Fintoch क्या है ? A to Z पूरी जानकारी Real or Fake?

जैसे की हम आपको नई नई कई एप्लीकेशनस , प्लेटफार्मस और कम्पनीज के बारे में बताते रहते है उनकी पूरी जानकारी पूरी Reasearch करके देते रहते है की वो कंपनिया कही फेक तो नहीं जिससे की आपके पैसे और समय दोनों बर्बाद हो !

इसी को देखते हुए आज हम एक और ऐसी कंपनी के बारे में आपको फुल डिटेल से बताने वाले है जिसका नाम है Fintoch company !

तो अगर आप भी Fintoch company के बारे में जानना चाहते है और यदि आपके दिमाग में भी ये सवाल है की Fintoch company क्या है ? Fintoch real or fake? Fintoch company business plan? तो आईये बिना टाइम वेस्ट किये आपको पूरी जानकारी देते है !

Fintoch क्या है ?

फिन्टोश एक डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस प्लेटफार्म है जहां इन्वेस्टर पूरी तरह से ब्लॉकचैन का उपयोग करते है और फाइनेंस ओप्शन्स को पूरा कर सकता है !

फिन्टोश के संस्थापक के नाम विलियम थॉमसन और बॉब लम्पर्ट है और इस कंपनी CEO का नाम डोनाल्ड K मार्क्स है आपको बता दे की Similar वेब के अनुसार इनकी ऑफिसियल वेबसाइट Fintoch.com पर 6 लाख से ज्यादा लोग एक महीने में ही विजिट हो जाते है इसका डोमेन नाम WHOIS के अनुसार अप्रेल 2022 को रजिस्टर हुआ और सबसे हैरानी की बात तो ये है की अगर आप फिन्टोश में ज्वाइन होना चाहते हो तो आपको सबसे पहले $100 देने होंगे जो लगभग इंडियन रुपया में 8000 बनता है !

चलो मान लिया की आपके पास $100 भी है और आप चाहतें है की फिन्टोश में जुड़ना, तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर इस कंपनी की ऑफिसियल एप को डाउनलोड करना होगा और अपनी इ मेल I’d की मदद से रजिस्टर करना होगा जिसके बाद यदि आप इससे पैसो का आदान प्रदान करना चाहते हो तो आपको इसमें अपनी वॉलेट I’d  बनानी होगी !

Fintoch में हम कितने प्रकार से पैसे कमा सकते हैं ?

फिनटॉच में हम kyi तरीको से पैसे कमा सकते है जो निम्न है –

Daily Return –

अगर आप फिनटॉच में निवेश करते है तो आपको 1% दैनिक रिटर्न मिलता है और इसके लिए आपको कम से कम $100 निवेश करने होते है हैरानी की बात तो ये है की यदि आप इसमें $100निवेश कर देते है तो आपको एक साल में $6500 का कुल रिटर्न मिलता है जो की काफी ज्यादा है फिनटॉच का कहना है की हम इतना पैसा आपको क्रिप्टोक्रेसी के माध्यम से देते हैं !

Daily Incentive Bonus

इसमें फिनटॉच एफिलिएट को अपने डाउनलाइन में मौजूद एक जैसी रेंक वाले स्मैक के तहत डेली रिटर्न का 20 % मिलता है !

Refferal program

इसमें आपको अपने कुल इन्वेस्टमेंट के हिसाब से रेफरल के पैसे मिलते है और काफी ज्यादा भी मिलते है लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते होती है जिन्हे पूरा करना होता है !

इसमें हर एक बंदे के लिए रेफरल प्रोग्राम अलग होता है जिसे आप अपनी रेंक के हिसाब से फिनटॉच की एप या वेबसाइट पर जाकर देख सकतें हैं !

Downline commission

इस इनकम के अनुसार यदि आप लेवल 1या 2 में अपना निवेश करते हैं तो आपको 15 से 20 % का कमीशन मिलता है माना की यदि अपने एक लाख इसमें निवेश किया तो आपको बीस हजार तो कमीशन ही मिलेगा जो की काफी ज्यादा है !

आपको फिन्टोच के बारे में अच्छा नॉलेज तो हो ही गया होगा तो आइये आपको फिनटॉच के बारे में कुछ फैक्ट बता देते है जो आपके होश uda देंगे !

Fact 1.

सबसे पहले आपको बता दें की इस कंपनी की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है की ये कंपनी कहाँ की है और इसका फाउंडर कौन है ? हर एक कंपनी का लोगो को पूरी तरह से पता होना चाहिए और ऐसी निवेश कंपनी का तो पूरा पता लोगो को हेना चाहिए जिससे लोग इस पर विश्वास करें लेकिन इसक कोई भी पता नहीं है !

Fact 2.

इसका किसी भी MLM द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है जिससे अगर कभी ये कंपनी लोगों के पैसे लेकर भागी तो सरकार किसी की भी मदद नहीं कर सकेगी !

Fact 3. 

आपको बता दें की कई रिपोर्टो में यह दवा किया गया है की यह कंपनी पहले Margen DF Fintoch LMT  के नाम से रजिस्टर थी लेकिन 2023 में मार्गेन स्टेनली सहित कई विवादों को जारी किया गया था किसी कंपनी के आते ही ऐसे विवाद आ जाना कोई छोटी बात नहीं है इसलिए ऐसी कंपनी में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको उसकी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए !

Fact 4.

फिनटॉच कहती है की वह इतना रिटर्न क्रिप्टोक्रैसी के माध्यम से देती है लेकिन इसका कोई सबूत इस कंपनी ने नहीं दिया है इतना पैसा कहा से आता है ये अभी तक एक राज बना हुआ क्योंकि इतना ज्यादा पैसा रिटर्न में देना बिना गारंटी के असम्भव है ! यह बात इसके फ्रॉड होने का बड़ा संकेत है !

Fact 5.

आपको बता दें की फिनटॉच अपने आप को प्रमोट मलम द्वारा करता है जहाँ पर अधिक लेवल डाउनलाइन और बहुत ज्यादा रेफरल इनकम दी जाती है इनके पास अपना कोई अच्छा प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है ये अपने निवेशकों के बिच ही पैसे की फेरबदल करते रहतें है इसे एप या वेबसाइट पूर्ण रूप से घोटाले करने वाले होते है जो सिर्फ अपने निवेशकों के पैसे और रेफरल पर निर्भर रहतें है और इसमें नए जुड़े लोगों के पैसे पुराने लोगों को दिए जातें है यही खेल बार बार चलता रहता है !

Fact 6.

हमने इस आर्टिकल को लिखने से पहले फिनटॉच पर पूरी रीसर्च की है जिससे हमे पता चला है की यह कोई फ्रॉड या दोखेधड़ी से कम नहीं ये सिर्फ उन निवेशकों को लाभ देती है जो पहले से इसमें जुड़े है और वो लोगो को भी इसमें निवेश करना सीखते है जिससे नए निवेशकों का तो नुकसान ही होता है !

Sta Token क्या है? Ato Z पूरी जानकारी हिंदी में !

क्या हमे फिनटॉच में निवेश करना चाहिए ?

नहीं बिलकुल नहीं 

हमे ऐसे स्कैम में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे पहले भी ऐसी कई स्कैम एपों ने लोगो को लुटा है और लोगो के पैसे लेकर भाग गयी हैं इसलिए किर्प्या ऐसी ऐप्स से दूर रहें और लोगों को भी इसके बारे में जानकारी देकर उनको दोखेधड़ी से बचाएं !

Conclusion:-

हमने आपको इस आर्टिकल में फिनटॉच के बारे में पूरी जानकारी दी हमने इस आर्टिकल में आपको बताया की फिनटॉच क्या है ? इससे कैसे कैसे पैसे कमा सकतें हैं ? क्या हमें इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं ? इस के साथ और भी बहुत कुछ ! हम आशा करतें हैं की आपको फिनटॉच के बारे में साडी जानकारियां मिल गयी होंगी और आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे !

Leave a Comment