Voice Over

Artist

कैसे बने ?

Voice Over क्या होता है?

ऐसा कोई भी काम जहा सिर्फ आपको अपनी स्वर या आवाज़ देनी है को Voice Over बोला जाता है और जो व्यक्ति अपनी आवाज़ देता है, उसे voice artist बोला जाता है।

voice artist kaise bane

Voice Over artist बनने के लिए कोई special पढाई करने की जरुरत नहीं होती। बस  आपकी वॉइस tone अच्छी होनी चाहिए। आप केसा बोलते है या कैसे हर बात पर react करके बात करते है,

Voice artist की कमाई

बिना Experience वाले Voice Over  की  शुरुआत Rs.12000 से  होती  है।  जबकि जो टॉप Experienced Voice Over Artist है उन्हें हर महीने Rs.50000 या उससे भी ज्यादा तक की कमाई हो जाती है।

Voice artist का कोर्स करने के लिए top institute

1.Ronkel Media Education & Research Institute (Mumbai)

2. RK Films & Media Academy (Delhi)

3. Gulshan Kumar Television & film Institute of India(UP)

Voice Over करने के उपकरण

Voice Over करने के लिए – microphone, Sound Editing Software, mic रखने का stand, headphones और  Computer या laptop आदि की आवशयकता पढ़ती है

Voice Over जॉब कैसे ढूंढे?

Voice Over जॉब आप किसी Sound Agency में जाके पता कर सकते है या फिर किसी freelancing website पर जाकर apply कर सकते है।