्हाट्सअप का उपयोग हम ज्यादातर चैटिंग के लिए ही करते हैं लेकिन इससे हम पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन आप इसको सुनकर दुख भी हो सकते हैं क्युकी आप इसके बारे में कुछ जानते ही नहीं हैं कि हम इससे भी पैसा बना सकते हैं। आप व्हाट्सअप पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर पैसे कमा सकते हैं इसका सिम्पल सा उदाहरण यह है कि अगर आप Paytm, Google pay किसी व्यक्ति को आपके द्वारा invite करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं और उसको भी कुछ पैसे मिलते हैं। आप इसी तरह से और भी चीजें होती है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

दुसरा तरीका है customer रेफरल प्रोग्राम इसमें आप किसी कमिशन वाले चीजें पर रेफ़रल प्रोग्राम में दूसरो को अपना रेफ़रल दे सकते हैं जिनसे आपको कमिशन मिलता है। आप व्हाट्सअप पर भी YouTube और ब्लॉग का प्रोमोशन कर सकते हैं अगर आपके पास कई सारे कॉन्टेक्ट लिस्ट हैं तो आप इसे ग्रुप ने भी कर सकते हैं।

16. Social Media Influencer बन कर पैसे कमाए 

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसमें लोग पैसे ही नहीं कमाते है बल्कि नाम भी कमाते हैै। आज सोशल मीडिया से हज़ारों लोग फेमस होते है और फेमस होकर पैसे कमाते हैं। सोशल मीडिया स्टार हमारे देश में कई लोग है जिनके बारे में आप जानते ही होगें। हमको उनके बारे में बताने की जरूरत नहीं है। विदेश में भी khaby lame जैसे लोग हैं जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से फेमस होकर आज पैसे कमा रहे हैं।

अगर आप एक बार सोशल मीडिया पर फेमस हो जाते हैं तो आपको पैसे बनाने में कोई रोक ही नहीं सकता है। आपको लोग जानने लगेंगे जिससे आपको काम मिलेगा। आपका काम करने का चार्ज भी बढ़ते जाएगा जिससे आपकी value बढ़ेगी ऐसे में आप रातों रात अमीर बन सकते हैं।

17. Blogging करके पैसे कमाए  

ब्लॉग के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं। ब्लॉग एक वेबसाइट होता है जिसमे आप अपना कंटेंट डालते हैं। जिसमे हो सकता है आप हर तरह के नॉलेज दुसरे लोगों के साथ साझा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक वेबसाइट, होस्टिंग और डोमेन नेम की जरूरत होती है। होस्टिंग और डोमेन नेम को हमे purchase करना पड़ता है। अगर आपका कोर्स है या बना सकते हैं तो आप वेबसाइट से उसे बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

यह वेबसाइट भी एक होस्टिंग और डोमेन नेम की वजह से चल रहा है। आप भी एक वेबसाइट बनाकर उसमे अपने तरफ से ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। आपको शुरुवात में इसे गूगल एडसेंस के लिए अप्रूव कराना पड़ता है। जब आपका वेबसाइट गूगल एडसेंस के लिए approve हो जाता है तो आपके वेबसाइट पर एड चलते हैं। और उसी ad के ही आपके पैसे बनते हैं। आप इसमें शुरुवाती समय में 8,000 से लाख तक कमा सकते हैं। 

18. Freelancing से पैसे कैसे कमाए

फ्रीलांसिंग वर्ड आपने भी कहीं न कहीं सुना ही होगा। आज के समय में लोग कोई न कोई स्किल को मास्टर करके उससे पैसा कमा रहे हैं। फ्रीलांसर के अलग से वेबसाइट होती है जहां जाकर आप अपने आप को रजिस्टर करते हैं और आप किस काम को करने में बेस्ट हैं उसको उसमे mention करते हो। उसके बाद जिस किसी को भी फ्रीलांसर की जरूरत होती है वह एक जॉब पोस्ट उस वेबसाइट पर डाल देता है आप उसके बाद उसके लिए अप्लाई करते हो फिर अगर उनको अगर Past experience अच्छा लगेगा तो वो लोग आपको हॉयर करेंगें और आपसे काम कराएंगे। उसके बाद उसके बदले में पेमेंट दिया जाता है।

फ्रीलांसिंग कई तरह का होता है जिसमे सभी तरह के स्किल शामिल होते हैं जैसे – कोडिंग, वेबसाइट development, content writer, Design, thumbnail designer, YouTube script writer, brochure maker इत्यादि होते हैं। अगर आपको कुछ ऐसा काम आता है जिसको लोगों की जरूरत है तो आप उसे फ्रीलांस में कन्वर्ट कर सकते हैं अपने स्किल को, फ्रीलांसिंग से आप महीने के 5,000 से लेकर लाखों तक कमा सकते हैं। फिर एक टीम बिल्ड करके आप एक कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं। अगर आप इनके साइट के बारे में जानना चाहते हैं जहां हम जाकर पैसा कमा सकते हैं तो वह है –

  • Fiverr
  • Toptal
  • Jooble
  • Freelancer.com
  • Upwork
  • People Per Hour
  • ServiceScape
  • Flexjobs
  • SimplyHired
  • Guru
  • LinkedIn
  • Behance
  • 99designs
  • Dribbble

19. ऑनलाइन इंग्लिश सिखाकर(Online) पैसे कमाएं

आज के समय में इंग्लिश बहुत जरूरी लैंग्वेज हो गया है। क्युकी यह एक नेशनल लैंग्वेज है। आज के समय में सभी लोगों को इंग्लिश बोलना सीखना ही चाहिए। ऐसे में एक टीचर की जरूरत होती है जो आपको इंग्लिश सीखा सके। अगर आपको इंग्लिश आती है और आप इंग्लिश दूसरो को सीखा सकते हैं। आप उसके लिए जो आपसे इंग्लिश सीख रहा है उनसे एक Minimum Amount charge कर सकते हैं। इस तरह ही धीरे धीरे अपनी एक टीम बिल्ड कर सकते हैं जिसके बाद एक छोटी कंपनी बनकर लोगों को इंग्लिश सीखा सकते है। आज कल इंग्लिश इतना जरूरी है अगर आपको कहीं जाना है तो उसके लिए इंग्लिश लैंग्वेज आनी चाहिए तभी आप लोगो से बात कर पायेंगे।

20. ऑनलाइन कंसल्टेशन देकर पैसे कमाए

अगर आपमें किसी तरह का ज्ञान है चाहे वह बिजनेस से संबंधित हो या रिलेशनशिप एडवाइस हो। तो आप लोगों को कंसल्ट कर सकते हैं। आप अपने घर पर लोगों को कंसल्ट कर सकते हैं और ऑनलाइन भी लोगों को कंसल्ट कर सकते हैं। आज के समय में बड़े कंपनी के कॉरपोरेट ट्रैनर घंटे के लाखों चार्ज करते है। अगर आपके पास किसी काम कि expertise है तो आपका नॉलेज आप दूसरों को शेयर कर सकते हैं। आप लोगों को Relationship एडवाइस कंसल्ट कर सकते हैं। ऐसे कई लोग होते हैं जो relationship के कई तरह के प्रॉबलम से परेशान रहते हैं। ऐसे में आप इनको एक आइडिया दे सकते हैं और एक पर्सपेक्टिव दे सकते हैं जिससे उनके जीवन कुछ वैल्यू एड हो सके। इसके बदले में आप उनसे पैसा चार्ज कर सकते हैं।

21. ड्रॉपशिपिंग करके पैसे कमाए

इसमें आप दुकानों से प्रोडक्ट खरीदते हैं और ऑनलाइन दाम बड़ा कर उसको Amazon, Flipkart, Meesho जैसी ऑनलाइन स्टोर पर बेच देते हैं इसे हम dropshipping के नाम से जानते हैं। आज कई ऐसे example हैै जो Dropshipping से भी पैसा कमा रहे हैं। आप इसमें अपना प्रोडक्ट बनाकर भी उसे ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से बेच सकते हैं। Dropshipping बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा सीखने कि जरूरत नहीं है एक बार जब शुरूवात कर देंगे तब आपको सब समझ आते ही जाएगा कि यह मॉडल किस प्रकार काम करता है।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने बात किया कि हम घर बैठे कैसे कमा सकते हैं। इसके हमने कई तरीकों के बारे में बात की है। जिसमे हमने आपको ऐसे 20 तरीके बताए हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं ये 20 तरीके ऐसे तरीके जिससे सच में पैसा कमाया जा सकता है और लोग इन तरीकों से पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी इन तरीको में से किसी एक तरीके को पकड़ लेते हैै और आप उसके ऊपर हर दिन काम करते हैं तो आपको सारी चीजे समझ आ जाएगी। और आप धीरे धीरे हजारों रुपए से लेकर महीने के लाख रुपए कमा सकते हैं। यह कोई मुश्किल काम नहीं हैं लोग इन तरीको से लाखों कमा रहे हैं बस आपको आख खोलकर दुनिया को देखना है opportunity आपके सामने ही है।

घर बैठे पैसे कमाने के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)

घर बैठे हम कितना पैसा कमा सकते हैं?

घर बैठें हम महीने के 5,000 से लेकर लाख रूपए तक कमा सकते हैं।

क्या घर पर बैठकर सही मायने में हम पैसा कमा सकते हैं?

हा, यह सच है कि आप घर बैठे ही अलग अलग काम करके पैसा कमा सकते हैं।

घर बैठे पैसे कमाने के कितने तरीके है? 

घर बैठे पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जिनमे से हमने Genuine 20 तरीके बताए हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

उम्मीद है आप को हमारा यह आर्टिकल Ghar baithe paise kaise kamaye पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा तो अपने दोस्तों साथ सोशल मीडिया पे शेयर करे धन्यवाद

1 thought on “Ghar baithe paise kaise kamaye| स्टूडेंट और महिलाएं”

Leave a Comment