देश के सबसे बड़े बिज़नेस टाइकून मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी हाल ही में राजस्थान के नाथद्वारा में सगाई के बंधन में बंधे हैं.  

अनंत अंबानी ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी और अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से सगाई की है. इसी बीच ने अनंत अंबानी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी है.  

दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की अध्यक्षता में आर्थिक सलाहकार परिषद की स्थापना की है. इस परिषद में अनंत अंबानी को भी शामिल किया गया है.  

साथ ही गौतम अदाणी के बेटे करण अडानी को भी महाराष्ट्र की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है.  प्रतिनिधियों को पार्ट टाइम सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. 

बता दें कि यह महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को एक लाख करोड़ डॉलर का बनाने के लिए यह परिषद नीति बनाएगा. साथ ही परिषद स्वतंत्र संस्था के रूप में आर्थिक और अन्य मुद्दों पर सरकार को सलाह देगा. 

परिषद को विभिन्न मुद्दों पर अगले पांच सालों के लिए योजना प्रारूप तैयार करके आगामी तीन महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपना होगा.  

गौरतलब है कि गुरुवार को ही अनंत की सगाई समारोह नाथद्वारा में हुआ है. अनंत अंबानी ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।