15+Village business ideas in Hindi:12 महीने चलने वाले बिजनेस

Village business ideas in Hindi ऐसे कितने होते हैं जिसे शुरू करने के लिए आपको एक भी रुपए इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है,चाहे आप ladies हो या आप student हो या housewife या कोई और शहर में रहते हो या फिर गांव में इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है,आप जीरो लागत वाला बिज़नेस अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं।

आज के टाइम में खुद का बिजनेस शुरू करना बहुत आसान बात है,बस आपको बिजनेस आइडिया के बारे में मालूम होना चाहिए। Village business ideas in Hindi के बारे में जाना चाहते हैं,अगर आप भी इस सवाल का जवाब बहुत दिनों से ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। 

ऐसे कई जिसे आप अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा सकते है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं और उन बिजनेस आइडिया को तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और अपने हिसाब से  investment startup ideas in hindi को चुनें।

1. गांव में किराना की दुकान का बिजनेस शुरू करें: Village business ideas

यह गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया में से एक है गांव में अभी भी बहुत सी चीज है की कमी देखी जाती है जैसे कोई भी चीज चाहिए हो तो उसके लिए हमें अपने गांव से 4 से 5 किलोमीटर दूर बाजार को जाना पड़ता है ऐसे में अगर आप कोई छोटा सा स्टोर खोल लें जैसे जनरल स्टोर या किराना स्टोर तब भी आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है : 70 से 80 हजार लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है : 40 से 50% आपको प्रॉफिट होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: एक दुकान और सामान की की जरूरत 

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जब आप सामान बेचना शुरू करेंगे तब इसकी कमाई होना शुरू हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: किसी बिजनेस से आप महीने का 40 से 50 हजार कमा सकते हैं 

Village business ideas in Hindi इसमें आपको यह फायदा होगा कि आप थोक सामान सस्ते में लाएंगे और उन्हें ज्यादा दाम में बेचेंगे जिससे आपको अपना दम भी मिल जाएगा और प्रॉफिट भी अच्छा खासा होगा और गांव के लिए सबसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया है

2. गांव में पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करें

आज के समय में पापड खाना किसे नहीं पसंद होता है हर कोई व्यक्ति पापड़ का दीवाना होता है इसे अगर आप गांव में पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा जनरेट कर सकते हैं पापड़ बनाने के बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की जरूरत होती है जो आपको नीचे बताई गई हैं जैसे पुलबलीज़र मशीन,फ्लोर मिल मशीन,पापड़ मेकिंग मशीन, ड्रायर, ग्राइंडर मशीन, पैकिंग मशीन की आवश्यकता होती है।

इन मशीन की कीमत 50 हजार से लेकर 1 लाख के बीच में होती है लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मशीनों को ऑपरेट करना आना बहुत ही जरूरी है मशीन के बाद अगर आपको किसी चीज की जरूरत होती है तो वह रो मटेरियल की है जो आप 10 हजार से लेकर 20 हजार के बीच खरीद कर अपना बिजनेस को शुरू कर सकते हैं आसानी से

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :50 हजार से लेकर 1 लाख के बीच में

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है : 30% से 40% होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: मशीन और रॉ मटेरियल की जरूरत होती है

इसकी कमाई कब शुरू होगी: पापड़ बनाकर उसे बेचना शुरू कर देंगे मार्केट में तो आपकी कमाई होना स्टार्ट हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं:इस बिजनेस को शुरू करके आप हर महीने के 20 हजार से लेकर 30 हजार तक बड़ी आसानी से अपने गांव में रहकर कमा सकते हैं 

अगर आप अच्छे तरीके से मार्केट रिसर्च करते हैं और मार्केट की डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते हैं तो आप महीने के इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

3. गांव में मिट्टी के तरह-तरह की चीजें बनाना

गांव में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो बहुत तरह की चीज बनाते हैं मिट्टी से जैसे की मिट्टी के बर्तन मिट्टी के खिलौने और भी कई चीज जो शहर में उपलब्ध नहीं होती है यह चीज शहरी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं

अगर आपके गांव में भी ऐसे लोग हैं जो तरह-तरह की चीज बनाते हैं तो आपका बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं यह गांव में पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीका है आपको बस उन लोगों से कांटेक्ट करना है और उनके बताए गए सामान को उनसे कम दामों में खरीद कर शहर में ले जाकर अच्छे दामों में भेज बेचना है इन सामानों को आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है : इसमें इन्वेस्टमेंट 20 से 30 हजार लगेगा

किन चीजों की जरूरत होगी: मशीन की जरूरत होगी और मिट्टी की

इसकी कमाई कब शुरू होगी: इसकी कमाई जब शुरू होगी जब आप मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचना शुरू कर देंगे

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने के आराम से 30 से 35 हजार कमा सकते हैं

यह बिजनेस बहुत ही पसंद करने वाला बिजनेस माना जाता है इस बिजनेस में आप अच्छा खासा पैसा भी बना सकते हैं बिजनेस करने से आपको फायदा होगा और यह एक बेहतरीन Village Business Ideas in Hindi में से एक है

4. गांव में मेडिकल स्टोर खोले

यह गांव में 12 महीने चलने वाला बिजनेस आइडिया में से एक होता है गांव हो या शहर हर जगह के लोगों बीमार होते ही हैं अगर कोई भी गांव के लोग बीमार होता है तो वह अपनी बीमारी का इलाज करवाने और कोई भी दवाई लेने शहर आता है जिससे उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

अगर आपके गांव में भी यह बहुत बड़ी समस्या है और अपने बी फार्मा या फिर बायोटेक किया है तो आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं अपने गांव में आप मेडिकल स्टोर  खोल सकते हैं

गांव वाले शहर इसलिए जाते हैं क्योंकि उनके गांव में कोई भी मेडिकल उपलब्ध नहीं होता है यह स्टार्ट के लिए आपको एक दुकान में अलग-अलग बीमारियों की दवाई रखनी होगी दवाइयां आप डायरेक्ट कंपनी से भी ले सकते हैं

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है : 50 से 60000 लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है : इसमें प्रॉफिट बहुत ज्यादा होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: बी फार्मा या फिर बायोटेक किया है,एक दुकान और दवाइयां की जरूरत होती है

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जब आप दवाइयां भेजना स्टार्ट करेंगे

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: बिजनेस से आप दिन के 1500 से 2000 कमा सकते हैं

दवाइयों में बहुत ज्यादा margin होता है जिससे आप हर दिन 1500 से ₹2000 कमा सकते हैं यह दवाइयां अगर आप डायरेक्ट कंपनी से लेते हैं तो इन दवाइयां पर आपको डिस्काउंट भी बहुत ज्यादा मिलता है आप चाहे कुछ दिनों बाद अपनी दुकान में कुछ वर्कर्स भी रख सकते हैं 

5. गांव में टेंट हाउस और DJ सर्विस का बिजनेस

टेंट हाउस और DJ सर्विस का बिजनेस गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस में से एक माना जाता है यह एक ऐसा बिजनेस होता है जो आपको अपने गांव में मुनाफा दिला सकता है और इसके साथ आपकी बढ़ती पहचान के आधार पर आपको ज्यादा क्षेत्र से भी काम व रोजगार मिलने के चांसेस बहुत बढ़ जाते हैं

यह बिजनेस की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसमें आपको बार-बार पैसे लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है एक बार आपने पूरी टेंट हाउस का सामान खरीद लिया तो वह कई सालों तक चलता है शादी के सीजन में इस बिजनेस में काफी ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है और बाकी सीजन में भी इस बिजनेस की डिमांड अच्छी खासी रहती है मार्केट में भी 

गांव के अंदर अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए तो आप शुरुआत में छोटे पैमाने से शुरू करके और बाद में इसकी लागत 1 से 1.5 लाख तक लगेगी जो भी ज्यादा जरूरी सामान है वह आप खरीद कर इसे स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप गांव में बिजनेस की सोच रहे हैं तो इस बिजनेस आइडिया के बारे में जरूर सोचें यह बहुत फायदेमंद बिजनेस है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :1 से 1.5 लाख लगता है

कितना प्रॉफिट होता है : बहुत अच्छा प्रॉफिट मिलता है 

किन चीजों की जरूरत होगी: डीजे और टेंट हाउस के सामान की जरूरत होती है

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप आराम से 30 से 40000 कमा सकते हैं या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं

गांव के अंदर अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है टेंट हाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए तो आप शुरुआत में छोटे पैमाने से शुरू करके और बाद में इसकी लागत 1 से 1.5 लाख तक लगेगी जो भी ज्यादा जरूरी सामान है वह आप खरीद कर इसे स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप गांव में बिजनेस की सोच रहे हैं तो इस बिजनेस आइडिया के बारे में जरूर सोचें यह बहुत फायदेमंद बिजनेस है

6. गांव में ऑटो रिक्शा या अन्य वाहनों को चलाने का बिजनेस

अक्सर गांव में देखा जाता है कि ट्रांसपोर्ट की बहुत ज्यादा कमी देखी जाती है लोगों के पास एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती है यह भी बहुत बड़ी समस्या है जिसे आप दूर करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

किन चीजों की जरूरत होगी: गाड़ी की जैसे से ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जब आप गाड़ी चलाना शुरु कर देंगे जब आपकी कमाई होना स्टार्ट हो जाए

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने के आराम से 25 से 30000 कमा सकते हैं

जहां आप अपनी शुरुआत किसी की किराए पर गाड़ी ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा में सवारी ढोने से कर सकते हैं इसके बाद थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठा करके आप खुद का वाहन खरीद कर अपना काम ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं यह भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है

7. गांव में ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस शुरू कैसे करें

अगर आप ट्यूशन से आराम से 10,000 महीना कामना चाहते हैं तो आप गांव में ट्यूशन पढ़ा सकते हैं गांव में पैसे कमाने का यह बहुत ही आसान तरीका है बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जो पढ़ने के लिए गांव से बाहर निकाल कर बड़े शहर जाते हैं गांव में शिक्षा का साधन उतना नहीं मिल पाता है जिस वजह से वह शहर की तरफ जाते हैं

आप यह दिक्कत को दूर करने के लिए गांव में बच्चों के लिए एक कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं जहां आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं और इससे पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप बच्चों को होम ट्यूशन भी देंगे तो आप ₹10000 महीना आराम से कमा सकते हैं

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है : 4 से 5000 लगता है

किन चीजों की जरूरत होगी: एक रूम और पढ़ने के लिए बोर्ड और पेन की जरूरत होगी या चौक की

इसकी कमाई कब शुरू होगी: पहले महीने से ही इसकी कमाई स्टार्ट हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप 10000 महीना या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं

आप शुरुआत अपने घर से छोटे बच्चों को पढ़ने से कर सकते हैं अगर आपकी इंग्लिश या मैथ्स बहुत अच्छी है तो आप इंग्लिश पढ़ा सकते हैं और अगर आपको कंप्यूटर भी आता है तो आप गांव के बच्चों को कंप्यूटर भी सिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं और यह बात आपको भी पता होगी कि एजुकेशन हमारे देश में आज एक बहुत ही बड़ा बिजनेस बनता जा रहा है

8. गांव में बीज खाद की दुकान का बिजनेस

अगर आप गांव में रहते हैं तो आप खेती के साथ-साथ खाद और बीज की दुकान भी खोल सकते हैं यह आपका साइड बिजनेस हो सकता है इसके बदले में आप गांव के किसानों को बीज और खाद की सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं जिससे किसानों का समय भी बच सकता है

आप किसानों के लिए अच्छी किस्म के बीज अलग-अलग तरह की खाद का सामान रखकर उनका समय और परेशानी से बचा सकते हैं और आपको इसमें बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है यह भी एक सफल Village Business Ideas in Hindi  में से है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है : 70 से 80 हजार लगता है

कितना प्रॉफिट होता है : अच्छा खासा प्रॉफिट होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: एक दुकान और बीज और खाद की जरूरत होती है

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जब आप खाद और बीज बेचना शुरू कर देंगे

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप आराम से 30 से 35000 कमा सकते हैं

9.केले के वेफर का बिज़नेस

अगर आप गांव में कम लागत वाला बिजनेस आइडिया सर्च कर रहे हैं तो यह बिजनेस गांव में करने के लिए बहुत सही बिजनेस है केले वेफर बनाने का बिजनेस आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है 

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :50-60 हजार रुपये लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है :50% – 60% होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: आपको एक कमरा और कर्मचारी और केले के सांचे की जरूरत पड़ेगी

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जैसे ही आप एक महीने में केला पेपर बेचना शुरू करेंगे आपकी कमाई होना स्टार्ट हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने के 30 से 40 हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं

केला वेफर को बनाने के लिए कच्चे केले को सांचे की मदद से काटा जाता है और फिर इसे कड़ाई में तेल डालकर फ्राई किया जाता है और फिर इस पर मसाला बुरक कर इसको बेचा जाता है

आप केले के वेफर को गांव में आसानी से बनाकर शहर में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं केला वेफर की डिमांड गांव जैसे इलाकों में काफी ज्यादा रहती है

10.अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस 

अगरबत्ती की डिमांड हर घरों में बहुत रहती है इसका उसे पूजा पाठ और त्योहारों में बहुत किया जाता है इसलिए अगरबत्ती की डिमांड हमेशा ही बहुत रहती है यह सबसे अच्छा गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :70 – 80 हजार रुपये लगेगा

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है :10 रुपये / किलोग्राम होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: इसमें आपको मशीन की जरूरत होगी

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जैसे ही आप अगरबत्ती बेचना शुरू करते हैं इसकी कमाई होना स्टार्ट हो जाती है

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: आप हर दिन 200 किलोग्राम अगरबत्ती बेचकर इस बिजनेस से आप महीने के 50 से 60 हजार आराम से कमा सकते हैं

11.पेपर बैग का बिजनेस कैसे स्टार्ट करें

आज के समय में गवर्नमेंट प्लास्टिक के पैक को बन कर रही है और उसकी जगह पर पेपर के बैग को प्रमोट किया जा रहा है पेपर बैग की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है मार्केट में इसलिए पेपर के बैग बनाने का बिजनेस आइडिया भी एक अच्छा प्रॉफिटेबल बिजनेस हो सकता है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :80 – 90 हजार रुपये लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है :15% – 25% होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: पेपर बाग का बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए आपको एक लोकेशन,कर्मचारी और मशीन की जरूरत होगी यह गांव का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है

इसकी कमाई कब शुरू होगी:जैसे ही आप पेपर बैग बेचना शुरू करेंगे 

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं:महीने के 40 – 50 हजार रुपये कमा सकते हैं। 

पेपर बैग को बनाना काफी आसान है और आप इस बिजनेस को आसानी से 80 – 90 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं 

12. कॉटन की खेती 

अगर आप गांव में कोई खेती करने वाले बिजनेस के आइडिया को खोज रहे हैं तो कॉटन की खेती का बिजनेस आपके लिए एक प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :1 लाख रुपये लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है : 15% – 25% होता है

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जैसे ही आप कॉटन बेचना शुरू करेंगे इसकी कमाई होना शुरू हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप महीने के 30 से हजार रुपये आराम से कमा सकते हैं

कॉटन का इस्तेमाल कई प्रकार के कपड़ों और कॉटन के बीच का तेल बनाने के लिए किया जाता है इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बहुत ज्यादा रहती है

आप इस बिजनेस को 1 लाख रुपये में आसानी से शुरू कर सकते हैं

Read Also:- Betway क्या है? Betway App से पैसे कैसे कमाए

13.मसाले का बिज़नेस 

मसाले के बिना घर में खाना नहीं बन पाता है इसलिए इसकी डिमांड हमेशा बहुत रहती है कई प्रकार के मसले होते हैं जैसे की मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर या फिर गरम मसाला इत्यादि

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :70 – 80 हजार रुपये लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है :60% – 70% होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: मसाले को बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक अलग से जगह,कर्मचारी और मसाले की मशीन की जरूरत होगी यह गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस आइडिया में से एक होता है

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जैसे ही आप मसाले तैयार करके मसाले बेचना स्टार्ट करते हैं वैसे ही आपकी कमाई होना शुरू हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: आप महीने के 40 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं

मसाले बनाने के बिजनेस के लिए आपको 70 से 80 हजार रुपए में आसानी से इस बिजनेस को आप शुरू कर सकते हैं

14. मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस

अगर आप गांव में बेस्ट Small Scale बिजनेस स्टार्ट करने के बारे में खोज रहे हैं तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक बहुत अच्छा बिजनेस है और यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस आइडिया है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :50 – 60 हजार रुपये लगता है

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है :25% – 50% होता है

किन चीजों की जरूरत होगी: आप इस बिजनेस को आराम 50 से 60 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जैसे ही आप मोमबत्ती बेचना स्टार्ट करेंगे वैसे ही आप ही कमाई होना शुरू हो जाएगी

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: इस बिजनेस से आप आराम से महीने के 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं

मोमबत्ती का उसे एक्सेस सभी घरों  में त्योहारों और पूजा पाठ में बहुत किया जाता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल सजावट के लिए भी किया जाता आ रहा है

15.अदरक लहसुन का पेस्ट 

अदरक लहसुन पेस्ट का उसे खाने के साथ इसे पेट की गैस को ठीक करने के लिए भी किया जाता है इसलिए इसकी डिमांड बाजार में काफी अधिक है

अगर आप जानना चाहते हैं कि गांव में कौन सा बिजनेस करें तो अदरक लहसुन का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है :80 – 90 हजार रुपये लगेगा

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है :15% – 30% आपको प्रॉफिट होगा

किन चीजों की जरूरत होगी: अदरक लहसुन के पेस्ट को बनाने के लिए इसकी मशीन करीब 75 हजार रुपये है यानी कुल मिलाकर 1 लाख रुपये में इस बिजनेस को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं

इसकी कमाई कब शुरू होगी: जैसे ही आप अदरक लहसुन पेस्ट बेचना शुरू करते हैं आपकी कमाई होना शुरू हो जाती है

इस बिजनेस से आप कितना कमा सकते हैं: बिजनेस से आप महीने के 40 से 50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं

16.कंप्यूटर ट्रेनिंग क्लास 

अगर आपको कंप्यूटर चलाना बहुत अच्छे से आता है तो आप गांव में लोगों को कंप्यूटर के बारे में ट्रेनिंग दे सकते हैं और एक लर्निंग सेंटर ओपन कर सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट कितना लगता है : 30 – 40 हजार रुपये

कितना प्रॉफिट मार्जिन होता है : 20% – 50%

इसकी कमाई कब शुरू होगी : जब से आप ट्रेनिंग देना स्टार्ट करेंगे तो इसकी कमाई आना स्टार्ट हो जाएगी

गांव के लोग भी अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं इसके लिए वह कंप्यूटर सीखने के लिए कोचिंग से जुड़ते है।

एक कंप्यूटर कोचिंग शुरु करने के लिए आपको सिर्फ एक रूम की जरूरत होगी और आपको कुछ कंप्यूटर की जरूरत होगी अगर आप खोज रहे हैं कि गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है तो कंप्यूटर ट्रेनिंग का बिजनेस आपके लिए गांव में सबसे बढ़िया बिजनेस साबित हो सकता है।

Conclusion

उम्मीद करते हैं हम आपको Village business ideas in Hindi से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा  और हमारी दी गई इंफॉर्मेशन आपके लिए बहुत कारगर साबित होगी,अगर आपने इसे अच्छे से अप्लाई किया तो आप बहुत पैसा कमा सकते हैं,हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा आपको हमारा या article कैसा लगा।

Leave a Comment