Kyc form Kaise Bhare 2023 ? New Update ! पूरी जानकारी !

अगर आपको नहीं पता की 2023 में kyc form kaise bhare? तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर है इसमें हम आपको KYC फॉर्म भरने की पूरी जानकारी देंगे चाहे कोई भी बैंक हो!

हम आपको हर बैंक में KYC फॉर्म भरना सिखएंगे और इसी के साथ हम KYC फॉर्म भरने के फायदे क्या क्या है ?, KYC फॉर्म कहा से मिलेगा ? इसे भरने के लिए हम क्या क्या चाहिए ?घर बैठे kyc form kaise bhare ? KYC फॉर्म क्यों भरे जाते हैं ? KYC का मतलब क्या है ?और कोई भी बैंक में KYC कैसे भरें ? आदि पर भी पूरी डिटेल से चर्चा करेंगे !

KYC फॉर्म भरना क्यों जरूरी है ?

दोस्तों अगर आपको नही पता की KYC फॉर्म क्यों भरे जाते है ?क्यों बैंक हमे कहता है की KUC फॉर्म भरो ?क्यों KYC form समय समय पर भरने चाहिए ?तो हम KYC को लेकर आपके सारे Doubts क्लियर करने बाले है!

KYC फॉर्म भरना आपके लिए बहुत ही जरूरी है और बैंक भी आपने ग्राहकों को समय समय पर KYC फॉर्म भरने को कहता है क्योंकि KYC फॉर्म भरने से बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी तरह से पहचानता है और आने वाली हर नई सेवा सबसे पहले आपके पास आती है जिससे आप उसका समय पर फायदा उठा सकतें हैं।

KYC फॉर्म भरने से आप कई प्रकार के नुकसानों से बच सकतें हैं जैसे की ग्राहक की आज्ञा के बिना कोई भी लेन देन या पैसे का आदान प्रदान नहीं होता यदि ग्राहक  की  आज्ञा के बिना कोई लेन देन की कोशिश करता है तो उसके फ़ोन नंबर पर तुरंत सन्देश आ जाता है और इसके आलावा भी किस के बहुत फायदें हैं जो हम KYC के क्या क्या फायदें हैं ?में जानेंगे !

KYC Form  का मतलब क्या है ?

अगर आपको नहीं पता की KYC की फुल फॉर्म क्या है?तो आपको बता दें की KYC की Full फॉर्म = KNOW YOUR COSTMOR है जिसका मतलब है की अपने ग्राहक को पहचानना ! KYC एक ऐसा फॉर्म है जिसके द्वारा ग्राहक अपनी पहचान बैंक को देता है जिससे की बैंक उसे अच्छी तरह से पहचाने और हर नैइ सेवा का फायदा उसे मिले!

KYC Form भरने में हमे क्या क्या चाहिए ?

जब हम KYC फॉर्म भरते हैं तो हमसे कुछ महत्वपूर्ण कागजात तो अवश्य मांगे जाते है जो की निम्न है :-

  • पेन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लइसेंस 
  • पासपोर्ट आदि 

लेकिन इसके आलावा हमसे हमारी personal डिटेल्स भी मांगी जाती है जो निम्न है :-

  • फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • नाम 
  • पिता का नाम 
  • तारीख 
  • ब्रांच कोड 
  • ब्रांच नंबर 
  • तहसील 
  • जिला और सिटी आदि !

क्या हम घर बैठे KYC फॉर्म भर सकतें हैं ?

जी हाँ हम घर बैठे ही KYC फॉर्म भर सकते हैं !

यदि आपने अभी अपना नया अकाउंट खुलवाया है तो आप घर बैठे ही अपने अकाउंट की KYC क़र सकतें हैं ऑनलाइन फॉर्म से !

इसके आलावा आपका अकाउंट यदि पुराना है तो भी आप ऑनलाइन KYC फॉर्म भर सकतें हैं !

KYC Form कहाँ मिलेगा ?

 हम दो जगहों से KYC फॉर्म को प्राप्त या भर सकतें है 

  • पहला – हम अपने पास के किसी भी बैंक में जाकर KYC फॉर्म लेकर भर सकतें हैं !
  • दूसरा -हम उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी KYC फॉर्म भर सकतें हैं !

KYC Form भरने के क्या क्या फायदें हैं ?

KYC के बहुत सारे फायदें है जो आप नहीं जानते तो आईये आपको बताएं –

मदद मिलना-  अगर आप अपने अकाउंट की KYC करतें है तो आपको बैंक की तरफ से हर तरह की मदद मिलेगी और नई नई सेवाओं का फायदा उठाने का मौका मिलेगा !

दोखाधड़ी से वचाव- KYC का फॉर्म समय समय पर भरके आप होने वाली दोखाधड़ीयों से बच सकते है अगर आपके साथ कोई भी दोखाधड़ी होती है तो बैंक आपकी पूरी तरह से मदद करेगा अगर आपने KYC फॉर्म भरा हुआ है !

अच्छा कस्टमर एक्सपीरियंस-अगर आप समय समय पर KYC करवाते हो तो आपको बैंक आने वाली हर सेवा का फायदा उठाने का मौका देगा !

अच्छा डाटा क्वालिटी- आप KYC करके अपना पूरा डाटा अपने बैंक को देते हो जिससे बैंक को आपसे कांटेक्ट करने में कोई परेशानी नहीं होती और आपको समय समय पैर सेवाओं का पता चलता रहता है !

kyc form kaise bhare  किसी भी बैंक का !

KYC Form भरने के लिए आपको सबसे पहले KYC फॉर्म चाहिए जिसे आप अपने नजदीकी बैंक से प्राप्त कर सकतें हैं अब उसके ऊपर लिखे हुए सभी कागजात आपने पास रखें और फॉर्म भरना शुरू करें ! आपको इस आर्टिकल में सभी बैंको के KYC  फॉर्म भरना सिखाएंगे जिससे आप मिनटों में अपने बैंक का KYC फॉर्म भर सकतें हैं !

sbi kyc form kaise bhare ?

अगर आप जानना चाहते हैं की SBI Bank में KYC  फॉर्म कैसे भरें ? तो आप नीचे दिए गए कागजात का उपयोग करके आसानी से KYC फॉर्म भर सकतें हैं !

में KYC फॉर्म भरने के लिए आपके पास सबसे पहले आपके बैंक अकाउंट की पास बुक होनी बहुत जरूरी है इसी के साथ आपको पासपोर्ट साइज फोटो , आधार कार्ड , और पेन कार्ड की भी जरूरत पड़ती है !

indian bank kyc form kaise bhare?

इण्डिया बैंक में KYC फॉर्म भरने के लिए आपको सिर्फ इंडिया बैंक की पासबुक , आधार कार्ड , और पेन कार्ड आवश्यकता है !

Bank of Baroda kyc form kaise bhare?

Broda Bank की KYC फॉर्म भरना बहुत ही आसान है इसे लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड , पेन कार्ड , बैंक कॉपी और एक फोटो की जरूरत है !

PNB Bank का KYC फॉर्म कैसे भरें?

अगर आपका अकाउंट PNB बैंक में है और आप आपने बैंक का KYC फॉर्म भरना चाहते हैं तो आपको PNB बैंक में केवाईसी फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो , आधार कार्ड , पेन कार्ड , ड्राइविंग लइसेंस , बैंक कॉपी और वोटर आइडी कार्ड चाहिए !

Union bank kyc form kaise bhare?

Union Bank KYC फॉर्म भरने के लिए आपको सिर्फ Union बैंक की पासबुक , आधार कार्ड , और पेन कार्ड आवश्यकता है !

uco bank kyc form kaise bhare?

UCO बैंक में KYC Form भरने के लिए भी आपको सिर्फ बैंक कॉपी , आधार कार्ड , पेन कार्ड , और फोटो की ही आवश्यकता है !

हमने आपको सभी बैंक में KYC Form फॉर्म भरने के लिए आवश्यक कागजात बताये , KYC फॉर्म भरने के लिए आपको KYC फॉर्म में बताये गए अनुसार आप अपने कागजातों की डिटेल भरें !

Read Also:- Samagra Id Kaise Nikale Mobile Se- पूरी जानकारी

KYC Form ko online kaise bhare?

KYC फॉर्म को ऑनलाइन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

  • सबसे पहले आप उस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ जिसका आपको KYC फॉर्म भरना है !
  • इसके बाद आप KYC Option पर जाये !
  • अब Finally KYC फॉर्म पर क्लिक करें. 
  • KYC फॉर्म को भरने के लिए मांगे गए Documents को Fill करें !
  • और उसके बाद आप उसकी पूरी तरह जाँच करें !
  • Finally आप सबमिट पर क्लिक करें 

इसी के साथ आपका KYC फॉर्म ऑनलाइन हो जायेगा !

Conclusion:-

हमने आपको इस आर्टिकल मेंuco bank kyc form kaise bhare ? KYC फॉर्म को भरने के लिए क्या क्या चाहिए ? KYC फॉर्म को भरने के क्या क्या फायदे हैं ? KYC फॉर्म को ऑनलाइन कैसे करें ? KYC फॉर्म भरना क्यों जरूरी है ?आदि के बारे में अच्छी तरह से समझाया !

हम आशा करते है की आपको KYC से Related कोई भी doubt और परेशानी नहीं होगी !

Leave a Comment