Hard Skills

Vs

Soft Skills

किसी काम को करने की स्किल्स होने का अर्थ है की आप में उस काम को करने का कौशल है यानि की आप उस काम को बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हो,

Skill क्या होती है?

वह भी निपुणता के साथ और काफी कम समय में

Skill कितने प्रकार की होती है?

स्किल्स 2 प्रकार की होती है ।

1. Hard Skills 2. Soft Skills

वह स्किल्स होती है जो की आपकी जॉब जैसे कार्यों में इस्तेमाल होती है, इन्हे टेक्निकल स्किल्स भी कहते है, इन स्किल्स को पढ़ाई, कोर्स, ट्रैनिंग इत्यादि तरीकों से सीखा जा सकता है,

Hard Skills

Soft Skills

सॉफ्ट स्किल्स वह होती हैं जो व्यक्ति के Behaviour, confidence,उसकी Leadership क्वालिटी ओर  उसकी Critical Thinking Skills जैसे तथ्यों पर निर्भर करती हैं।

हार्ड स्किलस के उदाहरण

– टाइपिंग स्पीड – कोडिंग लैंग्वेज – मशीन ऑपरेशन – कंटेंट राइटिंग

सॉफ्ट  स्किलस के उदाहरण

– कम्युनिकेशन्स – फ्लैक्सिबिलिटी – लीडरशिप – मोटिवेशन – धैर्य