शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहला काम होता है, अपना एक Demat Account खुलवाना। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये आता हैं की कौन सा डीमैट अकाउंट आपके लिए सही रहेगा? क्योंकि आजकल कई सारी कंपनियां है, जो डीमैट अकाउंट ओपन करती है। उनमें से अपने लिए एक अच्छे डीमैट अकाउंट को चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसे आसान बनाने के लिए इस पोस्ट मे हमने 9 top demat account in india के बारे में बताया है।
साथ ही उन सभी डीमैट अकाउंट के फीचर्स, ब्रोकरेज चार्ज, annual maintenance charge सभी की जानकारी दी है, जिसके अनुसार आप एक सही डीमैट अकाउंट चुन सकेंगे। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते है तो आपके पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। इसके बिना आप निवेश नही कर सकते है।
Demat Account क्या होता है?
कौन सा डीमैट अकाउंट आपके लिए सही रहेगा, ये जानने से पहले हम डीमैट अकाउंट के बारे में थोड़ा समझ लेते है। Demat Account एक जरिया है जिससे आप शेयर मार्केट में निवेश करते है। म्यूचुअल फंड, कंपनी के स्टॉक, बॉन्ड, डिजिटल गोल्ड, इत्यादि इन सभी में निवेश कर सकते है।
आप जो भी निवेश करते है, वो सब डिजिटल फॉर्म में आपके डीमैट अकाउंट में जाकर स्टोर होता है। आज के समय में बिना डीमैट अकाउंट के आप निवेश नही कर सकते है, यह सबसे जरूरी है। डीमैट अकाउंट के जरिए आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में निवेश कर सकते है।
Top Demat Account in India 2024
नीचे हमने 9 best demat account in hindi के बार में विस्तार से बताया है। साथ ही इनके फीचर्स तथा क्या क्या charges लगते है, सबके बारे में समझाया है। ताकि आपको अपने लिए डीमैट अकाउंट चुनने में आसानी हो सके।
Zerodha
Demat Account में Zerodha का नाम काफी भरोसेमंद है। लाखो लोग इसके जरिए निवेश कर रहे है। हालांकि, अकाउंट ओपनिंग के वक्त 200 रुपए लगते है। साल 2010 में Zerodha भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी, जिन्होंने discount broker की शुरूआत की थी। Zerodha के जरिए आप Stocks, Bonds, Equity F&O, Government securities में निवेश कर सकते है।
इस बात का ध्यान रहे की आप केवल भारतीय शेयर बाजार में ही निवेश कर सकते है। यहां आपको 3-in-1 Demat account डीमैट अकाउंट मिलता है। इनकी एक learning app भी है Zerodha Varsity के नाम से, जिसमें ये trading की जानकारी देते है। यहां market data और advance charts मिलते है, जिससे आपकी मदद होती है, ये जानने में की कहां निवेश करना आपके लिए सही रहेगा। Zerodha में कई उपयोगी फीचर्स है और इनके ऐप का Interface बहुत simple रखा गया है ताकि इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न आए।
Upstox
Upstox की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। म्यूचुअल फंड, डिजिटल गोल्ड, कंपनी के स्टॉक, इन सभी में निवेश कर सकते है। Market Charts के जरिए आपको सही निवेश करने में काफी मदद मिलती है। Upstox से आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में अपना Demat account ओपन कर सकते है। यहां आपको 3-in-1 Demat account मिलता है। इसकी सबसे ख़ास बात ये है की निवेश करने के लिए आपको यहां कोई कमीशन नही देना पड़ता है।
कई निवेशको द्वारा Upstox का इस्तेमाल हो रहा है, शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए। क्योंकि ये काफी सुरक्षित और आसान है। डीमैट अकाउंट खुलवाना बिल्कुल फ्री है, किसी भी तरह का चार्ज नही लगता है और Account maintenance fees भी नही है। डीमैट अकाउंट खुलवाने को लेकर आपके कोई सवाल है तो इनके कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क कर सकते है।
Angel Broking
भारत की सबसे पुरानी स्टॉक ब्रोकर में से एक Angel Broking साल 1996 में शुरू हुई, जिसका इस्तेमाल आजकल लाखो लोग अपने निवेश के लिए कर रहे है। हालांकि, पहले इनका नाम Angel Broking limited था, जो बदलकर अब Angel One हो गया। म्यूचुअल फंड, कंपनी के स्टॉक, IPO, equities, इत्यादि, हर तरह का निवेश कर सकते है। अकाउंट ओपन की प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है।
यहां आपको इंग्लिश और हिंदी, दोनो भाषा में इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है। आपको जो भाषा अच्छा लगे, उसे चुनकर इस्तेमाल कर सकते है। Angel one में डीमैट अकाउंट खुलवाना फ्री है और पहले साल तक कोई Account management charge भी नही लगता है। इसमें आपको 3-in-1 डीमैट अकाउंट देखने मिलता है।
5 Paisa
5 Paisa काफी पुरानी और भरोसेमंद डीमैट अकाउंट ओपन करने की कंपनी है, इसलिए इनकी गिनती top demat account account in india में होती है। यहां आपको म्यूचुअल फंड, गोल्ड, US स्टॉक, जैसे कई जगहों में निवेश करने के विकल्प मिल जाते है। किसी भी तरह का trade करने पर अधिकतम 20 रुपए चार्ज देने पड़ते है। कंपनी का हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है। चाहे आप एक beginner हो या expert, सभी के लिए यहां अलग-अलग brokerage plan है, जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते है। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते है तो आपको कोई कमीशन नही देना पड़ता है।
Groww
Groww का नाम आपने कई बार सुना होगा, जिसके जरिए कई लोग शेयर मार्केट में निवेश कर रहे है। कंपनी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। यहाँ डीमैट अकाउंट खुलवाना तो फ्री है ही साथ में कोई account maintenance charge भी नही देना पड़ता है। Groww में आप भारतीय शेयर मार्केट के अलावा US स्टॉक मार्केट में भी निवेश कर सकते है। Groww ऐप इस्तेमाल करना काफी आसान है।
यहाँ निवेश करने से संबंधित आपको कोई एक्सपर्ट की सहल या रिसर्च सर्विस नही मिलती है, लेकिन कंपनी का ब्लॉग गई है, जिसे पढ़कर स्टॉक मार्केट के बारे में आप सीख सकते है। Direct mutual fund में निवेश करने पर Zero commission लगता है। जब भी आप trade करते है तो अधिकतम 20 रुपए तक brokerage charge देना पड़ता है। अपने Groww wallet में निवेश के लिए पैसे add करने के लिए आप किसी भी UPI payment method या net banking का उपयोग कर सकते है।
IIFL
IIFL पिछले 25 सालो से भी अधिक वर्षों से अपनी सेवा दे रहा है। यहां trading करने के लिए idea और market news भी मिलता है, ताकि आप जान सके की इस वक्त मार्केट का क्या हाल है। डीमैट अकाउंट खुलवाना फ्री है। इसमें पैसे नहीं लगते। उसके बाद आप IPO, म्यूचुअल फंड, commodities और कई तरह के निवेश कर सकते है। अकाउंट ओपन होने के पहले साल तक कोई Account maintenance charge नही लगता है।
उसके बाद से हर साल आपको 250 रुपए देना पड़ता है। यहाँ कई tools भी देखने मिलते है, जो मार्केट रिसर्च analysis करने में आपकी मदद करता है। इसके अलावा price alert notification का भी फीचर है, जिससे स्टॉक का प्राइस पता लगता रहता है।
Motilal Oswal
Motilal Oswal आपके लिए in-depth market रिसर्च करता है जिससे आप सही जगह निवेश कर सके। ये भी एक काफी पुरानी डीमैट अकाउंट प्रदान करने वाली कंपनी में से एक है। यहां आपको कई सारी सर्विस जैसे asset management, portfolio management, institutional broking, commodity broking, investment in IPOs, loans, bonds, और भी बहुत कुछ देखने मिलती है।
30 साल से भी अधिक कंपनी मार्केट में है, यही कारण है लोगो का इसपर काफी भरोसा है। इसमिए आपको पहला साल account management fee नहीं देना है। उसके बाद हर साल 199 रु लगते है। हालांकि, इसमें आपको 3-in-1 Demat account नही मिलता है। Motilal Oswal कंपनी की पूरे देशभर मे 1700 से अधिक ब्रांच है।
ICICI Direct Demat Account
ICICI बैंक बैंकिंग सेवा देने के साथ साथ लोगो को निवेश करने की भी सुविधा प्दान कर रही है। इसके जरिये आप म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, IPO, स्टॉक, इत्यादि में निवेश कर सकते है। यहाँ आपको 3-in-1 डीमैट अकाउंट मिलता है, जिसमें ICICI डीमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और बैंक अकाउंट शामिल है। यह एक full service broker है। कई सारे brokerage plan के ऑप्शन देखने मिल जाते है, अपने अनुसार किसी भी plan को चुन सकते है।
इसमें अकाउंट ओपनिंग फीस नही लगता है, ये बिल्कुल फ्री है। बिना किसी परेशानी के कुछ ही मिनट में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुल जाता है। इसकी AMC (account maintenance fees) 300 रुपए प्रति वर्ष से शुरू होता है।
Axis Direct Demat Account
इसके द्वारा आप म्यूचुअल फंड, SIP, Equities, Bond, ETF और भी कई तरह के निवेश कर सकते है। यहां भी आपको 3 in 1 अकाउंट मिलता है। इसमें demat account, trading अकाउंट और बैंक अकाउंट तीनों आपस में जुड़े होते है, जिससे निवेश करने में आपको आसानी होती है। यहां डीमैट अकाउंट खुलवाना फ्री है। और पहले साल आपको कोई AMC नही देना है उसके बाद सलाना 750 रूपए लगते है। लेकिन अगर कोई Axis बैंक का ग्राहक नही है तो उससे AMC अधिक लिया जाता है। Axis direct में आपको एक्सपर्ट द्वारा किए गए मार्केट रिसर्च की जानकारी फ्री में मिलती है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने 9 best demat account in hindi 2024 के बारे में जानकारी दी है, जिसे पढ़कर अब आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की कौन सा डीमैट अकाउंट आपके लिए सबसे बेहतर है। और अगर फिर भी इस पोस्ट से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताए। और इस जरूरी जानकारी को अपने दोस्तो तक पहुंचाना न भूले ताकि उनको भी डीमैट अकाउंट चुनने में मदद मिल सके।
FAQs
कौन सा डीमैट अकाउंट सबसे बेहतर है?
सभी डीमैट अकाउंट के अलग अलग फीचर्स है, लेकिन अगर सबसे बेहतर की बात करे तो Zerodha को लोगो द्वारा सबसे बेहतर डीमैट अकाउंट माना जाता है।
क्या कोई डीमैट ओपन के लिए शेयर मार्केट में निवेश कर सकता है?
बिल्कुल भी नहीं, SEBI के नियम के अनुसार हर निवेशक को शेयर बाजार में निवेश करने से पहले डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है। इसके बिना निवेश करना संभव नहीं है।
क्या डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए हमे पैसे देने पड़ते है?
कुछ कंपनी पैसे लेती है तो कुछ में ये बिल्कुल फ्री होता है। जैसे 5 paisa, Groww जैसी कई कंपनी फ्री में अकाउंट ओपन करके देती है।