100+ Motivational Thoughts in Hindi | प्रेरक विचार हिंदी में

Join Us On Telegram

तो अगर आपका भी किसी भी काम को करने में मन नहीं कर रहा है तो आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं BEST 100+ Motivational Thoughts In Hindi जिन्हें पढ़कर आप अपने काम को Motivate हो कर अच्छे से कर सकते हैं.

Best 100+ Thoughts in Hindi | Motivational & Inspirational Thoughts in Hindi

अगर आप मोटिवेट हो कर अच्छे से काम करना चाहते हैं तो आपको इन थॉट्स को अच्छे से जरूर पढ़ना होगा क्योंकि इसे पढ़कर आप मोटिवेट और इंस्पायर होकर अपने काम को कर सकते हैं. और यह थॉट्स आपके जीवन में आपको सफलता दिलाने में भी सहायता पूर्वक होते हैं.

100+ Short stories in hindi with Moral

Best Motivational Thoughts In Hindi

1. मनुष्य का सपना ही उसकी सोच पर निर्भर करता है.

2. सफलता पाने के लिए किसी की प्रतीक्षा ना करें.

3. सफलता पाने के लिए आपको अपनी सोच को समय के हिसाब से चलाना होगा.

4. जिस काम को आज करना है वह आज ही करें टालमटोल ना करें.

5.सही सोचा आप को सफल बनाती है और नार आत्मक सोच आपको असफल.

6. अगर आपके सामने कुछ रुकावट आती है तो अपना रास्ता ना बदलें वह मुश्किल समय के हिसाब से हट जाएगी. आप अपने रास्ते पर चलते रहें.

7. अगर आपको सफलता पानी है तो आपको अपना आलस्य छोड़ना होगा क्योंकि यह दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं.

8. अच्छा विचार ही आप को सफल बना सकता है.

9. सफलता को पाने के लिए आपको अपनी सोच को बदलना पड़ेगा इसलिए परिवर्तन से कभी भी डरिए मत।

10.अच्छे विचार ही आपको दूसरों से अलग बना सकते हैं।

11. बहुत ज्यादा विचारों को ना सोचे.

12. जैसे ही आप सोचेंगे वैसे ही आप बन जाएंगे.

13. जैसे पानी को कभी ठहरने नहीं देना चाहिए वैसे ही अपनी सोच को कभी ही रुकना नहीं चाहिए.

14.दूसरों की सुविचार को पढ़कर खुश ना हो क्योंकि वह तो अपने आप को बेहतर बनाने के लिए लगा हुआ है आप ही मेहनत करें


15.आप क्या भाग्य कोई भी नहीं बदलेगा आपको खुद मेहनत कर कर भाग्य बनाना होगा.

16.हर रोज अपने आप को बेहतर बनाने के लिए सोचें हर रोज सोने से पहले अपने काल के बारे में जरूर सोचे.

17.जब आप सोचेंगे नहीं तब आप अपना विकास रोक देंगे.

18.सोच के कारण आपका एक दोस्त आगे बढ़ जाता है और आप पीछे रहते हैं.

19.ऐसा मानते हैं कि सुबह उठने के बाद अगर अच्छा सोचेंगे तो आपका दिन अच्छा जाएगा अगर आप बुरा सोचेंगे तो आपका दिन बुरा जाएगा.

20.जैसा आपने सोचा अगर आप ऐसा नहीं करते तो कोई और वैसा कर जाता है और सफल बन जाता है.

21.इस बात की चिंता मत करें कि आप पर कोई विश्वास नहीं करता सिर्फ आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए.

22.यह जरूरी नहीं है कि आप अच्छा विचार सोच ले जब तक आप विचार के लिए काम नहीं करेंगे तब तक आप असफल रहेंगे.

23. जिस चीज को आप को पाना है तो हमें अपने विचारों को भी लक्ष्य के प्रति अनुकूल बनाना चाहिए.

24.अगर आप सफल होना चाहते हैं तो पहले बुरा सोचना बंद करें.

25.जरूरी यह नहीं कि आपने आज कितना उच्च विचार पर काम किया जरूरी है कि आप और कितना काम कर सकते हैं.

26.अगर आप अतिथियों को बदलते रहेंगे तो आप सफल नहीं हो पाएंगे.

27.सबसे पहले अगर आप समस्या को समस्या समझते हैं तो उसे सोचना बंद करें.

28.आपने देखा होगा जिस काम को लोग पहले करते हैं वह बुद्धिमान होते हैं और जो काम बाद में करते हैं वह मूर्ख.

29. जो कुछ अपने भविष्य में करना है उस को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में काम करें.

30. प्रेरित होने के लिए कभी-कभी आपको बुरे समय का सामना भी करना पड़ सकता है.

31. छोटी छोटी चीजों को कर कर खुश ना हो बड़की सफलता के लिए कुछ पढ़ा करें.

32. आप जिस चीज पर पूरा ध्यान लगाएंगे वह चीज आपको मिलती है इसलिए जिस लक्ष्य को आपको पहना है आप उस पर अच्छे से ध्यान देकर मेहनत कीजिए.

34. जिस समय हम पर कठिन समय आता है वह हमें कुछ अच्छा सिखाता है.

35. कभी कुछ ना होने की शिकायत ना करें बल्कि उस चीज को अपने पास लाएं.

36. आपका पुराना अतीत मायने नहीं रखता कि आपका भविष्य कैसा होगा भविष्य को बेहतर बनाने के लिए अपने वर्तमान में मेहनत करें.

37.सबसे पहले अगर आप सफल होना चाहती हैं तो अपनी कंफर्ट जोन से बाहर निकलिए.

38.जो समय आपको आज मिला है उसे बर्बाद मत करें.

39.आपको बताऊं की शुरुआत में सब कुछ मुश्किल लगता है.

40. तुमसे हो पाएगा ऐसे कुछ ही लोग होंगे जो कहेंगे.

41. बुरी परिस्थितियों आप को मजबूत बनाती है आप को कमजोर नहीं बनाती.

42.आपके मस्तिष्क में जो आएगा वही कारण है कि आप जानवर से इंसान जल्दी बन सकते हैं.

43. खूब मेहनत करो कि सफलता भी आपको कहे कि अब रुक जाओ.

44.दूसरे लोगों को कभी भी अपने सपने और लक्ष्य मत बताओ क्योंकि वह आप का मजाक बनाते हैं.

45.सही व्यक्ति वह है जो दूसरों को सफल होने में मदद करें.

46. जहां चाह वहां राह.

47. निंदा से घबराएं नहीं क्योंकि हो सकता है कि यह निंदा आपको मोटिवेट कर दे और आप सफल हो पाए.

48.अगर आप अपने सपने पूरे करने जा रही है और आपको कोई रोकता नहीं तो समझ लेना कि आप गलत रास्ते पर हो.

49. जब आप सफल हो जाते हो तो लोगों की राज आपके बारे में बदल जाती है इसलिए किसी भी व्यक्ति की किसी की बात का बुरा मत माने.

50.आपके पास थोड़ा सा है इसलिए आप चिंता मत करें क्योंकि यह सोचें कि आपके पास क्या क्या कुछ है.

51. लोगों को जो पसंद है वैसे ना जी अगर जीना है तो ऐसे जियो जो आपको पसंद है.

52. जो भी अच्छा विचार आपके मन में आए उससे जल्दी से अपना लें क्योंकि जय तरक्की का रास्ता है.

53. जब आप दिमाग से ना सोच पाए तो हमेशा अपने दिल की सुनो क्योंकि जो आपको सही मार्ग दिखाएगा.

54. अपनों के साथ कैसा व्यवहार करें और दुश्मनों के साथ कैसा व्यवहार करें इसे सीखने के लिए आप श्री कृष्ण जी के गुणों को अपनाएं.

55.जीतना और हार ना तो तय है अगर आप जीत के बारे में ही सोचेंगे तो आप जीत जाएंगे अगर आप सोचेंगे कि मैं तो हार जाऊंगा तो आप जरूर आ रही है.

56. आपके पास है वह चीज जो दुनिया के हर प्रसिद्ध व्यक्ति के पास होती है इसलिए घबराएं नहीं.

57. इस जीवन में आपको हर कोई आपकी तरह जैसे नहीं समझ पाएगा.

58. जिस दिन आपने यह सोच लिया कि आपका लक्ष्य क्या है यह मान लो कि उस दिन सफल होने के लिए आपने पहला कदम उठा लिया.

59.अपने मन को पक्का करें क्योंकि यही कारण है आपके सफल होने का.

60. मन के साथ-साथ अपने दिल को इतना मजबूत बनाए कि वह छोटी-छोटी बात पर टूट ना जाए.

61. यह पता नहीं कि जो आज आपके साथ अबे कल हो ना हो और जो कल आपके साथ होगा वह आकर भी आपके साथ चले इसलिए हमेशा खुद पर ही विश्वास रखें.

62.आपने यह तो सुना होगा कि सफल व्यक्ति हमेशा सफल व्यक्तियों के साथ ही रहते हैं और उनके जैसा ही काम करते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं की सफल व्यक्ति असफल व्यक्तियों की गलतियों से भी सीखते हैं.

63. यदि आपके पास सब कुछ है तो वह आपके जीवन जीने का अर्थी का है इसलिए आपके पास कितनी चीजों की कमी जरूर होनी चाहिए.

64. हर दिन ऐसे जियो कि कुछ नया हो.

65. आप जो कार्य आज कर रहे हैं उसको शत-प्रतिशत पूरा करें क्योंकि कल पता हो या ना हो.

66. समझ ले कोई भी बात तो खुशी की जान दुखी कि वह ज्यादा दिन तक छुपी नहीं रहती.

67. इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके जीवन में जो कुछ घटित होगा सुख या दुख उसका कारण सिर्फ खुद आप है.

68. जरूर ध्यान दें कि आप अगर आज किसी के साथ बुरा करते हैं तो आगे चलकर भविष्य में आप के साथ भी जरूर बुरा होगा.

69. आपको दूसरों के हिसाब से अपना जीवन नहीं देना चाहिए क्योंकि अब हर किसी को खुश नहीं कर सकते इसलिए आपको अपने जीवन का नियम खुद बनाना चाहिए.

70. जान लीजिए कि आपकी पसीनो की बूंदों से ही आपका भाग्य लिखा जाता है इसलिए खूब मेहनत करके को पसीना लाओ.

71.समय बदलने के बाद यह कहां रहता है और समय का पहिया कभी भी रुकता नहीं.

72. गीता में श्रीकृष्ण ने यह बात अपने मुख्य से कही है कि मनुष्य को कार्य करते रहना चाहिए फिर चाहे परिस्थितियां उसके अनुकूल हो जाना हो.

73. सकारात्मक विचार वाला व्यक्ति दूसरों का ही अच्छा सोचता है.

74. ईर्ष्या की भावना के साथ प्रेम नहीं होता.

75. दोस्त हमेशा वह बनाएं कि अगर आप बरसो बाद भी उसे मिले तो बहन जोश और जुनून के साथ मिले.

76. जरूर जान लें कि सच्चा मित्र वही है जो आपका साथ आपकी बुराई में ना दे लेकिन आपको समझाए कि यह बुरा है.

77. एक सच्चा दोस्त आपको गलत राय का भी नहीं देता है फिर चाहे वह आपको अच्छा लगेगा ना.

78. अपना लक्ष्य और सपना पूरा करने के लिए आपको अपने आप को दृढ़ बनाना चाहिए.

79. जो कोई भी आपको सच्चा प्यार करेगा वह कभी भी आपको छोड़कर नहीं जाएगा.

80. कहते हैं रात चाहे जितनी भी काली हो उसके बाद सवेरा जरुर आता है ऐसे ही आपका जीवन चाहे कितनी भी दुखों से भरा हो लेकिन उसके बाद सुख जरूर आता है.

81. जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे तो उसका भी आपके भाग्य दार बनेंगे लेकिन जो आपके दुख में भी आपका साथ दे दे रहे हैं वही आपका सच्चा दोस्त है.

82. जो आपके जीवन को सही दिशा दे वही ही आपका सच्चा गुरु है.

83. सपने देखने भी जरूरी हैं क्योंकि सपने देखने से ही व्यक्ति को उन सपनों को पूरा करने का साहस मिलता है.

84. बहुत सारे रास्ते पर चलने से अच्छा है एक ही रास्ते पर चलें उसके कारण या तो आपको कुछ अच्छा पा लेंगे जाकर कुछ अच्छा सीख लेंगे.

85. अगर आप आते हैं तो उससे कुछ सीखे कि हम क्यों हारे हैं यह नहीं कि हम निराश होकर बैठ जाएं.

86. केवल और केवल आपके माता-पिता आपका भला ही चाहेंगे क्योंकि आपकी हार उनकी हार है और आपकी जीत उनकी जीत.

87. यह जरूर ध्यान रखें कि आप जैसे आज अपने माता-पिता का ध्यान रखते हैं वैसे ही विषय में आपकी संतान भी आपका वैसा ही ध्यान रखेगी.

88. आपको लगता होगा कि पिता हमेशा कठोर होता है लेकिन यह बात आपको तब समझ आएगी जब आप खुद एक पिता बनेंगे.

89. मां का प्रेम तो सभी को दिख जाता है लेकिन जो अपने पिता के प्रेम को देख लेता है उसका जीवन सरल हो जाता है.

90. अगर आप हार गए हैं तो मेरा आज ना हो निराश तो वह होते हैं जिन्होंने कुछ किया ही नहीं.

91. जितना ही आप आगे बढ़ते जाएंगे उतना ही आपको आलोचनाएं का सामना करना पड़ेगा.

92. जो व्यक्ति कमजोर होता है वह थकने के बाद रुक जाता है लेकिन जो व्यक्ति मजबूत है वह सफल होने के बाद भी नहीं रुकता.

93. यदि आपने सुना है पर विजय प्राप्त कर ली तो आप किसी भी चीज पर विजय प्राप्त कर लेंगे.

94. कहते हैं मनुष्य है तो उसे गलतियां भी होगी यदि वह गलतियां ना करेगा तो वह ईश्वर बन जाएगा.

95. अगर आपको किसी चीज को पाना है तो उस चीज को पाने के लिए आप पूरे जुनून से काम करें.

96. अपनी बातों का जरूर दूसरों के सामने रखना लेकिन दूसरों को अनसुना भी ना करें क्या पता वह बात आपके लिए सही है.

97. सफल व्यक्ति बोलते कम है और सुनते ज्यादा.

98. आप आज जिस चीज के पीछे भागते आने वाले कुछ वर्षों में वह चीज आपके लिए मायने नहीं रखती है.

99. आप कितना भी सफल होकर आगे बढ़ जाए लेकिन कोई ना कोई आपसे आगे ही रहेगा इसलिए अपने आप को हमेशा उससे बेहतर बनाएं.

100. जिस तरह भीड़ चलती है उस तरफ जाना कभी कबार सही नहीं होता क्योंकि कई बार आपको अपनी मंजिल खुद पार करनी होती है.

101. किसी को कहीं कुछ गलत वचन आपका रिश्ता तोड़ सकते हैं.

102. बुराई की अच्छाई के रास्ते पर चलना उतना ही कठिन होता है जितना अच्छाई से बुराई के रास्ते पर चलना आसान.

103. मानते हैं कि गलती हर किसी से होती है लेकिन जो इनको अपना दल बड़ा रख कर माफ कर देता है वह ही बड़ा माना जाता है.

104. सामने वाला व्यक्ति आपसे सहायता की अपेक्षा रखता है तो उस समय आप उसकी सहायता करते हैं या नहीं यह बहुत जरूरी है.

List of Motivational Thoughts in Hindi

दोस्तों अगर आपको यह Motivational Thoughts in Hindi प्रेरक विचार हिंदी में पसंद आया हो इस को अपने दोस्तों तो जरूर शेयर करें. हमें Telegram और Instagram पर भी जरूर फॉलो करें.

Leave a Comment