onpassive kya hai, onpassive login,onpassive ecosystem,onpassive com login,onpassive real or fake,onpassive launch date,onpassive ecosystem,onpassive back office
आज के इस आर्टिकल में हमने आपके लिए Onpassive के बारे में पूरी जानकारी दी है। जिसमे हमने Onpassive से जुड़ी सारी चीज़ों पर बात की है। Onpassive क्या है? Onpassive किस तरह से काम करता है? अगर आप इसके फाउंडर बनते हैं तो आपको कौन कौन से फायदे होने वाले हैं और ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के बारे में हमने बात की है। चलिए देखते हैं कि Onpassive आखिरकार है क्या?
Onpassive kya hai?
Onpassive एक आईटी कंपनी है जिसमें यह टूल्स और सर्विस प्रोवाइड करती है बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए। यह एक अमेरिकन कंपनी है। यह अमेरिका कि कंपनी है इस कारण से इसमें लीगल issue की भी ज्यादा चांस नहीं होती है। अमेरिका में जो fraud करते हैं उनको उम्र कैद की सजा होती है। Onpassive को आज 3 साल से ज्यादा हो गया है। Onpassive के फाउंडर और CEO Mr.Ash Mufareh(USA) हैं। यह कंपनी लोगो को सहारा देती है आगे बढ़ने के लिए जिससे वे अपने बिजनेस में एक मुकाम तक पहुंच सकें।
Onpassive क्या करती है?
onpassive एक AI Based Technology company है। Onpassive पूरी तरह से Autonomous Saas(Software as a service) Product बनाती है। इनके पास लेटेस्ट AI software मौजूद हैं जिससे ये Globally लोगों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं Onpassive को Gofounder के नाम से भी जाना जाता है। यह innovation को accelerate करते हैं और बिजनेस को स्ट्रेटजी के साथ ट्रांसफार्म करते हैं। यह बिजनेस को डिजाइन करने से लेकर स्ट्रेटजी को implement भी करते हैं। Onpassive AI Based Technology company आपको बहुत से फायदे देती है जैसे कि हम एक competitive Advantage, एक नया perspective बिजनेस के प्रति, innovation और Technology challenge का सामना करने में मदद करती है।
इनका मुख्य उद्देश्य AI के जरिए बिज़नेस की डिजिटल ग्लोबल करना है। इनके प्रोग्राम में आपके बिजनेस को यह Reinvent करते हैं और आपके business को ट्रांसफार्म करके आपके कस्टमर को एक better achievement Efficiency प्रदान करती है। यह आपके Client Experience को बेहतर बनाती है। यह आपको ऐसी टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करते हैं जिनको यूज करना बहुत ही आसान होता है। साथ ही साथ इसको Adapt करना और बिजनेस को Scale करना। और आपके Client को यह कनेक्टेड Feel होता है। यह आपके बिजनेस को दुनियाभर में जोड़ता हैै।
यह कंपनी आपको आपके कस्टमर के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाने में मदद करता है। आपकी sales को बढ़ाता है, आपके बिजनेस में नई opportunity ढूंढता है, यह मार्केट को एनालाइज करने में आपकी मदद करता हैै और overall आपके बिजनेस को enhance करने में मदद करता है। इसमें अगर आप जुड़ जाते हैं तो ये आपकी बहुत सारी प्रॉबलम को solution में बदल देते हैं। आपके बिजनेस को एक नए लेवल तक पहुंचाने में इनका बहुत ज्यादा credibility होता है।
Avon Kya Hai l Avon Business Plan, Avon Products 2023
Nurturing A Dream To Make a Difference
Onpassive एक AI Based Technology स्टार्टअप सर्विस है। इनके पास केवल टोटल इंटरनेट सॉल्यूशन मौजूद होता है। यह कंपनी एक AI Driven Application और Tools बनाती हैं। इनके पास फर्स्ट स्मार्ट रोबोट बिजनेस सॉल्यूशन हैै जिसे शॉर्ट में “SBS” कहते हैं। Onpassive आपके बिज़नेस का एकमात्र तरीका है जहां आप अपने हर इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की जरूरत को पूरा करती है।
Onpassive के पास एक ऑनलाइन कंसल्टिंग सर्विस है जिसमे आपको ऐसे टूलसेट प्रोवाइड किया जाता है जिसमे आपका बिजनेस Autopilot Mode, इस सर्विस आपको Unlimited और infinite अमाउंट ट्रैफिक आपको मिल सकती है। यह बिजनेस को इस प्रकार से डिजाइन करते हैं जिससे आपका बिजनेस ऑटोमेट हो सके और यह आपके Profitability को ध्यान में रखते है। जिससे बिजनेस चलते रहता है
यह Organization actualizing and implementing Advanced Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है। जिसे कोई भी seize की Firm इसे Adapt कर सके। small and medium enterprises को भी आगे बढ़ाने में Onpassive मदद कर रहा है। उनको एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी के द्वारा Empower करती है। यह आपको बड़ी लार्ज कंपनी बनने का मौका देती हैै इससे आप अपने कॉम्पटीशन को beat कर सकते हैं और अपने बिजनेस को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं।
Mi Lifestyle Kya Hai | Profile, Products, Business Plan 2023
Onpassive के क्या उत्पाद(Product) हैं?
Onpassive आपको टोटल इन्टरनेट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाला है जिसमे सभी प्रकार की सेवा प्रदान की जाएगी इन्टरनेट प्रॉबलम से सम्बन्धित। जैसे कि प्लेटफॉर्म, एचआरएम सॉल्यूशन्स, यूआरएल शॉर्टनर, ट्रैफिक, चैट, एसईओ, सोशल मीडिया और डोमेन नाम, वेबसाइट बिल्डर, लिक्विड होस्टिंग, वीपीएन, वीडियो मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, वेबिनार और इसी प्रकार की कई सारी सुविधा आपको देने वाली है। जिसमे इसके कुल 40-50 प्रोडक्ट होने वाले हैं। यह सारी चीजें आपको Onpassive एक ही प्लेटफॉर्म पर प्रोवाइड करने वाली है।
Onpassive से कैसे जुड़ें?
Onpassive में जुड़ने के लिए आप दो चीजें कर सकते हैं पहला की आप उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देकर अपना Registration कर सकते हैं और दूसरा आप पहले से ही जुड़े किसी फाउंडर को कॉन्टेक्ट करके आप उनके द्वारा जुड़ सकते हैं। अगर आपकी जानकारी में कोई भी फाउंडर नहीं हैं तो आप हमारे दिए गए लिंक से रजिस्टर हो सकते हैं। https://www.onpassive.com/ आपको सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसपर आपको रजिस्टर का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपने आपको Onpassive के साथ रजिस्टर कर लेना है। आपको जुड़ने के लिए एक हाई चार्ज देना होता है।
Onpassive से पैसे कैसे कमाए?
ज्यादातर मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में ऐसा होता है कि इनकम के दो तरीके होते हैं या तो आपको किसी को अपने थ्रू जॉइन कराना होगा और दूसरा है कि आपको प्रोडक्ट सेल करना होगा तभी आप पैसा बना सकते हैं लेकिन onpassive में आप केवल एक ही तरीके से पैसा कमा सकते हैं। लोगों को Onpassive से जोड़कर।
Amway kya Hai | एमवे कंपनी प्रोडक्ट्स, प्राइस ,प्लान 2023
Onpassive का कार्यालय कहाँ स्थित है?
Onpassive का कार्यालय ओरलैंडो, फ्लोरिडा U.S.A. में स्थित है। भारत में अभी तक 3 कार्यालय हैं जहां पर प्रोडक्ट को विकसित किया जा रहा है। एक बैंगलुरु में स्थित है और दो हैदराबाद में स्थित है। यह 200+ Countries People Trusted Company हैै। Onpassive से अभी तक 1+ Million founders at ONE BIG Platform के द्वारा जुड़े हुए हैं।
GoFounders क्या है?
यह Onpassive का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आइडिया शेयर किए जाते हैं। यह Founders एक विशेष ग्रुप है जिसमे केवल अच्छे फाउंडर ही शामिल हैं। अच्छे का मतलब है कि श्रेष्ठ फाउंडर। यह अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए फाउंडर्स को एक नया आकार दे रही है जिससे वह आगे चलकर कुछ कर सकें। सभी फाउंडर के पास Pre Launch होने से पहले से उनके पास एक दूरदर्शी व्यक्ति होता है जो आपको सारी चीजें क्लियर तरीके से बताती है। आपको Guide करती है। इसी को इन्होंने Go Founder कहा है।
Onpassive Real or Fake
Onpassive ने अभी तक इंडिया में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। और इस कंपनी ये जरूरी दस्तावेज भी नहीं हैं। इस कंपनी के बारे में हम यह नहीं कह सकते हैं कि यह Fake है या Real है क्युकी यह अभी तक पूरी तरह से Launch ही नहीं हुआ है। लेकिन आपको इतना जरूर बता सकते हैं किस इस कंपनी से लाखों लोग जुड़ रहे हैं जिससे आप इसके ऊपर ट्रस्ट कर सकते हैं। अभी भी इससे लोग जुड़ते ही जा रहे हैं। यह एक Genuine company हैै या एक ठग कंपनी है यह बात बाद ने पता चलेगा।
Onpassive Founder क्या है?
जब कोई नया कंपनी खोलता है जिसे हम टेक्निकल लैंग्वेज में स्टार्टअप कहते हैै। तो उस नया स्टार्टअप को साथ देने के लिए यह कंपनी काम करती है। कंपनी के लॉन्च से पहले और उसके बड़े होने तक Onpassive आपका साथ देता है। उसे फाउंडर कहते हैै। आज यह काम Onpassive कुछ ही रूपयो में कर रहा है। इसके लिए आपको 102 डॉलर ही Pay करना होगा।
iX Global कंपनी की पूरी जानकारी l Real Or Fake?
Onpassive के फॉउंडर्स में जॉइन होने पर क्या लाभ होगा?
Onpassive AI Based Technology company से जुड़ने के निम्नलिखित फायदे हैं –
- यह आपको एक चाइल्ड baby की तरह आपके Business का ख्याल रखने वाले है।
- यह आपके बिजनेस में टेक्नोलॉजी को Adapt करेंगे जिससे आपको काम करने में आसानी होगी।
- यह आपके बिजनेस में ऑटोमेशन को एड करते हैं जिससे आपका बिजनेस खुद से ही चलता है आपको दिन भर उसमे घुसने की जरूरत नहीं होती है।
- आपके बिजनेस ने एक नई Opportunity को यह खोजते हैं और उस पर काम करते हैैं।
- Onpassive आपके बिजनेस को प्रॉफिटेबल बिजनेस में कन्वर्ट करता है।
- यह आपके बिजनेस में कस्टमर्स के साथ Relationship क्रिएट करते हैं जिससे आपके बिजनेस और कस्टमर के बीच का संबंध बना रहे।
- यह आपके बिजनेस में आपके प्रोडक्ट को भी Innovate करते हैं। यह आपकी सेल्स को भी increase करने में मदद करते हैं इसी प्रकार और बहुत सारे आपको सॉल्यूशन प्रोवाइड करते हैं।
Onpassive के कस्टमर्स कौन हैं?
Onpassive के कस्टमर जीतने भी बिजनेस हैं चाहे वह छोटे लेवल के बिजनेस हो या बड़े लेवल के business हो सब इसके कस्टमर होने वाले हैं जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है कि यह अपना 40 से 50 प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है जिसमे यह सभी बिजनेस से सम्बन्धित प्रॉबलम ही हैं। जिसके सॉल्यूशन onpassive देने वाला है। आपको यह आपके बिजनेस को खड़ा करने से लेकर बड़ा करने तक आपको सारी मदद करने वाली है।
सारांश:
आज इसमें हमनें Onpassive के बारे में पुरी जानकारी दी हैं जिसमे हमने इस कंपनी के बारे में यह बताया है कि यह कंपनी किस प्रकार का काम करती है। और इसके क्या क्या प्रोडक्ट हैं। यह आपके बिजनेस में किस प्रकार के से मदद कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दी है। अगर आप भी आज बिजनेस से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आप भी इससे जुड़ सकते हैं।
Onpassive से सम्बन्धित प्रश्न(FAQs)
Onpassive क्या है?
Onpassive एक AI Based Technology company है। जो आपके बिजनेस को ग्रो करने में मदद करता है।
Onpassive के लिए interview Process क्या है?
इसमें कोई भी interview Process नहीं होता है। यह कंपनी launching Process में हैै। अगर आप चाहें तो इसमें Founder के रूप में जुड़ सकते हैं।
Onpassive Fake or Real?
www.glassdoor.co.in/Reviews Customer review के अनुसार यह एक Fake company हैै।
onpassive से कैसे जुडे़?
onpassive में जुड़ने के लिए आपको उनके ऑफिशयल वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
Onpassive के फाउंडर कौन हैं?
इसके फाउंडर और CEO Ash Mufareh है। यह एक अमेरिकन कंपनी है।
I am impressed to company policy and join is foudar
Anipertion to sel your found I’d so please contact me 8839600084