सभी प्रकार की नौकरी की तलाश में social skill की मांग काफी देखी जाती है।
यह skill का होना बहुत जरूरी होता है ख़ासकर की तब जब आप कंपनी के ग्राहकों और clients के साथ बात करते है, उस दौरान सही से social skill के जरिए आप उन्हें अच्छे से बातों को समझा सकेगे।
इसका उपयोग teamwork में होता है जिसमे सभी के साथ मिलकर एक ही लक्ष्य हासिल करना होता है। उस समय इस skill का इस्तेमाल होना अधिक होता है। साथ ही बहुत कंपनी है, जहां लोगों को इस skill की मांग होती है, ताकि इससे कंपनी के सभी काम जल्दी हो और साथ ही फायदा भी मिले।
किसी से बात करने के दौरान उनकी बातों को भी ध्यान से सुनना अनिवार्य है। बहुत लोगो लगातार सिर्फ अपनी बाते ही बोलते रहते है दूसरो को बोलने का मौका भी नहीं देते है। इसलिए बोलने से पहले सामने वाले की बात सुने और समझे उसके बाद ही कुछ बोले।
लोगो से बात करने के दौरान non-verbal communication का भी उपयोग होता है। जिसमें आपको body language, eye-contact जैसे जरुरी चीज़ों का ध्यान रखें अनिवार्य है, ताकि आपकी बातचीत करनी कि कला और बेहतर हो सके।
Social skill सिखने के लिए आप दुसरो को देखकर सिख सकते है, की वे किस प्रकार बात करते है।
किसी चर्चा में कोई सवाल पूछने पर लोग समझते है, तो इससे आपको उस विषय में अच्छे से जानकारी हो जाती है, इसलिए प्रश्न पूछते रहे और सीखते रहे।