फुटबॉल विश्व कप में आज से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो गए। पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हरा दिया।  

इस जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। वहां उसका मुकाबला अर्जेंटीना या ऑस्ट्रेलिया से होगा। नीदरलैंड की टीम 2014 के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। 

नीदरलैंड ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका को 3-1 से हरा दिया। वह इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है।  

अमेरिकी टीम का 2002 के बाद अंतिम-8 में पहुंचने का सपना टूट गया। नीदरलैंड के मैच में पहला गोल मेम्फिस डिपाय ने किया। 

उनके बाद हाफटाइम से ठीक पहले डेली ब्लिंड ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 76वें मिनट में हाजी राइट ने गोलकर अमेरिकी टीम की वापसी कराई, 

अमेरिकी टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके खिलाड़ी गोल नहीं कर सके। अमेरिका ने गोल के लिए 17 प्रयास किए। इनमें से आठ टारगेट पर रहे।  

पास, पासिंग एक्यूरेसी और पजेशन में भी वह आगे रहा, लेकिन मैच का नतीजा उसके पक्ष में नहीं रहा। अमेरिकी खिलाड़ियों ने 569 पास किए।  

ऐसी ही इंटरेस्टिंग और मजेदार जानकारी के साथ जुड़े रहने के लिए से हमारे वेबसाइट skillinfo.in पर विजिट करते रहे।