भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा  की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट से 15 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत चुकी है। 

रिवाबा जडेजा  2019 में ही भाजपा में शामिल हो गई थी। इस बार रिवाबा को जामनगर से टिकट मिलते ही रविंद्र जेडजा ने ट्विटर पर रिवाबा जडेजा की फोटो शेयर किया 

रिवाबा जडेजा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस से मैकनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। रिवाबा जडेजा ने 2016 में भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से शादी की। 

शादी से पहले रिवाबा रविंद्र जडेजा  की बहन नैना की अच्छी दोस्त थीं। नैना जडेजा जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और उन्होंने ही जडेजा और रिवाबा को मिलवाया था।  

जामनगर उत्तर सीट से इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को उम्मीदवार बनाया है।  

दो बार से यहां 2012 और 2017 से धर्मेंद्र सिंह जडेजा को जीत मिली थी, हालांकि 2012 में वो कांग्रेस के उम्मीदवार थे। और 2017 में बीजेपी से चुनाव लड़कर जीते थे। 

धर्मेंद्र सिंह जडेजा के खिलाफ आपराधिक केस होने के चलते बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया और फिर साल 2019 में भाजपा ज्वाइन करने वाली रिवाबा को अपना उम्मीदवार बनाया। 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।