इसके बारे में आज हम जानेंगे की prv blaster भी ऑनलाइन पैसा कमाने का एक जरिया है आप यहां पर ऐड देखकर विज्ञापन देखकर पैसा कमा सकते हैं लोगों को अपने नीचे जोड़कर पैसा कमा सकते हैं तो इस तरीके से यह mlm company की तरह ही काम करता है जिसमें ज्यादातर कंपनी जो जल्दी अमीर होना चाहते हैं ऐसे लोगों को ढूंढती है
और जो पहले बुरी तरह से फस चुके हैं, कर्जे में आ चुके हैं और जो पैसा जल्द से जल्द कमाना चाहते हैं या जो युवा है आलसी हो चुका है और उसे पैसे कमाने हैं ऐसे लोगों को यह कंपनियां टारगेट करती है इसमें होता क्या है क्या , होता ये है की पैसे का सरकुलेशन होता है तो अब हम इसके बारे में डिटेल में बात करेंगे
इसलिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ना ,क्या पैसा फसाना सही है या नहीं है , आपको निर्णय लेने में बहुत आसानी होगी क्योंकि निर्णय तो आपको ही लेना है आप ही का पैसा है तो चलिए स्टार्ट करते हैं |
PRV blaster ज्वाइन कैसे करें ?
जॉइन करने के लिए आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा , जब आप उस पर रजिस्टर पर क्लिक करेंगे तब आपको वहां पर अपनी डिटेल भरनी होगी और साथ में रेफरल आईडी डालनी होगी ,क्योंकि इसमें आप डायरेक्ट नहीं जुड़ सकते हैं ,अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसे आप जानते हैं
तो आप इनकी वेबसाइट में जाएं और वहां पर आपको contact us का ऑप्शन मिलेगा ,तो वहां पर जो मेल आईडी है आप उस पर कांटेक्ट कर सकते हैं फिर उनकी टीम आपसे बात करेगी और बात करके आपको जो है वह किसी ना किसी की आईडी से जोड़कर आपको किसी के नीचे लगा दिया जाएगा |
इस प्रक्रिया में आपका जो खर्चा आएगा वह ₹500 लगेंगे ज्वाइन करने की fees के रूप में |
PRV blaster Income Plan क्या है ?
साथियों यह वेबसाइट आपको पैसा कमाने के कुछ मौके देती हैं क्योंकि इसमें कोई आपको प्रोडक्ट तो बेचना नहीं है, ठीक है इसलिए इसमें यह क्या करवाते हैं की आपको कुछ विज्ञापन देखने के लिए देते हैं ,जैसे कि आपको दिन में 10 विज्ञापन देखने पर आपको ₹70 देंगे और अगर कोई आदमी आपके द्वारा रजिस्टर होता है आपकी रेफरल आईडी से तो आपको ₹170 देंगे, क्योंकि उस व्यक्ति ने अपने को रजिस्टर कराने के लिए ₹500 दिए हैं इस वेबसाइट को अपना अकाउंट खुलवाने के लिए।
Daily Level Ads View Income
दूसरा तरीका यहां यह है कि यदि आपने जो व्यक्ति अपने नीचे जोड़े हैं, जब वह विज्ञापन देखेंगे तो उनको जितना मिलता है उसका कुछ परसेंट कमीशन आपको भी मिलेगा ठीक है , फिर जब उनके नीचे जो देखेंगे , पैसा अभी भी मिलेगा, लेकिन प्रतिशत जो है कमीशन की वह कम हो जाएगी इस तरीके से यह चलता रहता है ,आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है और जैसे जैसे वह लोग देखेंगे तो आपको हर एक लेवल के पैसे आपके अकाउंट में add होते जाएंगे
तो यह तरीका है ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का ,इसीलिए जो शुरुआत में ऐसी कंपनियों से जुड़ जाते हैं तो वह कुछ रुपए कमा लेते हैं लेकिन जो लोग बाद में जोड़ते हैं वह नहीं कमा पाते क्योंकि तब तक जो पैसा सरकुलेशन में होता है उसमें टॉप के लोग अच्छे से कमा लेते हैं और आपस में बैठकर कंपनी को बंद कर देते हैं , बाकी आप नीचे दिए हुए चार्ट को देख सकते हैं की कंपनी कितना पैसा देती है हर एक लेवल पर
इसके अलावा कंपनी नीचे दिए हुए निम्न तरीकों से पैसा कमाने का मौका भी देती है।
- Level Income Autopool Income
- Royalty Income
- Reward Income
यहां पैसा कमाने के लिए क्या शर्ते हैं ?
आपको हर 1 महीने में अपनी आईडी रिन्यू करानी होगी साथ ही आपको हर महीने कम से कम 2 लोग जोड़ने होंगे अपने नीचे , आप के नीचे जो लोग हैं उनको भी ऐसा ही करना होगा तभी आपको इनकम पेआउट लगातार मिलता रहेगा |
क्या आपको fixed इनकम मिलेगी ?
यहां fixed income नहीं मिलेगी क्योंकि ऐसा हर बार पॉसिबल नहीं है कि आप लोगों को अपने नीचे जोड़ सकें और अगर आप जब नहीं जोड़ पाएंगे तो आपका इनकम भी बंद हो जाएगा क्योंकि यहां कोई प्रोडक्ट आप sale नहीं कर रहे ,सिर्फ लोगों को जोड़कर विज्ञापन देखने के लिए कह रहे हैं जो की कोई बड़ा काम नहीं है बहुत से लोग इसमें दिलचस्पी भी नहीं लेंगे, लालची और जल्द अमीर होने वाले व्यक्ति इस में जुड़ना चाहेंगे ,इसलिए कुछ समय बाद लोग आपको मिलेंगे नहीं ,जो भी आपके जानने वाले होंगे आप उनको जोड़ चुके होंगे तब तक आपके पास income आती रहेगी , जब लिंक के लोग खत्म हो जाएंगे तो आपकी इनकम भी खत्म हो जाएगी।
क्या यह पैसा सर्कुलेट करने वाली कंपनी है ?
हां यह पैसा सर्कुलेट करने वाली कंपनी है क्योंकि इसमें जब आप अपनी आईडी खोलते हैं तो ₹500 जमा करते हैं और जिसकी रेफरल आईडी से आप जुड़े हैं उसको ₹170 मिल जाते हैं फिर यह तरीका आप अपने नीचे लोगों को जोड़कर करते हैं फिर कंपनी के पास ₹500 जाते हैं और आपको ₹170 मिल जाते हैं थोड़ा बहुत पैसा यह विज्ञापन दिखाने में दे देते हैं,
लेकिन इस तरह से एक समय के बाद लोग जुड़ना बंद कर देते हैं और फिर यह कंपनी कुछ अंत के महीनों में पैसा देना बंद करती है और कई तरह के बहाने बनाती है कि अभी टेक्निकल प्रॉब्लम आ गई है इसलिए पेआउट नहीं हो रहा ,उन्हें अंदाजा हो जाता है कि बंद होने वाली है इसलिए तीन चार महीने पहले से पैसा देना बंद कर देती है और फिर कंपनी बंद करके भाग जाते है |
Read Also:-Tallwin Life is Real or Fake? Full Review 2023
Conclusion
यह कंपनी मनी सर्कुलेटिंग कंपनी है जैसा कि ज्यादातर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां होती है जिन्हें आप एमएलएम कंपनियां भी कहते हैं इसलिए आप ना तो पैसा लगाएं और ना ही अपना समय बर्बाद करें, यह कंपनी न तो मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स अफेयर्स में रजिस्टर्ड है, यह सिर्फ एक वेबसाइट के माध्यम से संचालित होती है अगर आपका पैसा फसता है जिसे आपने मेहनत करके कुछ पेआउट भी बनाया है , तो अगर कंपनी बंद हो जाती है तब आप किसी पर शिकायत नहीं कर सकते इसलिए आप अपना विचार-विमर्श करके ही इस में निवेश करें |
FAQs
PRV Blaster का फाउंडर कौन है?
PRV Blaster के फाउंडर की कोई जानकारी इंटरनेट मे उपलब्ध नहीं है और यह कंपनी रजिस्टर नहीं है। यह एक वेबसाइट है जिसकी डोमेन prvblaster2.in है
क्या PRV Blaster mlm concept per काम करती है?
PRV Blaster M.l.m. है जिसमें सिर्फ मनी सरकुलेशन होता है
क्या PRV Blaster में लोगोंं को जोड़ना पड़ता है?
जी हाँ, इसमें लोगों को जोड़ना ज़रूरी है।
PRV Blaster कंपनी फ्रॉड हैं?
जी हाँ, PRV Blaster पूर्ण रूप से फ्रॉड कंपनी है। पैसे तो इसमें ले लिए जाते है, परन्तु पेआउट में कई बार दिक़्क़त आती है। साथ ही विज्ञापन पर इनकम भी बहुत कम होती है।
PRV Blaster क्या scam है ?
PRV Blaster scam है क्योंकि इसमें ना ही तो कोई प्रोडक्ट है और ना ही कंपनी का कोई ऑफिस है जहां अगर कुछ आपको गड़बड़ लगती है तो आप वहां जाकर मिल सके।