12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें? (12th ke baad Software Engineer kaise bane)?

Join Us On Telegram

नमस्कार दोस्तो, हम सभी जानते है की आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है, जहां करियर के कई नए नए खुलेंगे। उन्ही में से एक करियर है software engineer, जिसकी मांग बढ़ने वाली है तो अगर आपको कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में जानना और सीखना अच्छा लगता है तो \सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आप अपना करियर बना सकते है।

हमारे आस – पास सभी लोगो के पास स्मार्टफोन या लैपटॉप देखने मिलता है, जिसपर हम निर्भर हो चुके है तो ये जितने भी एप्लीकेशन और वेबसाइट का इस्तेमाल होता है, ये सभी सॉफ्टवेयर द्वारा के काम करता है। इसके बिना हमारा डिवाइस किसी काम का नहीं, क्योकि उसमे कोई कार्य ही नहीं हो पायेगा। अब इससे आपको समझ आ ही गया होगा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर में कितना बढ़िया करियर है।

जिसे देख कई लोग इसमें अपना करिअर बनाना चाहते है लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है की 12th ke baad software engineer kaise bane? इसकी पढ़ाई कहां होती है, और इसके लिए कौन से विषय की पढ़ाई करनी पड़ती है? ये सभी जानकारी हमने आपको आज के इस पोस्ट में बताया है इसलिए अंत तक जरूर पढ़े ताकि हर चीज आपको अच्छे से समझ आ सके।  

Software Engineer क्या होता है? 

ये एक कंप्यूटर कोर्स होता है, जो I.T (Information Technology) का एक ब्रांच है। इसमें कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे Python, C++, HTML, Java सिखने मिलती है। इन्ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेजे से आप सॉफ्टवेयर डेवेलोप करते है, इसलिए इन सबकी आपको अच्छी समझ होनी चाहिए तभी आप अच्छे अच्छे सॉफ्टवेयर बना सकेंगे। Software Engineer का काम सिर्फ सॉफ्टवेयर को बनाना ही नहीं बल्कि उसे मेन्टेन करके रखना और सॉफ्टवेयर में errors आने पर उसे ठीक भी करना होता है। 

सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग के प्रकार – 

जब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने की सोच रहे तो आपके लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है की इसमें भी कई प्रकार होते है जिसे हमने निम्न बताया है – 

Operational Software Engineer

जो opertional सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते है उनका मुख्य कार्य होता है की सॉफ्टवेयर डेवलप करने में जो टीम मेंबर कार्य कर रहे है उन्हे मैनेज करना और सही से गाइड करना ताकि काम अच्छे से हो सके। 

Transitional Software Engineer

Transitional Software engineer इस बात का ध्यान रखते है की सॉफ्टवेयर की flexibility और scalability से संबंधित सभी का कार्यभार इन्हे के कंधों पर होता है। 

Maintenance Software Engineer 

ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कार्य होता है जो सॉफ्टवेयर डेवलप किया जा रहा है उसमें किसी प्रकार का error तो नही, अगर है तो उसे सही करना होता है। इनका कार्य सबसे महत्वपूर्ण रहता है क्योंकि सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग और वह सही से काम कर रहा है या नही सब कुछ यही देखते है। 

Also read : Game Developer Kaise Bane?

Software Engineering Skills in Hindi 

Software Engineer में अपना अच्छा करियर बनाने के लिए कई ऐसी स्किल होती है जो अगर आपके अंदर है तो आप बहुत आगे जा सकते है उन्ही में से कुछ स्किल्स हमने बताया है – 

Coding

सॉफ्टवेयर चाहे स्मार्टफोन के लिए हो या कंप्यूटर के लिए, इन्हे डेवलप करने के लिए कोडिंग करना होता है, इसलिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग को Programming Language की समझ होना बहुत जरुरी है वरना वो सही से सॉफ्टवेयर डेवेलोप नही कर पाएंगे। हालाँकि, कॉलेज में ये सब बताया जाता है। यहाँ कई सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज जैसे Python, CSS, Java, C++ सिखाई जाती है। अगर कोडिंग में आपको दिलचस्पी है तो ये सब सीखना आपके लिए उतना मुश्किल नही होगा और आप बड़ी जल्दी कोडिंग सिख जाएंगे।

Problem-Solving Skill

कोई भी सॉफ्टवेयर बनाते वक्त कई सारी समस्या आती है अनगिनत उस प्रोग्राम में bug और errors आते है, वैसे में अगर आपके अंदर उस समस्या को हल करने की है तो आप इसमें बहुत आगे जाओगे। क्योंकि सॉफ्टवेयर में अलग अलग तरह के कई technical errors आते है उन्हे दूर करने के लिए हमे इस स्किल की जरूरत पड़ती है तभी हमारा सॉफ्टवेयर सही से बन पाएगा। 

12 वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें?

अगर आपने 12वीं पूरी कर ली है और आप software enginner बनना चाहते है तो कौन सा कोर्स या विषय की पढ़ाई रही रहेगा इसकी पूरी जानकारी हमने निम्न बताई है – 

Bachelor Degree

सॉफ्टवेयर इंजनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको कोई bachelor degree जैसे B.tech in computer science, BCA, B. Tech in Information Technology में करना होता है, जहां आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में बेसिक बातें बताई जाती है। 

प्रोग्रामिंग करना सीखे

सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आपको आनी चाहिए, जिसके लिए HTML, Javascript, CSS, C++, Ruby, Python अच्छे से सीखना है ताकि आप अच्छे से सॉफ्टवेयर डेवलप कर सकेंगे।

खुद का सॉफ्टवेयर बनाएं 

अगर आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो आप खुद का कोई सॉफ्टवेयर बनाने की कोशिश करे। इससे हमारी स्किल्स धीरे धीरे बेहतर होते जाती है और हमे समझ आने लगता है को सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए क्या क्या प्रोसेस होता है। ऐसा करने के हम आगे चलकर हमारी स्किल्स काफी हद तक बेहतर हो जाती है। 

मास्टर्स डिग्री करे  

जब आप अपनी बैचलर डिग्री पूरी कर लेते हो उसके बाद आपको अब मास्टर डिग्री करनी है। इससे आपकी नौकरी बड़ी कंपनी में लगने की संभावना काफी बढ़ जाती है। और इस फील्ड में आपको और अधिक जानकारी हो जाती है क्योंकि इसमें advanced चीजें बताई जाती है जिससे आपकी मदद होगी एक अच्छी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन देते वक्त।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य

सॉफ्टवेयर इंजिनियर को सॉफ्टवेयर डेवलप करने के अलावा भी अनेक कार्य होते है। जितने भी आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर देखते है उन्हे सॉफ्टवेयर इंजिनियर ही बनाते है। 

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए कोर्स 

एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर आप तभी बन पाएंगे जब उसके लिए आप अच्छा कोर्स करेंगे जो आपको अच्छे से इस बारे में सीखा सके। 

नीचे हमने उन सभी बेहतरीन कोर्स के नाम बताए है जिसे करके आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन सकते है –  

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए कॉलेज

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारत में कई सारे कॉलेज मिल जायेगे, उनमें से कुछ बेहतरीन कॉलेज निम्न है – 

  • IIT Mumbai
  • IIT Hyderabad
  • IIT Delhi
  • IIT Kharagpur
  • IIT Kanpur
  • IIT Madras
  • NIT Kurukshetra
  • NIT, Durgapur

क्या software इंजिनियरिंग करना सही है? 

जैसा ही आप अपने आस पास देख ही रहे होंगे की कैसे सभी जगहों पर टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में सोफ्टवेयर इंजिनियर की मांग काफी अधिक बढ़ने वाली है और अगर आप इसमें अपना करियर बना रहा है तो यह अच्छी बात है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी

सोफ्टवेयर इंजिनियर की सैलरी निर्भर करती है जहां पर वह काम करता है, क्योंकि सभी कंपनियां अपने यहां कार्य कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सैलरी अलग अलग देती है। हालांकि, अगर आपकी नौकरी गूगल, फेसबुक या ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों में लगती है तो आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है लेकिन अगर कोई उतनी बड़ी कंपनी नही है तो सैलरी कम भी हो सकती है इसलिए एक निश्चित सैलरी बता पाना काफी मुश्किल है। 

इसके अलावा अगर आप कही नौकरी नहीं करना चाहते है तो आप फ्रीलांसिंग कर सकते है जिसमें आप क्लाइंट के लिए काम करते है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आप कितना कमा सकते है उसकी कोई सीमा नहीं है। आप जितना काम करेंगे और जितना अच्छा क्लाइंट होगा, आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी, लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे की फ्रीलांसिंग में हर महीने की कमाई एक जैसी नही होती है, कभी कम तो कभी ज्यादा होता रहता है।

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी उसके स्किल और अनुभव पर निर्भर करता है। अधिक अनुभवी को अधिक सैलरी मिलती है वही नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी शुरू में कम होती है।  

आज आपने क्या सीखा? 

उम्मीद करता हूँ, आज के ये आर्टिकल जिसमें मैंने आपको software engineer kaise bane की जानकारी दी है उसे पढ़कर आपको अब अच्छे से समझ आ गया होगा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर में आप अपना कैरयर कैसे बना सकते है। अगर फिर भी इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है, और अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके।

FAQs

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना समय लगता है? 

अगर आप बैचलर डिग्री करते है तो उसमें 3 साल लगते है और मास्टर डिग्री में 2 से 3 साल लगताहै, जिसके बाद आप एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते है। 

Leave a Comment