Data entry jobs क्या है और कैसे करे ?

आज के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यो में से एक है। इसके लिए आपको ज्यादा कुशलता या किसी तरह की स्पेसिफिक डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आप घर बैठे Data Entry Job कर सकते है। आज कई तरह के प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध है, जहा से आप Data entry कार्य को कर सकते है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर क्या है ?

डाटा एंट्री ऑपरेटर उसे कहते है जो कंप्यूटर के माध्यम से डाटा इनपुट करने का काम करते हैं, इसके अंदर सभी तरह का डाटा शामिल होता है।  इसके लिए प्रकार की इनपुट डिवाइस का प्रयोग कर सकते है।  इसमें मुख्यता कीबोर्ड, स्कैनर, बारकोड रीडर, कंप्यूटर ओएमआर स्‍कैनर आदि आते है।

Data Entry Jobs करने के लिए योग्यता

शैक्षिक योग्‍यता – 

बेहतर टाइपिंग स्‍पीड

भाषा का ज्ञान

कंप्‍यूटर का ज्ञान 

Data Entry Job करने के लिए किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा ज्ञान ओर पढाई होना जरूर होता है।

Data entry ऑपरेटर की जिम्मेदारी

– अकाउंट का डाटा इनपुट करना

– पेपर वर्क को कंप्यूटर में टाइप करना

– किसी तरह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म फील करना

Data Entry Jobs कैसे पाएं?

आज इंटरनेट के माध्यम से आपको कई तरह की online Data Entry Job मिलती है, इसके लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगे।

Freelancer.comUpwork.comFiverr.comFlexjobs.com

Top Data Entry Job Website

मोबाइल से डाटा एंट्री कैसे करें?

मोबाइल में डाटा एंट्री करने के लिए कई सॉफ्टवेयर आते है, जो आपको डाटा एंट्री के काम करने में आपकी मदद करते है।

WPS Microsoft Word google docs MS  Excel Google Input Tool