मिस यूनिवर्स इवेंट 84 महिलाओं ने हिस्सा लिया है. जिनमें एक इंडिया की दिविता राय भी हैं. जिनसे पूरा देश इस वक्त जीत की उम्मीद लगा रहा है. चलिए बताते हैं आपको कौन हैं दिविता राय..
हरनाज संधू के बाद साल 2023 के लिए मैंगलोर की दिविता राय भारत को मिस यूनिवर्स इवेंट में रिप्रजेंट कर रही हैं.
दिविता की कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं. जिसमें वो ‘सोने की चिड़िया’ बनीं काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
25 साल की दिविता ने मुंबई के सर JJ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से पढ़ाई की है. जो आर्किटेक्ट होने के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं.
इसके अलावा दिविता राय को बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलना भी काफी पसंद है. साथ ही उनका म्यूजिक में भी काफी इंटरेस्ट है
दिविता के पिता इंडियन ऑयल में काम करते हैं. यही वजह है कि पिता के साथ कई शहरों में रह चुकी हैं.
Who won the Miss Universe 2023?
ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।