कहा जा रहा है कि जब iPhone 14 को iPhone 13 वाले प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च किया गया है और कैमरा सेटअप भी पहले ही जैसा है तो नए फोन के लिए 10 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च क्यों किए जाएं। i

Apple iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग हो गई है। iPhone 14 सीरीज को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। iPhone 14 को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। 

कहा जा रहा है कि जब iPhone 14 को iPhone 13 वाले प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च किया गया है और कैमरा सेटअप भी पहले ही जैसा है  

तो नए फोन के लिए 10 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च क्यों किए जाएं। iPhone 14 को हमने कुछ दिनों तक रिव्यू के लिए इस्तेमाल किया है। iPhone 14 काफी हद तक तो iPhone 13 की तरह है 

लेकिन पूरी तरह से नहीं है। मसलन iPhone 14 का कैमरा iPhone 13 से थोड़ा अलग है और iPhone 14 के साथ आपको कुछ नए और फ्लैगशिप फीचर्स भी मिलते हैं।  

Phone 14 की डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में आईफोन 13 के मुकाबले आपको कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, नए कलर के रूप में पर्पल जरूर जुड़ा है  

तो यदि आपको नया कलर पसंद है तो अच्छी बात है। फोन की साइज भी आईफोन 13 जैसी है। फ्रेम और बिल्ड क्वॉलिटी पहले जैसी है।  

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।