leadsguru kya hai। leadsguru real or fake। leadsguru login। leadsguru company details। leadsguru sign up। leadsguru app। leadsguru course price
आज हम Leadsguru एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी देने वाले हैं। यह एक तरह का ऑनलाइन कोर्स हैै जिसमे आप नई नई स्किल सीख सकते हैं और साथ ही साथ इससे पैसा भी कमा सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि LeadsGuru एफिलेट मार्केटिंग प्रोग्राम से हम कैसे पैसा कमा सकते हैं तो आपको इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा जब आप इस आर्टिकल को पूरे खत्म कर लेंगे तो आपको समझ आ जायेगा कि आप इससे कैसे पैसा कमा सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में LeadsGuru से जुड़े सारे आपके मन में उठ रहे सवालों के जवाब हम आगे देने वाले हैं। इसमें हमनें इसके बिजनेस प्लान क्या हैं? इसके कोर्स कौन कौन से हैं? यह किस प्रकार से काम करती है? Leadsguru में हम जॉइन कैसे हो सकते हैं? इसके क्या क्या फायदे और नुकसान के बारे में और ऐसे ही बहुत सारे और सवालों का उत्तर दिया है। अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के बारे में सारी की सारी जानकारी दी गई है। चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
LeadsGuru kya hai?
LeadsGuru एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने स्किल को बढ़ा सकते हैं आप अपनें जीवन में काम आने वाले स्किल को सीख सकते हैं। यह एक Educational Online platform है। यहां आपको कई तरह की कोर्स प्रोवाइड की जाती है। जिससे आप अपने पर्सनल जीवन में और प्रोफेशनल जीवन में आगे बढ़ सकें। इनमे जैसे कि – ईमेल मार्केटिंग, पर्सनल ब्रैंडिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ऑर्गेनिक लीड जनरेशन जैसे चीजों के बारे में आपको डिटेल से सिखाया जाता है। Leadsguru एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से भी काम करता है इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप LeadsGuru में जॉइन होते हैं और जॉइन करने के बाद आप अगर LeadsGuru के कोर्स को सेल करते हैं तो आपको इसके कमिशन दिए जाते हैं।
अगर कोई व्यक्ति आपके दिए हुए लिंक के माध्यम से LeadsGuru के कोर्स खरीदता है तो आपको उसका कमिशन प्राप्त होता है। जिससे आप इसी तरह से लाखों कमा सकते हैं। आपको कोर्स को बेचने के लिए किसी तरह का प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां पर आप अपना एफिलिएट लिंक लोगों को दे सकें और लोग उस लिंक से जाकर leadsguru के प्रोडक्ट purchase कर सकें। LeadsGuru एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सभी लोगों को पैसा कमाने का मौका दे रहा है। इससे कोई भी इंसान जुड़ सकता है और इसके कोर्स को सेल करके एफिलिएट कमिशन प्राप्त कर सकता है।
इसका खास बात यह है कि आप इससे Passive Income भी कमा सकते हैं। जैसे आप किसी को कोर्स सेल कर रहें हैं तो वह भी किसी दूसरे व्यक्ति को कोर्स को सेल करेगा और उससे आपको भी एक कमिशन मिलेगा। अतः आपको इसमें बिना काम करे भी पैसा मिल सकता है लेकिन आपको इस तरह नहीं सोंचना है आपको बड़ा पैसा बनाना है उसके लिए आपको काम करना ही होगा। इसमें आपको केवल 2 लेवल तक ही आप पैसिव इनकम कमा सकते हैं।
Leadsguru के फाउंडर कौन है?
हमारे द्वारा किए गए रिसर्च के अनुसार यह कंपनी( Laedsguru) जयपुर से सम्बन्धित कंपनी है। जिसकी शुरूवात अजय सिंह हैं। अजय सिंह ने LeadsGuru की शुरूवात 2020 में कि थी।
LeadsGuru कहाँ की कंपनी है?
LeadsGuru ने मार्केट में एक गैप को समझकर एक ऑनलाईन प्लेटफॉर्म निकाला जो कि एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है। जिसमे आप नई स्किल सीख सकते हैं। यह जयपुर, इंडिया की कंपनी है। इसकी शुरुवात जयपुर से कि गई है।
LeadsGuru कंपनी प्रोफाइल
किसी भी कंपनी में Enter करने से पहले या जॉइन होने से पहले आपको उसकी प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। जैसे कि कंपनी शुरू कब हुई थी? इसके फाउंडर कौन हैं? इसकी ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी हैं? आपको इस तरह कंपनी की ओवरऑल नॉलेज होनी चाहिए। अगर आपको सभी जानकारी सही लगे तभी आपको किसी भी प्रकार की एफिलिएट प्रोग्राम में जॉइन होना चाहिए। इस कारण से हम Leadsguru की प्रोफाइल नीचे प्रोवाइड कर रहे हैं।
Company Name | LeadsGuru Is The Product of Veer Hanuman Enterprise |
Founder | Ajay Singh |
Founded | 2020 |
Course | Skills Course(Paid) |
Customer Care Number | Not Available |
Registered By | MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) |
Company Status | Paid |
Contact Email | [email protected] |
WhatsApp Number | +91 8209612093 |
Official Website | www.leadsguru.in |
Company Address | 207, City Center Complex, Jaipur |
How to Earn Money | Join – Learn – Refer – Earn |
Leadsguru App | https://appsgeyser.io/13803332/LeadsGuru |
Leadsguru में ज्वाइन कैसे करें?
अगर आप LeadsGuru के साथ जुड़कर कुछ सिखना चाहते हैं या फिर आप कोर्स सेल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहां हम स्टेप बता रहे हैं जिनको आप फॉलो करके इनके साथ जुड़ सकते हैं। इनके साथ जुड़ना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। चलिए देखते हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको इनसे जुड़ने के लिए मोबाइल, लैपटॉप होना चाहिए ताकि आप ब्राउज़र ओपन कर सकें। या आप हमारे दिए हुए लिंक से जाकर डायरेक्ट ही LeadsGuru के होमपेज वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं। https://leadsguru.in/
Step 2 – जैसे ही आप leadsguru के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तब आपको Get started Now का बटन दिखेगा जिसपर आपको जाना होगा। यह आपको लाल रंग में नजर आने वाला है।
Step 3 – जैसे ही आप Get started Now पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको तीन कोर्स नजर आएंगे जिसमे आपको सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम तीन तरह के कोर्स नजर आएंगे। आप जिसको भी खरीदना चाहते हैं उसे Buy Now पर टैप करके खरीद सकते हैै।
Step 4 – और जैसे ही आप Buy Now पर क्लिक करेंगे आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे आपको आपकी कुछ बेसिक जानकारी भरनी होगी। जैसे – नाम, व्हाट्सअप नंबर, अकाउंट यूजरनेम, पासवर्ड और ईमेल आईडी जैसे कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी।
ये सारी जानकारी fill up करने के बाद आपको I have read and agree to the website terms and conditions पर Tick करना होगा। उसके बाद आपको प्लेस ऑर्डर पर जाना होगा और जितनी भी रजिस्ट्रेशन के लिए अमाउंट होगा उसको आपको pay करना होगा। आप इसे NetBanking के माध्यम से, डेबिट कार्ड और Upi के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने यूजर आइडी और पासवर्ड के साथ Leadsguru में लॉगिन कर सकते हैै। इसके लिए भी हमने नीचे प्रोसेस बताया है जिसे आप चाहें तो फॉलो कर सकते हैं या आप खुद ही संभव है तो खुद से ही लॉगिन कर सकते हैं।
Leadsguru में Login कैसे करें?
अगर आपने LeadsGuru में अपना रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको इसमें लॉगिन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा उसके बाद आप इसमें successfully Login हो जाएंगे। चलिए देखते हैं कि वह स्टेप कौन से हैं।
Step 1 – सबसे पहले आपको उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी होमपेज पर पहुंच सकते हैं। https://leadsguru.in/
Step 2 – इसके बाद आपको राइट कॉर्नर पर मेनू बटन दिखेगा उसपर आपको click करना होगा। उसके बाद उसने आपको My Account का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
Step 3 – My Account पर क्लिक करते ही आपको LeadsGuru का लॉगिन डैशबोर्ड प्राप्त होगा। जिसपर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड आपको डालना होगा। यूजरनेम ओर पासवर्ड आपने रजिस्ट्रेशन करते वक्त जो बनाया था उसे ही डालना होगा।
Step 4 – इसके बाद आप इनके कोर्स को भी बेच सकते हैं। आपका एफिलिएट अकाउंट भी यही होता है।
Leadsguru में KYC तथा Bank जानकारी कैसे Fillup करें?
अगर आपने LeadsGuru में अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके तो उसके बाद आपको KYC करना भी ज़रूरी होता है। इसमें आपका बैंक अकाउंट डिटेल भरना होता है। क्युकी जब आप रेफरल से किसी व्यक्ति को कोर्स purchase करवाते हैं तो आपको पैसा Recieve होता है और उस पैसे को Recieve करने के लिए अपना बैंक अकाउंट नंबर इसमें एड करना होता है। बैंक डिटेल को भरने के लिए आपको निम्न चीजें करनी होती है।
- सबसे पहले आपको LeadsGuru के वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा। उसके बाद आपका डैशबोर्ड show हो जाएगा। वहां आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे लेकिन आपको Affiliate Account पर क्लिक करना होगा।
- इस पर क्लिक करने के पश्चात आपको प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको Payment Detail का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- बैंक डिटेल पर आपको अपना अकाउंट नंबर, IFSC Code और ब्रांच Name डालकर उसे Save कर लेना है।
ऐसा करते ही आपका इंफॉर्मेशन सेव हो जाएगा जैसे ही आप किसी को कोर्स purchase करवाते हैं तो आपका कमिशन जितना मिलना होगा वह आपके खाते में डायरेक्ट ही डिपॉज़िट हो जाएगा।
Leadsguru से हम कितना पैसे कमा सकते हैं?
इस तरह की एफिलिएट प्रोग्राम में कोई फिक्स इनकम नहीं होता है। इसमें भी कोई फिक्स इनकम नहीं आप जितना चाहते हैं उतना पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि माना आपने प्लैटिनम का कोर्स खरीद लिया है। अगर आप उसे दूसरों को भी खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं तो आपको उस एक व्यक्ति के लिए 6,538 रुपए मिलेंगे।
अगर आपने इसी तरह अगर 5 लोगों को यह कोर्स बेच दिया तो आपको उसके 5 गुना ज्यादा पैसा यानी की 32,690 रुपया मिलेगा। इसी तरह अगर आपने 100 लोगो को अगर आपने यह कोर्स को अपने लिंक के द्वारा अगर आप इसे बेच देते हैं तो आपको इसके 6,53,800 रुपया प्राप्त हो जायेगा। इसका मतलब यह होता है कि आप जितना ज्यादा कोर्स को लोगों को बेचते हैं आपको उतना ज्यादा कमाई होता है।
लेकिन यह आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास लोगों नेटवर्क हो या कोई प्लेटफॉर्म हो नहीं तो आप यह नहीं कर सकते हैं। अगर आप एक influencer हैै तो यह कोर्स बेचना आपके लिए बहुत आसान है लेकिन अगर आपका नेटवर्क बहुत कम फैला हुआ है तो आपके लिए इसे बेच पाना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। लेकिन ध्यान रहे इसे बेचना कोई आसान काम नहीं होता है इसके लिए आपको लोगों को अप्रोच करना होता है। अगर उनको यह कोर्स पसंद आता है तभी लोग आपके इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे अन्यथा नहीं।
Millionaire Track Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाएं 2023 मे?
Leadsguru Courses कितने प्रकार के हैं?
Leadsguru में तीन प्रकार के कोर्स शामिल हैं जिनमें सिल्वर, गोल्ड तथा प्लैटिनम हैं इन तीनों के बारे में हम नीचे डिटेल तरीक़े से जानने वाले है को इस तीनों तरह के कोर्स में आपको क्या क्या बेनिफिट्स प्राप्त होने वाले हैं।
1. Silver
यह इस कंपनी का सस्ता प्रोडक्ट है इसमें कम प्राइस वाले कोर्स मौजूद हैै। आप चाहें तो आप इसे खरीद सकते हैं। आपको Silver Course Price – Rs. 2229 पड़ने वाला है। इसमें आपको कई बेनिफिश्यल चीजें मिलने वाली हैं जो कि निम्न हैं।
- Social Media Mastery Course By LeadsGuru
- Organic Affiliate Marketing Mastery Course (Powerful Video Training Of Organic Affiliate Marketing)
- Up to 90% Commission On Every Referral.
- Valuable Bonuses
- Advanced Affiliate Marketing Mastery Course
- Content Creation Mastery Course
- Video Editing Mastery Course
- Instagram Growth Mastery Course ( Powerful Video Training Of Organic Affiliate Marketing )
2. Gold
यह कोर्स में आपको Silver Course से ज्यादा प्राइस देखने को मिलेगा लेकिन आपको इसमें एक खास बात मिलने वाला है कि इसमें आप सिल्वर कोर्स के सारे कोर्स को भी Avail कर पायेंगे जो कि कमाल कि बात है अगर आप Gold Course को खरीद लेते हैं तो आपको सिल्वर कोर्स भी मुफ्त मिल जाते हैं। Gold कोर्स की package Price – Rs. 4130 पड़ने वाली है। इसमें आपको निम्नलिखत चीजें मिलने वाली है जिससे बहुत सारी चीजे सीख सकते है।
- Facebook Ads Mastery Course
- Email Marketing Mastery Course
- Sales Funnel Mastery Course
- Advanced Affiliate Marketing Course
- Public Speaking Mastery Course
- Spoken English Mastery Course
- Communication Mastery Course
3. Platinum
यह कोर्स LeadsGuru का सबसे खास कोर्स है यह कोर्स सिल्वर कोर्स और गोल्ड कोर्स के मुक़ाबले में इसका price ज्यादा है क्युकी इसकी value भी ज्यादा है। अगर आप प्लैटिनम कोर्स खरीदते हैं तो आपको यह कोर्स प्राइस – Rs. 9997 का पड़ने वाला है। अगर आप यह कोर्स लेते हैं तो आपको इनमें निम्नलिखित चीजें मिलने वाली हैं।
- 6 Silver Courses Free As A Bonus
- Course Completion Certifcate
- Upto 90 % Commission On Every Sale
- Institutional Digital Marketing Course (By Digital Agency)
- Advanced Copywriting Course
- 8 Gold Courses Free As A Bonus
Leadsguru Business Plan क्या है?
यह एफिलिएट प्रोग्राम के बेस पर काम करती है अर्थात अगर आप किसी प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आपको उस कोर्स का कुछ परसेंटेज आपको दिया जाता है। Leadsguru आपको 90% तक का कमिशन देता है। LeadsGuru में आपको काम करने के लिए आपको केवल दो चीजें ही करनी होगी एक आपको कोर्स को सेल करना होगा या तो आपको कोर्स खरीदना होगा। चलिए दोनों को विस्तार से समझते हैं।
1.कोर्स खरीदना
इसमें आपको जुड़ने के लिए Leadsguru के कोर्स को खरीदना होगा। इसमें तीन तरह के कोर्स हैं जिसमे से आप किसी भी कोर्स को खरीद सकते हैं। इसमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम कोर्स हैं। आप इन तीनों में से किसी भी कोर्स को खरीद सकते हैं जब आप किसी कोर्स को खरीद लेते हैं तो आपको LeadsGuru में काम करने का परमिशन मिल जाता है उसके बाद आपको आपका एफिलिएट आईडी मिल जाता है। आप उसके बाद दूसरों को कोर्स बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इस बात का की इसके लिए आपको कोर्स Purchase करना जरूरी होता है।
2. कोर्स सेल करना
इसमें इसका प्रमुख दूसरा काम LeadsGuru के कोर्स को सेल करना होगा। इसमें आपका Affiliate I’d मिल जाता है जिससे आप दूसरों को कोर्स बेचकर कमिशन के रूप में आपको LeadsGuru आपको कोर्स का 90% आपको कमिशन के रूप में दिया जाता है। हर कोर्स को सेल करने के लिए आपको अलग अलग कमिशन मिलता है इनमें प्रमुख तीन हो कोर्स मौजूद हैं उनके अंदर और अलग अलग तरह के कोर्स शामिल हैै।
आप जितने ज्यादा रुपया वाले कोर्स को लिंक माध्यम से सेल करोगे आपको उतना ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलने वाला है। आगे हम इसके कमिशन प्लान के बारे में बात करने वाले हैं तो पढ़ते रहिए और समझिए कि इसके कमिशन प्लान अलग अलग के लिए कितना कितना है।
Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye: पूरी जानकारी हिन्दी मे
Leadsguru Affiliate Marketing Commission Plan क्या है?
इसमें ध्यान देने वाली सबसे महत्तवपूर्ण बात यह कि आप इसमें केवल 2 लेवल तक ही पैसा कम सकते हैं इसमें Tier सिस्टम होता है। इसमें Tier 1 और Tier 2 होता है। इसमें Tier 1 डायरेक्ट कमीसन होता है और Tier 2 पैसिव इनकम होता है। इसको समझने के लिए आपको हम नीचे बताने वाले हैं कि यह क्या है।
अगर आप किसी व्यक्ति को आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा कोर्स बेच रहे हैं तो वह Tier 1 हो जाता है आपको इसका डायरेक्ट पैसा मिल जाता है। लेकिन अगर आपके द्वारा बेचे गए व्यक्ति द्वारा अगर आपने जिस व्यक्ति को कोर्स बेचा है अगर उसने किसी भी व्यक्ति को कोर्स बेचा है तो वह पैसिव इनकम के तौर पर गिना जाता है क्युकी इसके लिए आपको कुछ करना नहीं पड़ा है किसी दुसरे व्यक्ती ने कोर्स सेल किया लेकिन उसका पैसा आपको भी मिल रहा है।
इसमें ध्यान देने वाली और एक बात है अगर आपने सिल्वर कोर्स खरीदा है तो आप केवल सिल्वर में मौजूद कोर्सेज को सेल कर पायेंगे गोल्ड और प्लैटिनम के कोर्स नहीं बेच पायेंगे। और यदि आपने गोल्ड का प्लान purchase किया है तो आप केवल गोल्ड के प्रोडक्ट को ही बेच सकते हैं Silver और प्लैटिनम के कोर्स को आप बेच नहीं सकते हैं। लेकिन खास बात यह कि अगर आपने यदि प्लैटिनम के कोर्स को खरीदा है तो आप सिल्वर के और गोल्ड के प्रोडक्ट को भी बे h sakte हैं और प्लैटिनम के प्रोडक्ट तो बेच ही सकते हैं। चलिए आगे देखते हैं कि हर कोर्स में किस तरह का कमिशन सिस्टम्स का उपयोग किया गया है।
1. LeadsGuru Silver Course Commission
अगर आपने सिल्वर का कोर्स प्लान purchase किया है तो आपको इस तरह से कमिशन मिलने वाला है।
Tier 1 – जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया है अगर आपने सिल्वर कोर्स किया है तो आप केवल सिल्वर में मौजूद कोर्स ही आप बेच सकते हैं। आपको इसमें अगर किसी व्यक्ति को आपने कोर्स बेचा तो आपको उसका डायरेक्ट कमीसन 1,503 रुपए मिलने वाला है।
Tier 2 – अगर आपने उसको सिल्वर कोर्स बेचा है तो वह भी यदि किसी दूसरे व्यक्ति को सिल्वर में मौजुद किसी कोर्स को बेचता है तो आपको इसके 175 और 78 rupees passive Income मिलने वाले हैं।
2. Leadsguru Gold Course Commission
अगर आपने Gold Course purchase किया है तो आपको निम्न तरीक़े से कमिशन मिलने वाला है।
Tier 1 – अगर आपने गोल्ड कोर्स खरीदा है और आप दूसरों को गोल्ड प्लान में मौजूद कोर्स बेच रहें हैं तो आपको डायरेक्ट इनकम 2,701 रुपए मिलने वाले हैं।
Tier 2 – जिसको आपने गोल्ड कोर्स बेचा है अगर उस व्यक्ति ने भी किसी दूसरे आदमी को गोल्ड प्लान बेचता है तो आपको उसका पैसिव इनकम 316 और 140 रूपया मिलने वाला है।
3. Leadsguru Platinum Course Commission
अगर आपने प्लैटिनम का कोर्स खरीदा है तो आपको निम्न तरह से कमीशन प्राप्त होने वाला है।
Tier 1 – अगर आपने प्लैटिनम का कोर्स खरीदा है और दूसरों को अगर आप प्लैटिनम का कोर्स बेचते हैं तो आपको इसका डायरेक्ट इनकम 6,538 रुपए मिलने वाले हैं।
Tier 2 – आपने जिस व्यक्ति को प्लैटिनम कोर्स बेचा है अगर वह भी कोई दूसरे व्यक्ति को platinum का कोर्स बेचता है तो आपको पैसिव इनकम के तौर पर 764 और 340 रुपए मिलने वाले हैं।
Leadsguru से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है?
अगर आप LeadsGuru के साथ मिलकर पैसा कमाना चाह रहें हैं तो आपको पास इन सब चीज़ों का होना बहुत जरूरी है जो कि है।
- अगर आपके पास मोबाइल, कंप्युटर और लैपटॉप मौजूद है तब जाकर ही आप इनसे मिलकर काम कर सकते हैं।
- आपके पास हाई स्पीड इन्टरनेट होना चाहिए तब ही आप leadsguru का प्लेटफॉर्म तेजी से उपयोग कर सकते हैं।
आपके पास यदि दोनों चीजें मौजूद हैै तो आप इसमें आप काम कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। तो एक बार जरूर आजमा के देखें अगर आप कोर्स सेल करने में निपुण हैं।
Leadsguru Real or Fake in Hindi
दोस्तों हर एफिलिएट प्रोग्राम हो या मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी हो हमेशा यह फर बना ही रहता है कि यह कहीं भाग तो नहीं जाएगी भविष्य में इस चीज को क्लियर करने के लिए आप कुछ चीज़ों को ध्यान में रखते हुए इसका पता लगा सकते हैं। LeadsGuru एक ऑनलाइन learning प्लेटफॉर्म है जहा कोर्स बेचे जाते हैं। यह कोर्स ISO certified प्रोडक्ट हैं। इनमे आपको साथ ही साथ GST charges भी देना होता है। यह सरकार के तरफ से manditary होता है अगर आप कहीं भी किसी भी तरह का products बेच रहें हो। अतः इससे पता चलता है कि यह Fake नहीं है बल्कि यह रियल है।
बहुत लोग इसे मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी कहते हैं लेकिन यह उस तरह से काम नहीं करती है यह एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से काम करता है इसका मतलब है कि आप अगर किसी को लिंक के द्वारा invite करते है और वह प्रोडक्ट खरीदता है तब हो आपको इसका कमिशन मिलेगा नहीं तो आपको नहीं मिलेगा। इसमें केवल 2 ही Tier तक पैसे मिलते हैं और MLM कंपनी में हर लेवल पर आपका कमिशन बनता है। लेकिन इसे इस तरह का सिस्टम्स नहीं है।
Leadsguru में जुड़ना चाहिए या नही?
Leadsguru Affiliate Marketing Model पर काम करता है इसमें आपको कोर्स बेचने पर हो पैसा मिलता है। अगर आप कोर्स दूसरों को नहीं बेचेंगे तो आपको पैसे भी नहीं मिलने वाले हैं। इसमें किसी भी तरह का फिक्स इनकम आपको नहीं मिलने वाला है और अगर आप फिक्स इनकम कमाना चाहते है तो यह आपके लिए नहीं है। और आप अगर मनचाहा पैसा कमाना चाहते हैं काम करके तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है आप इनसे जुड़कर कोर्स सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपका इंस्टाग्राम, फेसबुक एरिया नेटवर्क बहुत बड़ा है तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको इन सब सारी चीजों को ध्यान में रखकर जुड़ सकते हैं चीजें आपके फेवर में होनी चाहिए। अगर आप कोर्स बेचने ने माहिर है और आपका फ्रेंड सर्कल बहुत बड़ा है आपके फ़ॉलोअर बहुत लोग है तो आप यह काम कर सकते हैं।
Leadsguru से पैसा कैसे कमाएं?
इससे पैसा कमाना है तो आपको पहले खुद ही कोर्स खरीदना होगा उसके बाद आपको एफिलिएट आईडी मिल जाती है। आप एफिलिएट लिंक निकालकर लोगों को आपके लिंक के माध्यम से कोर्स को सेल कर सकते हैं और जितने लोग आपके link के माध्यम से कोर्स खरीदेंगे उसके आपको कमिशन दिया जाएगा। जो की आपको डायरेक्ट आपके अकांउट में क्रेडिट कर दिया जाता है। आपका accountu नंबर इसमें आपको add करना पड़ता है।
Leadsguru Affiliate Link को Promote कहां करें?
आप इसे अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन अगर आपको वह कोर्स अच्छा लगा है तभी आप उस कोर्स दूसरों व्यक्ति को बेचे। केवल आपको पैसे कमाने के लिए ही यह काम नहीं करना है नहीं तो वह अच्छा नहीं होने पर आपको आपके पीछे गाली देने वाला हैं। जो कि एक अच्छी बात नहीं हैं। अगर यह कोर्स आपको valueble लगता है तभी आप बेचें। इसे आप लीड जेनरेशन भी कर सकते हैं और आप इसे आपके माध्यम से उनके पेज पर पहुंचा सकते हैं। आप इस लिंक को बड़े सोशल मीडिया पर दे सकते हैं और आप इस कोर्स के बारे डिटेल जानकारी बता सकते हैं किसी व्यक्ति को यह पसंद आता है तो वह जरूर हिनिस कोर्स को खरीदेगा।
Leadsguru Affiliate Link कैसे निकालें?
Laedsguru से अगर आप लिंक निकालना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है आपको निम्न स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है।
Step 1 – सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
Step 2 – जैसे ही एफिलिएट अकाउंट पर टच करेंगे आपको मार्केटिंग का ऑप्शन नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
Step 3 – जैसे ही आप मार्केटिंग के ऑप्शन को टच करेंगें आपके सामने ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा जिसमे आपको एफिलिएट लिंक लिखा हुआ मिल जाएगा।
Step 4 – आपको जैसे ही एफिलिएट लिंक मिल जाएगा आपको उसको कॉपी कर लेना है और उसे आप जहां चाहे पेस्ट कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर कर सकते हैं। आप व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उसमें भेज सकते हैं। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
अब को भी व्यक्ति आपके इस लिंक से कोई भी प्रोडक्ट purchase करता है तो आपको इसका 90% कमिशन तुरंत 24 घंटे के अंदर ही आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
LeadsGuru के फ़ायदे
LeadsGuru के बहुत सारे फ़ायदे हैै जिनके बारे में हम बात करने वाले हैै। हम इसके क्या क्या नुकसान हैै उसके बारे में भी बात करने वाले हैं। आप इनके फायदे और नुकसान से भी समझ सकते हैं कि क्या यह आपके लिए Suitable है इनसे जुड़ना? चलिए सबसे पहले इसके लाभ क्या क्या उसको देखते हैं-
- यह एक ऑनलाइन काम है इसे आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर में रहकर ही काम करने वाले है इससे अच्छी बात आपके लिए नहीं हो सकती है।
- आप इसे फुल टाइम या पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं। यह आपकी इच्छा है आप इसे जैसे भी करना चाहे।
- इसमें आपको टाइम की चिंता करने के जरूरत नहीं है आप इसे कभी भी किसी भी समय में कर सकते हैं। जब आपको टाइम मिले तब काम कर सकते हैं।
- आप इससे जितना भी कमा सकते हैं इसकी किसी भी तरह की लिमिट नहीं है। जितना आप कोर्स सेल करेंगें आपको उतना पैदा मिलने वाला है।
- इसमें आपको कोर्स बेचने पर आपको 90% तक का कमिशन दिया जाता है।
- इस कोर्स को आप किसी भी देश में बेच सकते हैं क्युकी यह ऑनलाइन प्रोडक्ट है। आप इसे भारत से बाहर भी बेचकर कमाई कर सकते हैं।
Leadsguru के नुकसान
इसके कुछ नुकसान भी हैं जिनके बारे में बात करना बहुत जरूरी है। चलिए देखते हैं इसके नुकसान क्या क्या हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको पैसा खर्च करना होगा अर्थात आपको कोर्स खरीदना पड़ेगा।
- इसमें आपको फिक्स इनकम नहीं मिलने वाला है जब आप कोर्स को सेल करेंगें तभी आपको पैसे मिलेंगे।
- यह एक ऑनलाइन काम है लोग ऑनलाइन चीजों पर ज्यादा विश्वास नहीं करते हैं। आपको लोगों को विश्वाश दिलाना पड़ता है।
- आपको लीड जेनरेशन की जरूरत होती है नहीं तो आप इससे पैसे बिल्कुल भी नहीं कमा सकते हैं।
- शुरूवात में आपको बहुत मेहनत करने की ज़रूरत होती है। और आपको लगातार इसमें काम करते ही रहना होगा नहीं तो पैसा नहीं आएगा। हालाकि इसमें केवल Tier 2 लेवल तक आपको पैसिव incomet मिलता है।
सारांश(Conclusion) :
आज के इस आर्टिकल में हमनें Leadsguru E – online Learning Plateform के बारे में जाना है कि आप इसमें किस प्रकार से सीखते सीखते केवल कोर्स बेचकर पैसा कमा सकते हैं। इसमें हमने इसके सारी जानकारी को डिटेल से एक्सप्लेन करने की कोशिश की है अगर आपको कहीं समझ नहीं आए तो आप इसे एक बार दोबारा पढ़ सकते हैं। इसमें हमने आपको इसके बिजनेस मॉडल, बिजनेस प्लान, बिजनेस इनकम प्लान जैसे चीज़ों के बारे में डिटेल में बात करी है। अगर आप इससे जुड़ना चाहते हैं तो आपके विचार विमर्श करने के बाद ही जुड़े। यह आपका डिसीज़न होना चाहिए।
Leadsguru से सम्बन्धित महत्तवपूर्ण प्रश्न(FAQs)
leadsguru real or fake?
LeadsGuru एक Genuine Online Learning Plateform हैै आप इसके माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं
LeadsGuru से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?
LeadsGuru से हम अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। आप जितना ज्यादा कोर्स सेल करेंगें आपको उतना ही ज्यादा कमीसन मिलेगा।
LeadsGuru के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर Ajay Singh जो की एक Digital Entrepreneur हैं।
Leadsguru की शुरूवात कब हुई है?
यह जयपुर से शुरूवात हुई है। यह एक भारतीय कंपनी है।
Leadsguru की शुरूवात कब हुई है?
इसकी शुरुवात 2020 में किया गया है। इसमें Learning के कुछ गैप को समझा गया और उसके हिसाब से प्रोडक्ट को डिजाइन किया गया है।
Leadsguru कहा की कंपनी है?
यह जयपुर से शुरूवात हुई है। यह एक भारतीय कंपनी है।
I love mi leads Guru