Communication Skills को कैसे बढ़ाएं

D6D5D7

Communication को हिंदी में संचार या सम्प्रेक्षण कहते हैं

Communication का क्या अर्थ है ?

कम्युनिकेशन स्किल क्या है?

Communication का मतलब होता है, बातचीत करना।  आप किन्ही दो लोगो के बिच बात कर रहे है, या किसी के सामने अपनी बात रखना चाहते है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी Communication Skills को बेहतर करना होता है।

कम्युनिकेशन स्किल क्यों जरुरी है?

हम सभी को हमारी बात कहना आता है, लेकिन उसे सही तरह से कहना नहीं आता है। यदि आपके पास किसी तरह की प्रोफेशनल स्किल है, तो आप अपनी बात को सही तरह से रख सकते है। यदि आप अपने व्यापार या जॉब में अच्छे से कम्यूनिकेट नहीं कर पाएंगे तो आप सफल नहीं हो सकते है। अच्छी Communication आपको एक बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने में मदद करती है।

Communication Skills  के 3 प्रमुख प्रकार  कोन से है?

मौखिक संचार – जो शब्दों द्वारा किया जाता है।   अशाब्दिक संचार – यह मैसेज या अन्य संसाधन द्वारा किया जाता है।    दृश्य संचार – यह किसी चीज को दिखा कर किया जाता है।

कम्युनिकेशन स्किल बढ़ाने के टिप्स 

1.बॉडी लैंग्वेज को सुधारें   2.दुसरो की बाते ध्यान से सुने  3.बोलने की प्रैक्टिस करें  4.पूर्ण आत्मविश्वास रखे   5.आई कांटेक्ट बेहतर रखें   6.लोगो के Mindset को समझें  7.अपनी Knowledge को बढ़ाये 8.Complement देना ना भूले    9.ज्यादा से ज्यादा भाषा का ज्ञान प्राप्त करे 10.सही शब्दों का प्रयोग करे  

Best Books For Communication

  Books                                  Authour                               1.बोलचाल की कौशल           रमेश सनवाल   2.Modes of transport       शशंक तिवारी   3.Sanchar Ke Mool          ओमप्रकाश सिंह