Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing में किसी भी बढ़ी कंपनी की वेबसाइट से उसके product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट (Website) पर शेयर करके प्रमोट करना होता है ताकि customer इसे ख़रीदे।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें।

Affiliate Marketing Me Kitni commission Milti Hai?

एफिलिएट मार्केटिंग की कमीशन उसके प्रोडक्ट एवं सर्विस के सर्विस की कीमत पर निर्भर करती है।

Affiliate Marketing Se Kitna Commission Kama Sakte Hai?

एफिलिएट मार्केटिंग से कमीशन कमाने की कोई भी सीमा नहीं है क्योंकि यह काम ही एक ऐसा काम है जिसमें आप जितना ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विसेस को बेचेंगे आपको उतनी ही ज्यादा कमीशन मिलेगी

Best Affiliate Marketing Site

1.  Amazon Affiliate 2.  Snapdeal Affiliate 3.  Clickbank 4.  Commision Junction 5.  eBay

क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है?

नहीं

क्या Affiliate Program join करने के लिए कोई fees लगती है?

प्राय सभी Affiliate Program free होती है join करने के लिए. यदि कोई आपको पैसों की demand करता है join करने के लिए तब आप उसे कभी भी join करने की भूल न करें. क्यूंकि ये हमेशा free होनी चाहिए.

हम Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप कितने visitors को इस program की तरफ आकर्षित कर पाएं हैं और उनसे कितनी सेल्स हुई है