यदि आप कोई फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है और आप हेल्थ केयर सेक्टर में दिलचस्पी रखते है, तो Dr Lal Pathlabs Franchise आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।
जिसमें कमाई बहुत अच्छी होती है। हेल्थकेयर सेक्टर में बहुत अधिक कमाई है जिसमें शरीर की जांच के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर की मांग काफी अधिक बढ़ी हैं। इस अवसर से आप बिजनेस शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले? इसमें कितना निवेश लगेगा? इस फ्रेंचाइजी को लेने की पूरी प्रक्रिया के बारे में आप जानेंगे। तो आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
Dr Lal Pathlabs Franchise in Hindi
Dr Lal Pathlabs franchise की शुरुआत सन् 1949 ई में स्वर्गीय डॉ. एस.के. लाल ने किया था। इनके लैबोरिटी में विभिन्न प्रकार की जांच की सुविधा उपलब्ध है। देश में इनकी पहली ब्रांच नई दिल्ली में खुली थी। और आज पूरी भारत में इसके सैकड़ों फ्रेंचाइजी खुले है, जो काफी अच्छा बिजनेस कर रहे है।
Dr. Lal Pathlabs कंपनी को हेल्थकेयर फील्ड में लगभग 60 सालो का अनुभव है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की लोगो का इसमें कितना भरोसा होगा। देश में 800 से अधिक शहरों में इनका 2500 से ज्यादा ब्रांच मौजूद है, जिसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
Dr Lal Pathlabs Franchise लेने के लिए योग्यता
हालांकि, इनकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए कोई विशेष योग्यता अनिवार्य है। कंपनी का कहना है की आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम न करे। कंपनी इस फ्रेंचाइजी को पार्ट टाइम बिजनेस के तौर पर प्रदान नही करती है। कंपनी चाहती है की इसके अलावा आप कोई और बिज़नेस न करें।
इसके अतिरिक्त कुछ योग्यता है, जो कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी देते वक्त आवेदनकर्ता में देखती है –
यदि आपको Pharma, Doctor या Healthcare में पहले काम का अनुभव है, तो आपके लिए फ्रेंचाइजी लेना काफी आसान हो जाता है।
इसके साथ आपके पास पर्याप्त स्थान होना चाहिए जहां आप ये सेंटर खोलेंगे जिसके लिए आपको जमीन किराए पर या अगर आपकी खुद की जमीन है तो और भी अच्छी बात है। जमीन की लंबाई चौड़ाई 200 से 300 वर्ग फुट के लगभग में होना चाहिए।
एक बात का ध्यान रखे कि आपका सेंटर ग्राउंड फ्लोर में होना चाहिए।
इसे भी देखे – छोटे बिज़नेस के लिए लोन कैसे ले?
Dr Lal Pathlabs Franchise Business के लिए डॉक्यूमेंट
जब आप फ्रेंचाइजी के लिए कंपनी में आवेदन करते है तो उस दौरान कंपनी आपसे कुछ दस्तावेज मांगती है तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
पहचान पत्र के लिए – आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर कार्ड |
पता प्रमाण के लिए – राशन कार्ड, बिजली का बिल |
अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र |
अपने बैंक खाते का फोटो कॉपी |
ईमेल आईडी |
मोबाइल नंबर |
GST नंबर |
और प्रॉपर्टी से संबंधित सभी जरूरी कागज़ात जैसे लीज एग्रीमेंट देना पड़ता है।
इसके लिए कितना जमीन चाहिए?
बिजनेस में निवेश के बाद हमे उसके लिए सही स्थान का चयन करना जरूरी हैं। यह स्थान ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां आपके कस्टमर को आने में आसानी हैं। साथ ही हो सके तो सेंटर किसी हॉस्पिटल के नजदीक ही खोले ताकि अधिक से अधिक लोग आए।
अगर हम बात करे जमीन की इसके लिए लगभग 300 से 500 Sq फ़ीट जगह चाहिए और यह ग्राउंड फ्लोर में होना चाहिए। इसके अलावा शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
Benefits of Dr. Lal Path Lab Franchise Business
- हेल्थ केयर सेक्टर में इनका काफी प्रसिद्ध नाम है, जिसपर कई लोग भरोसा करते है।
- इनका नेटवर्क भारत के अनेक राज्यों में फैला हुआ है।
- कंपनी की ओर से सभी संभव मदद दी जाती है।
- इसमें प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा मिलता है।
- फ्रेंचाइजी देने से पहले कंपनी आपको ट्रेनिंग देती है जिसमें सभी महत्वपूर्ण बातें सिखाई जाती है।
- कंपनी ऑनलाइन फ्रेंचाइजी आवेदन की भी सुविधा प्रदान करती है।
- इसमें बहुत अधिक लागत की आवश्यकता नही होती है।
- यह बिजनेस 24/7 चलेगा क्योंकि यह हेल्थ केयर सेंटर है जिसमें लोग जांच करवाने आते रहते है।
- जितना आपने निवेश किया है उसे बहुत कम समय में ही निकाल सकते है।
Diagnostic Centre Franchise क्या होता है?
आपके मन में सवाल होगा की Diagnostic Centre क्या है, तो आपको बता दें की Diagnostic Centre जिसमें आपके पूरे शरीर की जांच करने के उपकरण होते है। जब आप हॉस्पिटल में जाते है, तो डॉक्टर को मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट देनी पड़ती है, जिसे बनाने के लिए हम सेंटर में जाते है। जहां पर ये रिपोर्ट बनाई जाती है।
इसके लिए पहले शरीर का check up किया जाता है, इसी जाँच घर को Diagnostic Centre कहते है। इस सेंटर में हमारे शरीर का सिटी स्कैन करने की मशीने लगी होती है जैसे अल्ट्रासाउंड, एलासटोग्राफी, एक्स रे, ई ईजी, इत्यादि जांच करने की सभी सुविधाएं उपलब्ध होती है। यदि आपको Diagnostic Centre खोलना है तो कंपनी को आवेदन दे सकते है।
Dr Lal Pathlabs Diagnostic Centre Franchise में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
कंपनी हमे ऑनलाइन माध्यम द्वारा भी फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन का विकल्प देती है इसके लिए आपको सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- वहां आपको Apply Now का ऑप्शन मिलेगा जिसको क्लिक कर देना है।
- फिर उस पेज पर जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही से भरकर सबमिट कर दें।
- उसके बाद कंपनी की तरफ से आपको सम्पर्क किया जाएगा और यदि आप इस फ्रेंचाइजी के लिए योग्य है तो फ्रेंचाइजी मिल जायेगी।
इसमें कितना लागत है?
कोई भी बिजनेस शुरू करते दौरान हमें निवेश करना पड़ता है। Dr Lal Pathlabs Franchise लेते वक़्त ही हमारे पास पैसे होने चाहिए। फ्रेंचाइजी मिलने पर सेंटर बनाने में आपको लगभग 3 से 4 लाख का ख़र्च लगेगा। यह निवेश सिर्फ एक बार ही लगता है।
डॉ लाल पैथ लैब का सेंटर किन राज्यों में है?
जैसा कि मैंने आपको बताया, हेल्थकेयर की क्षेत्र में डॉ लाल पैथ लैब्स काफी बड़ा नाम है जिस कारण देश में इनकी कई सारी फ्रेंचाइजी मौजूद है। अभी पूरी देश में इसकी कुल 2000 से अधिक ब्रांच्स है जो लगभग 13 अलग अलग राज्यों में फैला है।
राज्यों के नाम निम्न है –
- दिल्ली
- उत्तर प्रदेश
- हरियाणा
- गुजरात
- झारखंड
- आंध्र प्रदेश
- महाराष्ट्र
- पंजाब, इत्यादि।
Dr Lal Pathlabs Franchise लेना क्या भविष्य के लिए सुरक्षित है?
कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले यह सवाल हमारे मन में उठता है की क्या यह बिजनेस करना सही रहेगा? भविष्य में इसकी मांग होगी या नहीं?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह हेल्थ केयर का क्षेत्र है जिसमें मंदी कभी नही आती। भारत में हेल्थकेयर सेक्टर का व्यापार लगभग 200 बिलियन डॉलर का है, जो की साल 2027 तक यह दुगुनी होकर 400 बिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।
इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कोरोना काल। जिस दौरान सभी बिजनेस पर ताला लग चुका था ,लेकिन हेल्थ से जुड़े बिजनेस और मेडिकल की बहुत अच्छी ग्रोथ हुई। मेडिकल और हेल्थ केयर क्षेत्र में बहुत पैसा है जिसमें ग्राहक यानी मरीज आते रहते है। चाहे कैसी भी मौसम हो लोगो का आना लगा रहता है।
Dr Lalpath lab Franchise में प्रॉफिट मार्जिन कितना है?
यह हॉस्पिटल और मेडिकल से जुड़ा बिज़नेस है जिसमें काफी अच्छी कमाई और प्रॉफिट होता है। यह बिज़नेस सभी दिन खुला रहता है जिससे हमे अधिक से अधिक कमाई होती है। खासकर, जो लैब में टेस्टिंग होती है, उसमें फ्रैंचाइज़ी वालो का काफी प्रॉफिट मार्जिन बनता है। आपने शुरुआत में फ्रैंचाइज़ी के लिए सेंटर बनवाने में जितना खर्च किया है वह सभी एक से दो सालो में आप कमा लेंगे।
Dr Lal Pathlabs Franchise के लिए लोन
यदि वर्तमान समय में आपके पास फ्रेंचाइजी लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है तो आप सरकार से मदद ले सकते है। सरकार ने स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना निकाली है। इसके तहत आपको लोन मिलता है, जिससे आप अपना बिजनेस शुरु कर सकते है। इसमें आपको ब्याज दर भी बहुत कम देना पड़ता है।
Dr Lal Pathlabs Franchise क्यों ले?
यह फ्रेंचाइजी लेने के कई कारण है। सबसे बड़ा कारण है की Diagnostic Centre में भारत की सबसे बड़ी कंपनी Dr. Lalpathlabs की ही है। इसके अलावा इन्हे इस क्षेत्र में 60 सालों का अनुभव है यानी लोग इनपर काफी भरोसा करते है। साथ ही इनका नेटवर्क पुरे देश के कई राज्यों में फैला हुआ है।
Dr Lalpath labs franchise customer care number
यदि फ्रैंचाइज़ी लेते दौरान कोई परेशानी है यह इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप इनके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। आप चाहे फ़ोन कॉल या फिर ईमेल द्वारा भी कर सकते है।
फ़ोन नंबर – 011-4988-5050
ईमेल एड्रेस – [email protected]
Fax: +91 124 4234468
इनका पता –
SAS Tower, Tower B, 12th Floor,
Sector-38, Medicity,
Gurgaon, Haryana-122001.
आज आपने क्या सीखा?
आज हमने Dr Lal Pathlabs franchise kaise le? की काफी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ा।
यदि मन में कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट करके हमे आप बता सकते है, और इस आर्टिकल अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उनके भी Dr Lal Pathlabs Franchise business खोलने की जानकारी मिल सके।
FAQs
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी के लिए निवेश कितना करना होगा?
शुरूआती में आपको 3 से 4 लाख तक निवेश लगता है उसके बाद आपका फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू हो जाता है।
डॉ लाल पैथ लैब की फ्रेंचाइजी में कमीशन कितना बनता है?
आपके सेंटर में जो भी मरीज़ आते हैं जाँच कराने के लिए तो उसमें कुल कमाई का 15% हिस्सा कंपनी को जाता है बाकी आपका।