ICT क्या है? ICT के क्या महत्व है?

ICT Full Form 

Information and Communication Technology

आईसीटी में वे सभी साधन शामिल होते हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर एवं नेटवर्क हार्डवेयर दोनों और साथ ही साथ आवश्यक सॉफ्टवेयर सहित सूचना एवं सहायता संचार का संचालन करने के लिए किया जाता है।

ICT क्या है ?

ICT के साधन

– कम्प्यूटर (Computer) – टेलीफोन (Telephone) – स्मार्टफोन (Smart Phone) – डिजिटल टीवी (Digital TV) – टैबलेट (Tablet)

ICT के महत्व

दैनिक जीवन को सुलभ बनाना देश का आर्थिक विकास  खतरों को कम करना  ICT जीवन की गुणवत्ता में सुधार  शिक्षा को प्रभावी बनाना  स्वास्थ्य के क्षेत्र में

शिक्षा के क्षेत्र में ICT की क्या भूमिका है?

शिक्षा के क्षेत्र में ICT की क्या भूमिका है? शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवता बढ़ाने के लिये ICT एक प्रभावशाली साधन है। उच्च शिक्षा में बढ़ता नामांकन अनुपात तथा शिक्षा के विस्तार में प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता में ICT की भूमिका पर 'नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन' बल देता है।इसे सुनें

ICT की खामियां

– ICT सामग्री महंगी होती है। उदाहरण के रूप में Computer, Projector, Internet, Machine आदि काफी ज्यादा महंगे होते हैं। – ICT का इस्तेमाल कई लोग अपने गलत इरादों को पूरा करने के लिए करते हैं। इस वजह से Cyber Crime बढ़ता ही जा रहा है। – ICT का फायदा प्रत्येक वर्ग नहीं उठा पाता। इसकी वजह है कम तकनीकी समझ।