फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने अपनी खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली। इससे पहले टीम 1978 और 1986 में चैंपियन बन चुकी थी। 

फीफा वर्ल्ड कप की मौजूदा ट्रॉफी 1974 से दी जा रही है। इसके पहले 1930 से 1970 तक अलग ट्रॉफी दी जाती थी जिसका नाम था जूल्स रिमेट ट्रॉफी। 

लियोनल मेसी का यह करियर का 5वां वर्ल्ड कप था। उन्होंने पहली बार 2006 में इस टूर्नामेंट को खेला था। 

Which country will host World Cup 2022?

लियोनल मेसी ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ कुल 2 गोल दागे। टूर्नामेंट में उनके नाम कुल 7 गोल थे और वह दूसरे टॉप स्कोरर रहे। 

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। 

फ्रांस लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बन सकती है। इससे पहले इटली और ब्राजील ने ही ऐसा किया है। 

लियोनेल मेसी अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को उठाने से सिर्फ एक जीत दूर खड़े हैं। वह कतर में ठीक वैसी ही सफलता हासिल कर सकते हैं जैसी सचिन तेंदुलकर को 2011 में मिली थी। 

FIFA World Cup: फ्रांस की नजर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर टिकी हैं, लेकिन मोरक्को के खिलाफ सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन को एक खास वजह से बड़ा खतरा है। 

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।