Business

क्या है ?

IMC Business या IMC एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है IMC full form, International Marketing Corporation है। ये कंपनी अपना बिज़नेस खुद करती है यानी IMC ने अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए अपने associates का एक बढ़ा सा नेटवर्क बना रखा है और उसी नेटवर्क का use करके IMC Business मे अपने प्रोडक्ट्स बेचकर अपना व्यापार करती है।

IMC की शुरुआत कब और किसने की?

IMC कंपनी की शुरुआत डॉक्टर अशोक भाटिया और सत्यन भाटिया ने साल 2007 में की वे एक ऐसी कंपनी बनाना चाहते थे जो कंपनी हेल्थ, पैसो का और अच्छी ज़िंदगी का भी ख्याल रखे इसी लक्ष्ये  को पूरा करने हेतु उन्होंने ये कंपनी बनायीं।

IMC के प्रोडक्ट्स

IMC अलग अलग प्रोडक्ट्स का बिज़नेस करती है जैसे स्किनकेयर, पर्सनल केयर, होम केयर, बेबी केयर, हेल्थ और नुट्रिशन प्रोडक्ट्स, फ़ूड प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर और वेटरनरी (veterinary) , कपड़ो से जुड़ा व्यापर, बुक्स और लिटरेचर, पूरिफिएर्स (purifiets) और एक्सेसरीज से प्रोडक्ट्स में व्यापार करती है।

IMC Income plan

IMC Business में इनकम करने के अलग अलग स्त्रोत है जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया है। IMC में आप बोनस और फंड्स और इन्सेन्टिव्स के जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

क्या IMC भारत की कंपनी है?

हाँ, IMC शत प्रतिशत भारत की स्वदेशी कंपनी है जो अपने खुद के  organic आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का व्यापार करती है।

IMC BUSINESS की और जानकारी के लिए Learn More बटन दबाए