online learning platform कोई app या वेबसाइट हो सकता है जिसमें सभी तरह के skills को सीखने के लिए कोर्स मौजूद होते है।
Best Online learning platform
Coursera platform मे आपको अनेकों ऑनलाइन कोर्स देखने मिल जाता है जिसमें बिजनेस, सोशल साइंस, math और भी कई सारे कोर्स है जहां से काफी कुछ नई चीजें सीखने मिलती है। इस प्लेटफॉर्म मे 150 से अधिक दुनिया भर के संस्थानों से मिलकर लोगो को कोर्स प्रदान करते है।
यह भी एक प्रसिद्ध online learning platform है जिसके जरिए बहुत सारे लोग तरह तरह के skills सीखते है। इसमें लगभग 30,000 से अधिक course मौजूद है जिसे इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने बनाया है।
इसमें मौजूद ऑनलाइन कोर्स से आप technical skill, photography, coding skill और भी अन्य तरह से skills सीख सकते है। इस प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको 10 days free trial दिया जाता है
इस प्लेटफार्म का उपयोग दुनिया के बहुत सारे लोग अपनी स्किल को बेहतर करने और नई चीज सीखने के लिए करते है। लगभग 35,000 से अधिक कोर्स देखने मिल जाते है जिसमें से आप अपने अनुसार किसी भी कोर्स से skill सीख सकते है।
Udacity को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल, फेसबुक और cloudera द्वारा develop किया गया है। इसमें आपको web development, data analytics, programming जैसे विभिन्न स्किल सिखाई जाती है।
Udemy और coursera की तरह यह भी बेहतरीन online learning platform है जिसका उपयोग लोग तरह तरह के skills सीखने के लिए करते है। अगर आप एक student है तो इसमें मौजूद history, maths, science जैसे कोर्स आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं की Khan academy फ़्री है।
इस प्लेटफार्म को दुनिया के प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी Harvard, MIT ने बनाया है जो सभी लोग को बेहतरीन कोर्स प्रदान करता है। सभी कोर्स सही तरह से पूरा करने के बाद अगर आपको इसका certificate चाहिए तो आप $50 देकर हासिल कर सकते है। इसमें 15,000 से भी अधिक instruction मौजूद है