Swot Analysis क्या है ?

SWOT  Analysis एक तकनीक है जिसकी सहायता से हम किसी ग्रुप,आर्गेनाईजेशन और किसी पर्सन का खूबियो , कमजोरियां अवसरों और चुनौतियों का पता लगा सकते हैं।

SWOT Analysis का Full Form क्या है ?

S- Strength W-Weakness O-Opportunities T-Threat

 SWOT का क्या उपयोग है?

कभी हमारे competitor के बारे में जानने के लिए किया जाता हैं । तो कभी हमारे खुद की कंपनी के बारे में उसके plus पॉइंट और minus पॉइंट जानने के लिए किया जाता हैं।

 SWOT कौन कौन कर सकता है ?

एक आदमी जिन्हें अपने organisation के बारे में पूरी जानकारी है | पर मुख़्य रूप से यह काम आर्गेनाईजेशन के leader और founder का होता है |

SWOT Analysis कैसे करते है ?

– organisation के हर एक सेक्टर से एक एक लीडर के साथ कम से कम एक-दो घंटे का मीटिंग सेट करे | – ताकत, कमजोरी, अवसर और चुनौतियों का चार भाग में बाँट दे | – organisation के बारे में सबका नज़रिया जाने | – सभी की सहमति से अंतिम निर्णय ले |

SWOT Analysis की कोई Reference Book?

Book का नाम : Managing Oneself  Author का नाम : Peter F. Drucker