Top Social Skills In Hindi 

Skillinfo.in

सभी प्रकार की नौकरी की तलाश में social skill की मांग काफी देखी जाती है।

यह skill का होना बहुत जरूरी होता है ख़ासकर की तब जब आप कंपनी के ग्राहकों और clients के साथ बात करते है, उस दौरान सही से social skill के जरिए आप उन्हें अच्छे से बातों को समझा सकेगे।

Social Skills क्यों जरुरी है?

Top Social Skills  कौन-कौन से है ?

सहानुभूति (Empathy)

किसी से बातचीत करने से पहले उनकी भावनाओ को समझना अनिवार्य है, ताकि आप उसके अनुसार अपनी बात को उन्हें बता सके और अच्छे से बातों को समझा भी सके।   इसका अधिकतर उपयोग ग्राहकों के साथ बातचीत करने के दौरान होता है।

इसका उपयोग teamwork में होता है जिसमे सभी के साथ मिलकर एक ही लक्ष्य हासिल करना होता है। उस समय इस skill का इस्तेमाल होना अधिक होता है।  साथ ही बहुत कंपनी है, जहां लोगों को इस skill की मांग होती है, ताकि इससे कंपनी के सभी काम जल्दी हो और साथ ही फायदा भी मिले।

सहयोग (Cooperation)

Verbal Communication Skill यानी की अपने बातों से बेहतर तरीके से बताना ताकि लोगो को आपकी बातें समझ आ सके।  इसका उपयोग email writing, letter writing जैसे कार्यों मे होता है।   यह skill सभी में क्षेत्रों उपयोगी होता है चाहे आप कोई भी नौकरी या बिज़नेस कर रहे है।

Verbal और  Written Communication

किसी से बात करने के दौरान उनकी बातों को भी ध्यान से सुनना अनिवार्य है। बहुत लोगो लगातार सिर्फ अपनी बाते ही बोलते रहते है दूसरो को बोलने का मौका भी नहीं देते है।  इसलिए  बोलने से पहले सामने वाले की बात सुने और समझे उसके बाद ही कुछ बोले।

सही से बातों को समझे

लोगो से बात करने के दौरान non-verbal communication का भी उपयोग होता है।  जिसमें आपको body language, eye-contact जैसे जरुरी चीज़ों का ध्यान रखें अनिवार्य है, ताकि आपकी बातचीत करनी कि कला और बेहतर हो सके।

Non-Verbal Communication skill

Social Skills को बेहतर  कैसे करे ? 

Social Skill Resource से सीखे 

देखें कि दूसरे क्या करते हैं

काफी किताबे, online course जिनसे आप social skill सीख सकते है।  इसमें आपको बहुत कुछ सिखाया जाता है।

Social skill सिखने के लिए आप दुसरो को देखकर सिख सकते है, की वे किस प्रकार बात करते है।

हमेशा सवाल पूछे 

बातचीत के दौरान  eye-contact बनाए रखे 

किसी चर्चा में कोई सवाल पूछने पर लोग समझते है, तो इससे आपको उस विषय में अच्छे से जानकारी हो जाती है, इसलिए प्रश्न पूछते रहे और सीखते रहे।

जब आप किसी से बात  करते है तो eye-contact का जरुरु ध्यान रखे ताकि लोग आपकी बात बेहतर समझ सके और ऐसा करने से धीरे-धीरे आप इस skill को सिख लोगे।